Question Of Gk In Hindi part 9

Question Of Gk In Hindi part 9

Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Question Of Gk In Hindi part 9
Question Of Gk In Hindi part 9
यदि आप किसी भी compitition एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे की upsc,  psc, mp police, Delhi police, ssc, bank या कोई और तो यह gk के क्वेश्चन आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।

801)मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित हैं । राई (सोनीपत)
802)भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी । ताशकंद
803)कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी । संस्कृत
804)12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर की किसने लन्दन में हत्या की थी । उधमसिंह ने
805)सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी । महात्मा ज्योतिबा फूले
806)टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती हैं । तमिलनाडु
807)हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म कौनसी हैं । चंद्रावल
808)असम का पुराना नाम  क्या हैं । कामरूप
809)प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरु हुआ । सन 1973 में
810)प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होती हैं । सल्फर
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....

.
811)केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन हेतु कौनसा आयोग गठित किया गया । सरकारिया आयोग
812)नयी दिल्ली का वास्तुकार कौन था । एडविन ल्यूटिन (इंग्लैंड)
813)मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच ग्रहों के समान चक्कर लगाने वाले पिंड  क्या कहलाते हैंं । शुद्र ग्रह
814)पृथ्वी पर दिन-रात कहाँ बराबर होते हैंं । भूमध्य रेखा पर
815)मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित हैं । मदुरै (तमिलनाडु)
816)संसार में सर्वाधिक दूध उत्पादन किस देश में होता हैं । भारत
817)पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता हैं । रैबीज या हाइड्रोफोबिया
818)दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा हैं । अनाईमुदी

819)सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनाई गयी हैं । नर्मदा
820)तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट का  क्या नाम हैं । कोरोमंडल तट
821)नीली क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से हैं । मत्स्य पालन
822)भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता हैं । गुजरात
823)भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौनसा हैं । लेह (जम्मू-कश्मीर)
824)कौनसा ग्रह पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहलाता हैं । शुक्र
825)भारत में हरित-क्रांति के जनक कौन कहलाते हैंं । डॉ)नार्मन बोरलाग
826)दलदली भूमि में कौनसी गैस निकलती हैं । मीथेन
827)विटामिन E का रासायनिक नाम  क्या हैं । टोकोफैरल
828)1984 में भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई थी । मिथाइल आइसोसायनेट
829)स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया । महर्षि दयानंद
830)विलय की नीति किसने लागु की । लार्ड डलहौजी
831)मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गयी । 1906 में
832)‘केसरी’ और ‘मराठा’ अख़बारों का संपादन किसने किया । बाल गंगाधर तिलक
833)भारत का प्रथम वायसराय कौन था । लार्ड केनिंग
834)टोडरमल का संबंध किस क्षेत्र से था । भू-राजस्व व्यवस्था
835)महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी कौनसी थी । लाहौर
836)पोलियो का टीका किसने खोजा था । जोनास साल्क
837)कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा हैं । गोमतेश्वर
838)पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए । 21 वर्ष
839)संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की हैं । अमेजन
840)जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें  क्या कहलाती हैंं । खरीफ
841)चंडीगढ़ में प्रसिद्ध ‘रॉक गार्डन’ किसने बनाया था । नेकचंद
842)विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं । वाशिंगटन D.C.
843)संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी हैं । सुपीरियर झील
844)योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार का संबंध किस खेल से हैं । कुश्ती

845)प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था। लार्ड कैनिंग
846)स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी थे। सरदार वल्लभभाई पटेल
847)‘फ्रंटियर गांधी’ किसे कहा जाता था। खान अब्दुल गफ्फार खान
848)‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था । गुरु राम सिंह
849)1815 ई)में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की । राजा राममोहन राय
850)शिवाजी के मंत्रीमंडल का  क्या नाम था । अष्टप्रधान
851)गुरू तेग बहादुर की हत्या किसने करवा दी । औरंगजेब ने
852)शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में कौन-सा स्मारक बनवाया था । ताजमहल
853)किस मुगल बादशाह के शासनकाल में चित्रकला अपनी चरमसीमा पर पहुँच गयी थी । जहाँगीर
854)सिख धर्म के किस गुरू की जहाँगीर ने हत्या करवा दी थी । गुरू अर्जुनदेव
855)‘हुमायुँनामा’ पुस्तक की रचना किसने की थी । गुलबदन बेगम
856)किसने अपनी विजयों के उपलक्ष्य में चित्तोडगढ में विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था। राणा कुम्भा ने
857)नालंदा विश्वविधालय की स्थापना किसने की थी। कुमारगुप्त ने
858)जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में हैं । पुरी (ओड़िशा)
859)तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच और कब हुआ । पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच 1191 में
860)शून्य की खोज किसने की । आर्यभट्ट ने
861)सिकंदर किसका शिष्य था । अरस्तू का
862)सिकंदर का सेनापति कौन था । सेल्यूकस निकेटर
863)गुप्त वंश का संस्थापक कौन था । श्रीगुप्त
864)कुंभ के मेले का शुभारंभ किसने किया । हर्षवर्धन
865)किसी एक स्थान पर कुम्भ का मेला कितने वर्ष बाद लगता हैं । 12 वर्ष
866)भारत में कितने स्थानों पर कुम्भ का मेला भरता हैं । 4, हरिद्वार (गंगा), इलाहाबाद (गंगा-यमुना के संगम पर), उज्जैन (क्षिप्रा), नासिक (गोदावरी)
867)अंजता की गुफाओं में चित्रकारी किस धर्म से संबंधित हैंं । बौद्ध धर्म से
868)तेलंगाना राज्य की राजधानी कौनसी हैं । हैंदराबाद

869)कौनसा नगर अगले 10 वर्ष तक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों की राजधानी रहेगा । हैंदराबाद
870)भारत में कितने पिन कोड जोन हैंं । 9
871)भारत में डाक सूचकांक प्रणाली (पिन कोड प्रणाली) का शुभारम्भ कब हुआ । 1972 ई
872)भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा हैं । भारतीय रेल
873)भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी हैं । समझौता व थार एक्सप्रेस
874)भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली । 1925 ई (डेक्कन क्वीन)
875)भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी हैं । 63,974 किमी
876)भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन-सी हैं । पीर पंजाल सुरंग (जम्मू-कश्मीर)
877)क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला कौन-सा हैं । लद्दाख
878)कौन-सा महाद्वीप पूर्णतः हिमाच्छदित (बर्फ से ढका) हैं । अंटार्कटिका
879)पृथ्वी तल पर कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार (भू-भाग) पाया जाता हैं । 29.2 percent
880)भारत व बांग्लादेश के बीच विवाद किन द्वीपों पर हैं । कच्चा तिवु द्वीप और न्यूमूर द्वीप
881)भारत का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना हैं । 3214 किमी
882)भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर हैं । 5 ½ घंटे का
883)भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी हैं । 15200 किमी
884)भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में हैं । जम्मू-कश्मीर में
885)भू-वैज्ञानिकों के अनुसार आज जहाँ हिमालय पर्वत हैं वहाँ पहले  क्या था । टिथिस नामक सागर
886)भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया । जिम कार्बेट नेशनल पार्क नैनीताल (उत्तराखंड)
887)कौन-सा अभ्यारण्य जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध हैंं । पेरियार (केरल)
888)लाहौर-दिल्ली बस सेवा  क्या कहलाती हैं । सदा-ए-सरहद
889)कोयला की सर्वोत्तम किस्म कौन-सी होती हैं । एन्थ्रेसाइट
890)सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर कहाँ मिला । मोहनजोदड़ो में
891)‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे । डॉ)वर्गीज कूरियन
892)रबी की फसलों की बुआई कब की जाती हैं । अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
893)भारतीय इतिहास में बाजार मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई । अलाउद्दीन खिलजी

894)फुटबाल का ‘ब्लैक पर्ल’ (काला हीरा) किसे कहा जाता हैं । पेले
895)किस खेल में ‘फ्री-थ्रो’ शब्द का प्रयोग किया जाता हैं। बास्केटबॉल
896)किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उदगम माना जाता हैं। मणिपुर
897)‘गैमिबट’ शब्द किस खेल से जुड़ा हैं । शतरंज
898)क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी कितनी होती हैं । 4 फुट
899)‘सिली प्वाइन्ट’ किस खेल से सम्बन्धित हैं । क्रिकेट
900)किस देश की टीम ने फुटबॉल का विश्व कप पांच बार जीता हैं । ब्राज़ील
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
.
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 
टैग्स:-

question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.