Question Of Gk In Hindi part 8

Question Of Gk In Hindi part 8


Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Question Of Gk In Hindi part 8
यदि आप किसी भी compitition एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे की upsc, psc, mp police, Delhi police, ssc, bank या कोई और तो यह gk के क्वेश्चन आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।

701)राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा । उपराष्ट्रपति
702)किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैंं । 80, उत्तर प्रदेश
703)भगवान महावीर का जन्म क0हाँ हुआ । कुंडाग्राम (वैशाली)
704)चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई । 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क
705)पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी हैं । 23.5 डिग्री
706)वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी हैं । 21  percent
707)वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी हैं । 0.03 percent
708)ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती हैं । 1.676 मी.
709)भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता हैं । सोनपुर (बिहार)
710)38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती हैं । उत्तर और दक्षिण कोरिया
711)‘अष्टाध्यायी’ किसने लिखी । पाणिनि
712)बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता हैं । टंगस्टन
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....

.
713)तीसरी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई । 250 BC में, पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में
714)‘त्रिपिटक’ किस धर्म के ग्रंथ हैंं और किस भाषा में लिखे गए हैंं । बौद्ध धर्म, पाली
715)भारतीय प्रायद्वीप का  क्या नाम हैं । दक्कन का पठार
716)गुजरात से गोवा तक समुद्री तट  क्या कहलाता हैं । कोंकण
717)अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप हैंं । 324
718)42वें संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए । धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी
719)एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैंं । सचिव, वित्त मंत्रालय
720)संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती हैं । 6 मास
721)‘ऋतुसंहार’, ‘कुमारसंभव’, ‘रघुवंशम’ किसकी रचनाएँ हैंं । कालिदास
722)अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ हैंं । औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
723)महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे । पल्लव राजा नरसिंहबर्मन नें
724)भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैंं। 19 percent
725)जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित हैं । नैनीताल के पास (उत्तराखंड)
726)‘बर्डी’, ‘ईगल’, ’बोगी’, ‘पार’, ‘टी’, ‘होल-इन-वन’, शब्द किस खेल से संबंधित हैंं । गोल्फ
727)साम्भर झील जिससे नमक बनता हैं किस राज्य में हैं । राजस्थान
728)गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ । कुतुबुदीन ऐबक
729)‘गीत गोबिंद’ किसने लिखी । जयदेव
730)खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए । चंदेल
731)विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी )। 1336 में हरिहर और बुक्का ने
732)घना पक्षी विहार कहाँ स्थित हैं । भरतपुर (राजस्थान)
733)भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैंं । कच्छ के रण (गुजरात) में
734)मीन कैम्फ (मेरा संघर्ष) किसकी जीवनी हैं । अडोल्फ़ हिटलर
735)दास कैपिटल किसकी रचना हैं । कार्ल मार्क्स
736)महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को कब लुटा था । 1025 इस्वी में
737)कौनसा अभयारण्य एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध हैं । काजीरंगा (असम)
738)‘रिपब्लिक’ पुस्तक किसने लिखी । प्लेटो ने
739)तैमूरलंग ने दिल्ली को कब लुटा । 1398 में
740)ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया । 1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में
741)शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया । सासाराम (बिहार)
742)न्यूट्रान की खोज किसने की । जेम्स चेडविक ने
743)परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता हैं । भारी पानी और ग्रेफाइट का
744)विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा हैं । ऑस्ट्रेलिया
745)N.C.C)की स्थापना किस वर्ष हुई । 1948 में
746)अमजद अली खान कोनसा वाद्य यंत्र बजाते हैंं । सरोद
747)भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा हैं । जोग या गरसोप्पा जो शरावती नदी पर कर्नाटक में हैं
748)चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी हैं । 385000 कि.मी.
749)विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा हैं । वैटिकन सिटी
750)भारत में सोने की खान कहाँ हैं । कोलार (कर्नाटक) में
751)भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैंं । 12 अनुसूची
752)सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता ह
753)पन्ना (मध्य प्रदेश) की खानें किसके लिए प्रसिद्ध हैं । हीरा
754)नील नदी का उपहार कौनसा देश कहलाता हैं । मिस्र
755)‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा किसने दिया । अटल बिहारी वाजपई
756)घाना देश का पुराना नाम  क्या हैं । गोल्ड कोस्ट
757)उस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैंं । तबला
758)अमेरिका की खोज किसने की । 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने
759)वंदेमातरम् को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया । 1896 में
760)‘सापेक्षता का सिद्धांत’ किसने खोजा था । एल्बर्ट आईन्स्टाईन
761)वायुयान की खोज किसने की । ओलिवर और विलिवर राईट बन्धु
762)प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था । डॉ क्रिश्चियन बर्नार्ड (दक्षिणी अफ्रीका)
763)सात पहाड़ियों का नगर कौनसा कहलाता हैं । रोम
764)शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में कब अपनाया गया । 22 मार्च 1957
765)रेडियम की खोज किसने की । पियरे और मैरी क्युरी
766)कितनी ऊँचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री C की कमी होती हैं । 165 मी.
767)किस ग्रह के चारों और वलय हैंं । शनि
768)विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक कौनसा हैं । भारतीय स्टेट बैंक
769)सफेद हाथियों का देश कौनसा हैं । थाईलैंड
770)कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिह्न हैं । ऑस्ट्रेलिया
771)सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से हैं । चिपको आन्दोलन
772)सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था । चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु
773)भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी कब दी गयी । 23 मार्च, 1931
774)माउन्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले कौन चढ़ा । तेनजिंग नोर्के (भारत) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड)
775)पदमावत की रचना किसने की । मलिक मोहम्मद जायसी
776)अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे । जोर्ज वाशिंगटन
777)जर्मनी का एकीकरण किसने किया था । बिस्मार्क
778)‘शोजे-वतन’ पुस्तक किसने लिखी । मुंशी प्रेमचन्द
779)अलीगढ़ आंदोलन किससे संबंधित हैं । सर सैय्यद अहमद खान
780)किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी । जहाँगीर
781)भारत में पुर्तगालियों का प्रथम व्यापार केंद्र कौनसा था । गोवा
782)किस पर्व वाले दिन 1883 में स्वामी दयानंद की मृत्यु हुई थी । दिवाली
783)कादम्बरी किसकी रचना हैं । बाणभट्ट
784)भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम हैं । अरुणाचल प्रदेश
785)विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं । वाशिंगटन
786)पेंसिल की लीड किसकी बनी होती हैं । ग्रेफाइट
787)संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई । 9 दिसंबर, 1946
788)अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में लिखे हैंं । ब्राह्मी
789)‘रिवर्स-फ्लिक’ का संबंध किस खेल से हैं । हॉकी
790)‘शुष्क सेल’ में  क्या होता हैं । अमोनियम क्लोराइड
791)मानस अभयारण्य किस राज्य में हैं । असम
792)विश्व में सबसे बड़ा डाकतंत्र किस देश का हैं । भारत
793)‘लाल-तिकोन’ किसका प्रतीक चिह्न हैं । परिवार नियोजन कार्यक्रम
794)श्रीनगर की स्थापना किसने की । अशोक
795)गाँधी-इरविन समझौता किस वर्ष हुआ । 3 मार्च, 1931 को
796)भारतीय संघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता हैं । प्रधानमंत्री
797)गंधक के साथ रबड को गर्म करने की क्रिया  क्या कहलाती हैं । वल्कनीकरण
798)पश्चिमी और पूर्वी घाट किन पहाड़ियों में मिलते हैंं । नीलगिरि
799)जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ । सितम्बर 1946 में
800)क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती हैं । 22 गज या 66 फुट
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....

.
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 
टैग्स:-
question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.