Question Of Gk In Hindi part 7

Question Of Gk In Hindi part 7


Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Question Of Gk In Hindi part 7
Question Of Gk In Hindi part 7
यदि आप किसी भी compitition एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे की upsc, psc, mp police, Delhi police, ssc, bank या कोई और तो यह gk के क्वेश्चन आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।

601)भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया हैं । सतलुज
602)भारत का क्षेत्रफल कितना हैं । 32,87,263 वर्ग कि.मी.
603)अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था । 6 अगस्त 1945 को
604)राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता हैं । संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
605)हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे । धर्मवीर
606)उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा  क्या कहलाती हैं । देशांतर रेखा
607)महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की । 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा
608)भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता हैं । चावल
609)थल सेना दिवस कब मनाया जाता हैं । 15 जनवरी
610)राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित हैंं । जैन धर्म
611)हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया हैं । महानदी
612)दिल्ली स्थित जामा मस्जिद किसने बनवाई । शाहजहाँ
613)शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौनसा हैं । अशोक चक्र
614)राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं । करनाल (हरियाणा)
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....

.
615)भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बोद्ध धर्म में  क्या कहलाता हैं । धर्मचक्रप्रवर्तन
616)वायुसेना दिवस कब मनाया जाता हैं । 8 अक्टूबर
617)1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए । पानीपत (हरियाणा)
618)हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया हैं । आंध्रप्रदेश
619)कौन 4 वर्ष तक अकबर का संरक्षक रहा । बैरम खान
620)पंडित रविशंकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से हैं । सितार
621)‘पैनल्टी कार्नर’ का संबंध किस खेल से हैं । हॉकी
622)उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण  क्या हैं । पश्चिमी विक्षोभ
623)देवधर ट्राफी का संबंध किस खेल से हैं । क्रिकेट
624)रूस की मुद्रा कौनसी हैं । रुबल
625)सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह कौनसी थी । लोथल
626)जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे । ऋषभदेव
627)गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ । लुम्बिनी जो नेपाल में हैं
628)भगवान महाबीर जैन धर्म के कौनसे तीर्थंकर थे । 24वें
629)भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हैं । प्रतिभा पाटिल
630)कटक किस नदी पर बसा हैं । महानदी
631)बाइनरी भाषा में कितने अक्षर होते हैंं । 2
632)LAN का विस्तार  क्या होगा । Local Area Network
633)गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई थी । कुशीनगर में
634)गोवा पुर्तगाली शासन से कब आजाद हुआ । 1961
635)बक्सर का युद्ध कब हुआ जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों का बंगाल, बिहार और ओड़िसा पर अधिकार हो गया था । 1764 में
636)रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु हुआ । 1773 में
637)1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र को कैद करके कहाँ भेजा । बर्मा (म्यानमार)
638)गाँधी जी दक्षिणी अफ्रीका से भारत कब लौटे । 9 जनवरी 1915
639)भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी । आलमआरा
640)क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौनसा स्थान हैं । सातवाँ
641)भारत की स्थलीय सीमा कितनी हैं । 15200 कि.मी.
642)भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना हैं । 2933 कि.मी.
643)तिरंगे झंडे को संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय झंडे के रूप में अपनाया । 22 जुलाई 1947 को
644)‘जन-गण-मन’ को संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब घोषित किया । 24 जनवरी, 1950 को
645)‘खुदा बक्श’ पुस्तकालय कहाँ हैं । पटना
646)1784 में कोलकाता में किसने ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना की थी । विलियम जोन्स
647)बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया । 1969 में
648)किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया । 86वां
649)किस मौलिक अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया । संपत्ति का अधिकार
650)23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा  क्या कहलाती हैं । कर्क रेखा
651)सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता हैं । 7 दिसंबर
652)भारत-पाक सीमा रेखा किस नाम से पुकारी जाती हैं । रेड क्लिफ रेखा
653)भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ हैं । बैरन द्वीप (अंडमान निकोबार)
654)किस भारतीय राज्य की दो राजधानियाँ हैंं । जम्मू-कश्मीर
655)अमेरिका ने कौनसा राज्य 1867 में रूस से ख़रीदा था । अलास्का
656)विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता हैं । 3 दिसंबर
657)होपमैन कप किस खेल से संबंधित हैं । टेनिस
658)नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन हैं । चंद्रशेखर राव
659)भारत-श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी हैं । मन्नार की खाड़ी
660)अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी हैं । गुरु शिखर
661)किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी हैं । कनाड़ा
662)किस देश की स्थल सीमा सबसे बड़ी हैं । चीन
663)म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा कौनसी हैं ।  क्यात
664)मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की किस परत में होते हैंं । क्षोभमंडल
665)संसार का सबसे बड़ा सागर कौनसा हैं । दक्षिणी चीन सागर
666)गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह-त्याग की घटना  क्या कहलाती हैं । महाभिनिष्क्रमण
667)भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा हैं । राष्ट्रीय विकास परिषद्
668)भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती हैं । सिक्किम
669)नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित हैं । सिक्किम
670)1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया । मौलाना अबुलकलाम आजाद
671)महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे । कनिष्क
672)भारत में ‘मेट्रो-पुरुष’ कौन कहलाते हैंं । श्रीधरन
673)भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे । जे.बी.कृपलानी
674)कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ । 1916
675)पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ । मराठों और अहमदशाह अब्दाली
676)RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती हैं । 3 मास
677)सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा हैं । NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक
678)संगमरमर किसका परिवर0000्तित रूप हैं । चूना-पत्थर का
679)विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ हैं । जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
680)चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था । असहयोग आन्दोलन
681)केरल के तट को  क्या कहते हैंं । मालाबार तट
682)जेंद-अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक हैं । पारसी
683)भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था । 1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में.
684)पानी का रासायनिक सूत्र  क्या हैं । H2O
685)प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौनसा हैं । हीरा
686)समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा कितनी होती हैं । 3.5 percent
687)राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता हैं । प्रधानमंत्री
688)सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया । 326 BC
689)भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ । 2 साल 11 मास 18 दिन
690)भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैंं । अमेरिकी संविधान
691)संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता हैं । धारा 356
692)प्रोटोन की खोज किसने की थी । रुदेरफोर्ड
693)भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया । तारापुर
694)शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की । रवीन्द्रनाथ टैगोर
695)अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ । 1969
696)गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना  क्या कहलाती हैं । महापरिनिर्वाण
697)प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई । 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु
698)सूर्य की सतह का तापमान कितना होता हैं । 6000 डिग्री सेल्सिअस
699)सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में हैं । अफ्रीका
700)किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी । 73वें
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....

.
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 
टैग्स:-
question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.