Question Of Gk In Hindi part 3

Question Of Gk In Hindi part 3


Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Question Of Gk In Hindi part 3
Question Of Gk In Hindi part 3
यदि आप किसी भी compitition एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे की upsc, psc, mp police, Delhi police, ssc, bank या कोई और तो यह gk के क्वेश्चन आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।

201)घेंघा रोग किसकी कमी से होता हैं । आयोडीन
202)कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती हैं । अग्नाशय
203)डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से हैं । फुटबॉल
204)भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा हैं । हीराकुंड बांध
205)संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी हैं । 22
206)चीन की मुद्रा कौनसी हैं । युआन
207)रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैंं । हेनरी डूनांट
208)हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा हैं । एनीमिया
209)भारत कोकिला कौन कहलाती हैं । सरोजिनी नायडू
210)दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी । क़ुतुबुद्दीन ऐबक
211)बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे । मदनमोहन मालवीय
212)अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे । चाणक्य ( कौटिल्य )
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....

.
213)विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित हैं । कन्याकुमारी
214)दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं । काठमांडू (नेपाल)
215)दक्षेस के कितने देश सदस्य हैंं । 8 ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान)
216)भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी हैं । 7516
217)विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता हैं । भारत
218)ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया । शेरशाह सूरी
219)विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता हैं । बेरी-बेरी
220)विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती हैं । स्कर्वी
221)दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता हैं । विटामिन ‘C’
222)विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता हैं । रिकेट्स
223)किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता । विटामिन ‘K’
224)विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता हैं । बांझपन
225)विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम  क्या हैं । एस्कोर्बिक अम्ल
226)वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैंं । ‘A’ और ‘E’
227)साधारण नमक का रासायनिक नाम  क्या हैं । NaCl
228)हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम  क्या हैं । नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
229)धावन सोड़ा का रासायनिक नाम  क्या हैं । सोड़ियम कार्बोनेट
230)पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण हैं । तांबा और जस्ता
231)कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम हैं । विटामिन ‘D’
232)नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता हैं । कोर्निया
233)किस विटामिन में कोबाल्ट होता हैं । विटामिन बी-12
234)कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता हैं । माइटोकोंड्रिया
235)लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता हैं । अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
236)राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता हैं । 28 फरवरी
237)ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता हैं । स्फिग्मोमैनोमीटर
238)कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी  क्या कहलाती हैं । ROM-Read Only Memory
239)किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी । 1907 के सूरत अधिवेशन में
240)तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था । राजराजा प्रथम चोल ने
241)मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था । अमरकोट के दुर्ग में
242)वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा । ब्राज़ील
243)वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा । रूस
244)वर्ष 2014 के कामनवेल्थ खेल कहाँ होंगे । ग्लासगो (स्कॉटलैंड)
245)वर्ष 2015 का क्रिकेट विश्वकप कहाँ आयोजित होगा । न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में
246)संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता हैं । लोकसभा अध्यक्ष
247)भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे । गणेश वासुदेव मावलंकर
248)भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त हैं । अनुच्छेद 370
249)कोई विधेयक धन विधेयक हैं या नहीं, इसका निर्णय कौन करता हैं । लोकसभा अध्यक्ष
250)विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा हैं । एशिया
251)हैंदराबाद किस नदी पर बसा हैं । मूसी
252)विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा हैं । मैक्सिको
253)क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा हैं । वैटिकन सिटी
254)स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती हैं । भूमध्यसागर और लाल सागर
255)पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती हैं । प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर
256)भारत के संघीय क्षेत्र ‘दादरा और नगर हवेली’ की राजधानी कौनसी हैं । सिल्वासा
257)क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा हैं । राजस्थान
258)पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता हैं । 22 अप्रैल
259)फूलों की घाटी किस राज्य में हैं । उत्तराखंड में
260)वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी हैं । जूबा
261)योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता हैं । प्रधानमंत्री
262)आईने अकबरी का लेखक कोन था । अबुल फजल
263)होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित हैं । टेनिस
264)देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते हैं । चितरंजन दास
265)अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती हैं। 24
266)भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी। राजा हरिश्चन्द्र
267)सबसे छोटी हड्डी कौनसी हैं । स्टेपिज़
268)सबसे बड़ी हड्डी कौनसी हैं । फीमर (जांघ की हड्डी )
269)मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैंं । 639
270)लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता हैं । 120 दिन
271)जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को  क्या कहते हैं। जस्तीकरण या गल्वेनिकरण (गेल्वेनाइजेशन)
272)मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम  क्या हैं। यकृत
273)भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित हैं। डिगबोई (असोम)
274)UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता हैं । विज्ञान के क्षेत्र में
275)हैंदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया । कुली कुतुबशाह
276)भारत के पश्चिमी तट पर कौनसा सागर हैं । अरब सागर
277)कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहाँ पारित किया गया । सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में
278)स्वेत क्रांति का सम्बन्ध किस से हैं । दूध से
279)भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन कौन सा हैं । फेयरी क्वीन
280)भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई । चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962)
281)भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा हैं । आंध्रप्रदेश
282)भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था । मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
283)सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया, कौन था । मैग्स्थनीज
284)श्रीलंका का पुराना नाम  क्या हैं । सिलोन
285)विटामिन्स की खोज किसने की । फंक ने
286)स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती हैं । आयरन, क्रोमियम,निकिल
287)कांसा किसकी मिश्र धातु होती हैं । कॉपर तथा टिन
288)स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया । 1893 में
289)जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ । 13 अप्रैल 1919
290)पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता हैं । 21 जून
291)महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था । सारनाथ
292)साइमन कमीशन के बहिष्कार के दौरान लाठी चार्ज से किस नेता की मृत्यु हो गयी थी । लाला लाजपत राय
293)भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का  क्या नाम हैं । सिद्धार्थ
294)‘गायत्री मन्त्र’ का उल्लेख किस ग्रंथ में हैं । ऋग्वेद
295)मानव शरीर में पाचन क्रिया अधिकतर किस अंग में संपन्न होती हैं । छोटी आंत
296)आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किसने किया । ग्रगोर मैंडल ने
297)मानव द्वारा सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया गया । तांबा
298)बाल पेन किस सिद्धांत पर काम करता हैं । पृष्ठीय तनाव
299)रेशम के कीड़े किस वृक्ष की कोमल पत्तियों पर पाले जाते हैंं । शहतूत
300)राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध हैं । तांबे की खान
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
.
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 
टैग्स:-
question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.