Question Of Gk In Hindi part 10

Question Of Gk In Hindi part 10


Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Question Of Gk In Hindi part 10
Question Of Gk In Hindi part 10
यदि आप किसी भी compitition एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे की upsc, psc, mp police, Delhi police, ssc, bank या कोई और तो यह gk के क्वेश्चन आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।

901)भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ हैं । बैंगलुरु
902)भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौनसा था । अप्सरा
903)विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित हैं । त्रिवेन्द्रम
904)वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं । देहरादून
905)अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को  क्या नाम दिया गया। दक्षिण गंगोत्री
906)इलिसा (ELISA) परीक्षण किस रोग की पहचान के लिए किया जाता हैं । एड्स रोग
907)हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का कैसा रंग होता हैं । नारंगी
908)खुरपका व मुँहपका रोग’ किनमें पाया जाता हैं। गाय और भैंस
909)सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को  क्या कहते हैंं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता हैं । बिट
910)2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत हैं । 27.78 percent
911)वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष-स्त्री अनुपात (लिंगानुपात) कितना हैं । 940
912)वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुष पर अनुपात (लिंग अनुपात) सबसे कम हैं । हरियाणा
913)2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम हैं । बिहार
914)तेल और प्राकृतिक गैस-आयोग (ONGC) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित हैं । देहरादून
915)भारत का अनुसंधान केंद्र ‘हिमाद्रि’ कहाँ स्थित हैं। आर्कटिक क्षेत्र
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....

.
916)राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित हैं। कोलकाता
917)संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया। सच्चिदानन्द सिन्हा
918)भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त हैं । 6
919)42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-से शब्द जोड़े गए । समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता
920)भारत में सबसे अधिक वर्षा किस मानसून से होती हे । दक्षिणी-पश्चिमी मानूसन
921)भारत में औसतन वर्षा कितनी होती हैं । 118 सेमी
922)दक्षिणी-पश्चिमी मानसून किस राज्य में सबसे पहले प्रवेश करता हैं । केरल में
923)दूरदर्शन से रंगीन प्रसारण कब आरम्भ हुआ । 1982
924)विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया हैं। पांडा
925)विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम  क्या हैंं। इंटरनेट
926)ई-मेल के जन्मदाता कौन हैंं। रे)टॉमलिंसन
927)बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैंं। टिम वर्नर्स ली
928)HTTP का पूर्णरूप  क्या हैं। Hyper Text Transfer Protocol
929)दीपिका कुमारी का संबंध किस खेल से हैं । तीरंदाजी
930)भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता हैं ।17
931)फ्रांस की क्रांति कब हुई थी। 1789 ई०
932)‘दुनिया के मजदूरों एक हो’ का नारा किसने दिया। कार्ल मार्क्स
933)समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा किस क्रांति की देन हैंं। फ्रांस की राज्य क्रांति
934)एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता हैं। मैग्सेसे पुरस्कार को
935)सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी हैं। CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन)
936)सी)पी)यू)का पूरा नाम  क्या हैं। सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
937)सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी हैंं। 8
938)जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता हैं तब कौनसा ग्रहण लगता हैं । सूर्यग्रहण
939)जल का शुद्धतम रूप कौनसा होता हैंं । वर्षा का जल
940)भारत में किस प्रकार की विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता हैं । ताप विद्युत्
941)रेडियो तरंगें वायुमंडल की किस सतह से परिवर्तित होती हैं । आयन मण्डल
942)हवाई जहाज वायुमंडल की किस परत में उड़ते हैं । समतापमंडल
943)क्षोभमण्डल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई कितनी होती हैं । 18 कि.मी.
944)भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून किन महीनों में सक्रिय रहता हैं । जून से सितम्बर
945)प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की । आत्माराम पांडूरंग
946)कोलकाता में ‘मिशनरी ऑफ़ चैरिटी’ संगठन की स्थापना किसने की थी । मदर टेरेसा
947)‘लेडी विथ द लैंप’ के नाम से कौन प्रसिद्ध हैं । फ्लोरेंस नाइटिंगेल
948)कौनसी गैस जलने में सहायक हैं । ऑक्सीजन
949)वायुमंडल का कितना भाग 29 किलोमीटर ऊँचाई तक पाया जाता हैं । 97 percent
950)1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण  क्या था । चर्बीयुक्त कारतूस का सेना में प्रयोग
951)सन 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की । आगा खां और सलिमुल्ला खां ने
952)भारत में डाक टिकट पहली बार कब चली । 1854
953)बंगाल, बिहार और ओड़िसा में स्थाई बंदोबस्त कब और किसने लागु किया । 1793 में लार्ड कार्नवालिस ने
954)पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में किसके बीच लड़ी गयी । बाबर और इब्राहीम लोधी
955)किस मुगल बादशाह की मृत्यु दिल्ली में पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर हुई । हुमायूँ
956)अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनवाया । गुजरात विजय
957)भू-राजस्व की दहसाला पद्धति किसने लागु की । अकबर
958)औरंगाबाद में ताजमहल की प्रतिकृति किसने बनवाई थी । औरंगजेब ने
959)लन्दन में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना किसने की । श्यामजी कृष्ण वर्मा
960)कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था । लार्ड डफरिन
961)विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा हैं । अरब प्रायद्वीप
962)पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं । सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला
963)तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता हैं । निकोटिन
964)राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने समय के लिए लागु रहता हैं । 6 मास
965)मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता हैं । हीलियम
966)मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौनसा अंग करता हैं । तिल्ली (प्लीहा) Spleen
967)गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता हैं । कैरोटीन
968)विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता हैं । 1 दिसंबर
969)भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन किसने तैयार किया था । मैडम भीखाजी कामा
970)सन 1815 में आत्मीय सभा का गठन किसने किया था । राजा राममोहन राय
971)चाभी भरी घड़ी में कौनसी ऊर्जा होती हैं । स्थितिज ऊर्जा
972)प्रतिरोध का मात्रक कौनसा हैं । ओह्म
973)फ्यूज की तार किस पदार्थ की बनी होती हैं । टिन और सीसे की मिश्रधातु
974)इलेक्ट्रान की खोज किसने की । जे.जे.थामसन
975)गुरुत्वाकर्षण के नियम किसने बनाये । न्यूटन
976)परमाणु बम का आविष्कार किसने किया । ऑटोहान
977)इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली किस धातु से बनाई जाती हैं । नाइक्रोम
978)हेमेटाइट और मैग्नेटाइट किसके अयस्क हैंं । लोहा
979)कार की बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग होता हैं । सल्फ्युरिक अम्ल
980)मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति किस वर्ष लागु हुई । सन 1971 में
981)‘सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी । गोपालकृष्ण गोखले
982)खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया । मौलाना मोहम्मद अली
983)किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी । जलियाँवाला बाग हत्याकांड
984)विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौनसा हैं । टोक्यो
985)सफेद रक्त कण (W.B.C.) का कार्य  क्या हैं । रोग प्रतिरोधक क्षमता
986)अर्थशास्त्र का जनक कौन कहलाता हैं । एडम स्मिथ
987)बीजक किसकी रचना हैं । संत कबीरदास
988)चाँदबीबी कहाँ की शासक थी । अहमदनगर
989)इंटरनेट द्वारा सन्देश भेजना  क्या कहलाता हैं । ई-मेल
990)टेस्ट मैचों में भारत की और पहला शतक किसने लगाया था । लाला अमरनाथ ने
991)‘समुद्री जल’ से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता हैं । आसवन
992)‘तुलबुल’ परियोजना किस नदी पर स्थित हैं । झेलम
993)लोक सभा की बैठक आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम)  क्या हैं । 1/10
994)भारत में कौनसी जलवायु पाई जाती हैं । उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु
995)किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता हैं । काली मिट्टी
996)लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता हैं । लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण
997)भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती हैं । 51 percent
998)भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती हैं, वह  क्या कहलाती हैं । झूम खेती
999)भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता हैं । कर्नाटक
1000)मैराथन दौड की दूरी कितनी होती हैं । 26 मील 385 गज
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....

.
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 
टैग्स:-
question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.