Question Of Gk In Hindi part 15
Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Question Of Gk In Hindi part 15 |
1401)बिहू किस राज्य का लोक नृत्य हैं ।-असोम
1402)सांख्य दर्शन का प्रतिपादन किसने किया ।-कपिल ने
1403)लोकसभा और राज्य सभा में राष्ट्रपति कितने कितने सदस्य नामित करता हैं ।-2 और 12
1404)अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय की प्रथम महिला न्यायधीश का नाम बताओ ।-रोसलिन हिजिंस
1405)भारत में न्यायिक पुनराविलोकन का सिधांत कहा से लिया गया हैं ।-सयुक्त राज्य अमेरिका
1406)एक बेरल में कितने लीटर होते हैं ।-159
1407)इको मार्क क्या हैं ।-किसी उत्त्पाद के पर्यावरण मित्र होने का प्रमाण
1408)कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण किसने करवाया ।-नरसिंह देव प्रथम (शाही गंगा राजवंश )
1409)भारत को श्री लंका से कोनसा जलमार्ग प्रथक करता हैं ।-पाक जल डमरू मध्य
1410)भारत का प्राचीनतम तेल शोधक कारखाना कोनसा हैं ।-डिगबोई
1411)भारत की सर्वाधिक वर्षा ......मानसून से प्राप्त होती हैं ।-दक्षिण पश्चिम (south west)
1412)अंतिम मोर्य सम्राट कोन था ।-बृहद्रथ
1413)ब्रिटिश शासको ने बंगाल का विभाजन कब किया एवं कब रद्द किया ।-1905 एवं 1911
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
1414)भारत में पहली रेल लाइन 1853 में मुंबई से ठाणे तक किस गवर्नर जनरल के शासन कल में बिछाई गई ।-लार्ड डलहोजी
1415)फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किसने की ।-सुभाष चन्द बोस(1939 )
1416)भारत ट्रेड यूनियन काग्रेस के पाहिले अध्य्क्षय कोन थे ।-लाला लाजपत राय
1417)रोलेट एक्ट कब पास हुआ ।-1919
1418)सकल घरेलू उत्त्पाद (G D P ) क्या होता हैं ।-किसी अर्थव्यस्था में एक वर्ष में उत्त्पादित अंतिम वस्तू और सेवाओ के मूल्यों का योग सकल घरेलू उत्त्पाद कहलाता हैं
1419)सफ़ेद हाथियों का देश कोनसा राष्ट्र कहलाता हैं ।-थाईलैंड
1420)संसार का सबसे बड़ा डेल्टा कोनसा हैं ।-सुंदर वन (गंगा नदी)
1421)विश्व साक्षरता दिवस प्रति वर्ष किस दिन मनाया जाता हैं ।-8 सितम्बर
1422)ओधोगिक क्रांति सर्व प्रथम कहा हुई ।-इंग्लैंड
1423)भारतीय इतिहास में बाजार नियंत्रण नीति के लिए कोन प्रसिद्ध था ।-अलाउद्दीन खिलजी
1424)भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचिया हैं ।-12 (प्रारंभ में 8)
1425)अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय के न्यायधीश कितने वर्ष के लिए नियुक्त किते जाते हैं ।-9
1426)भारत में सबसे पाहिले किस वाद (case ) में विडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई हुई ।-अब्दुल करीम तेलगी (2006)
1427)भारत में मानव अधिकार आयोग की स्थपना कब हुई ।-27 सितम्बर 1993
1428)भारत में पहिली महिला, जो उच्च न्यायलय की मुख्य न्यायधीश बनी, का नाम बताओ ।-लीला सेठ
1429)राडार (RADAR )विमानों का पता लगाने के लिए कोनसी तरंगो का प्रयोग करता हैं ।-माइक्रो तरंगो (MICRO WAVE) का
1430)किस उच्च न्यायलय को सर्वाधिक राज्यों पर क्षेत्राधिकार प्राप्त हैं ।-गुवहाटी उच्च न्यायलय को(7 राज्यों पर )
1431)आसियान (ASEAN ) का विस्तृत रूप बताओ ।-association of south east asian nation
1432)मोपला विद्रोह कब और कहा हुआ ।-1921 में केरल में हुआ
1433)रक्त दब(BLOOD PRESSURE) नापने के उपकरण का नाम बताओ ।-इस्फिग्मो मीटर
1434)पुलित्ज़र पुरुस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता हैं ।-पत्रकारिता (juornalism )
1435)विटामिन बी 12 में कोनसा तत्व होता हैं ।-कोबाल्ट
1436)गाँधी जी ने सबसे पाहिले सत्याग्रह आन्दोलन कहा प्रारंभ किया ।-चंपारण (बिहार)
1437)'दक्षिण गंगोत्री' कहा स्थित हैं।-अन्टार्क्टिका (शाद केंद्र )
1438)गाँधी जी ने असहयोग आन्दोलन कब प्रारंभ किया ।-1920
1439)लहसुन की विशेष गंध का क्या कारणहोता हैं ।-सल्फर युक्त योगिकों के कारण
1440)वह वस्तु जिसके गुरुत्त्विय क्षेत्र के कारन प्रकाश का भी उसकी सतह से पलायन नहीं हो पता हैं ।-ब्लैक होल (BLACK HOLE )
1441)रबड़ के व्यापारिक वल्किनिकरण किस का प्रयोग होता हैं ।-सल्फर (गंधक )
1442)सयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अध्यक्ष की कार्यवधि कितनी होती हैं ।-एक वर्ष
1443)UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ हैं । पेरिस (फ्रांस)
1444)विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई । 1995 में
1445)शिक्षा की किंडरगार्टन पद्यति किसकी देन हैं । फ्रोबेल
1446)NCERT की स्थापना कब हुई । 1961 में
1447)तानसेन किसके दरबार में संगीतज्ञ था । अकबर
1448)वेग कैसी राशि हैं।-सदिश राशि,
1449)संविधान के प्रारूप पर अंतिम वाचन कब समाप्त हुआ।-26 नवम्बर, 1949 को,
1450)कौन-सा तत्व सबसे ज्यादा सक्रिय होता हैं।-पोटैशियम,
1451)किस स्थान पर बुद्ध ने पांच संन्यासियों के साथ संघ की स्थापना की।सारनाथ,
1452)'उमा की तपस्या', 'शिव पार्वती', 'बसंत प्रमाण'-किस चित्रकार की उत्कृष्ट कृतियां हैंं।-नंदलाल बोस की,
1453)सौरमंडल की खोज किसने की।-कॉपरनिकस ने,
1454)भारत में निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन कौन-सा था।-एस.एल.वी.-3,
1455)राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग किस मंत्रालय के अधीन हैं।-स्वास्थ्य मंत्रालय,
1456)व्रजयान बौद्ध धर्म में बुद्ध/बोधिसत्व की संगिनी को क्या कहा जाता था।-तारा,
1457)'बनी-ठनी' किस चित्र शैली से सम्बन्धित थी।-किशनगढ़ शैली,
1458)80 percent से अधिक कोशिकाओं में पाया जाने वाला पदार्थ कौन-सा हैं।-जल,
1459)संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया।-26 नवम्बर, 1949 को,
1460)न्यूनट की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता हैं।-जड़त्व का नियम,
1461)कलिंग युद्ध का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में हैं।-तेरहवें शिलालेख में,
1462)विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग 'मोनालिसा' किसकी कृति हैं।-लियोनार्दो द विंसी की,
1463)सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत 'निक्स ओलंपिया' किस ग्रह पर स्थित हैं।-मंगल पर,
1464)'मोनालिसा' नामक चित्र की रचना किसने की।-लियोनार्दो द विंसी ने,
1465)शिशु मृत्यु-दर में कितने वर्ष की आयु के पूर्व मृत शिशु को शामिल किया जाता हैं।-एक वर्ष के पूर्व,
1466)बाजार के निरीक्षक को क्या कहा जाता था।-शहना-ए-मंडी,
1467)'मिथिला पेंटिंग' किस राज्य की प्रसिद्ध चित्रकला शैली हैं।-बिहार की
1468)कौन-सा तत्व सबसे कम सक्रिय होता हैं।-सीसा,
1469)संविधान सभा के प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे।-सात,
1470)सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन-सा हैं।-राइबोसोम,
1471)अलाउद्दीन खिलजी ने किसे दीवान-ए-रियासत नियुक्त किया था।-मलिक याकूब को,
1472)बेगम अख्तर गायन की किस विधा से संबद्ध हैंं।-गजल गायिकी से,
1473)एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता हैं।-9.46×10^12 किमी,
1474)ओलम्पिक मशाल किस पदार्थ से प्रज्वलित की जाती हैं।-सूर्य किरण से,
1475)भारत में जिलों की कुल संख्या कितनी हैं।-640,
1476)सल्तनतकालीन सुल्तानों के शासन काल में किसके शासन काल में सर्वाधिक दास थे।-फिरोजशाह तुगलक,
1477)माईक पाण्डेय किस क्षेत्र से संबद्ध हैंं।-वन्य जीव पर फिल्म निर्माण से,
1478)पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त होती हैं।-द्रव्यमान,
1479)संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे।-जे.बी.कृपलानी,
1480)लोहा एवं गंधक का मिश्रण कौन-सा मिश्रण हैं।-असमांग मिश्रण,
1481)औरंगजेब ने शिवाजी के विरुद्ध किसे दक्कन का सूबेदार बनाकर भेजा था।-शाइस्ता खाँ को,
1482)यहूदी मेनुहीन किस वाद्य यंत्र के प्रमुख वादक थे।-वायलिन के,
1483)सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग, जिसका तापमान 1500 Deg C होता हैं, क्या कहलाता हैं।-सौर कलंक,
1484)विश्व में सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण संभव हुआ।-हृदय का,
1485)जनगणना की तर्ज पर मृत्यु गणना वाला पहला राज्य कौन-सा हैं।-कर्नाटक,
1486)किस मुगल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रों को यह निर्देश दिया था कि वे असद खाँ को बजीर बनाए।-औरंगजेब ने,
1487)ह्विटनी ह्युूस्टन किस क्षेत्र से संबद्ध थे।-पॉप गायिकी से
1488)किसका गुणसूत्र संतान में लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी हैं।पुरुष का,
1489)किस अनुच्छेद के तहत विधि के समक्ष समानता वर्णित हैं।-अनु)14,
1490)शिवाजी के मंत्रिमंडल को क्या कहा जाता हैं।-अष्टप्रधान,
1491)शिवाजी ने किस भाषा को राजभाषा बनाया।-मराठी को,
1492)'तरणेतर मेला' किस राज्य का प्रसिद्ध मेला हैं।-गुजरात का,
1493)चंद्रमा पर गुरुत्वाकर्षण का मान पृथ्वी पर के गुरुत्वाकर्षण के मात्रा का कितना हैं।-1/6,
1494)कौन भारत का अंतिम वायसराय था।-लॉर्ड माउंटबेटन,
1495)भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी।-द्वितीय पंचवर्षीय योजना में,
1496)'आर्य समाज' की स्थापना किस वर्ष की गई।-1875 ई.में,
1497)'क्षमावाणी' किस धर्म से संबंद्ध त्योहार हैं।-जैन धर्म से,
1498)शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का त्वरण क्या होता हैं।-समान,
1499)किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता प्रदान की गई हैं।-अनु.16,
1500)किस विधि द्वारा मिश्रण में उपस्थित घटकों का पृथक्करण किया जाता हैं।-क्रिस्टलन विधि द्वारा
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
टैग्स:-
question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.