Question Of Gk In Hindi part 13
Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Question Of Gk In Hindi part 13 |
1201)राजाराम मोहन राय के तुरंत बाद ब्रह्म समाज का प्रमुख कोन बना ।-देवेन्द्र नाथ टैगोर
1202)जलाशय में डूबा हुआ सिक्का ऊपर से देखने पर किस कारण उठा हुआ दिखता हैं ।-अपवर्तन से (refrection )
1203)सागर जल के विलवणन के प्रमुख विधि कोनसी हैं ।-प्रतिवर्तित परासरण
1204)हिमोग्लोबिन और क्लोरोफिल में कोनसी धातुए होती हैं ।-आयरन और मग्निशियम
1205)1856 के हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम के अधिनियमन के लिए कोन जिम्मेदार था ।-इश्वर चन्द विधासागर
1206)कोनसी नदी विन्ध्य पर्वतमाला और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच बहती हैं ।-नर्मदा
1207)भारत के प्रथम राष्ट्रपति किनकी पद पर म्रत्यु हुई ।-डा)जाकिर हुसैन
1208)प्रथम मुस्लिम आक्रान्ता मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर पहली बार आक्रमण कब किया ।-712 ई.
1209)अंग्रेजो ने रैयतवारी व्यबस्था सर्व प्रथम कहा प्रारंभ की ।-मद्रास प्रेसिडेंसी
1210)बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति, प्रथम उपदेश एवं निर्वाण प्राप्ति स्थान बताओ ।-लुम्बनी, बोध गया, सारनाथ, कुशीनगर
1211)क्रमानुसार बोद्ध संगीतियो के अध्यक्षों के नाम बताओ ।-महकस्सप, सब्बकामी, मोग्गालिपुत्त , वसुमित्र
1212)नाना साहब किसके दत्तक पुत्र थे ।-बाजीराव द्वितीय के
1213)सबसे पहिले किस मुग़ल सम्राट ने दक्षिण में साम्राज्य विस्तार पर ध्यान दिया ।-अकबर
1214)बंगाल में द्वेध शासन की स्थापना किस वर्ष में की गई ।-1765
1215)ट्रेकोमा रोग किस अंग से सम्बन्धित हैं ।-आंख
1216)बांस क्या हैं ।-घास
1217)परमाणु बम का अविष्कार किसने किया ।-आटोहान ने
1218)भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कोन होता हैं ।-अटार्नी जनरल
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
1219)ओर्गेनाइजेसन ऑफ़ इस्लामिक कोंफ्रेंस (OIC) का मुख्यालय कहा स्थित हैं ।-जेद्दाह
1220)बंगाल का गवर्नर जनरल भारत का गवर्नर जनरल कब बनाया गया ।-1833 के चार्टर एक्ट से
1221)आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहा स्थित हैं ।-जोशी मठ, द्वारिका मठ, पुरी मठ, श्रंगेरी मठ
1222)वह स्थान जहा महावीर को पूर्ण ज्ञान (केवल्य) प्राप्त हुआ ।-जुम्भिक ग्राम
1223)प्राचीन सिक्को पर वीणा बजाते हुए दिखाया गया हिन्दू शासक कोन था ।-समुद्र गुप्त
1224)स्टेनलेस स्टील के घटक बताओ ।-लोहा + क्रोमियम+ निकल
1225)तापीय वैधुत केन्द्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक क्या हैं ।-सल्फर डाई ऑक्साइड
1226)किसी जीवित शरीर मै कोशिका या उतक की म्रत्यु को क्या कहते हैं ।-नयूत्रोफिलिया
1227)बंगाल का पहला गवर्नर जनरल कोण था ।-वारेन हेस्टिंग्स
1228)नालंदा विश्वविधालय किस राज्य मैं स्थित हैं ।-बिहार
1229)भारत में पंचवर्षीय योजनाओ के प्रारूप का अनुमोदन कोण संस्था करती हैं ।-राष्ट्रीय विकास परिषद्
1230)साबुन के बुलबुले पर सफ़ेद प्रकाश डालने पर रंग दिखाई देने का क्या कारण हैं।-व्यतिकरण
1231)एक्स रे की खोज किसने की ।-रोन्टजन
1232)भारत का पहला नगर निगम कहा स्थापित हुआ ।-मद्रास
1233)सोडियम बाई कार्बोनेटका व्यपारिक नम क्या हैं ।-बेकिंग सोडा
1234)दिल्ली चलो का नारा किसने दिया ।-सुभाष चन्द बोस
1235)दांडी यात्रा कब प्रारंभ हुई ।-1930
1236)माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कोन थी ।-बचेंद्री पाल
1237)भूकंप की तीब्रता मापने के लिए किस पैमाने एवं उपकरण का प्रयोग किया जाता हैं ।-रिक्टर पैमाने एवं सीस्मोग्राफ
1238)किस भारतीय राज्य की तट रेखा (कोस्टल लाइन )सबसे लम्बी हैं ।-आंध्रप्रदेश
1239)टेहरी बाँध किस नदी पर बना हैं ।-भागीरथी
1240)भरतीय संविधान में राज्य नीति के निर्देसक सिद्धांत किस राष्ट्र के संविधान से लिए गए हैं ।-आयरलैण्ड
1241)भारत का फ्लयिंग सिक्ख किसे कहते हैं ।-मिल्खा सिंह
1242)वावु मंडल की सबसे निचली परत कोनसी हैं ।-क्षोभ मंडल
1243)जल पोत निर्माण में विश्व में प्रथम स्थान किस राष्ट्र का हैं ।-जापान
1244)ताप विपर्यय आप क्या समझते हैं ।-ऊचाई के साथ ताप का बढ़ना
1245)नर्मदा और ताप्ती नदियो के बीच कोनसी पहाडिया स्थित हैं ।-सतपुड़ा श्रेणिया
1246)किम्बरले किसके उत्तपादन के लिए प्रसिद्ध हैं ।-हीरा के खनन के लिए
1247)प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कहा स्थित हैं ।-कोणार्क (उड़ीसा )
1248)श्री अरविंदो आश्रम कहा स्थित हैं ।-पांडिचेरी
1249)भारत का सर्वाधिक जूट उत्पादक क्षेत्र किस राज्य में हैं ।-पश्चिम बंगाल
1250)सुभाष चन्द बोस के त्याग पत्र के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष कोन बना ।-राजेन्द्र प्रसाद
1251)किसके प्रशासन काल में स्थायी बंदोबस्त प्रारम्भ हुआ ।-लोर्ड कार्नवालिस
1252)किसने कहा - भारत में क्रांति होने जा रही हैं और हमे जल्दी चले जाना चाहिए ।-लार्ड वेवेल
1253)किसने कहा -मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रत्येक प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील होगा ।-लाला लाजपतराय
1254)14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत विभाजन प्रस्ताव स्वीकृत हुआ , इसकी अध्यक्षता किसने की ।-जे)वी)कृपलानी
1255)हर्ष के दरबार में हेन्सांग को डोट के रूप में किसने भेजा ।-ताई सुंग
1256)केविनेट मिसन के सदस्यों के नाम बताओ ।-लार्ड पथिक लारेंस , सर स्टेफोर्ड क्रिप्स , ए)वी)अलेक्जेंडर
1257)भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधान मंत्री कोन था ।-क्लीमेंट एटली (लेबर पार्टी )
1258)महात्मा गाँधी ने कब और किस तनाव से दुखी होकर 21 दिन तक उपवास रखा ।-1924 साम्प्रदायिक तनाव से दुखी होकर
1259)विश्व का सबसे ऊचा और बड़ा तिब्बत का पत्थर किन पर्वत श्रेणियो के मध्य स्थित हैं ।-कुनलुन और हिमालय
1260)प्रकाश संश्लेषण के लिए कोनसी गैस आवश्यक हैं ।-कार्बन डाइ आक्साइड
1261)कोनसा कार्बनिक योगिक सबसे पहले संश्लेसित किया गया ।-यूरिया
1262)सियाचिन क्या हैं ।-भारत और पाक के मध्य ग्लेसिअर सीमा
1263)शारदा एक्ट , जो हरविलाश शारदा द्वारा प्रस्तावित किया , किससे सम्बन्धित हैं ।-बल विवाह रोक से
1264)धरती का एयर कंडीशनर क्या हैं।-आर्कटिक प्रदेश
1265)स्वैने फ्लू किस वायरस से होता हैं।-H1N1
1266)संसार का चीनी का कटोरा (bowl) कोनसा राष्ट्र कहलाता हैं ।-क्यूबा
1267)संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी हैं ।-नील अफ्रीका महादीप
1268)संसार की सबसे खारी पानी की झील कोंसी हैं ।-वॉर्न झील जो टर्की में स्थित हैं .
1269)संसार की सबसे ऊची पर्वत चोटी कोनसी हैं ।-एवेरस्ट 8848 मीटर ऊंचाई (हिमालय पर्वत )
1270)संसार का सबसे ठंडा स्थान कोनसा हैं ।-वर्ख्योंस्क (साइबेरिया )
1271)संसार का सबसे बड़ा द्वीप (island) कोनसा हैं ।-ग्रीन लैंड
1272)संसार की कोनसी नदी सबसे ज्यादा पानी समुद्र में पहुचाती हैं ।-अमेज़न (दक्षिण अमेरिका )
1273)उगते हुऐ सूर्य का देश के नामसे कोनसा देश जन जाता हैं ।-जापान ( निप्पन )
1274)संसार का सबसे बड़ा महासागर कोनसा हैं ।-प्रशांत महासागर
1275)रेड क्रॉस की स्थापना किसने की ।-जान हेनरी दुरंत
1276)'अर्ध रात्री का सूर्य' कोनसा सा देश कहलाता हैं ।-नार्वे (यूरोप )
1277)संसार का वह देश जिसने सबसे पहले महिलाओ को मतदान का अधिकार दिया ।-न्यूजीलैंड
1278)ऑस्ट्रेलिया की खोज किसने की ।-जेम्स कुक
1279)(U.N.O.) का विस्तृत रूप क्या हैं ।-सयुक्त राष्ट्र संघ यूनाइटेड नेशन्स ओर्गानिज़शन
1280)सयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ।-24 -10 -1945
1281)सयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव (सेक्रेत्ररी जनरल ) कोन थे ।-त्रिग्वेली
1282)सयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम एशियाई महासचिव कोन थे ।-यूं थाट (बर्मा मयंमार )
1283)प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता हैं ।-दाब अधिक होने से पानी अधिक ताप पर उबलता हैं
1284)गर्मियो में सफ़ेद कपडे पहनना अधिक आरामदायक क्यों रहता हैं ।-आपतित सारी ऊष्मा को परावर्तित करने के कारण
1285)विश्व में कोनसा तत्व सर्वाधिक पाया जाता हैं ।-नाइट्रोजन
1286)मूत्रालयों के पास नाक को चुभने वाली गंध का क्या कारण होता हैं ।-अमोनिया
1287)पहला कम्प्यूटर किसने बनाया ।-चार्ल्स वेवेज
1288)दूध में मिठास का क्या कारण होता हैं ।-लेक्टोस
1289)सार्क का सचिवालय कहा स्थित हैं ।-काठमांडू (नेपाल )
1290)कावारत्ती कहा की राजधानी हैं ।-लक्षदीप
1291)सबसे बड़ा जीवित पक्षी कोनसा हैं ।-शुतुरमुर्ग
1292)वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में विधमान अक्रिय गैस कोनसी हैं ।-आर्गन
1293)विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी पर हैं ।-जेम्बेजी
1294)19 वी शताव्दी में भारत में प्रारंभ हुआ प्रथम सुधारबादी आन्दोलन कोनसा था ।-ब्रह्म समाज (कलकत्ता )
1295)ब्लैक हल की घटना किस युद्ध का कारण बनी ।-प्लासी का युद्ध (1757)
1296)गरीबी उन्नमूलन का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजने में दिया गया ।-पांचवी पंचवर्षीय योजना में
1297)सुभाष चन्द बोस सर्वप्रथम कांग्रेस के अध्यक्ष कब निर्वाचित हुए ।-1938
1298)वह कोनसा गवर्नर जनरल हैं जिसकी म्रत्यु भारत में हुई और यही समाधिस्थ किया गया ।-लार्ड कार्नवालिस
1299)गरजता चालीसा क्या हैं ।-स्थायी पछुआ हवाए
1300)ग्रेट बेरिअर रीफ कहा स्थित हैं ।-ऑस्ट्रेलिया के तट पर प्रशांत महासागर में
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
.
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
टैग्स:-
question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.