Question Of Gk In Hindi part 14
Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
यदि आप किसी भी compitition एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे की upsc, psc, mp police, Delhi police, ssc, bank या कोई और तो यह gk के क्वेश्चन आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।
1301)वह एक मात्र महादीप जिससे होकर कर्क एवं मकर रेखा गुजरती हैं ।-दक्षिण अफ्रीका महादीप
1302)मराठा और केसरी समाचार पत्रों का संपादन किसने किया था ।-लोकमान्य तिलक
1303)संविधान सभा का गठन किसकी संस्तुति पर किया गया ।-कैबिनेट मिशन योजना
1304)संसद के दो अनुक्रमिक सत्रों में कितने माह से अधिक अंतर नहीं हो सकता ।-छः मॉस से अधिक
1305)संसद की कार्यवाही में, बिना संसद का सदस्य हुए कौन भाग ले सकता हैं ।-भारत का महाधिवक्ता
1306)योजना आयोग का कौन पदेन अध्यक्ष होता हैं ।-प्रधानमंत्री
1307)भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती हैं ।-राष्ट्रपति द्वारा
1308)पौधों में बाष्पोत्सर्जन किस उपकरण से नापा जाता हैं।-पोटोमीटर
1309)वायुयान कि गति किससे मापी जाती हैं।-टैकोमीटर
1310)चमगादड व्दारा उत्तपन्न अल्ट्रा सोनिक साउंड की आवृति लगभग कितनी हो सकती हैं।-200किलो हर्टज
1311)भारतीय राष्ट्रीय कलैण्डर का पहला माह कौन सा हैं।-चैत्र
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
1312)येलो बुक कहाँ की सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन हैं।-फ्रेंच सरकार
1313)जिब्बाम्बे का पुराना नाम क्या हैं।-दक्षिणी रोडेशिया
1314)भारतीय खेल ' कबड्डी" को एशियाई खेलो में कब शामिल किया गया।-1990
1315)मन्गलग्रह पर जीवन का पता लगाने के किस अन्तरिक्ष यान को भेजा गया हैं।-फिनिक्स
1316)बिहार में जदुगुडा कसके उत्त्पादन के लिए प्रसिद्ध हे ।-युरेनियम
1317)धुआधार जल प्रताप किस नदी पर हैं ।-नर्मदा नदी पर
1318)प्रायदीप भारत में सिचाई का प्रमुख साधन कोनसा हैं ।-तालाब (पठारी क्षेत्र होने से )
1319)मनुस्मर्ती किससे सम्बंधित हैं ।-समाज व्यस्था से
1320)एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कोन थी ।-बचेंद्री पाल (विश्व की जुन्को ताबी)
1321)भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताब कहा पारित किया गया ।-मुंबई
1322)दूसरे गोलमेज सम्मलेन में कोंग्रेस का प्रतिनिधित्तव किसने किया ।-महात्मा गाँधी
1323)1857 की क्रांति के समय इंग्लैंड का प्रधान मंत्री कोन था ।-लार्ड पामस्टर्न
1324)सत्यार्थ प्रकाश की रचना किसने की ।-स्वामी दयानंद सरस्वती
1325)भोर का तारा (morning star ) किस गृह को कहा जाता हैं ।-शुक्र (venus)
1326)जोग जल प्रताप किस राज्य में हैं ।-कर्नाटक
1327)अस्टध्यायी किसकी रचना हैं ।-पाणिनि
1328)भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर कहा प्रारंभ किया गया ।-तारापुर (महाराष्ट्र)
1329)किस क्रांति के दोरान स्वतंत्रता ,समानता और भ्रातत्व के सिधांत का प्रतिपादन किया गया ।-फ़्रांसिसी क्रांति (1789)
1330)रामकृष्ण मिसन की स्थापना किसने की ।-स्वामी विवेकानंद
1331)भारत में हरित क्रांति का जनक किसे कहा जाता हैं ।-डा)ऍम)एस)स्वामीनाथन
1332)भारत में स्थापित प्रथम नेशनल पार्क कोनसा हैं ।-कार्बेट (उत्तराखंड )
1333)वे छोटे आकाशीय पिंड जो मंगल और बृहस्पति के बीच पाए जाते हैं ।-क्षुद्र गृह (astroids)
1334)तट रेखा से समुद्र में वह अधिकतम दूरी कितनी हैं जहा तक किसी देश का अनन्य आर्थिक क्षेत्र फैला होता हैं ।-200 नौटीकल मील
1335)भारतीय संविधान में कितने अनुछेद हैं ।-442
1336)किस वर्ष पुर्तगाली बस्तियों का भारत में विलय हुआ ।-1962
1337)गाँधी जी किस आन्दोलन के दोरान भूख हड़ताल को सर्वप्रथम सत्त्याग्रह के रूप में प्रयोग किया ।-अहमदावाद आन्दोलन के दोरान
1338)वल्लभ भाई पटेलको सरदार की उपाधि किसने दी ।-वरदोली सत्त्याग्रह के सफल नेत्रत्त्व पर वहा की महिलाओ ने
1339)क्रन्तिकारी संगठन अभिनव भारत की स्थापना किसने की ।-विनायक दामोदर सावरकर
1340)किस गुप्त कालीन शासक की मूर्ति सिक्को पर वीणा बजाते हुए मिलती हैं ।-समुद्र गुप्त
1341)सातवाहन वंश की संरक्षिका के रूप में किन दो महिलाओ ने शासन किया ।-नागनिका और गोतमी
1342)कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में गाँधी समर्थित प्रत्यासी कोन था जिसे सुभाष चन्द्र बोसे ने पराजित किया ।-पट्टाभि सीतारमैया (1939)
1343)थिओसोफिकल सोसायाटी का अन्तराष्ट्रीय मुख्यालय 1882 मेंकहा बनाया गया ।-अददयर (तमिलनाडु )
1344)भारत में सर्व प्रथम नगरीय निकाय की स्थापना कहा हुई ।-मद्रास (चेन्नई )
1345)ब्रिटिश सरकार ने भारत विभाजन की घोषणा कब की ।-3 जून 1947
1346)सिन्धु घाटी सभ्यता (हड्डपा सभ्यता ) के किस पुरातत्त्व स्तःल को सिन्धु का बाग या मुर्दों का टीला कहा जाता हैं ।-मोहनजोदडो
1347)प्रभावती गुप्ता की माता कोन थी ।-कुवेर नागा जो चन्द्र गुप्त दिवतीय की पत्नी थी
1348)गाँधी इरविन पैक्ट का प्रारूप किसने तैयार किया ।-हर्बर्ट इमर्सन
1349)भारत का प्रथम उर्दू समाचार पत्र कोनसा था ।-डेल्ही उर्दू अख़बार
1350)सेर्वंट्स ऑफ़ इंडिया सोसायटी की स्थापना किसने की ।-गोपाल कृष्ण गोखले
1351)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन (1916) जिसमे कांग्रेस का एकीकरण हुआ की अध्क्षता किसने की ।-अम्बिका चरण मजुमदार
1352)अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किसने और कब की ।-नबाब सलीमुल्लाह खा ने 1906 में ढाका की
1353)अकबर के शासन में राजकीय भाषा क्या थी ।-फारसी
1354)पेशवा जिसके शासन कल में मराठा शक्ति चरम पर थी ।-बाजीराव प्रथम (1720 -40)
1355)विजय नगर साम्राज्य की प्रथम और दिवतीय राजधानी कोनसी थी ।-हम्पी और पेनुकोंडा
1356)किस मुग़ल सम्राट के शासन कल में हिन्दू मंसबदारो की संख्या सर्वाधिक थी ।-औरंगजेब
1357)बाबर का मकबरा कहा स्थित हैं ।-काबुल
1358)सेंटीग्रेड पैमाने और फारेनहाईट पैमाने में क्या सम्बन्ध हाई ।-C /5 =F -32 /9
1359)डेसिबल किसका मात्रक हैं।-ध्वनी का
1360)पानी की बूंद की गोलाकार आक्रति का कारण क्या होता हैं ।-प्रस्थ तनाव (surface tension )
1361)न्यूत्रान की खोज किसने की ।-जेम्स चेडविक
1362)विधुत बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता हैं ।-टन्ग्स्तान का
1363)रोहा से मंगलोर तक (760 Km) लम्बा रेल मार्ग का क्या नाम हैं ।-कोंकण रेलवे
1364)नन्द वंश का अंतिम शासक कोन था ।-घनानंद
1365)संगम काल में रचित प्रसिद्ध तमिल व्याकरण ग्रन्थ कोनसा हैं ।-तोलकाप्पियम
1366)पानीपत का दूसरा युद्ध कब और किन किन के मध्य लड़ा गया ।-1556 में अकबर और हेमू के मध्य
1367)किसी राज्य में विशन परिषद् के स्रजन और उन्नमूलन के लिए संसद को सिफारिस कोनसा निकाय करता हैं ।-राज्य विधान सभा
1368)शुद्ध जल का Ph कितना होता हैं ।-7
1369)जल का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता हैं ।-4 डिग्री सेंटीग्रेड
1370)सुलह ऐ कुल की नीति किस मुग़ल सम्राट ने की ।-अकबर
1371)फतेहपुर सीकरीमें इबादतखाना किसने बनवाया ।-अकबर
1372)मलिक काफूर किसका जनरल था ।-अलाउद्दीन खिलजी का
1373)दक्षिण भारत में जैन धर्म ले जाने का श्रेयकिसको हैं ।-भद्रबाहु
1374)दक्षिण भारत के होयसल राजवंश की राजधानी कहा थी ।-द्वारसमुद्र
1375)आजाद हिंद फोज की महिला रेजीमेन्ट, झाँसी की रानी रेजीमेन्ट, किसके कमांड में थी ।-लक्ष्मी सहगल
1376)सिन्धु घाटी सभ्यता का वह स्थान जहा गोदी (दोकयार्ड )था ।-लोथल
1377)शाम को एवं रात्रि में मंद द्रषटी (रंतोधी रोग ) किस विटामिन की कमी से होता हैं ।-विटामिन ऐ (A )
1378)मिश्रित खेती (mixed farming ) किसे कहते हैंं।-कृषि कार्य के साथ पशुपालन करना
1379)जोहरी का रुज (jeweller 'rouge ) किसे कहते हैंं ।-फेरिक आक्साइड
1380)सेक्रेट्री ऑफ़ स्टेट फार इंडिया को भारत सरकार पर सर्वोच्च नियंत्रण की शक्ति कब दी गई ।-गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट 1858
1381)दिल्ली सल्तनत में सैयद वंश की स्थापना किसने की ।-खिज्र खा
1382)लोंग(मसाला ) वनस्पति के किस अंग से प्राप्त होती हैं ।-पुष्प कलिया(flower buds )
1383)राष्ट्रीय पोषण संस्थान कहा स्थित हैं ।-हेदराबाद
1384)भारत छोड़ो आन्दोलन (9 अगस्त 1942 )में सबसे लम्बी अवधि तक स्थपित समान्तर सरकार कहा रही ।-सतारा
1385)कोनसा पर्वत भारत के केवल एक राज्य में फेला हैं ।-अजंता
1386)मनुष्य के शरीर के कोंसे भाग से इंसुलिन का स्रवन होता हैं ।-अग्नाशय(pancreas )
1387)हायड्रोजन को कोनसी धातु सोख लेती हैं ।-पैलेडियम
1388)किस वर्ष में संविधान में विधमान मूल अधिकारों में मूल कर्तव्यों को जोड़ा गया ।-1976
1389)दिल्ली में नवंबर 1919 में हुए अखिल भारतीय खिलाफत सम्मलेन का अध्यक्ष कोन चुना गे ।-महात्मा गाँधी
1390)किस वर्ष में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) का गठन हुआ ।-1920
1391)लोक सभा का प्रथम स्पीकर कोन था ।-गणेश वासुदेव मावलंकर
1392)विश्व व्यापर संगठन (WTO) में गेट(GATT) को किस वर्ष में मिलाया गया ।-1995
1393)अल्झाइमर रोग का संवंध शारीर के किस अंग से हैं ।-मस्तिष्क
1394)हंटर आयोग की नियुक्ति किस घटना से संबधित हैं ।-जलियावाला बाग हत्याकांड से (1919 )
1395)एलेफेंटा में चट्टान काटकर प्रसिद्ध मंदिर किन शासको ने बनबाये।-राष्ट्रकूट शासको ने
1396)किस एक मात्र गवेर्नेर जनरल की भारत में हत्या हुई ।-लार्ड मेयो
1397)राष्ट्रपति का अभिभाषण कोन तेयार करता हैं ।-केन्द्रीय मंत्रिमंडल
1398)भारत का सर्वोच्च शिखर कोनसा हैं ।-K -2 (गोडविन ऑस्टिन )
1399)हिंदुस्तान शोषलिस्ट रिपब्लिक आर्मी का गठन किसने किया ।-चन्द्रशेखर आजाद
1400)कोर्सिका दीप किस महापुरुष किस महापुरुष से समबन्धित हैं ।-नेपोलियन बोनापार्ट
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
.
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
टैग्स:-
question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.