Question Of Gk In Hindi part 4

Question Of Gk In Hindi part 4

Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Question Of Gk In Hindi part 4
Question Of Gk In Hindi part 4
यदि आप किसी भी compitition एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे की upsc, psc, mp police, Delhi police, ssc, bank या कोई और तो यह gk के क्वेश्चन आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।

301)पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा हैं । शुक्र
302)मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता हैं । रेटिना
303)सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण किस विधि के द्वारा होता हैं । विकिरण
304)डी.एन.ए)की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया । वाटसन और क्रिक
305)ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती हैं । डेसीबल
306)मधुमक्खी पालन  क्या कहलाता हैं । एपीकल्चर
307)किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को  क्या कहा जाता हैं । होमपेज
308)गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता हैं । उत्तल
309)सामान्य परिस्थितियों में हवा में ध्वनि की गति कितनी होती हैं । 332 मी./ सेकंड
310)वह एकमात्र ग्रह कौनसा हैं जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता हैं । शुक्र
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
.
311)सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी हैं । हाइड्रोजन
312)पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा हैं । शुक्र
313)सौरमंडल की आयु कितनी हैं । 4.6 अरब वर्ष
314)कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता हैं । हेली पुच्छल तारा
315)पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी हैं । 15 करोड़ किलोमीटर
316)सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता हैं । 500 सेकंड
317)भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था । 14 मई 1974 को पोखरण (राजस्थान) में
318)कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैंं वह  क्या कहलाता हैं । हार्डवेयर
319)कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी हैं । रेडान
320)मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता हैं । थोरियम

321)शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी हैं । थायराइड
322)संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा हैं । व्हेल मछली
323)ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी । लैंड स्टेनर
324)ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा हैं । बॉक्साइट
325)पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था । स्पुतनिक-1
326)किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता हैं । डायनेमो
327)कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति  क्या कहलाती हैं । RAM-Random Excess Memory
328)रिक्टर पैमाने द्वारा  क्या मापा जाता हैं । भूकंप की तीव्रता
329)भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु हैं । एल्युमीनियम
330)किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैंं । शुक्र

331)वायुमंडल की सबसे निचली सतह को  क्या कहते हैंं । क्षोभमंडल
332)पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता हैं । 4 मिनट
333)प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता हैं । जिप्सम
334)मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती हैं । गलफड़ों
335)हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया  क्या कहलाती हैं । प्रकाश संश्लेषण
336)दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती हैं । अपकेन्द्रिय बल
337)रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ हैं। मुंबई
338)किसे सीमांत गाँधी कहा जाता हैं । खान अब्दुल गफ्फार खान
339)विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा हैं। ग्रीनलैंड
340)स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे। डॉ)राजेन्द्र प्रसाद

341)काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त हैं। कपास
342)कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया। नादिरशाह
343)भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी हैं । अरावली पर्वतमाला
344)धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी हैं । 71 percent
345)भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती हैं । बांग्लादेश
346)हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा हैं । बृहस्पति
347)किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता हैं। कोसी
348)गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता हैं । इथाइल मर्केप्टेन
349.वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत हैं। नाइट्रोजन
350)कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित हैं। ओड़िसा

351)किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। पाकिस्तान
352)कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ  क्या हैं । World Wide Web
353)एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती हैं । 1024 बाईट
354)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की । जवाहर लाल नेहरु
355)केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था । बटुकेश्वर दत्त
356)मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी । 1940
357)काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था । ऐनी बेसेन्ट ने
358)किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला हैं । अमर्त्य सेन
359)1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था । ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से
360)लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की । इलाहाबाद में आयोजित दरबार में

361)लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की । हैंदराबाद के निजाम ने
362)भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी हैं । गोंड
363)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी। ऐनी बेसेन्ट
364)‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैंं। भगत सिंह
365)किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ।— माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
366)जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी। उधम सिंह ने
367)बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था। 1905 ई)में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
368)भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैंं। 24
369)प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था। जी)वी)मावलंकर
370)संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया। सच्चिदानन्द सिन्हा

371)कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती हैं। आंध्रप्रदेश
372)मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती हैं। केरल
373)भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती हैं। तमिलनाडु
374)कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य हैं । केरल
375)केसर’ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता हैं । जम्मू कश्मीर
376)भारत में प्रथम बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया । दामोदर
377)इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे । वोमेशचन्द्र बनर्जी
378)गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे । गोपालकृष्ण गोखले
379)अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की हैं। सुरक्षा परिषद्
380)नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था । रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)

381)मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई । 1995 में
382)बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा हैं और इसे किसने लिखा हैं । ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा हैं
383)लोधी वंश का संस्थापक कौन था । बहलोल लोधी
384)किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते हैं । 42वे
386)गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैंं । आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
386)होम्योपैथी का संस्थापक कौन था । हनीमैन
387)फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती हैं। ऐथिलीन
388)भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा हैं। चैत्र
389)पं)हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैंं । बाँसुरी
390)भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए । 25 वर्ष

391)साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था । अशोक
392)यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य हैं । कर्नाटक
393)मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती हैं । भारत-चीन
394)प्याज में खाद्य भाग कौनसा हैं । तना
395)श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती हैं । 20 Hz से 20000 Hz
396)मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली हैं । बिहार
397)विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित हैं । नेपाल
398)किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता हैं । गोदावरी
399)निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे । नीलम संजीवा रेड्डी
400)संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैंं । गंगा-ब्रह्मपुत्र
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....

.
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 
टैग्स:-
question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.