Question Of Gk In Hindi part 12
Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन में पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Question Of Gk In Hindi part 12 |
1101)लूणी नदी किस राज्य में बहती हैं ।-राजस्थान
1102)विश्व में अभ्रक का प्रमुख उत्पादक देश हैं ।-भारत
1103)सांताक्रूज हवाई अड्डा कहाँ हैं ।-मुम्बई
1104)भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फ़िल्म कौन थी ।-झांसी की रानी
1105)प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ।-के)सी)नियोगी
1106)भारत में गरीबी रेखा से नीछे रहने वाले सर्वाधिक किस राज्य में हैं ।-उड़ीसा
1107)काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मणि जाती हैं ।-कपास
1108)विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता हैं ।-1 दिसम्बर
1109)कोका-कोला कम्पनी का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं ।-एटलांटा
1110)लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र होनी चाहिए ।-25 वर्ष
1111)अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कब मनाया जाता हैं ।-8 मार्च
1112)कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित हैं ।-मांडला में
1113)भारत का परमाणु रिएक्टर का ध्रुव कहाँ स्थित हैं ।-ट्राम्बे
1114)'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' कहाँ स्थित हैं ।-न्यूयार्क में
1115)'रेड क्वायर' कहाँ स्थित हैं ।-मास्को में
1116)आस्वान बांध किस नदी बना हैं ।-नील नदी पर
1117)'पेंटागन' क्या हैं ।-अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
1118)नर्मदा नदी का उद्गम स्थान हैं ।-अमरकंटक
1119)किसी पिन(PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता हैं ।-डाकघर से सम्बंधित पोस्टल जॉन की संख्या
1120)कौन सी जल-संयोगी यूरोप को अफ्रीका से अलग करती हैं ।-जिब्राल्टर
1121)भारत में न्हावासेवा बन्दरगाह स्थित हैं ।-मुम्बई के पास
1122)कौन सा बन्दरगाह पश्चिमी तट पर हैं ।-पाराद्वीप
1123)भारत में टिन कहाँ पाया जाता हैं ।-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)
1124)शिवा जी को औरंगजेब का बन्दी किस राजदूत ने बनाया ।-राजा जयसिंह
1125)राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुर शाह के विरुद्ध सहायता की याचना की थी।-रानी कर्णावती
1126)सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर स्थित हैं ।-नर्मदा नदी पर
1127)राजस्थान में रेल वेगन का कारखाना (CIMMCO) कहाँ स्थित हैं ।-भरतपुर में
1128)स्वतन्त्रता से पूर्व भारत में कुल देसी रियासते थीं ।-562
1129)ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था ।-जुलाई 1947
1130)भारत विभाजन परिषद के अध्यक्ष लार्ड माउंटबेटेन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी ।-3 जून 1947 को
1131)द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने किसने की थी ।-मुहम्मद ईकबाल ने
1132)'फरवार्ड ब्लॉक' की स्थापना किसने की थी।-सुभाष चन्द्र बोस ने
1133)गांधी जी के विरोध के बाद भी किसको कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया ।-सुभाष चन्द्र बोस को
1134)13, अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ जलियाला वाला बाग हत्याकांड किसकी गिरफ़्तारी के विरोध में हुआ ।-सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू
1135)सन् 1885 में व्योमकेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्टीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेसन कहाँ हुआ था ।-मुम्बई
1136)सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा किसने की थी ।-लार्ड कर्जन ने
1137)लोकसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु सीमा हैं ।-25 वर्ष
1138)किस शासक ने सम्राट हर्षवर्धन को पराजित किया था ।-पुलकेशिन द्वितीय ने
1139)हिन्दू विधि को किसने सर्वप्रथम सहिंताबद्ध किया ।-मनु ने
1140)मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ।-रंगून
1141)भारत में कलर लाईट सिग्नलिंग की सुरुआत किस वर्ष की गई ।-1928 ई)में
1142)प्लासी की लड़ाई लार्ड क्लाइव ने किसको हराया था ।-सिराजुद्दौला को
1143)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की मांग कब की थी ।-1929 में
1144)काजीरंगा अभ्यारण्य किसलिए प्रसिद्ध हैं ।-एक सींग वाले गैंडे के लिए
1145)किस नगर में भारतीय प्रामाणिक समय तथा स्थानीय समय समान हैं ।-इलाहबाद
1146)नृत्यांगना सोनल मानसिंह किस नृत्य से सम्बंधित हैं ।-भरतनाट्यम से
1147)मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' कब मनाया था ।-1929 में
1148)'क्युबिज्म' का चित्रण पद्धति का अविष्कार किसने किया ।-पाब्लो पिकासो ने
1149)जापान का नागासाकी नगर किस द्वीप पर स्थित हैं ।-क्यूशू
1150)होर्मुज जल सन्धि किन दो देशो को अलग करती हैं ।-ईरान व ओमान को
1151)राज्यसभा की पहली बैठक किस वर्ष सम्पन्न हुई थी ।-1952 में
1152)कैगा में होता हैं ।-नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन
1153)संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञानं एवं संस्कृत संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं ।-पेरिस में
1154)प्रशासनिक दृष्टी से अब भारत कितने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशो में विभाजित हैं ।-29 राज्य एवं 7 केंद्रशासित प्रदेश
1155)पैगोडा क्या हैं ।-बौद्ध मन्दिर
1156)जोरास्ट्रियन कहलाते हैं ।-अग्निपूजक जाती के लोग
1157)किसको 'लैंड ऑफ़ गोल्डन पैगोडा' कहा जाता हैं ।-म्यांमार (बर्मा) को
1158)हुमायूँ नामा किसकी रचना हैं ।-गुलबदन बेगम
1159)वर्तमान में भारत के रेलमार्ग की कुल लम्बाई हैं ।-64640 की)मी.
1160)पश्चिमी और पूर्वी घाट कहाँ मिलती हैं ।-पालघाट पर
1161)हड़प्पा सभ्यता के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए थे ।-नागार्जुन कोंडा
1162)मानवाधिकार पुरस्कार प्रथम प्राप्त कर्त्ता कौन थे ।-नेल्सन मण्डेला
1163)भारत में मसालों का प्रदेश किसे कहा जाता हैं ।-केरल
1164)भारतीय थल सेना कितने कमांडो में संगठित हैं ।-पांच
1165)'10-डाउनिंग स्ट्रीट' हैं ।-इंग्लॅण्ड के प्रधानमंत्री का निवास
1166)कोलम्बिया (अमेरिकी स्पेश शटल ) दुर्घटना में मृत कल्पना चावला मूल रूप से कहाँ की रहने वाली थी ।-हरियाणा
1167)0 देशान्तर जो ग्रीनविच से होकर गुजरता हैं ।-प्रमुख याम्योत्तर
1168)गरसोप्पा जल-प्रपात किस नदी पर स्थित हैं ।-शरावती
1169)भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समीति के सदस्यों की संख्या कितनी थी ।-7
1170)1924 में 'हिंदुस्तान रिपुब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना किसने की ।-शचीन्द्रनाथ सान्याल
1171)ऋग्वैदिक काल में ब्राह्मणों के प्रमुख देवता थे ।-सोम
1172)'ग्रीन पीस' क्या हैं ।-पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा एक अंतर्राष्ट्रीय सन्गठन
1173)भुवनेश्वर, पुरी तथा पिलानी के मन्दिर किस शैली में निर्मित हैं ।-नागर
1174)भारत में हीरा किस राज्य में पाया जाता हैं ।-मध्य प्रदेश
1175)देश की प्रथम आई)एस)ओ.-9001 का सम्मान पाने वाली रेलगाड़ी का नाम हैं ।-भोपाल एक्सप्रेस
1176)'थर्ड आई' शब्द किस खेल से सम्बंधित हैं ।-क्रिकेट
1177)भारत दक्षिणतम बिंदु ' इंदिरा प्वाइंट' कहाँ स्थित हैं ।-बड़ा निकोबार द्वीप समूह
1178)ग्लोब पर दो स्थानों की न्यूनतम दूरी होती हैं ।-प्रधान देशान्तर पर
1179)किस जनजाति में ऋतु प्रवास का प्रचलन हैं ।-भूटिया
1180)लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ।-जी)वी)मावलंकर
1181)जैन धर्म के त्रिरत्न हैं ।-सम्यक विकास, सम्यक् आचरण, सम्यक् विचार
1182)भारतीय नौसेना की स्थापना कोचीन में कब हुई थी ।-जनवरी 1969 ई)में
1183)यामिनी कृणामूर्ति का किस नृत्य से सम्बन्ध हैं ।-भारतनाट्यम नृत्य से
1184)फ़ोर्ब्स किस ग्रह का उपग्रह हैं ।-मंगल
1185)उरी जल विद्युत् परियोजना किस राज्य में हैं ।-जम्मू कश्मीर
1186)लोसांग उत्सव किस देश में मनाया जाता हैं ।-ताईवान में
1187)पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता हैं ।-पत्रकारिता
1188)विश्व में पर्यटन दिवस किस तिथि को मनाया जाता हैं ।-27 सितम्बर
1189)उग्रवादी क्रांतिकारियों की प्रथम वृहत-स्तरीय कार्यवाई 'बड़ा डकैती' किससे सम्बन्ध हैं।-पूर्वी बंगाल
1190)मशहूर यूरोपीय यात्री बर्नियर पेशे से क्या था ।-चिकित्सक
1191)क़ुतुब मीनार का पूर्ण निर्माण कार्य का श्रेय किसे दिया जाता हैं ।-इल्तुमिश को
1192)मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक कौन था ।-मुहम्मद शाह
1193)जहांगीर की मृत्यु होने पर शाहजहाँ को गद्दी प्राप्त करने में सबसे बड़ा बधक कौन था ।-शहरयार
1194)चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी ।-वातापि
1195)भारत में दशमलव प्रणाली का अविष्कार किस काल में हुआ ।-गुप्त कल
1196)बौद्ध धर्म 'हीनयान' तथा 'महायान' दो स्पष्ट एवं स्वतन्त्र सम्प्रदयों में किस बौद्ध संगीति के समय विभक्त हो गया ।-चतुर्थ
1197)पूर्वी और पश्चिमी घाट का मिलन बिंदु हैं ।-नीलगिरि की पहाड़ियाँ
1198)भारत में सबसे लम्बी अवधि तक सेवा करने वाले मुख्यमन्त्री कौन थे ।-ज्योति बसु
1199)माउन्ट आबू में दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म का हैं ।-जैन मन्दिर
1200)कौन सा महाद्वीप श्वेत महाद्वीप कहलाता हैं ।-एन्टार्कटिका
.
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
.
दोस्तो आप को gk के question से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
टैग्स:-
question of gk in hindi,
Gk in hindi,
gk question,
Gk questions in hindi,
Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,
Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.