Showing posts with label Other Knowledge. Show all posts
Showing posts with label Other Knowledge. Show all posts

Facebook, WhatsApp, Twitter, Instragram, Youtube और Google की खोज किसने और कब की थी?

Facebook, WhatsApp, Twitter, Instragram, Youtube और Google की खोज किसने और कब की थी?

दोस्तो आप सभी जानते है कि FacebookWhatsAppTwitterInstragramYoutube और Google बहुत ही ज्यादा पॉपुलर social media या search engine में से है। जिन के बारे आपको बहुत सारी जानकारी होगी लेकिन आप इन सभी की खोज कब और किसने किया किया था? इसकी जानकारी भी को कुछ लोगो की होगी लेकिन कुछ लोगों को इनके बारे में खोज और खोज करने वाले व्यक्ति का नाम पता नहीं होगा। जो कि इस लेख में आपको क्रमिक रुप से सभी के बारे में जानकारी एक साथ दे रहे हैं।

Facebook, WhatsApp, Twitter, Instragram, Youtube और Google की खोज किसने और कब की थी?

Facebook की खोज किसने और कब की थी?

आप को बता दे कि फेसबुक का आविष्कार कुछ साल पहले February 4, 2004 को हुआ था। और इस फेसबुक को बनाया था 1) Mark Zuckerberg, 2) Andrew McCollum, 3) Dustin Moskovitz, 4) Eduardo Saverin, 5) Chris Hughes इन 5 ने मिलकर और यह 5 सब दोस्त थे और एक ही साथ हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पड़ते थे।

   हलिकी आपको बता दे की जादातर लोग सिर्फ Mark Zuckerberg को ही फेसबुक का आविष्कारक या खोज कर्ता मानते है लेकिन यह सच नहीं है।


WhatsApp की खोज किसने और कब की थी?

व्हाट्सएप का आविष्कार या खोज कर्ता या इसका निर्माण "ब्रायन एक्टन (Brian Acton ) और जन कौम (Jan Koum)" ने मिलकर किया था। Jan Koum ने WhatsApp को 24 फ़रवरी 2009 को, अमेरिका के कैलिफोर्निया में Incorporate किया था।

 इस व्हाट्सएप के आविष्कार से पहले ये दोनों Yahoo में "कम्प्युटर प्रोग्रामर" के रूप में काम करते थे। इन्होने Yahoo की नौकरी September 2007 में छोड़ दी थी।


Twitter की खोज किसने और कब की थी?

Twitter की खोज March 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, और Evan Williams के द्वारा हुई थी और इसे उसी वर्ष ही July में launch किया गया था। यह Service Rapidly Worldwide Popularity Gain कर लीं। वर्ष 2012 तक, 100+ million users से भी ज्यादा 340 million tweets a day करते थे।


इंस्टाग्राम की खोज किसने और कब की थी?

केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने इंस्टाग्राम की स्थापना या खोज की, और इसे अक्टूबर 2010 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। इसे लॉन्च के समय, यह विशेष रूप से iOS के लिए था। अप्रैल 2012 में, Android के लिए एक और संस्करण विकसित किया गया था। एवं नवंबर 2012 में, सीमित सुविधाओं के साथ एक वेबसाइट इंटरफ़ेस जारी किया गया था। विंडोज 10 मोबाइल के लिए एक और फैशन अप्रैल 2016 में जारी किया गया था जबकि अक्टूबर 2016 में विंडोज 10 के लिए एक और अपग्रेड लॉन्च किया गया था।


YouTube की खोज किसने और कब की थी?

YouTube की सबसे पहले शुरुआत 14 फरवरी 2005 को की गई थी.

यूट्यूब पर पहली विडियो 23 April, 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर 'jawed' नाम के चैनल से अपलोड की गई थी। ये यूट्यूब के को-फ़ाउंडर "जावेद करीम" का ही चैनल था। 19 सेकंड की इस विडियो का title था "Me At the Zoo" जिसे इनके दोस्त याकोव ने सैन डिएगो के चिड़ियाघर में शूट किया था, जिसमें जावेद हाथियों के सामने खड़े है। और यह वीडियो आज भी इंटरनेट YouTube के ऊपर जावेद करीम के YouTube अकाउंट में उपलब्ध है इस वीडियो का सबसे पहला कमेंट आया था। 

सितंबर 2005 में यूट्यूब के ऊपर Nike ऐड 1 मिलियन व्यू पर पहुंच वाला पहला वीडियो था नवंबर 2005 में शिकूया कैपिटल ने 3.5 मिलियन का पहला फंड इन  किया दिसंबर 2005 में यूट्यूब ऑफिशियली लांच कर दिया गया। इंटरनेट के ऊपर गूगल ने यूट्यूब की बढ़ती हुई पॉपुलैरिटी को देखते हुए 2006 में 1.65 मिलियन यूएस डॉलर में यूट्यूब को खरीद लिया उस समय यूट्यूब के लगभग 67 एंप्लॉय थे, जिन्होंने यूट्यूब के बाद गूगल में काम करना शुरू किया मई 2007 में यूट्यूब ने पार्टनर प्रोग्राम को लॉन्च कर दिया जिसका इस्तेमाल करके यूट्यूब के ऊपर क्रिएटर्स अपना टैलेंट हिम्मत और हुनर दिखाकर पैसा कमाना शुरु किया। जुलाई 2007 में यूट्यूब ने CNN के साथ मिलकर यूएस प्रेसिडेंटियल डेबिट को होस्ट किया।


Google की खोज किसने और कब की थी?

दुनिया का सबसे पोपुलर सर्च engine गूगल को Sergey Brin और Larry Page ने 4 September, 1998 में बनाया था। पहले इसका नाम Googol था जिसका मतलब होता है। 1 के पीछे 100 . और स्पेल्लिंग की गलती की वजह से इसका नाम Google बन गया। 1995 में Sergey Brin ( सोवियत पैदा हुए कंप्यूटर वैज्ञानिक ) और Larry Page (American कंप्यूटर वैज्ञानिक) दोनों की मुलाकात Stanford University में हुई थी।

तो दोस्तो अब आपकी बारी है कि आप इस लेख Facebook, WhatsApp, Twitter, Instragram, Youtube और Google की खोज किसने और कब की थी? को अपने दोस्तों तक पहुंचाए और इसमें कमेंट भी करके जाए।

मेकअप का सामान की लिस्ट in हिंदी Makeup accessories list in hindi

मेकअप का सामान की लिस्ट in हिंदी-Makeup accessories list in hindi
हेलो दोस्तो आज में आपके लिए makeup के समान के नामों की एक लिस्ट लेकर आया हूं। जिसमे सभी नामों को हिंदी व इंग्लिश में बताया है। जो की आपको अच्छी लगने वाली हैं एवं ये ही लिस्ट शादी में सभी के मेकअप के लिए एवं सजने के लिए आवश्यक सामान की लिस्ट को शामिल किया है। 
मेकअप का सामान की लिस्ट in हिंदी
मेकअप का सामान की लिस्ट in हिंदी

शादी के मेकअप (Makeup) का सामान की लिस्ट in हिंदी 

शादी के मेकअप (Makeup) के सामान की लिस्ट को मैंने नीचे हिंदी एवं इंग्लिश में बताई हैं।

  • क्लींजर (Cleanser)
  • प्राइमर (Primer)
  • आईशैडो (Eyeshadow)
  • काजल (Kajal)
  • मस्करा (Mascara)
  • आई लाइनर (Eye liner)
  • फाउंडेशन (The foundation)
  • कंसीलर  (Concealer)
  • फेस पाउडर (face powder)
  • आइब्रो पेंसिल (Eyebrow pencil)
  • आईलैशेस (Eyelashes)
  • लिपस्टिक (Lipstick)
  • नेल पेंट (Nail paint)


Read more दुलहन के मेकअप से अन्य सामान देखे और pdf भी डाउनलोड करें







ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कमेंट करे और अन्य शादी के मेकअप (Makeup) का सामान की लिस्ट in हिंदी की जानकारी देखे ओर हा यह समय समय पर अपडेट की जाएगी एवं अन्य को भी जोड़ा जाएगा।

 Gmail account Tips
रसोई के समान बर्तन की लिस्ट


Video of iPhone SE

Video of SE iPhone
In today's article, I have brought you all the information of video of iPhone SE and the information. You should search for all the videos by searching its price and other information. And for you, I have brought the information of iPhone SE.
Video of iPhone SE






All these videos of you were from iPhone SE, how do you feel, you should share comments for all this type of information and others.
Read It:-

Read it:—
google transliteration - for google translate


सोयाबीन? के फायदे, उपयोग एवं वैज्ञानिक नाम [Benefits, Uses And Diseases Of Soybean In Hindi]

सोयाबीन? के फायदे, उपयोग एवं वैज्ञानिक नाम :Benefits, Uses And Diseases Of Soybean In Hindi
सोयाबीन जिसका वैज्ञानिक नाम "ग्लाईसीन मैक्स" है। और यह सोयाबीन फसल है। सोयाबीन दलहन के नहीं बल्कि यह तिलहन फसल हैं। सोयाबीन(Soybean) दलहन की फसल है शाकाहारी मानव के लिए इसको मांस भी कहा जाता है क्योंकि इसमें बहुत अधिक प्रोटीन  पाया जाता है। इसका वानस्पतिक नाम (वैज्ञानिक नाम) ग्लाईसीन मैक्स हैं। और यह स्वास्थ्य के लिए एक प्रकार का बहुउपयोगी खाद्य पदार्थ मानी जाती है। सोयाबीन(Soybean) एक विशेष खाद्य पदार्थ स्रोत है। इसके अंदर मुख्य रूप से प्रमुख घटक प्रोटीन, कार्बोहाइडेंट एवं वसा पाया जाता है। जिसमे की सोयाबीन में 38 से 40% प्रोटीन, 22% तेल, 21% कार्बोहाइडेंट, 12% नमी तथा 5% भस्म पाई जाती हैं।
सोयाबीन? के फायदे, उपयोग एवं वैज्ञानिक नाम [Benefits, Uses And Diseases Of Soybean In Hindi]

तो आपने बहुत ही अच्छा लेख जो कि सोयाबीन(Soybean) से संबंधित लेख को लेकर आया जिसमें मैंने सोयाबीन का कुछ विशेष पार्ट की जैसे कि क्या है इसका वैज्ञानिक नाम को मैंने ऊपर अच्छे से बताया है। आगे इस लेख में अंदर सोयाबीन के स्टेमाल, उपयोग और इसके फायदे की नीचे मैंने समझाया हैं।

सोयाबीन(Soybean) के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है ही यह न केवल प्रोटीन का एक उत्कृष्ट भंडार है बल्कि यह बहुत सारी शारीरिक क्रियाओं के ऊपर भी अपना प्रभाव डालती हैं। विभिन्न शोधकर्ताओं द्वारा सोया प्रोटीन का प्लाज्मा लिपिड और कोलेस्टेरॉल की मात्रा पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया है ओर फिर पाया गया कि सोया प्रोटीन मनुष्य के रक्त में कोलेस्टेरॉल की मात्रा कम करने में बहुत सहायक सिद्ध हुआ हैं। निर्दिष्ट स्वास्थ्य प्रयोग के लिए सोयाबीन(Soybean) प्रोटीन संभवतः पहला सोयाबीन का घटक है।
यह भी पढ़ें:—


सोयाबीन के उपयोग, फायदे व स्वास्थ्य सबंधित कार्य [Uses and Benefits of Soybeans In Hindi]
आपके लिए मैंने नीचे कुछ इस सोयाबीन के उपयोग और फायदे जो नीचे क्रमिक रूप से क्रमबद्ध तरीके से लिखा गया हैं। और इसके स्वास्थ्य सबंधित सभी कार्यों को नीचे बताया गया हैं। Benefits Uses Soybeans In Hindi

1] सोयाबीन को यदि हम अपनी रोजाना कि डाइट के अंदर इस्तेमाल करने से शरीर में मजबूती बनी रहती है।

2] सोयाबीन के उपयोग से मानसिक रोगों को दूर किया जा सकता है।

3] सोयाबीन(Soybean) के उपयोग से हृदय रोग का खतरा भी कम हो जाता है।

4] सोयाबीन की छाछ पीने से पेट के कीड़े मारने में मदद मिल सकती है।

5] पेट के कीड़ों को मारने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। 
6] सोयाबीन मानसिक संतुलन को ठीक करने में मदद प्रदान करती हैं।

7] दिल की बीमारियों को दूर करने के लिए इसका का प्रयोग करना अच्छा रहता है। 

8] डॉक्टर भी दिल के मरीजों के रोगों के उपचार के लिए एवं उन्हें दूर करने के लिए सोयाबीन खाने की सलाह देते हैं।

9] हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी बीमारियों के मरीजों के लिए भी इस अपने खाने में शामिल करना रहता है। इसे को रोजाना खाने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को कम कर सकते हैं।
यह पढ़े:—


10] आपको बता दे की गर्भधारण करने वाली महिलाओं को सोयाबीन का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही करना चाहिए।

11] और हां आपको बता दे की  महिलाओं के लिए भी सोयाबीन(Soybean) काफी अच्छा रहता हैं और डाइट में इसे प्रयोग करने से महिलाओं में हड्डियों के कमजोर होने की ओस्टियोपोरोसिस जैसे खतरे को कम किया जा सकता है।

कुछ अन्य उपयोग व फायदे

  • सोयाबीन घटकों के निर्दिष्ट स्वास्थ्य कार्य घटक निर्दिष्ट स्वास्थ्य कार्य प्रोटीन कोलेस्ट्राल को कम करना, 
  • मोटापा कम करना, 
  • कैंसर रोधीप्रोटीन हाइडोंलाइजेटषोषक,
  • मोटापा कम करना, 
  • उम्र बढ़ने से रोकना, 
  • उच्च रक्त चाप से बचाव लेक्टिन प्रतिरक्षा क्रियाटिंप्सिन इन्ही बिटर कैंसर रोधी आहार फाइबरवसा को कम करना, 
  • कोलेस्ट्राल को कम करनालिनोलेनिक एसिडकोरोनरी हृदय रोग के जोखिम को कम करने में सहायक, 
  • एंटीऑक्सीडेंट गुण आइसोफ्लावॉनऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम, 
  • एलर्जी रोधकलेसिथिनवसा को कम करना,
  • स्मृति में सहायकस्टेरोलवसा को कम करनाटोकोफेरोलकोरोनरी हृदय रोग के जोखिम को कम करने में सहायक,
  • पेट कैंसर रोधीऑलिगो-सैकराइडआंतों में पाए जाने वाले बिफीडो बैक्टीरिया के लिए लाभदायक लिनोलिक एसिड आवश्यक फैटी एसिड, 
  • एंटीऑक्सीडेंट गुणविटामिन केथक्का रोधी,
  • ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम, 
  • कैंसर रोधीविटामिन बीबेरीबेरी रोग रोधी फाईटेट कैंसर रोधी सैपोनिन वसा को कम करना, 
  • कैंसर रोधी
यह भी पढ़ें

अपने यह लेख सोयाबीन के फायदे व उपयोग जिसे हिंदी में व इंग्लिश में Benefits, Uses And Diseases Of Soyabean In Hindi से संबंधित लेख पढ़ा, अब आपकी बारी है कि नीचे एक कमेंट करे और अन्य दोस्तो तक पहुंचाए । ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

धान के फायदे, उपयोग व रोग [Benefits, Uses And Diseases Of Paddy In Hindi]

धान के फायदे, उपयोग व रोग :Benefits, Uses And Diseases Of Paddy In Hindi

आपको बता दे की धान (Paddy) जिसका की  वैज्ञानिक नाम ओराय्ज़ा सैटिवा है, और यह एक एक प्रमुख फसल है जिससे चावल निकाला जाता है। धान भारत सहित एशिया और पूरे विश्व के बहुत से देशों का मुख्य भोजन है। हम आपको बता दे की विश्व में मक्का के बाद धान को ही सबसे अधिक उत्पन्न होने वाला अनाज है।
धान के फायदे, उपयोग व रोग [Benefits, Uses And Diseases Of Paddy In Hindi]
धान के फायदे, उपयोग व रोग

हम आपको बता दे की आज का यह लेख आपको बहुत ही मजेदार व इंट्रेस्टिंग लगने वाला है एवं इसमें धान के फायदे, उपयोग व रोग को अच्छे से समझने व अच्छा लेख लेकर आया हूं। और आपको बता दे की लेख में अन्य जानकारी भी समय समय पर जोड़ी जाएगी।

[धान की बाली या अनाज वाला भाग]
ओराय्ज़ा सैटिवा जो कि प्रचलित नाम एशियाई धान के नाम से भी जानी जाती है। यह एक पादप की जाति है। इसका सबसे छोटा जीनोम होता है (मात्र 430 एम.बी.) जो कि केवल 12 क्रोमोज़ोम में सीमित होता है। इसे सरलता से जेनेटिकली अंतरण करने लायक होने की क्षमता हेतु जाना जाता है। यह अनाज जीव-विज्ञान में एक मॉडल जीव माना जाता है।

धान के उत्पादन के लिए भौगोलिक कारको में सबसे मुख्य यह है कि उत्पादक कटिबन्ध क्षेत्रों में जहां तापमान 25 एवं वर्षा 100सेमी तक की हो वहां इसका उत्पादन किया जाता है। और
अब आपको बता दे की धान के अन्तर्गत बहुत सरे रोग भी धान में होते है जिनको मैंने नीचे बताए हैं। और हां धान से संबंधित यह लेख फायदे, उपयोग व रोग के बारे में जानकारी दें है इससे संबंधित इसी कमेंट अवश्य करके जाए।

धान के रोग [Paddy Disease In Hindi]
धान के बारे में बहुत लोगो की इसके रोगों के बारे में तो पता ही होता है कि धान के रोग तापमान एवं अन्य जलवायु सम्बंधी कारको पर ही मुख्य रूप से निर्भर करता है और साथ ही साथ सभी प्रकार की सस्य क्रियाओं का भी प्रभाव पड़ता है। धान के मुख्य रोगों को उनके कारकों के आधार पर तीन भागों में बाँटा जाता है।
  • जीवाणुज़ रोग (Bacterial)
  • विषाणु रोग (Virus)
  • कवकीय रोग (Fungal)

जीवाणुज़ रोग (Bacterial)— 
जीवाणुओं के कारण उत्पन्न रोगों के नाम नीचे दिए गए है।
1) जीवाणुज़ पत्ती अंगमारी (Bacterial leaf blight)
2) जीवाणुज़ पत्ती रेखा (Bacterial leaf streak)
विषाणु रोग (Virus)—
वाइरस के कारण उत्पन्न रोगों के नाम नीचे दिए गए है।
1) टुंग्रो (Tungro)
2) घासीय-वृद्धि रोग (Grassy stunt)

कवकीय रोग (Fungal)— 
कवक के कारण उत्पन्न रोगों के नाम नीचे दिए गए है।
1) बदरा (Blast)
2)तनागलन (Stem rot)
3) पर्णच्छद अंगमारी (Sheath blight)
4) उदबत्ता (Udbatta)
5) भूरी-चित्ती (Brown spot)
6) तलगलन एवं बकाने (Foot rot & bakanae)
7) पर्णच्छद गलन (Sheath rot)
8) आभासी कांगियारी (False smut)

अपने यह लेख मक्का और धान के फायदे व उपयोग जिसे हिंदी में व इंग्लिश में Benefits, Uses And Diseases Of Paddy In Hindi से संबंधित लेख पढ़ा अब आपकी बारी है कि नीचे एक कमेंट करे और अन्य दोस्तो तक पहुंचाए । ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

मक्का और मक्का का आटा? के फायदे व उपयोग [Corn and Corn Flour. Benefits and Uses of Corn Flour in Hindi]

मक्का और मक्का का आटा? के फायदे व उपयोग :Corn and Corn Flour. Benefits and Uses of Corn Flour in Hindi

मक्का(Corn) के बारे में आपको बता दे की इसका वैज्ञानिक नाम Zea mays है। और विश्व भर में, भोजन व अनाज के लिए उगाई जाने वाली धान्य फसलों मे मक्का का स्थान पहले नम्बर पर है फिर दूसरा स्थान मक्का के बाद गेहूं दूसरी सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसल(Crops) हैं। और हां गेहूं के ठीक बाद तीसरे स्थान धान का स्थान है। यह घास कुल का पौधा हैं। 
मक्का और मक्का का आटा? के फायदे व उपयोग [Corn and Corn Flour. Benefits and Uses of Corn Flour in Hindi]
मक्का और मक्का का आटा? के फायदे व उपयोग

अपने ऊपर मक्का यानी Corn का थोड़ा परिचय देखा आपको पता चल ही गया होगा कि या कितनी मुख्य फसल व अनाज(Crops and grains) है जिसका इस्तेमाल भारत देश में भी बहुताय रूप से किया जाता है। इसके आगे आपको इसके और इससे बनने वाला मक्का का आटा (Corn Flour) जो कि बहुत ही ज्यादा सभी लोगो के लिए पौष्टिकता के लिए एवं अन्य व्यंजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उसकी भी इंफॉर्मेशन को हिंदी में ही शेयर की जाएगी Corn Flour in Hindi.



मक्का के बारे में अन्य
एक प्रमुख खाद्य फसल हैं जो मोटे अनाजो की श्रंखला के अन्तर्गत आती है। इसे भुट्टे के रूप में भी खाया जाता है। जिसका स्वाद बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। मक्का की फसल में नर भाग पहले परिपक्व हो जाता है।

भारत देश में मक्का के प्रकार
भारत के अंदर मुख्य रूप से इस मक्का के सात प्रकार पाए जाते है जिनके नाम आपको नीचे एक लिस्ट में बता रहे हैं:—
1. पॉप कॉर्न (Pop corn)
2. वैक्सि कॉर्न (Waxy corn)
3. डेंट कॉर्न (Dent corn)
4. फ्लिंट कॉर्न (Flint corn)
5. पॉड कॉर्न (Pod corn)
6. स्वीट कॉर्न (sweet corn)
7. सॉफ्ट कॉर्न (Soft corn)

यदि आप मक्का कि फसल की उगाना चाहते है तो उसके लिए उत्पादन के लिए भौगोलिक वातावरण उपोष्ष्ण कटिबन्ध के साथ साथ 25 से 30 सें. ग्रे. के तापमान का भी ध्यान रखना होता हैं। एवं 60 से 120 से. मी. की वर्षा कि आवश्यकता होती है यह चिकनी, दोम एवं कांप मिट्टी के लिए बहुत ही उपयुक्त फसल हैं। इसके फसल के लिए नाइट्रोजन, सल्फेट आदि जैसे खाद की आवश्यकता मिट्टी को पड़ती है।

आपको इसके आटे के बारे में भी थोड़ी सी जकरी देते है कि मक्का का आटा (Corn Flour) भी बहुत ही उपयोगी एवं फायदे पहुंचने वाला होता है।

मक्का के आटे के फायदे व उपयोग (Benefits and Uses of Corn Flour in Hindi)

मक्का के आटे के फायदे व उपयोग (Benefits and Uses of Corn Flour in Hindi)
मक्का के आटे के फायदे व उपयोग
 लाभकारी है आंखों के लिए
मक्के का जो आटा होता है उसके अंदर विटामिन A एवं कैरोटिनॉइड पर्याप्त मात्रा में होता है। इसका कारण यही की भी इसका सेवन करता है तो उसके आंखों के लिए बेहद व लाभकारी होता है। मक्के का आटा आंखों के लिए फायदेमंद होता है।

वजन कम करता है मक्का का आटा
मक्के के आटे का सेवन करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है एवं हर समय भूख नहीं लगती है जिससे आप अतिरिक्त खाने से बच जाते हैं। एवं इससे आपका वजन बढ़ने की समस्या का समाधान हो जाता है एवं वजन मेंटेन रहता है।
कब्ज ना होने दे मक्का का आटा 
मक्के के आटे का सेवन करने से शरीर में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पहुंचता है, इसके कारण शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी साधारण रहता है जिससे कब्ज की समस्या कम होती है।

मक्का का आटा एनीमिया से बचाए
मक्के के आटे में आयरन होता है इसलिए इसका सेवन करने से एनीमिया की समस्या पैदा नहीं होती है। मक्के के आटे का सेवन करने से खून की कमी भी नहीं होती। और शरीर में हिमोग्लोबिन का स्तर सही रूप से बना रहता है।

हाइपरटेंशन से बचाए
रोजाना मक्के का आटा को सेवन करने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी मिलता है, जिसके कारण हाइपरटेंशन भी नहीं होता। इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित बना रहता है।

फाइबर का अच्छा स्रोत मक्का का आटा 
इसके सेवन से शरीर में पर्याप्त मात्रा में फाइबर की उपस्थिति एवं अच्छे से पहुंचता है जिसके कारण शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी सामान्य बना रहता है साथ ही कब्ज की भी समस्या नहीं   होती।
आइए अब बताता ही की भारत के अंदर किन लिन राज्यो में मक्का व्यापक रूप से उपलब्ध है और इसका अच्छा अनाज के रूप में भी किया जाता है।

मक्का की खेती भारत के निम्न राज्यों में होती हैं:—
1) आन्ध्र प्रदेश, 
2) बिहार, 
3) कर्नाटक, 
4)राजस्थान, 
5)उत्तर प्रदेश 
6) जम्मू कश्मीर, 
7) हिमाचल, 
8) मध्य प्रदेश, 
9) छत्तीसगढ, 
10)महाराष्ट्र, 
11)गुजरात 
12)झारखण्ड एवं 
13) पूर्वोत्तर राज्यों में भी काफी अधिक है।
आपको मक्का के बारे में एक बात ओर बता से की राजस्थान में मक्का का सर्वाधिक क्षेत्रफल है और आन्ध्रा में सर्वाधिक उत्पादन होता है।

अपने यह लेख मक्का और मक्का का आटा के फायदेउपयोग जिसे हिंदी में व इंग्लिश में Corn and Corn Flour. Benefits and Uses of Corn Flour से संबंधित लेख पढ़ा अब आपकी बारी है कि नीचे एक कमेंट करे और अन्य दोस्तो तक पहुंचाए । ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

गेहूं और गेंहू का आटा? के फायदे व उपयोग [Wheat and Wheat Flour. Benefits and Uses of Wheat Flour in Hindi]

गेहूं और गेंहू का आटा? के फायदे व उपयोग: Wheat and Wheat Flour. Benefits and Uses of Wheat Flour in Hindi]
गेहूं (Wheat) के बारे में आपको बता दे की इसका वैज्ञानिक नाम Triticum aestivum है। जो कि मध्य पूर्व क्षेत्र से आई एक घास ही है जिसकी खेती दुनिया भर में की जाती है। और विश्व भर में, भोजन व अनाज के लिए उगाई जाने वाली धान्य फसलों मे मक्का के बाद गेहूं दूसरी सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसल(Crops) हैं।
गेहूं और गेंहू का आटा? के फायदे व उपयोग [Wheat and Wheat Flour. Benefits and Uses of Wheat Flour in Hindi]
गेहूं और गेंहू का आटा? के फायदे व उपयोग

अपने ऊपर गेहूं का थोड़ा परिचय देख आपको पता चल ही गया होगा कि या कितनी मुख्य फसल व अनाज(Crops and grains) है जिसका इस्तेमाल भारत देश में भी बहुताय रूप से किया जाता है। इसके आगे आपकी इसके और इससे बनने वाला गेहूं का आटा (Wheat Flour) जो कि बहुत ही ज्यादा सभी लोगो के लिए पौष्टिकता के लिए एवं अन्य व्यंजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उसकी भी इंफॉर्मेशन की हिंदी में ही शेयर करेंगे।
और हां गेहूं के ठीक बाद तीसरे स्थान धान का स्थान है। यह घास कुल का पौधा हैं। 
गेहूं से बनाने वाले एवं उपयोग (Wheat and Uses In Hindi)
1) गेहूं को पीस कर प्राप्त हुआ आटा रोटी, डबलरोटी (ब्रेड), कुकीज, रस, सिवईं, केक, दलिया, पास्ता, नूडल्स आदि को बनाने ने इस्तेमाल होता हैं। 

2) गेहूं का किण्वन कर शराब, वोद्का, बियर और जैवईंधन भी बनाया जाता है। गेहूं का इस्तेमाल एक कम या फिर कहे की सीमित मात्रा मे पशुओं के चारे के लिए भी उपयोग किया जाता है।

3) इसके भूसे को पशुओं के चारे के लिए और छत/छप्पर के लिए निर्माण सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
गेहूं के आटे के फायदे व उपयोग (Benefits and Uses of Wheat Flour in Hindi)
आपको बता दे की गेहूं और गेहूं का आटा (Wheat Flour) बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचाता है एवं इसके तो बहुत सारे औषधि गुण भी हैं जो कि आपको इसके उपयोग के भी बताया गया है।
गेहूं और गेंहू का आटा? के फायदे व उपयोग
 गेंहू का आटा? के फायदे व उपयोग

1) गेहूं का आटा आपके वजन को नियंत्रित रखने में बेहद मददगार होता है। गेहूं के आटे से बनी चीजों का उपयोग किया जाए इससे वजन आसानी से घटाया जा सकता है।

2) गर्मी में गेहूं का औषधि के रूप में सेवन बहुत फायदा पहुंचाता है।

3) खांसी होने पर 250 ग्राम पानी में 20 ग्राम गेहूं के दानों में नमक उबालें हुए पानी को पीने से खासी जल्दी सही हो जाती है। ध्यान रहे पानी को उबालना जब तक है जब तक कि पानी की मात्रा एक तिहाई न रह जाए। फिर इस थोड़ा गरम-गरम पिए। लगभग एक सप्ताह तक।
4) हड्डी के टूटने अथवा चटक जाने पर थोड़े गेहूं को तवे पर भूनकर पीस लें अच्छा आटा जैसा बना ले ओर इस आटे जैसे चूर्ण को शहद के साथ चाटने से हड्डी भंग रोग जल्दी ही दूर होता है।

5) गेहूं से बने हरीरा में शक्कर एवं बादाम मिलाकर पिएं जिससे आपकी याददाश्त यानी स्मरण शक्ति तेज होती है एवं बढ़ती है जिससे आपके दिमाग की कमजोरी दूर होकर दिमाग तेज चलने लगता है। याददाश्त कम हो तो इसका सेवन बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाता है।

6) मैदा और चावल से बनी चीजों के स्थान पर गेंहू के आटे से बनी चीजों जा इस्तेमाल बेहतर रहता है। 
7) 80 ग्राम गेहूं को रात में पानी में भिगोकर सुबह अच्छी तरह पीसकर छान लें आप इसमें थोड़ी मिश्री को भी मिला सकते है और इस रस को पीने से शरीर में उत्पन्न गर्मी शांत होती है और मूत्र से रिलेटेड रोगों में भी अच्छा लाभ मिलता है।

इस लेख के गेहूं और इसके के आटे की रोटी पौष्ट‍िक होती है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं गेहूं के यह फायदे भी अच्छे से बताए? गेहूं के इन फायदों को जानकर आपको अच्छा लगा होगा इसके औषधीय गुण को भी बताया था यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके व शेयर करें जिससे की हमे आपको मार्गदर्शन मिल सके और अन्य गेहूं के लेख के लिए और बनाने के लिए मिल सकें। 

छिपीपुरा गांव के बारे में [Chhipipura Village About In Hindi]

छिपीपुरा गांव के बारे में [Chhipipura Village About In Hindi]  
आज आपको छिपीपुरा गांव के संबंध में सभी जानकारी दी जाएगी और आपको इस गांव की सभी प्रकार की स्थिति आपके सामने बताया जाएगा। Chhipipura Village About In Hindi

छिपीपुरा गांव की जनसंख्या, स्कूल, आंगनवाड़ी, नदी, मंदिर और कौन कौन सी जाति के लोग निवास करते है और इसके साथ साथ इस गांव के आस पास के सभी गांव की जानकारी एवं बस व रेलवे स्टेशन मुख्य रूप से कहां कहां और कितने दूरी पर है। सब आपको अच्छे से क्रमबद्ध तरीके से बताए जाएगा।
छिपीपुरा गांव के बारे में [Chhipipura Village About In Hindi]
छिपीपुरा गांव


छिपीपुरा गांव का परिचय (Introduction Of Chhipipura Village In Hindi)
यह गांव का फूल एड्रेस 
गांव:—छिपीपुरा
ग्राम पंचायत:— धारुखेडी
पोस्ट:— बोरीसराय
तहसील:— नया हरसूद
जिला:— खंडवा
राज्य:—मध्य प्रदेश (M.P.)

आपने इस गांव का पूरा परिचय देखा आपको हम इस के सभी मुख्य व प्रमुख जो भी स्थल है उन्हें भी नीचे क्रमिक रुप से बताएंगे।

छिपीपुरा गांव की जनसंख्या (Population Of Chhipipura Village In Hindi)
छिपीपुरा गांव की संपूर्ण जनसंख्या जुलाई 2020 की स्थिति में 850 है जिसमें 416 महिलाएं व 434 पुरुष शामिल हैं। एवं इस गांव में टोटल 138 मकान हैं। 

छिपीपुरा गांव में मंदिर (Temple in Chhipipura Village In Hindi)
इस गांव में पूर्व दिशा की ओर एक हनुमान जी का मंदिर है। और इसके साथ ही मंदिर के पास ही सामर बाबा का मंदिर और यहां पर राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। 

छिपीपुरा गांव की स्कूल (Chhipipura Village School In Hindi)
ग्राम छिपीपुरा की स्कूल प्राथमिक स्तर तक की स्कूल है यानी की पहली से पांचवीं तक और यहां स्कूल ग्राउंड भी ही जिसमें बच्चे आसानी से अपने खेल एवं अन्य कार्यक्रम (जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि) संपन्न करते हैं।
छिपीपुरा गांव की स्कूल में दो शिक्षक कार्यरत हैं।

छिपीपुरा गांव की आंगनबाड़ी (Chhipipura Village Anganbadi In Hindi)
ग्राम छिपीपुरा की आंगनबाड़ी भवन को स्कूल ग्राउंड में ही बनाया गया है। और स्कूल एवं आंगनवाड़ी के किचन भी स्कूल ग्राउंड में ही है। आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता एवं सहायिका  है। एवं स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता हैं।  छिपीपुरा गांव में अन्य भवन जैसे मांगलिक भवन भी है।
छिपीपुरा गांव के बारे में फोटो मैप से ली गई इमेज
छिपीपुरा मैप तस्वीर

छिपीपुरा गांव की नदी (Chulipura Village River In Hindi)
छिपीपुरा गांव के उत्तर दिशा की ओर एक नदी है जो कि रूपारेल नदी है। 

छिपीपुरा गांव मुख्य बस एवं रेलवे स्टेशन (Chhipipura Village Main Bus and Railway Station In Hindi)
यह गांव में कोई बस एवं रेलवे स्टेशन नहीं है लेकिन यह लगभग 2KM की दूरी पर झुम्मरखाली बस स्टेशन एवं लगभग 2.5 KM की दूरी पर बरुड रेलवे स्टेशन है जहां से सभी यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करते हैं।

छिपीपुरा गांव की भूगोल स्थिति (Geography of Chilipura Village In Hindi)
इस गांव के पूर्व दिशा में धारूखेडी ग्राम पंचायत, पश्चिम दिशा की ओर तोरनिया, उत्तर की ओर काशीपुर और मोजवाडी रैयत एवं दक्षिण की ओर रामपुरी है। गांव के अंदर आने के लिए प्रवेश द्वार दक्षिण दिशा से ही है।

छिपीपुरा गांव में निवास करने वाली जातियां (Castes in Chilipura Village In Hindi)
छिपीपुरा गांव में मुख्य रूप से गुर्जर जाति की संख्या अधिक हैं। इसके अलावा राजपूत, कुडमी, यदुवंशी, कहार, तंवर, निहाल एवं अन्य जातियों निवास कर रही हैं।

छिपीपुरा गांव के अंदर वाहन की संख्या (Vehicles Chhipipura Village In Hindi)
ट्रैक्टर :— 32+
मोटर साइकिल :— 80+
कार :— 9+

छिपीपुरा गांव का मुख्य मार्केट (Main Market of Chhipipura Village In Hindi)
इस गांव का मुख्य मार्केट हरसूद(छनेरा) है। किराना, इंटरनेट, बैंकिंग एवं कार्यालय संबंधित सभी कार्य हरसूद में ही होते हैं।


Note:— आपको बता दे की ये सभी जानकारी 2020 जुलाई की स्थिति की है एवं जैसे जैसे आंकड़ों में परिवर्तन होगा बदेले जाएंगे।

तो अपने छिपीपुरा गांव के बारे में इतना जाना आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताए एवं आप छिपीपुरा गांव के लेख अन्य लोगो तक पोस्ट को शेयर करें।

हार्डवेयर स्टोर आइटम्स लिस्ट इं हिंदी में :हार्डवेयर सामान लिस्ट व बिजनेस प्लान

हार्डवेयर स्टोर आइटम्स लिस्ट इं हिंदी में [हार्डवेयर सामान लिस्ट व बिजनेस प्लान ]

हेलो दोस्तों आज का यह लेख मैंने आपके लिए हार्डवेयर स्टोर के बिजनेस से संबंधित लेकर आया हूं। इसमें मैंने हार्डवेयर स्टोर के बिजनेस को प्रारंभ करने से लेकर अंत तक जो भी कठिनाइयां होती है। और जो भी फायदे या लाभ होते हैं। उसके बारे में भी इस लेख के अंदर में आपके सामने सभी जानकारी को आपके समक्ष साझा करूंगा। और आपको यह भी बताऊंगा कि आप हार्डवेयर स्टोर के बिजनेस को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं। और एक अच्छा हार्डवेयर स्टोर बिजनेस प्लान के साथ साथ आइटम्स लिस्ट इं हिंदी में तैयार कर सकते हैं। इसके बारे में में संपूर्ण जानकारी इसलिए के अंदर आपके लिए लेकर आया हूं। Gmail account Tips
हार्डवेयर स्टोर आइटम्स लिस्ट इं हिंदी में :हार्डवेयर सामान लिस्ट व बिजनेस प्लान
हार्डवेयर स्टोर आइटम्स लिस्ट 

दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दो कि जनरल स्टोर हार्डवेयर दुकान (हार्डवेयर स्टोर) को प्रारंभ हर कोई व्यक्ति कर सकता है। लेकिन इस बिजनेस में सफल वही इंसान होता है। जो अपनी मेहनत और लगन के साथ इस प्रकार के बिजनेस को प्रारंभ करने में किसी भी प्रकार की हिचकिचाहट और किसी भी प्रकार की जोखिम को लेने के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहता है। वह व्यक्ति इस business अच्छे तरीके से कर पाएगा और इसमें सफल भी होने की संभावना रहती है। हार्डवेयर स्टोर आइटम्स लिस्ट इं हिंदी में :हार्डवेयर सामान लिस्ट व बिजनेस प्लान 

  • General store items list English
यह बिजनेस जोकि हार्डवेयर स्टोर से संबंधित रहता है यह बिजनेस के अंदर कुछ ना कुछ शुरुआती दौर में आपके समक्ष कठिनाइयों का सामना अवश्य करना पड़ता है। लेकिन जैसे-जैसे आप इस बिजनेस के अंदर उस समय देते हैं आपको मुनाफा और लाभ दोनों ही बढ़ता जाता है। इसके लिए थोड़ा धैर्य की और आपके ग्राहकों से आपके व्यवहार बनाने कि कुछ ज्यादा आवश्यकता होती है। क्योंकि आप अपने ग्राहकों से जितना आकर्षक और जितने अच्छे ढंग से बातचीत करेंगे। और आपको अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने की कला अच्छी तरह केसे आ जाएगी तो आप इस बिजनेस को बहुत ही सरलता से कर पाएंगे और आगे चलकर इसमें आप हजारों रुपए कमा पाएंगे।
हार्डवेयर सामान लिस्ट जरूर देखे बिना एड् साइट पर 

 हार्डवेयर स्टोर के बिजनेस का लाभ
1) दोस्तों यह बिजनेस हर कोई प्रारंभ कर सकता है
2) इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा परेशानी की आवश्यकता नहीं होती है
3) इसमें आपको प्रतिदिन कमाई प्राप्त होती है
4) जैसे जैसे समय पड़ता है वैसे वैसे आपकी कमाई और आपका व्यवहार ग्राहकों के प्रति अच्छा होता जाता है
5) यह एक खुले प्रकार का बिजनेस है जिसमें आप कभी भी छुट्टी ले सकते हैं।
  • किराना दुकान का बीमा
हार्डवेयर स्टोर के अंदर आपको कौन-कौन से सामान रखने चाहिए उसके लिए भी मैंने एक लेख तैयार किया हुआ है। जो कि आपको अवश्य पढ़ लेना चाहिए क्योंकि यदि आप उन सभी आइटम्स को उन सभी सामान को आपके जनरल स्टोर के अंदर अवश्य रखें जिससे आप हर प्रकार के ग्राहक को संतुष्ट करवाएं और वह ग्राहक आपके स्टोर से वापस ना जा सके, इसलिए मैंने जो आपको एक नीचे हार्डवेयर स्टोर के आइटम्स के लिए List दी है उस पर से आप हार्डवेयर स्टोर के मुख्य आइटम्स को अवश्य पढ़ें।

हार्डवेयर स्टोर के लिए प्रमुख सामान की लिस्ट
भारत में हार्डवेयर स्टोर ज्यादातर व्यक्तियों द्वारा चलाए जाते हैं, और जैसे कि कोई बड़ा ब्रांड स्टोर नहीं है जो सभी हार्डवेयर उत्पादों में सौदा करते हैं।  शहरी और ग्रामीण भारत में, वस्तुओं और लेखों से भरे हुए बड़े स्टोर हुआ करते थे।  भारतीय हार्डवेयर स्टोर दुनिया भर के हार्डवेयर स्टोरों के समान हैं, जो विभिन्न प्रयोजनों के लिए आपूर्ति करते हैं। तो इस स्टोर पर रखे कुछ समान कि आइटम्स की लिस्ट नीचे दे रहे हैं।

  • नलसाजी के समान,
  • मशीनरी के समान,
  • घरेलू सामान,
  • बागवानी सामान,
  • विनिर्माण के समान,
  • मोची के सामान एवं
  • बढ़ई और बिजली के समान ।
हार्डवेयर सामान लिस्ट जरूर देखे बिना एड् साइट पर 
  • General Store insurance
  • किराना दुकान फर्नीचर

हार्डवेयर स्टोर के लिए प्रमुख सामान

हार्डवेयर स्टोर के लिए प्रमुख सामान
  • पीवीसी पाइप, 
  • नल, 
  • पेंट,
  • तार,
  • कील,
  • ब्रश,
  • पेंट,
  • हथौड़ा,
  • लोहे के औजार,
  • बिजली फिटिंग के सभी सामान,
  • छड़,
  • पंखे,
  • पाईप, 
  • हैंड पंप, 
  • अखरोट, 
  • बोल्ट, 
  • बर्तन, 
  • झाड़ू, 
  • वाइपर, 
  • ताला, 
  • बल्ब और रोशनी, 
  • तार, 
  • रंग, 
  • ड्रम, 
  • चाकू, 
  • बोतल, 
  • जार, 
  • प्लास्टिक, 
  • रबर, 
  • धागा  रस्सी, 
  • बाल्टी, 
  • जग, 
  • कांच, 
  • टब, 
  • पेंच, 
  • हथौड़ा, 
  • पिछलग्गू, 
  • जाल, 
  • दरवाजा लॉकर


अब अपने हार्डवेयर स्टोर पर कौन कौन से सामान या आइटम्स रहते है उन्हें अपने देख आपको बता दे की ओर भी सामान को लेख के अंदर समय समय पर जोड़ा जाएगा। अब आपको हम इससे संबंधित प्रश्नों के जवाब दे देते है ही कि अक्सर पूछा जाते हैं।

हार्डवेयर स्टोर (Hardware Store) से जुड़े कुछ आम प्रश्न : FAQS

Q. 1) हार्डवेयर स्टोर कौन कौन प्रारंभ कर सकते है?
उत्तर – हार्डवेयर स्टोर कोई भी व्यक्ति खोल सकता है इसके लिए कोई भी पढ़ाई या डिग्री की जरुरत नहीं है बस आपको साधारण सा जोड़ घटाव आना चाहिए हिसाब किताब को सही तरीके से करने के लिए।

Q. 2) हार्डवेयर स्टोर में कितना लाभ होता है?
उत्तर – यदि आप अपना नया हार्डवेयर स्टोर खोल रहे है तो आपको शुरुआत कम से कम 15+ से 30+ हजार महीने की कमाई हो सकती है यदि आप 1+ लाख तक का निवेश किया है तो।
Gmail account Tips

Q. 3) स्टोर के लिए आप लोन(Loan) कहाँ से लें सकते हैं?
उत्तर – आप स्टोर के लिए लोन(Loan) बैंक से ले सकते है। यदि आप इसके बारे में आउर भी जानकारी विस्तार से संबंधित जानकारी के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं।

Q. 4) स्टोर का फर्नीचर कितने रुपए के लगभग आयेगा आएगा?
उत्तर – आपको में बता दू की फर्नीचर से संबंधित एक लेख पहले ही लिख चुका हूं यह से उसे अवश्य देखे फर्नीचर । फिर भी यदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी यदि कोई फर्नीचर बनवाना या मंगवाना चाहते हैं तो आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। इसकी लगभग कीमत 70000+ ही अच्छा मिलेगा।

इस लेख के अंदर मैंने जो भी जानकारी आप के समक्ष लेकर आया वह हार्डवेयर स्टोर से संबंधित जानकारी थी जो कि आपको अवश्य ही अच्छी लगी होगी तेरी आपको हमारे हार्डवेयर स्टोर से संबंधित यह लेख अच्छा लगता है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करके जाएं और इसमें कमेंट भी नीचे कर सकते हैं जिससे कि हमें आपके द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होगा और हम और भी ऐसे ही लेख को लिखते रहेंगे। 

How To Delete Facebook Account Permanently Immediately.

Hello Friends I am going to tell about the permanent deletion of Facebook Account in this article because many people want to permanently Delete their Facebook Account but they do not know the right way to do it permanently and immediately. How to remove in a manner.

We are telling you some simple steps to delete this Facebook Account. Which you follow and remove your Facebook account permanently and immediately.
How To Delete Facebook Account Permanently Immediately
How To Delete Facebook Account Permanently Immediately

Upon request to delete a Facebook account, the account is not immediately deleted. That is, Facebook gives you some time and delays the delete process.  But keep in mind that if you login in this grace period, your request is canceled.
  • Blogging How To Start. Where To Start Blogging On Google
The most important thing is that once the account is deleted, you cannot run the Facebook account again.

It can take up to 90 days to delete all your data from Facebook's system backup.  However, during this time you will not be able to access anything on Facebook.

Messages sent to your friends will remain active, because these things are not stored in your account on Facebook.

Now below, I will tell you some steps, I am telling about the removal of Facebook account.

How To Permanently Delete Facebook Account:
How To Delete Facebook Account Permanently Immediately

1) Click on the Help option shown at the bottom of the Facebook page.

2) Now click on the Managing Your Account tab.

3) Then click on 'Deactivate or delete my account' appearing there.

4) If you click on 'Let us no option' appearing in Facebook guidelines, you will be redirected to your Facebook page, where you will see the option of Delete My Account.

5) Now click on this option. Yes, your account is deleted.

Let me tell you that before deleting your Facebook account, you should download and keep Facebook data, there are some steps for this.

To download Facebook data follow these steps:
1) First login to the Facebook account and go to the dropdown menu in the top right corner.

2) Then click on Settings.

3) Now at the bottom of General Account Settings, click on Download a copy of your Facebook data

4) Then select Start My Archive option. After this a file of your Facebook data will be downloaded.

Yes, I hope now that you have received all the information, then you have not been able to comment and share it if you like it. Tell the address of our website to other friends.

ईमेल एड्रेस किसे कहते हैं? क्या होता है? What is Email Address in Hindi

ईमेल एड्रेस किसे कहते हैं? क्या होता है? What is Email Address in Hindi

आज आपको यह बताया जाएगा कि ईमेल क्या होता है? ईमेल एड्रेस क्या होता है? तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख में बताते हैं कि ईमेल क्या होता है? What is Email Address in Hindi और ईमेल की क्या होता है? और ईमेल एड्रेस क्या होता है?
ईमेल एड्रेस किसे कहते हैं? क्या होता है? What is Email Address in Hindi

कभी कभी कुछ लोगो से ईमेल एड्रेस पूछ लिया जाता है और उन्हें यह पता ही नहीं रहता है कि ये आखिर होता क्या है। और वे जीमेल अकाउंट या फिर समझने लगते है। जबकि जीमेल व ईमेल है। 

ईमेल का फूल फार्म(Full From):— इलेक्ट्रॉनिक मेल(Electronic Mail) होता है व जीमेल का फूल फार्म गूगल मेल होता है। खेर छोड़ो आज हम सिर्फ ईमेल के बारे में ही बात करेंगे।

ईमेल क्या होता हैं? [What Is Email In Hindi]
आपको बता दे की ईमेल इलेक्ट्रॉनिक मेल का ही एक संक्षिप्त रूप है या कहे की ये एक शार्ट रूप है जिसे हम ईमेल कहते हैं। सरल भाषा या शब्दों समझे तो "कोई भी ऐसा पत्र या लेख जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा जाता हैं उसे ईमेल कहा जाता है"।

इस प्रकार के पत्र या लेख भेजने की विधि से तो आप अच्छे से जानते ही होंगे। यदि हम पुराने समय की बात करे तो आप कोई लिफाफा या फिर टिकट वाले पत्र लेख लिखते थे उसके बाद उसे डाकखाने में जाकर डालते थे, फिर डाक विभाग उस पत्र या लेख को पत्र के उसके पते पर पहुंचता था। इसमें समय की बर्बादी एवं पत्र खोने का डर हमेशा से ही लगा रहता था। किन्तु ईमेल यानी की इलेक्ट्रॉनिक मेल में ना तो टिकट का खर्चा और ना डाकखाने जाने की जरूरत, एवं ना ही पत्र खोने का डर। आप कुछ ही समय या फिर यू कहे कि कुछ ही सेकंड में दुनिया में तुरंत ईमेल भेज सकते हैं। अगर किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप उसे कुछ ही समय में प्राप्त भी कर सकते हैं और यह इमेल की सेवाएं जो होती है वह बिल्कुल मुफ्त फ्री की होती है।

और हा आपको बता दे की आज के समय में हर जगह ईमेल एड्रेस मांगा जाता है। जैसे कि बैंक में खाता, मोबाइल सिम, ट्रेन टिकिट, प्लेन टिकिट या फिर कॉलेज के एडमिशन की बात हो जीमेल की बहुत जरूरत होती है। आपको मैंने जो ऊपर बताया था कि यह मुफ्त सेवाएं उपलब्ध है इसके बहुत सारे अलग अलग प्लेटफॉर्म है जैसे कि Gmail, yahoo मेल और हॉटमेल आदि।

अयिए ऊपर मेंने ईमेल एड्रेस के बारे में बताने को भी कहा था तो चलिए थोड़ा उसे भी जान लेते है।

आखिर ईमेल एड्रेस क्या होता है? (What is Email Address in hindi)
आपको बता इसके बारे में थोड़ा था बता दे कि ही भी ईमेल एड्रेस होता गई वह के 3 भाग में विभाजित रहता है। अब आप कहेंगे कि ये क्या 3 भाग जी हम जब आप नीचे का उदाहरण देखेंगे आपको समझ आ जाएगा। 

उदाहरण के लिए xyz@abc.com
यहां
xyz:—यूज़रनेम
@ :— का चिन्ह “पर स्थित”
abc.com डोमेन नाम

मतलब कि जो यूजर xyz है वह abc पर स्थित ही है।

आशा करता हूं आपको यह ईमेल व इमेल एड्रेस से संबंधित लेख पोस्ट अच्छी लगी होगी जिसमे मैंने सभी हिंदी में बताया था। तो अब आपसे एक ही आग्रह है कि आप अपने दोस्तो को शेयर करें और कमेंट करे।

Conference Call कैसे करते हैं? What is and how to do conference call in hindi

Conference Call कैसे करते हैं? What is and how to do conference call in hindi
कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) से संबंधित जानकारी का यह लेख जिसमे बताया जाएगा कि यह कैसे करते है? या फिर यह क्या होती है किसे कहते हैं जैसे ही आपके सभी सवालों को ध्यान में रखकर Conference Call का यह लेख को तैयार किया गया है What is and how to do conference call in hindi

Conference Call क्या है? इं हिंदी

Conference Call यानिकि बहुत कॉल को एक साथ यानी एक से ज्यादा मेंबर्स को एक समय में अपने Android Phone से एक साथ बात करने के लिए को तकनीक अपनाई जाती है वह ही Conference Call हैं। जैसे कि आपको बताता हूं अगर आपके बहुत सारे दोस्त और वे भिन्न भिन्न शहरों के है या फिर ज्यादा दूर रहते है और आपको उनसे बात करनी है तो इस कंडीशन आप सबको अलग-अलग Call करते है लेकिन अगर आपको सभी से एक ही बात करनी है तो उसके लिए आप Conference Call कर ले जिससे इससे आप सभी दोस्त एक साथ एक Call पर में बात पाए। इससे आपको सभी को  अलग-अलग Call करने की आवश्यकता भी नही होगी और आपका समय भी बचेगा।

  • What is Domain and type

Conference Call कैसे करते हैं? (How To Do Conference Call In Hindi)

Conference Call कैसे करते हैं? What is and how to do conference call in hindi
हम आपको बता दे की यदि आप अपने Android मोबाइल से किसी भी प्रकार की Conference Call करना चाहते हैं तो हम नीचे कुछ Steps को Follow करने को कह रहे है आप उठे फॉलो करे तो आपकी Conference Call सही रूप से संपन्न हो पाएगी।

1) Call Anyone कॉल करें
आपको अपने उस दोस्तो को कॉल करनी चाहिए जिससे आप सबसे पहले बात करना चाहते हो।

2) Click On Add Call
इस व्यक्ति के कॉल को उठा ले तो उन्हें Hold पर रहने की कहे और आपकी Call के दौरान निचे दिए गये Add Call के Button पर क्लिक करे।

3) Dial New Number
अब आप Add Button पर क्लिक करने के बाद आप Call में जिस दूसरे व्यक्ति को Add करना चाहते है। उसका Mobile नंबर डायल करे या Contact की List में से उस नंबर को Add करे।
  • What is Domain and type
4) अब दूसरी कॉल प्रारंभ करें Your Second Call Is Start
अब आपकी दूसरी Call होना शुरू हो जाएगी एवं आपको पहले वाला मेंबर Call Hold पर है। अब आगे कि स्टेप देखे

5) Merge के ऑप्शन पर क्लिक करें Click On Merge Option
अब आपको बता दे की जैसे ही दूसरा वाला व्यक्ति आपके Call को उठाएगा तब आपकी Screen पर Merge का Option Show होगा उस पर क्लिक करे और दोनों Call जुड़ जाएगी एवं आप एक साथ दोनों से बात कर पाएंगे।
इस प्रकार आप अन्य दोस्तो को भी एड करते जाएं। दोस्तों को Conference Call में Add कर सकते है। 
 तो दोस्तो अब हम आपसे आग्रह ही कर सकते हैं कि आप कृपया इस लेख को जो कि कॉन्फ्रेंस कॉल या Conference Call से संबंधित था इसमें बताया कि क्या है किसे कहते हैं। को आप शेयर करे व एक अच्छी सी कमेंट अवश्य करें।

बादल क्या व कैसे बनते हैं? प्रकार (What Is Cloud In Hindi]

बादल क्या व कैसे बनते हैं? प्रकार (What Is Cloud In Hindi]
बादलों की सभी महत्वपूर्ण जानकारी वाला यह लेख जिसमे की मैंने बताया है कि क्या होता है बादल एवं कैसे बनते हैं ये किसे कहते हैं? आपको हम बता दे कि आज का यह लेख को पढ़ने के बाद ही की बादल What Is Cloud In Hindi का है कि सभी जानकारी आपके समक्ष एवं आपको सरलता से ही इसके वर्गीकरण के साथ सभी प्रकार लिखा गया है। 
बादल किसे कहते हैं आखिर ये क्या हैं?
वायुमण्डल के अंदर उपश्टित जलवाष्प के संघनन से बनाने वाले जलकणों अथवा हिमकणों की दृश्यमान राशि को ही बादल कहते हैं। आपको बता दे की मौसम विज्ञान में बादल को उस जल या फिर अन्य रासायनिक तत्वों के मिश्रित द्रव्यमान के रूप में बदल को अच्छे से बताया जाता है। जो द्रव रूप में बूंदों या ठोस कणों के स्वरूप में किसी ब्रह्माण्ड के पिण्ड के वायुमण्डल में दृश्यमान हो।

बादल जो होते हैं वे वर्षण (वर्षा एवं हिमपात आदि) का प्रमुख स्रोत हैं।
मौसम विज्ञान बादलों का विधिवत वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है जिसमें एक बादल भौतिकी नामक शाखा के अन्तर्गत किया जाता है।

बादलों का वगीर्करण या प्रकार
आपको बता दे की बादलों का तीन प्रकार से वर्गीकरण किया गया है।
1) उच्च बादल
2) मध्यम ऊँचाई के बादल
3) निम्न बादल What Is Cloud In Hindi

अब इं सभी के प्रकारों को हिंदी में एवं सभी के मुख्य भाग को देखते हैं 
उच्च बादल
उच्च बादल की उचाई आपको बता दे की ये 16,500 फीट यानी की लगभग 5, 000 मीटर से ऊँचे होते हैं। इस प्रकार के बादलों के अन्तर्गत पक्षाभ बादल, पक्षाभ स्तरी बादल, पक्षाभ कपासी बादल आते हैं।

मध्यम ऊँचाई के बादल
मध्यम ऊँचाई के बादल की उचाई आपको बता दे की ये 6,500 से 16,500 फीट यानिकि  2,000 से 5,000 मीटर से ऊँचे के मध्य ये बादल होते हैं। इस श्रेणी में उच्च स्तरी बादल व उच्च कपासी बादल आते हैं।

निम्न बादल
निम्न ऊँचाई के बादल की उचाई आपको बता दे की ये 6,500 फीट यानिकि 2,000 मीटर तक ऊँचे होते है एवं इस के अन्तर्गत कपासी वर्षा बादल, स्तरी कपासी बादल, स्तरी बादल, वर्षा स्तरी बादल, कपासी बादल इसके अन्तर्गत आते हैं। What Is Cloud In Hindi
ऊर्ध्वाधर स्तम्भाकार संरचनात्मक बादल

ये वायुमण्डल में निचले स्तर से लेकर ट्रोपोपॉज़ तक आकार धारण करते हैं।
जैसे कि
कपासी वर्षी बादल 
तो दोस्तो आपको अब बादल के बारे में सभी प्रकार की जानकारी एवं उनके प्रकार भी समझ आ गए होंगे आप हमारे अन्य लेख को भी पड़ें।

स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट हिंदी [Stationery Items Name List In Hindi (English)]

स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट हिंदी [Stationery Items Name List In Hindi]
दोस्तो आज का यह लेख काफी अच्छा व बहुत ही जानकारी वाली रहने वाला है क्योंकि इसमें स्टेशनरी के सभी आइटम्स(items) लिस्ट को मैंने नीचे हिंदी और अंग्रेजी इंग्लिश दोनो में लिखा है। जो कि आपको बहुत ही ज्यादा जानकारी प्रदान करने वाला है।
स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट हिंदी [Stationery Items Name List In Hindi (English)]
स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट हिंदी 


तो अब इसके आइटम्स की लिस्ट की व इसके सामान कि देखते हैं।
हृदय के पार्ट्स के नाम हिंदी व इंग्लिश
रंगों के नाम हिंदी व इंग्लिश
स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट [Stationery items Name List In Hindi (English)]
जो ये स्टेशनरी के समान की या आइटम्स की लिस्ट दी है इसमें पहले मैंने इंग्लिश में और उसके बाद हिंदी में उन्हें क्या कहते है बताया है। साथ ही साथ उनका इंग्लिश में उच्चारण क्या होता है बताया है।
S. No.) English ( उच्चारण) —  Hindi

  • 1) Pen (पेन)  —   कलम
  • 2) Paper (पेपर)  — कागज़
  • 3) Paper-Weight (पेपर-वेट) —कागज-दाब
  • 4) Ink (इंक)  — स्याही
  • 5) Book (बुक)   —   किताब
  • 6) Register (रजिस्टर)  — रजिस्टर
  • 7) Inkpad (इंकपैड)  — रोशनाई का गद्दा
  • 8) Pencil (पेंसिल)  — पेंसिल
  • 9) Gum (गम)   —  गोंद
  • 10) Crayon (क्रेयॉन) — खड़िया पेंसिल
  • 11)Blue ink (ब्लू इंक) — नीली स्याही
  • 12) Inkpot (इंकपोट) — दवात
  • 13) Daily paper (डेली पेपर)— दैनिक पत्र
  • 14) Weekly paper (वीकली पेपर)— साप्ताहिक पत्र
  • 15) Tape (टेप) — फीता
  • 16) File (फ़ाइल) — फ़ाइल(कागज संभाल)
  • 17) call bell (कॉल बेल) — पुकारने की घण्टी
  • 18) Seal (सील)  — मोहर
  • 19) News paper (न्यूज़ पेपर) — समाचार पत्र (अखबार)
  • 20) Monthly magazine (मंथली मैगज़ीन) —मासिक पत्रिका

21) Paper cutter (पेपर कटर) — कागज कर्तन यंत्र
22) Rubber stamp(रबर स्टाम्प) —रबर की मोहर
23) Sealing wax (सीलिंग वैक्स)—लाख मोहर लगाने की
24) Revenue stamp (रेवेन्यू स्टाम्प)—रसीदी टिकट
25) Stool (स्टूल) — तिपाई
26) Carbon paper (कार्बन पेपर) —कार्बन कागज
27)Tracing paper (ट्रेसिंग पेपर) —पारदर्शक कागज
28) Scale (स्केल) —स्केल(मापक)
29)Post card (पोस्ट कार्ड)— पोस्ट कार्ड
30) Invitation card (इनविटेशन कार्ड)—निमन्त्रण पत्र
31)Visiting card (विजिटिंग कार्ड)—परिचय कार्ड
32) Chair (चेयर) — कुर्सी
33)Table (टेबल) — मेज
34)Bench (बेंच) —बड़ा मेज
35) Counterfoil (काउंटर फॉयल)     प्रतिपर्ण
36)Receipt book (रिसिप्ट बुक) —रसीद बही
37) Postage stamp (पोस्टेज स्टाम्प)— डाक टिकट
38) Card (कार्ड) — पत्र
39)Glue (ग्लू ) — सरेस
40)Ruler (रूलर) — मापक
41)Cork (कॉर्क) — काग
42) Dictionary (डिक्शनरी)— शब्द कोष
43) Divider (डिवाइडर) — परकार
44)Tag (टैग) — लेबल
45) Clip (क्लिप)— चिमटी
46)Punch (पंच) — छेदनी
47)Punching machine (पंचिंग मशीन) —छिद्रण यंत्र
48) Ledger (लेजर) — खाता बही
49) Map (मैप) — नक्शा
50) Envelope (एनवलप)—  लिफाफा
51) Red ink (रेड इंक) — लाल स्याही
52)Nib (निब) — कलम की नोक
53) Pin     पिन               आलपिन
54) Quill pen (क्विल पेन)— पंख की कलम
55) Writing pad (राइटिंग पैड)— लेखन पत्र
56) Black ink (ब्लैक इंक)—  काली स्याही
57) Drawing pin (ड्राइंग पिन)— रेखण पिन
58)Blotting paper (ब्लॉटिंग पेपर)— सोख्ता कागज
59)Ruler (रूलर) — मापक
60) Seal (सील) — मोहर

तो दोस्तो इस लेख में स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट को हिंदी अनुवाद और अंग्रेजी इंग्लिश नाम वाला यह लेख Stationery items Name List In Hindi (English) आपको कैसा लगा कमेंट करके अवश्य जाएं। और साथ ही साथ अन्य लेख भी देखे ।

 Gmail account Tips
रसोई के समान बर्तन की लिस्ट