ईमेल एड्रेस किसे कहते हैं? क्या होता है? What is Email Address in Hindi
आज आपको यह बताया जाएगा कि ईमेल क्या होता है? ईमेल एड्रेस क्या होता है? तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख में बताते हैं कि ईमेल क्या होता है? What is Email Address in Hindi और ईमेल की क्या होता है? और ईमेल एड्रेस क्या होता है?कभी कभी कुछ लोगो से ईमेल एड्रेस पूछ लिया जाता है और उन्हें यह पता ही नहीं रहता है कि ये आखिर होता क्या है। और वे जीमेल अकाउंट या फिर समझने लगते है। जबकि जीमेल व ईमेल है।
ईमेल का फूल फार्म(Full From):— इलेक्ट्रॉनिक मेल(Electronic Mail) होता है व जीमेल का फूल फार्म गूगल मेल होता है। खेर छोड़ो आज हम सिर्फ ईमेल के बारे में ही बात करेंगे।
ईमेल क्या होता हैं? [What Is Email In Hindi]
आपको बता दे की ईमेल इलेक्ट्रॉनिक मेल का ही एक संक्षिप्त रूप है या कहे की ये एक शार्ट रूप है जिसे हम ईमेल कहते हैं। सरल भाषा या शब्दों समझे तो "कोई भी ऐसा पत्र या लेख जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा जाता हैं उसे ईमेल कहा जाता है"।
इस प्रकार के पत्र या लेख भेजने की विधि से तो आप अच्छे से जानते ही होंगे। यदि हम पुराने समय की बात करे तो आप कोई लिफाफा या फिर टिकट वाले पत्र लेख लिखते थे उसके बाद उसे डाकखाने में जाकर डालते थे, फिर डाक विभाग उस पत्र या लेख को पत्र के उसके पते पर पहुंचता था। इसमें समय की बर्बादी एवं पत्र खोने का डर हमेशा से ही लगा रहता था। किन्तु ईमेल यानी की इलेक्ट्रॉनिक मेल में ना तो टिकट का खर्चा और ना डाकखाने जाने की जरूरत, एवं ना ही पत्र खोने का डर। आप कुछ ही समय या फिर यू कहे कि कुछ ही सेकंड में दुनिया में तुरंत ईमेल भेज सकते हैं। अगर किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप उसे कुछ ही समय में प्राप्त भी कर सकते हैं और यह इमेल की सेवाएं जो होती है वह बिल्कुल मुफ्त फ्री की होती है।
और हा आपको बता दे की आज के समय में हर जगह ईमेल एड्रेस मांगा जाता है। जैसे कि बैंक में खाता, मोबाइल सिम, ट्रेन टिकिट, प्लेन टिकिट या फिर कॉलेज के एडमिशन की बात हो जीमेल की बहुत जरूरत होती है। आपको मैंने जो ऊपर बताया था कि यह मुफ्त सेवाएं उपलब्ध है इसके बहुत सारे अलग अलग प्लेटफॉर्म है जैसे कि Gmail, yahoo मेल और हॉटमेल आदि।
अयिए ऊपर मेंने ईमेल एड्रेस के बारे में बताने को भी कहा था तो चलिए थोड़ा उसे भी जान लेते है।
आखिर ईमेल एड्रेस क्या होता है? (What is Email Address in hindi)
आपको बता इसके बारे में थोड़ा था बता दे कि ही भी ईमेल एड्रेस होता गई वह के 3 भाग में विभाजित रहता है। अब आप कहेंगे कि ये क्या 3 भाग जी हम जब आप नीचे का उदाहरण देखेंगे आपको समझ आ जाएगा।
उदाहरण के लिए xyz@abc.com
यहां
xyz:—यूज़रनेम
@ :— का चिन्ह “पर स्थित”
abc.com डोमेन नाम
मतलब कि जो यूजर xyz है वह abc पर स्थित ही है।
आशा करता हूं आपको यह ईमेल व इमेल एड्रेस से संबंधित लेख पोस्ट अच्छी लगी होगी जिसमे मैंने सभी हिंदी में बताया था। तो अब आपसे एक ही आग्रह है कि आप अपने दोस्तो को शेयर करें और कमेंट करे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.