Blogger Meaning In Hindi [ब्लॉगर क्या होता हैं?]

blogger meaning in hindi और ब्लॉगर क्या होता हैं।

ब्लॉगर क्या होता है
ब्लॉगर क्या होता हैं?
ब्लॉगर किसे कहते हैं
Blogger Meaning:— ब्लॉगर

Blogger (blogger meaning in hindi) गूगल पर एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की जैसा काम करता है यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप   बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।आपको तो इतना समझ आ गया होगा के एक ब्लॉगर क्या है तो चलिए कुछ ज्ञान की बातें हो जाये।क्या ये संभव है के कोइ बिना प्लानिंग के कर सकता है नहीं, ये संभव नहीं है ।ब्लॉगर के पास एक अच्छा और बेहतर प्लान होता है, जिसके जरिये वो अपने ब्लॉगर से पैसा कमाते हैं। इसी तरह से एक ब्लॉगर से अलग होता है। अगर आपको लिखने का सौक है, तो आप आसानी से ब्लॉगिंग लाइन में आ सकते है. पर आपको अगर ब्लॉगर के जरिये अच्छा कमाई करना है, तो आपको उसके लिए एक मेहनत और धैर्य की जरुरत है। ये नहीं है के अपने आज एक ब्लॉग बनाया है और कल से आपकी कमाई होने लगी ।उसके लिए आपको मेहनत और सबसे ज्यादा धैर्य की जरुरत है। blogger meaning in hindi
ब्लॉगर क्या होता है

जैसे हम फेकबुक पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु ब्लॉग पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है
अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से इस्तमाल कर सकता है और जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें*}

ब्लॉगिंग क्या है,ब्लॉगर क्या होता है।

ब्लॉग बनाकर उस पर हर रोज पोस्ट डालना पब्लिश करना और उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है। ब्लॉग पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है।और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है। ब्लॉग के जरिये आप पैसे भी कमा सकते है और आप जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है
ब्लॉगर क्या होता है

ब्लॉगर क्या है :-Blogger Meaning hindi
जो व्यक्ति ब्लॉग बनाकर उस पर ब्लॉगिंग करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो ब्लॉगर होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की मदद हो जाती है और लोग उसे पड़ना पसन्द करते है। blogger meaning in hindi

क्या ब्लॉगर से पैसे कमा सकते है
जी बिल्कुल एक Blog बनाकर उससे पैसे कमाए जा सकते है सबसे पहले आप blogger.com पर जाकर एक ब्लॉग बनाना पड़ता है ।और उस पर हर रोज पोस्ट लिखनी होती है। जब लोगो द्वारा आपका पोस्ट पसन्द आने लगेगा और बहुत से लोग आपके Blog पर आने लगेंगे तो आप google adsence के द्वारा अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शरू कर सकते है।
यह भी पढ़ें*}

ब्लॉग की बनावट कैसी होनी चाहिए
जब आप अपना ब्लॉगर बना लेते है तो उसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का दिखाई देता है जिसमे कोई तरह की थीम होती है जिनकी मदद से ब्लॉग पर काम किया जा सकता है । और जो बिल्कुल दिखने में वेबसाइट की तरह दिखता है।उनकी बनावट अच्छी करनी चाहिए।

आपको अपना ब्लॉगर किस टॉपिक पर बनाना चाहिए
आप ब्लॉगर  किसी भी टॉपिक पर कर सकते है जैसे खेल, स्पोर्ट्स, इंटेरेंमेन्ट, हेल्थ,टेक्नोलॉजी जिस भी विषय में आपकी रुचि हो आप उसी तरह का अपना ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते है।लेकिन में आपको यह बोलना चाहता हूं कि आप उस टॉपिक पर ब्लॉग बनाए जिस पर आपको ज्यादा ज्ञान हो या ज्यादा जानकारी हो उसपर ब्लॉगर बनाना चाहिए।

ब्लॉग बनाने के लिए पैसे लगते है क्या
नहीं, यह बिल्कुल फ्री है इसमें कोई पैसा नही लगता है।इससे फ्री में ब्लॉग बना सकते है।
अगर आपके मन मे अब भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख दे आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिलेगा और हाँ दोस्तो Blog बनाकर उस पर पोस्ट डालकर पैसे कमाने के लिए उसमे कोई तरह की सेटिंग करनी पड़ती है और अपने Blog को लोगो तक पहुचने के लिए उसे वेबसाइट की तरह Google से जोड़ना पड़ता है। और कोई तरह कोई चीजे करनी पड़ती है।ब्लॉगर और वेबसाइट दोनो पर काम करने के लिए हमे धीरे धीरे चलना पड़ता है ।इंटरनेट पर कोई भी ऐसी वेबसाइट आपको नही मिलगी जो आपको ये बताये की Blog बनाने के बाद क्या करे यह पर में आपको बताऊँगा की पहले क्या करना है। फिर उसके बाद क्या करना है और फिर उसके बाद क्या करना है ।बिल्कुल शुरू से लेकर आखिर तक और गूगल एडसेंस से आसानी से अपने ब्लॉग को जड़ने तक के सफर तक आपको पूरी जानकारी हमारे ब्लोगर पर मिलेगी।
तो दोस्तो एक blogger होने के नाते मैं समझता हूँ कि अगर आप blogging करना चाहते है ।तो सबसे पहले blogging के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले केवल ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्टर लिखने से आप अपने ब्लॉग को लोगो तक नही कर सकते है और ना ही पैसे कमा सकते है।

बेहतर Blogger बनने के लिए कुछ मुख्य टिप्स -
इसमें में आप लोगों के साथ कुछ ऐसे tips share करने जा रहा हूँ जो की एक आम blogger को बेहतरीन blogger बनने में काफी सहायक होने वाले हैं. blogger meaning in hindi
Blogger Meaning In Hindi [ब्लॉगर]
Blogger Meaning In Hindi 
सबसे अलग बनें-
आपके ब्लॉग अलग होना Blogging के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है।ये Blogging के लिए एक महत्वपर्ण विषय है। यदि आपका blog unique या अलग नहीं है। तब लोग इसे पसंद नहीं करेंगे क्यूंकि ऐसे बहुत से blogs हैं जो की एक समान content लिखते हैं। और लोग ऐसे समान को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। और जिस चीज़ को लोग पसंद नहीं करते हैं। वो उसे पढेंगे भी नहीं इसलिए आपकी कमाई भी नहीं होगी। इसलिए अगर आपको एक बेहतर अच्छा blogger बनना है।तब आपका blog और उसके contents सभी unique और लोगो से अलग होने चाहिए।
यह भी पढ़ें*}
दूसरों के Blogs को पढ़ें और उनको समझे
यदि आपको किसी ब्लॉगर में successful होना है तब आपको उसकी पूरी जानकारी होना चाहिए । ये काम blogging के लिए भी उपयुक्त है।लोगो की पोस्ट को समझे वो क्या लिखते हैं और कैसे लिखते है उसे समझना होगा।ऐसा करने से आप उनके बारे में समझ सकते हैं और अपने खुद के दिमाग का इस्तमाल कर खुद अपने अपनी पोस्ट तैयार कर सकते हैं। blogging में पढ़ना और लिखना बहुत ही जरुरी होता है। इसलिए यदि आप अच्छा लिखते हो तब इसमें तो लोग आपकी पोस्ट को पूरा पड़ेंगे।

Copy पेस्ट न बनें
ये बात से तो आप पहले ही परिचित होंगे की आप जिस किसी भी topic पर blog बनायें। उसमें पहले से ही लाखों blog होंगे।जो की हमेशा एक समान articles लिखते होंगे। और ऐसे में यदि आप भी उनके ही तरह दूसरों से copy करने लगेंगे तब आप बेहतरीन blogging कभी भी नहीं कर सकेंगे। इसलिए कोई भी नयी article लिखने से पहले उसके विषय में जानकारी प्राप्त करें।इसके लिए आप अच्छा खासा research कर सकते हैं। और फिर अपने हिसाब से एक अच्छा सा रूप में पोस्ट को प्रदान करें। जो की लोगों को कुछ value प्रदान करे।

Income Sources बढायें
यदि आपको लगता है की आप अपने Blogs से उतना ज्यादा कमाई नहीं कर रहे हैं ।तब आपको अपने कमाई बढ़ाने पड़ेंगे। इसका मतलब है की आपको अपने ब्लॉग में केवल एडसेंस ads ही नहीं लगाना है बल्कि आप affiliate marketing, banners, promotions, content writing, paid posts जैसे दुसरे तरीकों का भी इस्तमाल कर सकते हैं।

रेगुलर पोस्ट लिखे
Bloggers जो अक्सर भूल जाते हैं वो है की वह रेगुलर पोस्ट नहीं करते है।
जिन्हें daily posts लिखने में तकलीफ होती है वो सप्ताह में 2 से 3 posts लिख सकते हैं, इससे उनकी productivity में कमी नहीं आएगी।मेरा मानना है की posts की quality और quantity का खास ख्याल रखना चाहिए blogger meaning in hindi
ब्लॉगर के बारे में सभी कुछ
तो दोस्तो अब तो आप ब्लॉगर के बारे में सभी कुछ जान गए होगे फिर भी यदि कोई बात समझ नहीं आ रही हो और आप ब्लॉग स्टार्ट करने ने समस्या आ रही है तो हमें कमेंट करे ।पोस्ट को अपने दोस्तो में शेर करे ।और है नीचे के blogger meaning in hindi पर सिर्फ