रसोई (Kitchen) के समान को लिस्ट (English and Hindi)

रसोई (Kitchen) के समान को लिस्ट | Rasoi ka saman list (English and Hindi)

दोस्तो आज के इस लेख के अंदर मैंने रसोई (Kitchen) के समान को लिस्ट लेके आया ही हूं। जिसमें मैंने रसोई में कुछ महत्वपूर्ण सामान के बारे में बताया है। और ये सभी प्रकार के समान आपके पास रसोई में होंगे तो आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा ।  Rasoi ka saman list
रसोई (Kitchen) के समान को लिस्ट- Rasoi ka saman list

तो अब ये रसोई (Kitchen) के समान को लिस्ट देखते है।

हर घर के अंदर रसोई यानी की किचन के अंदर बहुत सारे बर्तन  समान होते है जो कि समय समय पर टूटते व खराब होते रहते है जिन्हे आप कबाड़ के भाव में बेच देते है लेकिन आप उन्हें यदि कुछ दिनो तक खरीद कर नहीं लाए तो हम यह भी भूल जाते है कि क्या क्या किचन के सामान या आईटम्स की बाजार से रसोई (kitchen) के लिए लेना है वह ध्यान व याद रखने के लिए पूरे लेख में नीचे जो भी वर्तन बताएं गए है उन्हें एक बार मिला ले ओर जिस सामान कि कमी हो उस मंगवा ले। 

यह भी पढ़ें

रसोई (Kitchen) के समान को लिस्ट

  • Spoon ( स्पून ) चम्मच 
  • Sieve (सेव ) चलनी 
  • Serving Bowl (सर्विंग बाउल ) डोंगा 
  • Scissor [सीज़र ) केंची समान
  • Scale (स्केल ) तराजू 
  • Bowl (बाउल) कटोरा 
  • Bottle ( बोटल) बोतल
  • Saucepan (सॉस पैन) सॉस पैन 
  • Round Water Pot (राउंड वाटर पॉट) लोटा ( लिस्ट)
  • Rolling Pin (रोलिंग पिन ) बेलन
  • Wooden Spatula ( वुडेन स्पैटुला ) लकड़ी का चमचा 
  • Tray ( ट्रे) ट्रे  
  • Tongs (टोंग) चिमटा 
  • Teaspoon ( टीस्पून ) छोटी चम्मच 
  • Tablespoon (टेवल स्पून) बड़ा चमचा Table (टेबल) मेज 
  •  Rolling Board (रोलिंग बोर्ड )चकला 
  • Pressure Cooker (प्रेशर कुकर ) प्रेशर कुकर 
  • Pliers (प्लायर्स ) प्लास या संडसी 
  • Plate (प्लेट ) थाली (
  • Peeler ( पिलर ) छिलने वाला चाकू 
  • Pan (पैन ) कड़ाई 
  • Oven (अवन ) तंदूर 
  • Jar (जार ) मर्तबा 
  • Grater( ग्रेटर )कददूकश 
  • Gas Stove ( गैस स्टोव ) गैस चूल्हा 
  • Funnel ( फ्यूनल ) कीप 
  • Fridge (फ्रिज) रेफरीजरेटर 
  • Fork (फोर्क ) कांटा 
  • Flat Spoon ( फ्लैट स्पून ) पलटा 
  • Cup( कप ) प्याल .
  • Mortar (मोर्टर )ओखली 
  • Mortar (मोर्टर )ओखली 

  • Microwave (माइक्रोवेव ) माइक्रोवेव 
  • Match Box ( मैच बॉक्स ) माचिस 
  • Lid ( लिड ) ढक्कन 
  • Ladle (लेडल) करछल 
  • Knife( नाइफ )चाकू 
  • Jug (जग ) जग 
  • Container( कंटेनर) डिब्बा 
  • Bucket (बकिट) बाल्टी 
नीचे दिए गए टॉपिक में से एक को अवश्य देखे धन्यवाद

 
कुछ समय में और भी रसोई (Kitchen) के समान को यहां पर अपडेट किया जाएगा।
(Kitchen) के समान को लिस्ट आपको कैसे लगी आप नीचे कमेंट करे और नीचे दिखाई से रहे। पोस्ट को भी पड़े ।धन्यवाद