रेडियोसक्रियता । रेडियोधर्मिता । Radioactivity । किसे कहते हैं । यह क्या है

रेडियोसक्रियता ,रेडियोधर्मिता, Radioactivity । किसे कहते हैं ,यह क्या है

रेडियोसक्रियता । रेडियोधर्मिता Radioactivity । किसे कहते हैं । यह क्या है
रेडियोसक्रियता
रेडियोसक्रियता :-

वह प्रकिया होती है जिसमें एक अस्थिर परमाणु अपने नाभिक से आयनकारी विकिरण के रूप में ऊर्जा फेंकता है। ऐसे पदार्थ जो अपने ही ऐसी ऊर्जा निकालते हों विकिरणशील या रेडियोधर्मी कहलाते हैं। यह विकिरण अल्फा कण, बीटा कण, गामा किरण और  इलेक्ट्रॉनों के रूप में होती है। ऐसे पदार्थ जिनकी परमाण्विक नाभी स्थिर नहीं होती और जो निश्चित मात्रा में आवेशित कणों को छोड़ते हैं,  रेडियोधर्मी (रेडियोऐक्टिव) कहलाते हैं

रेडियोसक्रियता की खोज फ्रेंच वैज्ञानिक हेनरी बेकरल पी क्यूरी एवं एम० क्यूरी ने किया था। 

इस खोज के लिए इन तीनों को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार मिला ।

जिन नाभिकों में प्रोटॉन की संख्या 83 या उससे अधिक होती है, वे अस्थायी होते हैं। स्थायित्व प्राप्त करने के लिए ये नाभिक
स्वतः ही अल्फा, बीटा एवं गामा किरणें उत्सर्जितकरने लगती हैं। ऐसे नाभिक जिन त्त्वों के परमाणुओं में होते हैं, उन्हें रेडियो एक्टिव तत्त्व कहते हैं तथा किरणों की उत्सर्जन की घटना को रेडियो सक्रियता कहते हैं।

गामा किरणें, अल्फा एवं बीटा किरणों के बाद ही उत्सर्जित होती हैं।

राबर्ट पियरे एवं उनकी पत्नी मैडम क्यूरी ने नए रेडियो एक्टिव तत्व रेडियम की खोज की।

रेडियो सक्रियता के दौरान निकलने वाली किरणों की पहचान सर्वप्रथम 1902 ई. में रदरफोर्ड नामक वैज्ञानिक ने की ।

सभी प्राकृतिक रेडियो सक्रिय तत्व अल्फा, बीटा और गामा किरणों के उत्सर्जन के बाद अन्ततः सीसा में बदल जाते हैं।

सबसे अधिक वेधन क्षमता गामाकिरण  की होती है।

सबसे अधिक आयनन क्षमता अल्फा-किरण (अल्फा किरण) की होती है।

एक अल्फा-किरण के निकलने से परमाणु संख्या में दो इकाई तथा द्रव्यमान संख्या में चार इकाई की कमी होती है।

एक B-किरण के निकलने से परमाणु-संख्या में एक इकाई की वृद्धि होती है, तथा द्रव्यमान संख्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

अल्फा , बीटा और गामा किरणों के निकलने से परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या पर पड़ने वाले प्रभाव को वर्ग विस्थापन नियम या सोडी
फॉजन नियम कहा जाता है।

रेडियो सक्रियता की माप "जी. एम. काउंटर" से की जाती है।

जितने समय में किसी रेडियो सक्रिय तत्त्व के परमाणुओं की संख्या आधी हो जाय, वह समय उस तत्त्व का अर्द्ध जीवन काल कहलाता है। इसे प्रायः H.L. या t1/2 से सूचित किया जाता है।

रेडियोसक्रियता के बारे में पूरी जानकारी यदि आप को अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करें और अपने दोस्तों को शेयर करें।

चुम्बक [Magnet] चुम्बकत्व किसे कहते हैं । प्रकार । उपयोग । प्राक्रतिक । कृत्रिम । विद्युत चुम्‍बक । चुम्बकीय बल रेखाएँ । पदार्थ

चुम्बक (Magnet) ,चुम्बकत्व किसे कहते हैं , इस के प्रकार । उपयोग, प्राक्रतिक, कृत्रिम, विद्युत चुम्‍बक, चुम्बकीय बल रेखाएँ , पदार्थ 

चुम्बक (Magnet) । चुम्बकत्व किसे कहते हैं
चुम्बक (Magnet)


चुम्‍बक (Magnet) किसे कहते है

चुम्बक करीब 600 ईसा पूर्व मैग्‍नीशिया नामक स्थान पर प्राप्‍त हुआ, पत्‍थर जिसमे लोहे के छोटे छोटे टुकडों को अपनी और आकर्षित करने का गुण पाया गया था उसे मैग्‍नेट कहा गया, जिसे हिन्‍दी मे चुंबक कहते है।

चुम्‍बक मैग्‍नाइट अयस्‍‍क है जो कि लोहे का आक्‍साइड होता है । 

प्राकृतिक चुम्बक लोहे का ऑक्साइड (Fe,O,) है। इसका कोई निश्चित आकार नहीं होता है।

कृत्रिम विधियों द्वारा बनाए गये चुम्बक को कृत्रिम चुम्बक कहते हैं। यह लोहा, इस्पात कोबाल्ट आदि से बनाया जा सकता है। यह विभिन्न आकृति की होती है, जैसे- छड़ चुम्बक, घोड़ानाल चुम्बक, चुम्बकीय सूई आदि ।


चुम्बकत्व किसे कहते हैं जाने 

चुम्बक लोहे को अपनी ओर आकर्षित करता है, इस गुण को चुम्बकत्व कहते हैं। चुम्बक के सिरों के समीप चुम्बकत्व सबसे अधिक होता है। वे क्षेत्र चुम्बक के ध्रुव कहलाते हैं।

चुम्बक के ठीक मध्य में चुम्बकत्व नहीं होता ।

चुम्बक को क्षैतिज तल में स्वतंत्रतापूर्वक लटकाने पर उसका एक ध्रुव सदैव उत्तर की ओर तथा दूसरा ध्रुव सदैव दक्षिण की ओर ठहरता है। उत्तर की ओर ठहरने वाले ध्रुव को उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिण की ओर ठहरने वाले
को दक्षिणी ध्रुव कहते हैं।

चुम्बक के दो ध्रुवों को मिलाने वाली रेखा को चुम्बकीय अक्ष कहते हैं।

समान ध्रुव में प्रतिकर्षण एवं असमान ध्रुव में आकर्षण होता है ।

चुम्बक चुम्बकीय पदार्थों में प्रेरण द्वारा चुम्बकत्व उत्पन्न कर देता है।


चुम्‍बक के प्रमुख प्रकार नीचे दिए है(type of  magnet )


  • प्राक्रतिक चुम्‍बक
  • कृत्रिम चुम्‍बक
  • विद्युत चुम्‍बक



प्राक्रतिक चुम्‍बक किसे कहते हैं

जो चुम्बक प्राक्रतिक रूप मिली हो उसे चुम्‍बक को प्राक्रतिक चुम्‍बक कहते है। जैसे की मैग्‍नेटाइट के पत्‍थर आदि।


कृत्रिम चुम्‍बक किसे कहते हैं

कृत्रिम चुम्‍बक लोहे या इस्‍पात के कृत्रिम तरीके से बनाये जाते है या कृत्रिम तरीके से निर्माण किया गया चुम्बक, कृत्रिम चुम्‍बक कहलाते है। जैसे कि छड चुम्‍बक, चुम्‍बकीय सुई चुम्‍बक आदि।


विद्युत चुम्‍बक किसे कहते हैं

विद्युत चुम्‍बक किसी विद्युत रोधी पदार्थ जैसे कार्ड बोर्ड की नलिका पर तॉंबे के तार के फेरे लपेटकर एक कुण्‍डली बनायी जाती है। फिर उसमें विद्युत धारा प्रवाहित करने पर वह एक दण्‍ड चुम्‍बक की तरह ही अपना व्‍यवहार करने लगती है तो इसे विद्युत चुम्‍बक कहा जाता है ।


चुम्बक की संरचना

हर एक अणु का अपना एक चुम्बकीये क्षेत्र होता है। वैसे तो चुम्बकीये क्षेत्र सभी पदार्थो के अणुओं में पाया जाता है लेकिन चुम्बक के अणु एक खास तरह की संरचना बनाते हैं।
जहाँ बाकी सारे पदार्थो का चुम्बकीये क्षेत्र अलग-अलग दिशाओं में पाया जाता है, जिससे की उनका कुल नेट मेग्नेटिक फील्ड शून्य हो जाता है। लेकिन इस में ये सभी चुम्बकीय क्षेत्र एक ही दिशा में संरेखित होते हैं और इसी कारण इस का चुंबकीय क्षेत्र अति शुद्ध और कहीं अधिक शक्तिशाली होता है।
 दूसरे शब्दों में हर पदार्थ के हर इलेक्ट्रॉन का एक चुंबकीय क्षेत्र होता है। लेकिन केवल चुम्बक में ही ये सभी सूक्ष्म चुम्बकीय क्षेत्र एक दिशा में आकर एक बन जाते हैं और तब एक अधिक शक्ति शाली मैग्नेटिक फील्ड, जिसे नेट मेग्नेटिक फील्ड भी कहते हैं, यह पैदा होता है।


चुम्बकीय क्षेत्र (Magnetic Field) किसे कहते हैं जाने


चुम्बक के चारों ओर वह क्षेत्र, जिसमें चुम्बक के प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है, चुम्बकीय क्षेत्र कहलाता है।

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता क्या होती है जाने
चुम्बकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लम्बवत् एकांक लम्बाई का ऐसा चालक तार रखा जाए जिसमें एकांक प्रबलता की धारा प्रवाहित हो रही हो तो चालक पर लगने वाला बल ही चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता की माप होगी । चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है। इसका मात्रक न्यूटन/ऐम्पियर-मी. अथवा वेबर/मी2 या टेसला (T) होता है।


चुम्बकीय बल रेखाएँ किसे कहते हैं (Magnetic Lines of Force)


चुम्बकीय क्षेत्र में बल रेखाएँ वे काल्पनिक रेखाएँ हैं। जो उस स्थान में चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को अविरत प्रदर्शन करती हैं। चुम्बकीय
बल-रेखा के किसी भी बिन्दु पर खींची गई स्पर्श-रेखा उस बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को प्रदर्शित करती है।


चुम्बकीय बल रेखाओं के मुख्य गुण 


  1. चुम्बकीय बल-रेखाएँ सदैव चुम्बक के उत्तरी ध्रुव से निकलती हैं तथा वक्र बनाती हुई दक्षिणी ध्रुव में प्रवेश कर जाती हैं और चुम्बक के अन्दर से होती हुई पुनः उत्तरी ध्रुव पर वापस आती हैं।
  2. दो बल रेखाएँ एक दूसरे को कभी नहीं काटतीं ।
  3. चुम्बकीय क्षेत्र जहाँ प्रबल होता है वहाँ बल रेखाएँ पास-पास होती हैं।
  4. एक समान चुम्बकीय क्षेत्र की बल रेखाएँ परस्पर समान्तर एवं बराबर बराबर दूरियों पर होती हैं।

प्रमुख प्रकार के चुम्बकीय पदार्थ (Magnetic Substances) निम्न है

  • प्रति चुम्बकीय पदार्थ
  • अनुचुम्बकीय पदार्थ
  • लौह चुम्बकीय

प्रति चुम्बकीय पदार्थ (Dia-Magnetic Substances) किसे कहते हैं

प्रति चुम्बकीय पदार्थ वे पदार्थ हैं, जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की विपरीत दिशा में चुम्बकित हो जाते हैं। जस्ता, बिस्मथ,हीरा, नमक, जल, ताँबा, चाँदी, सोना,  आदि प्रति चुम्बकीय पदार्थों के उदाहरण हैं।

अनुचुम्बकीय पदार्थ किसे कहते हैं

अनुचुम्बकीय पदार्थ वे पदार्थ हैं, जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर क्षेत्र की दिशा में थोड़ी सी (एक से कम) चुम्बकीय हो जाते हैं। प्लैटिनम, क्रोमियम, सोडियम, एल्युमिनियम, ऑक्सीजन आदि इसके उदाहरण हैं।


लौह चुम्बकीय  क्या है

वे पदार्थ हैं, जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर क्षेत्र की दिशा में प्रबल रूप से चुम्बकित हो जाते हैं। लोहा,कोबाल्ट, इस्पात, निकल इसके उदाहरण हैं।

चुम्बक के प्रमुख उपयोग


  • कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क पर पतली चुम्बकीय परत चढाकर उस पर आंकड़े संरक्षित किये जाते हैं।,
  • भारी खनिजों के लिये चुम्बकीय हस्त छन्नी,
  • कण त्वरक में आवेश पुंज को फोकस करने के ले प्रयुक्त् चतुर्ध्रुवी चुम्बक (क्वाड्रुपोल मैग्नेट),
  • विद्युत मोटर एवं विद्युत जनित्र में,
  • विद्युत क्लच में,
  • चुम्बकीय बीयरिंग में
  • चुम्बकीय क्रेनों में,
  • किसी लौहचुम्बकीय अयस्क के पृथक्करण में,
  • मेटलवर्किंग में प्रयुक्त चक में ,
  • चुम्बकीय रिकार्डिंग के विभिन्न माध्यम : फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क, ऑडियो टेप, आदि,
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड आदि में एक चुम्बकीय पट्टी उपयोग में लायी जाती है। इस पट्टी पर कुछ आंकड़े और सूचनाएँ दर्ज की गयी होती हैं,
  • परम्परागत टीवी एवं कम्प्यूटर के मॉनिटर में,
  • लाउडस्पीकर एवं माइक्रोफोन में,
  • चुम्बकीय दिक्सूचक (कम्पास या कुतुबनुमा) में,
  • मास-स्पेक्ट्रोमीटर में
  • चुम्बकीय लेविटेशन पर आधारित यातायात के लिये,
  • रिले, कान्टैक्टर एवं सर्किट ब्रेकर में
  • बहुत से खिलौनो में


इस लेख में मैंने सभी प्रकार से चुम्बक, चुम्बकत्व किसे कहते हैं, इस के प्रकार,कृत्रिम, विद्युत चुम्‍बक, उपयोग, प्राक्रतिक,  चुम्बकीय बल रेखाएँ सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करें।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं [top 20]

अपने । मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं । मोबाइल से पैसे कमाने के ऐप्स । जाए । कमाते है ।

आज मै आपको मोबाइल के द्वारा पैसे कैसे कमाते है, इससे पैसे कैसे कमाएं इस बारे में पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं । जिसके द्वारा आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं इसके तरीके

1) मोबाइल एप्लिकेशन से 
दोस्तो आप अपने मोबाइल के ऑनलाइन एप्लीकेशन बनाकर ऑनलाइन बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इसके द्वारा बहुत अधिक लाभ मिल सकता है। आपको अच्छा एप्लीकेशन मनाता आता है तो आप बहुत कमाई कर सकते हैं।


2) ऑनलाइन वर्क करके कमाएं
यदि आप ऑनलाइन वर्क करते है। तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। वो भी कुछ ही समय में ।


3) टाइपिंग करके 
दोस्तो इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है, जो आपको टाइपिंग की जॉब पार्ट टाइम करें के लिए बोलती है। तो आप वह यह जॉब कर सकते है। और कमाई कर सकते हैं।


4) ब्लॉगिंग करके 
दोस्तो आज के समय में बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग साइट पर वर्क कर अच्छे अच्छे ब्लॉग बना रहे है। और बहुत सारी कमाई कर रहे है ।आप भी ब्लॉगिंग के द्वारा कमा सकते हैं।

5) यूट्यूब के वीडियो बनाकर कमाएं
गूगल अपने सभी को यूट्यूब पर सभी कुछ फ्री में यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कोई पैसे नहीं लगते है। आप बहा पर वीडियो डालकर बनाकर पैसे कमा सकते हैं।


6) एफिलेट मार्केटिंग से
आप एफिलेट मार्केटिंग से बहुत सारी कमाई कर सकते हैं। एपलेट मार्केटिंग बहुत अच्छी विषय है, जिसके द्वारा भी लोग बहुत कमाई कर रहे हैं।


7) वेबसाइट बनाकर
यदि आप एक सफल बेवसाइट बनाकर बहुत सारी कमाई कर सकते हैं, और अच्छा भविष्य बना सकते है। वेबसाइट के द्वारा अच्छी कमाई की जा सकती है।


8) ऑनलाइन विज्ञापन देखकर कमाएं
आप बहुत सारी इस बारे में जानकारी प्राप्त करें। और इन ऑनलाइन विज्ञापन देखकर भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।


9) एप्लीकेशन बनाकर
यदि आप एक सफल एप्लीकेशन बना लेते हैं, तो आप उससे लाखों रुपए कमा सकते हैं, आप ऑनलाइन एप्लीकेशन बना सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन बनाने की बहुत सारी वेबसाइट है, उन्हें आप इंटरनेट से ढूंढ सकते हैं और उन पर एप्लीकेशन बना सकते हैं।


10) दूसरो की वेबसाइट पर लेख या पोस्ट लिखकर
यदि आप दूसरों की वेबसाइट के ऊपर कोई पोस्ट यार लेख लिखते हैं, तो भी आपको बहुत सारे पैसे मिलते हैं। या फिर आपको लिखने के बहुत सारे पैसे दिए जाते हैं। इसलिए आप दूसरों की वेबसाइट पर लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।


11) वीडियो देखकर
दूसरों के वीडियो देखकर भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यूट्यूब से सर्च कर सकते हैं। और यूट्यूब पर वीडियो देख कर और विज्ञापन को देखकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

13) विज्ञापन देकर
आप विज्ञापन देखकर भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन विज्ञापन देखने वाली वेबसाइट बहुत सारी आपको मिल जाएगी जिन पर देखकर, और क्लिक करके आप बहुत पैसे कमा सकते हैं।


14) घर बैठे टाइपिंग की पार्ट टाइम जॉब करके
यदि आप घर बैठे एक या 2 घंटे के लिए टाइपिंग की पार्ट टाइम जॉब करते हैं, तो भी आपको बहुत अच्छी खासी कमाई मिल सकती है। और आप वहां से भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।


15) न्यू बेवसाइट बनाकर
यदि आप एक नई वेबसाइट को ऑनलाइन खोलते हैं। तो आपको इसके द्वारा भी बहुत सारे पैसे को कमाने के रास्ते मिलते हैं और आप इसके द्वारा कमाई कर सकते हैं। यह भी आपके लिए बहुत उचित साधन हो सकता है


16) यूट्यूब चैनल के द्वारा
दोस्तों यूट्यूब के द्वारा भी बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं, और वे अपने जीवन में बहुत से उन्नति प्राप्त कर रहे हैं। यूट्यूब चैनल पर अपना वीडियो को अपलोड करें, और बहुत सारे पैसे कमाने के और लाभ उठाएं।


17) ऑनलाइन डिजिटल मार्केट
यदि आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में जाना चाहते हैं, तो भी आपको वहां से बहुत अच्छी कमाई प्राप्त होगी ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग के लिए आप ज्यादा जानकारी के लिए भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। और ऑनलाइन मार्केटिंग के द्वारा भी अच्छा-खासा कमाई होती है।


18) शायरी ऑनलाइन डालकर
आपको यदि अच्छी-अच्छी शायरी आती है, तो आप शायरी वाली एक वेबसाइट बना सकते हैं। और शायरी उस पर डालकर भी बहुत सारे कमाई कर सकते हैं, मोबाइल के द्वारा।


19) इमेज वेबसाइट बनाकर
यदि आपको इमेज बनाने का शौक है और आप मोबाइल से ही इमेज बना सकते हैं। तो आपको एक इमेज वेबसाइट क्रिएट करनी चाहिए, जिससे आप बहुत सारी इमेज को ऑनलाइन वेबसाइट पर डालकर कमाई कर सकते हैं।


20) दूसरो की वेबसाइट का प्रचार अपने यूट्यूब पर 
आप यदि कोई वेबसाइट बनाते हैं और वह सक्सेसफुल हो जाती है। तो आप उस वेबसाइट पर दूसरों का प्रचार कर सकते हैं। और उसके द्वारा दूसरे लोग आपको प्रचार के पैसे देते हैं। और आप अच्छी खासी कमाई इसके द्वारा कर सकते हैं।


21) ऑनलाइन समान बेचकर
दोस्तों ऑनलाइन सामान बेचने वाली वेबसाइट बहुत सारी है। आप भी उन्हीं की तरह ऑनलाइन सामान बेचकर कमाई कर सकते हैं, और उसका कुछ हिस्सा आपको परसेंटेज के रूप में मिलेगा आप उन्हें बेचकर भी कमाई कर सकते हैं, वह भी मोबाइल से।

दोस्तो आज मैंने मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं, मोबाइल से पैसे कमाने के ऐप्स के द्वारा कैसे  कमाते है । इस बारे में सभी बताने कि कोशिश की है यदि आपको यह सभी अच्छा लगा हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

जलप्रपात ( Waterfall ) किसे कहते हैं । भारत के जलप्रपात की सूची । लिस्ट । का सबसे ऊंचा । सबसे बड़ा । जलप्रपात । परिभाषा । इस का अर्थ

जलप्रपात ( Waterfall ) किसे कहते हैं । भारत के जलप्रपात की सूची । लिस्ट । सबसे ऊंचा । सबसे बड़ा । जलप्रपात । परिभाषा । इस का अर्थ

हेलो दोस्तों आज मै अपको जलप्रपात का अर्थ, इसकी परिभाषा, भारत के जलप्रपात सूची, भारत के प्रमुख जलप्रपात, विश्व के प्रमुख जलप्रपात,भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात,कौन सा किस राज्य में है सब कुछ इस लेख में बताने जा रहा है, जलप्रपात किसे कहते हैं। सभी प्रकार की जानकारी इसमें नीचे दी गई है।
जलप्रपात ( Waterfall ) किसे कहते हैं । भारत के जलप्रपात की सूची । लिस्ट । सबसे ऊंचा । सबसे बड़ा । जलप्रपात । परिभाषा । इस का अर्थ
जलप्रपात


जलप्रपात ( Waterfall ) किसे कहते हैं

एक प्रमुख प्रवाही जल (नदी) कृत गैर-आक्रामक स्थल रुप हैं और जल स्रोत हैं।जल प्रपात अथवा झरना कहलाता है। प्राकृतिक झरने कई नदियों के उद्गम हैं।

जब नदियों का पानी किसी भी ऊंची जगह से किसी निचले स्थान पर गिरता है, तो उस जगह पर जलप्रपात ( Waterfalls ) का निर्माण होता है। उस ही जलप्रपात कहते हैं।

पहाड़ों की चट्टानों से गिरने वाले नदी या नालों को जलप्रपात कहा जाता है। यदि गिरने वाला पानी एक बहुत बड़ी धरा के रूप में काफी ऊंचाई से गिरता है, तो उसे महाजलप्रपात कहते हैं।
यदि गिरने वाले पानी कि धरा पतली होती है तो उसे जलप्रपात कहा जाता है। कभी कभी पानी कि बहुत बड़ी धाराएं पहाडों के ढलानों से गुजरती हैं। ये भी एक तरह के जलप्रपात हैं 


भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है

भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात शरावती नदी पर है जिसका नाम "जोग या गरसोप्पा" है यह भारत के कर्नाटक राज्य में है। इस महात्मा गांधी जलप्रपात भी कहते है
सभी राज्यो के राज्यपाल और मुख्यमंत्री 2020 में

विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात कोनसा और कहा है


विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात एंजेल जलप्रपात है जो वेनेज़ुएला में स्थित है। इस जलप्रपात कि उचाई 979 मीटर है। जो कि 1 k.m. के लगभग हैं।

भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात - महात्मा गांधी जलप्रपात

यह भी पढ़ें:—
भारत का राष्ट्रीय पशु  खेल, गीत, चिन्ह,  पक्षी, वृक्ष, फल, ध्वज, गान, दिवस, नदी, लिपि सभी विस्तार से

भारत के प्रमुख जलप्रपात की सूची / लिस्ट 

वैसे तो भारत में बहुत सारे जलप्रपात है, लेकिन इसमें में कुछ महत्वपूर्ण जलप्रपात की सूची नीचे दे रहा हूं। जो आपको जानना बहुत जरूरी है।

  • जलप्रपात                    नदी           उंचाई(m) 
  • जोग या गरसोप्पा     - शरावती नदी    255मी.
  • शिवसमुद्रम्              - कावेरी नदी    90 मी.
  • येन्ना                        - नर्मदा नदी     183 मी.
  • धुआँधार                  - नर्मदा नदी     10 मी.
  • बिहार                      - टोंस नदी      100 मी.
  • पायकारा                  - नीलगिरि क्षेत्र  -----
  • चूलिया                     - चम्बल नदी    18 मी.
  • गोकक                     - गोकक नदी     55 मी.
  • पुनासा                     - चम्बल नदी      12 मी.
  • हुंडरू                      - स्वर्णरेखा नदी   74 मी.



जलप्रपात की उत्पत्ति दो प्रकार से होती है


  • प्राकृतिक जलप्रपात
  • कृत्रिम जलप्रपात



प्राकृतिक जलप्रपात किसे कहते है


यह जलप्रपात सतत ता लगातार पर्वतीय क्षेत्रों में होते हैं, जहाँ भूतल का उतार चढ़ाव ज्यादा होता है। वर्षा ऋतु में तो छोटे बड़े जल प्रपात सामान्यतः सभी पहाड़ीयों में देखने को मिलते हैं। कुछ क्षेत्रों में, भू स्तर तुलनात्मक रूप से कठोर और नरम होने के कारण होते हैं। कहीं कहीं सामान्य समतल क्षेत्रों में भी जलप्रपात प्राकृतिक रूप से बन जाते हैं। बहते पानी से कटाव द्वारा भूतल में एक ही स्थल पर गिराव पैदा हो जाता है। 

पृथ्वी के गुरुत्व द्वारा आकर्षित होकर पानी का वेग जैसे जैसे बढ़ता है, वैसे ही उसके भू-स्तर के कटाव की क्षमता बढ़ती जाती है, और प्रपात बड़ा होता जाता है। यह क्रिया तब तक जारी रहती है, जब तक कुछ प्राकृतिक संतुलन न हो जाए, और प्रपात के विस्तार में स्थिरता नहीं आ जाती है।


कृत्रिम जलप्रपात किसे कहते हैं

कृत्रिम जलप्रपात बहुधा नहरों पर बनाए जाते हैं। जहाँ नहरें आवागमन के लिए बनी होती हैं। वहाँ पानी के वेग को कम करने के लिये प्रपात बनाए जाते हैं। और नावों का आवागमन लॉकों द्वारा हुआ करता है। 

कभी कभी नदियों में भी ऐसे लॉक बनाए जाते हैं। भू सिंचाई के लिए बनाई गई नहरों में भी जलप्रपात इसीलिए बनाए जाते हैं, कि पानी का वेग कम किया जा सके।
भारत में  ऐसे बहुत से प्रपात उत्तर प्रदेश की गंगा तथा शारदा नहरों पर बनाए गए हैं। अन्य प्रदेशों की नहरों पर भी जलप्रपात बनाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें:—

भारत का राष्ट्रीय पशु  खेल, गीत, चिन्ह,  पक्षी, वृक्ष, फल, ध्वज, गान, दिवस, नदी, लिपि सभी विस्तार से


भारत के कुछ प्रमुख जलप्रपात की संक्षिप्त वयख्या इनके बारे में 

जोग गरसोप्पा जलप्रपात

भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है इस जलप्रपात की ऊँचाई 255 मीटर है। यह कर्नाटक राज्य में शरवती नदी पर स्थित है । 


शिवसमुद्रम् जलप्रपात

इस जलप्रपात की ऊँचाई 90 मीटर है। यह कर्नाटक राज्य में कावेरी नदी पर स्थित है। 


चचाई जलप्रपात

इसकी ऊँचाई लगभग 130 मीटर है । यह जलप्रपात मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बीहड़ नदी में स्थित है । 


येन्ना जलप्रपात 

इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 183 मीटर है। यह मध्यप्रदेश के महावलेश्वर के समीप नर्मदा नदी पर स्थित हैं।


पायकारा जलप्रपात 

इस जलप्रपात का प्रयोग जल विद्युत उत्पादन के लिए किया जाता है।यह जलप्रपात तमिलनाडु राज्य में नीलगिरि की पहाड़ियों में स्थित है। 


धुआंधार जलप्रपात

धुआंधार जलप्रपात की ऊँचाई 15 मीटर है। यह मध्यप्रदेश में जबलपुर के निकट नर्मदा
नदी पर स्थित है। 


चूलिया जलप्रपात 

इसकी ऊँचाई 18 मीटर है । जो कि जलप्रपात मध्यप्रदेश के मंदसौर में चम्बल नदी पर स्थित है। इसकी ऊँचाई 18 मीटर है ।


गोकक जलप्रपात

इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 54 मीटर है। यह कर्नाटक राज्य के बेलगाँव जिले में गोकक
नदी पर स्थित है। 


हुण्डरू जलप्रपात

हुण्डरू जलप्रपात झारखंड राज्य में स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित है। इसकी ऊँचाई लगभग 74 मीटर है।


बिहार जलप्रपात

इसकी ऊँचाई लगभग 100 मीटर है। यह टोंस नदी पर स्थित है।


मधार जलप्रपात

यह जलप्रपात चंबल नदी पर स्थित है।


चित्रकूट जलप्रपात

इसकी ऊंचाई लगभग 90 फुट है । यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इंद्रावती नदी पर स्थित है। यह भारत का न्याग्रा प्रपात नाम से भी जाना जाता है। 


दूधसागर जलप्रपात

दूधसागर की ऊँचाई लगभग 310 मी है
यह जलप्रपात गोवा तथा कर्नाटक राज्य की सीमा पर मांडवी नदी पर स्थित है। 

यह भी पढ़ें:—


  1. पदार्थ की चौथी और पांचवीं अवस्था 
  2. पदार्थ के गुण कौन कौन से हैं
  3. पदार्थ की विशेषताएं
  4. पदार्थ की सभी अवस्था विस्तार से
  5. पदार्थों का वर्गीकरण
  6. भारत का राष्ट्रीय पशु  खेल, गीत, चिन्ह,  पक्षी, वृक्ष, फल, ध्वज, गान, दिवस, नदी, लिपि सभी विस्तार से
  7. सभी राज्यो के राज्यपाल और मुख्यमंत्री 2020 में 

दोस्तो यदि अपको यह जलप्रपात से संबंधित जानकारी और भारत के जलप्रपात की सूची, लिस्ट, सबसे ऊंचा,  सबसे बड़ा, जलप्रपात, परिभाषा यह कैसी लगी आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं और दोस्तों को शेयर करें। धन्यवाद आप हमारी नीचे की पोस्ट भी पढ़े।

Google AdMob Login

These about Google AdMob

Hello friends, today I am going to give you a lot of information about Google's AdMob within this article.  In which you can get the solution of all the problems of Google AdMob.
Google AdMob increase about money
Google AdMob

AdMob is a mobile advertising company founded by Omar Hamoi.  The name AdMob is a portmanteau for "advertising on mobile".  It was incorporated on 10 April 2006 while Hamoi was at Wharton's business school.
The company is located in Mountain View, California.  In November 2009, it was acquired by Google for $ 750 million.  The acquisition was completed on May 27, 2010.  Apple Inc. also expressed interest in purchasing the company in the same year.
But they were out-bid by Google.  Before being acquired by Google, AdMob acquired the company AdWhirl, formerly Adrollo, a platform for developing advertising in iPhone applications.


  • Related search
  • Google Adsense
  • Google dns
  • Google account Console
  • Cloud platform of Google
AdMob provides advertising solutions for many mobile platforms, including Android, iOS, WebOS, Flash Lite, Windows Phone, and all standard mobile web browsers.

Types of Google's AdMob

  Website 

  AdMob is one of the world's largest mobile advertising platforms and claims to serve more than 40 billion mobile banners and text ads per month in mobile web sites and handset applications.

On May 16, 2013, Google announced a remodel of the AdMob platform, using its other I / O technology, with the goal of building its business using technology such as AdSense from other platforms.


Google AdMob Recognition


In 2009, AdMob was listed among the Top Ten Mobikwikers of 2009.

In 2010, AdMob received the Mobile Premier Award.

In May 2010, Edmob was recognized as one of the "Hottest Silicon Valley Companies" by LEED 411.


Admob Mafia


The large acquisition price paid for AdMob, appreciating rapid Google stock, comparatively soon after incorporation (4 years), resulted in a generous distribution of sales resulting in an increase in its initial rent.

Many have become prolific investors in technology startups, and are known in London as the AdMob Mafia, a reference to the famous papal mafia.  In particular Chung Man Tam, Russell Buckley, Jules Maltz and Charles Yim have become very involved in investing and mentoring startups.

In which Russell Buckley has played a role in advising the British government on enterprise investment in the UK technology ecosystem.

If you like the information given in the lake, then please comment by commenting below.
Thanks for reading this Admob about 

Google Adsense Increase Income login account

Google Adsense

Hello friends, in this article of today I bring you all kinds of information related to Google Adsense.  What you need to know.  One way for all Adsense users to get very good income is Google Adsense.
Image about Google Adsense Login Accounts
Google Adsense

Adsense is an advertisement service run by Google Incorporated.  Owners of websites can participate in this for advertising, using it to provide content, images and video ads in their websites.
These advertisements are administered by Google and are earned on a per click or per display basis.  Google beta-tested the cost per action service but was discontinued in October 2008 in support of DoubleClick Presentation. DoubleClick Presentation is also owned by Google.  In the first quarter of 2010, Google earned $ 2.04 billion ($ 8.16 billion annually) from AdSense, which is 30% of its total revenue.

Original wapsite



Details about Google Adsense Account

This section requires additional references or sources for verification.

Google uses its Internet search technology to distribute Adsense advertising materials on websites, as well as the user's geographical location and other factors.  Through Google's target-oriented advertising system, advertisers have to enroll through AdWords.

It has become the most popular method of providing advertisements on the website, as the advertisements given in it interfere less than most banners, as well as the content of the ad is similar to that for the website.


Many websites use AdSense to monetize their content;  It is the most popular network of advertisements.  AdSense has become very important in terms of advertising revenue, especially for small websites that do not have the resources for marketing programs and sales people in advertising marketing.
To fill a website with advertisements tailored to the content of that website, webmasters implement a short script on the pages of the website.  Websites, which are full of content, have been very successful with this advertising program, as noted in a large number of case studies published on the AdSense website.

Some webmasters make significant efforts in maximizing their AdSense income.  To do this, they use three methods.

They use a variety of techniques to generate traffic to the website.  These include online advertising but these efforts are not limited to these.

They provide valuable content on their website.  Ads that attract AdSense ads, which generate maximum revenue from clicks.

They encourage readers to click on advertisements by using textual content on their websites.  Please keep in mind that Google has banned webmasters from using phrases such as "click on my AdSense ad" by which they can increase the clickthrough rate.  However phrases such as "sponsored link" and "advertisement" are accepted.

The source of all AdSense revenue is the AdWords program, which is based on a complex valuation model of auctioning Vickrey's second price.  AdSense asks the advertiser to bid for a sealed auction (ie a bid that its competitors cannot see).  Additionally, advertisers pay an increased bid from the second highest bid for any click received.  Currently Google shares 68% percent of the revenue earned by AdSense with content-providing partners.


History of google adsense


 Oingo Incorporated was a privately owned Los Angeles-based company started in 1998 by Gilead Elbaz and Adam Weisman.  Oingo developed an algorithm of its own that was based on the meaning of words and was built on a miniature dictionary called WordNet developed over the past 15 years by researchers at Princeton University led by George Miller  it was done.

 In 2001, Oingo was renamed Applied Semantics (Company), which was later acquired by Google in April 2003 for a value of $ 102 million.

In 2009, Google AdSense announced that it would now roll out new features including "using multiple networks to serve ads".


Types of google adsense ads



Adsense for feeds


In May 2005, Google announced a beta version of the limited partnership Adsense for Feeds, a version of AdSense that ran on RSS and ATM feeds and had over 100 active regular subscribers.  According to Google's official blog, "advertisers place their ads in the most appropriate feed term categories; publishers are paid for original content; readers see the most appropriate ads - and choose from excellent feeds in the long run."

AdSense for Feeds works by inserting images into feeds.  When this image is displayed by an RSS reader or browser, Google writes ad content into these images.  Advertising content is chosen based on the content of the feed surrounding the image.  When a user clicks the image, it is redirected to advertisers' websites just like regular AdSense ads.

 Until August 15, 2008, Adsense for Feeds remained in beta status and was subsequently made available to all AdSense users.

On December 3, 2012, Ads for Feeds is being canceled.

Google adsense for search

AdSense for search, which is in addition to the usual AdSense program, allows website holders to place Google search boxes on their websites.  When a user performs a search on the Internet or a website, Google distributes 51% of the revenue generated from that search to the owner of that website.  However payment is made to the publisher only.  While the advertisement is clicked on that page.  AdSense does not pay the publisher for the search.


Google adsense for mobile login


 AdSense for Mobile's content provides publishers with an opportunity to earn revenue using Google ads from their mobile websites.  Like AdSense for content, Google shows ads by matching the content of the website - which in this case is a mobile website.


Google adsense for domains


 AdSense for Domains allows to advertise on domains that have not yet been developed.  This provides domain name owners with an opportunity to monetize such domains.

Which otherwise remain dormant.  Currently AdSense for Domains is only for some users, although it is planned to be made available to all in stages.

As of December 12, 2008, TechCrunch reported that AdSense for Domains is available to all publishers in the United States.


Google adsense for video


 AdSense for Video gives publishers with video content available the opportunity to earn revenue by publishing ads using Google's extensive advertising network, including YouTube.

XHTML compatibility

How Google's Adsense Works

The webmaster inserts the AdSense JavaScript code on a webpage.

Each time this page is viewed, the JavaScript code inserted in the lines represents content from Google's servers using JSON.

Google's servers determine high-volume keywords for relevant ads using a page cache.  If keywords have already been cached, ads are served using the AdWords bidding system for those keywords.

For site-targeted advertisements, the advertiser chooses the page on which the ad is to be displayed and pays based on the mile at cost, or the price that it will pay per thousand ad displays.

Google adds money to the advertiser's account for referral when the user-specified software is downloaded, or the specified service is accepted.  The referral program ended in August 2008.

Search ads are added to the list of search results performed by the user.

Since JavaScript is sent to the web browser when the page is requested, it is possible for other website owners to copy this JavaScript code into their webpages.  To protect against this type of fraud, AdSense customers can specify the pages on which the ad is to be shown.  AdSense then ignores clicks from pages other than those specified.


Abuse of google adsense


Some webmasters create websites that entice searchers from Google and other engines to bring to their AdSense website to earn money through clicks.  These "zombie" websites often have nothing but self-paired content linked to each other (eg a directory with content from the Open Directory Project or a scraper website based on content from an RSS feed).  Probably the most popular forms of "Adsense farms" are splogs, which focus on high-value search terms.  Many websites use content from other websites, such as Wikipedia, to attract users.  These and related methods are considered search engine spam and can be reported to Google about them.

A website or webpage meant for AdSense may contain little or no content at all, and is loaded with advertisements so that the user has no choice but to click on an ad.  Earlier such pages were tolerated but due to complaints, Google now closes such accounts.

Complaints have also been received of Trojan horses that display fake ads that look similar to legitimate Google ads.  Such Trojan horses upload themselves to the suspected user's computer via a webpage and then replace the original advertisements with their own category of malicious ads.


Google adsense criticism


Google Adsense has been criticized by many search engine optimization merchants for its alleged concerns of click fraud because a company clicks on its competitor's search engine ads in what Google calls "invalid clicks" to significantly increase its spend.  goes.

AdSense publishers can choose from any of several click scheduling programs to prevent click fraud.  These programs display detailed information about visitors clicking on AdSense ads.  Publishers can use them to determine whether they are becoming victims of click fraud.  Many commercial tracking scripts are available for purchase.

The terms of payment to webmasters have also been criticized.  Google holds the payment until it reaches $ 100, but many micro-content providers take a long time to generate this much AdSense revenue - in some cases it can be years.  However, when the account is closed, while it is not deactivated, Google pays more than $ 10 in earned revenue.

Many website owners complain that their Adsense account was deactivated before they could get their first payment check from Google.  Google claims the accounts have been deactivated due to fraud or prohibited content, but have not presented any evidence.  An automated email is sent to the publisher stating no reason nor an option, just a link to file an appeal.

In the email, Google states that "Since it is our responsibility to protect our AdWords advertisers from increased costs due to invalid activity, we are required to deactivate your AdSense account. Your outstanding balance and Google's revenue  Both of them will be returned to the aggrieved advertisers completely.  The revenue thus generated, whether valid or illegal, is taken and all complaints are delayed.

Google got into trouble when the official AdSense blog displayed the French video website.  This website violated Google's AdSense program policies by displaying AdSense with sexually suggestive content.

अम्लीय वर्षा (Acid Rain) किसे कहते हैं | pH मान

अम्लीय वर्षा (Acid Rain) किसे कहते हैं | इस का pH मान 

अम्लीय वर्षा (Acid Rain) किसे कहते हैं | इस का pH मान  | अम्लीय वर्षा का दुष्परिणाम | प्रभाव | नियंत्रण | समाधान क्या है
आज के इस लेख में मैं अम्लीय वर्षा (Acid Rain) क्या हैं इसका pH मान कितना होता है, अम्लीय वर्षा के कारण होने वाले दुष्प्रभाव, दुष्परिणाम व इसके निवारण समाधान के नियंत्रण करना इस बारे में पूरी जानकारी अपको नीचे देने जा रहा हूं। 
दोस्तो अम्लीय वर्षा से संबंधित बहुत बार कई परीक्षा में कुछ प्रश्न पूछ लिए जाते हैं इसलिए आपको इस के बारे में प्रमुख जानकारी होना जरूरी है।

अम्लीय वर्षा (Acid Rain) किसे कहते हैं 

वह वर्षा जो प्राकॄतिक रूप से अम्लीय प्रवृत्ति की होती है। इसका कारण यह है कि पृथ्वी के वायुमंडल में नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइआक्साइड वर्षा के जल में मिल जाते है या  क्रिया करके गंधक व नाइट्रिक अम्ल का एक अम्ल बना लेते है और जब यह वर्षा के रूप में पृथ्वी पर गिरती है तो इस वर्षा को अम्लीय वर्षा कहते हैं।

अम्लीय वर्षा वायुमंडल में के रासायनिक तत्व या प्रदूषक मिल गये हों तथा जो पृथ्वी पर एक अम्लीय सांद्रण के रूप में गिरती है। अम्लीय वर्षा हैं।


अम्लवर्षा में अम्ल So2 और No2 दो प्रकार के वायु प्रदूषणों से आते हैं।  


So2 और No2 प्रदूषक प्रारंभिक रुप से कारखानों की चिमनियों, बसों और वाहनों के द्वारा उत्सर्जित होकर वायुमंडल में मिल जाते है।


अम्ल वर्षा में लगभग 70% सल्फर,और 30% नाइट्रोजन के ऑक्साइड होते है। 


अम्लीय वर्षा आज किसी एक देश की समस्या नहीं, अन्तर्राष्ट्रीय समस्या है।


यह अपने श्रोत से सैकड़ों हजारों मील की यात्रा करके यह वहाँ भी अपने कुप्रभाव दिखाती है।

अम्लीय वर्षा का ph मान 5.6 होता है

अम्लीय वर्षा के जल का pH मान कितना होता है

यदि किसी भी पदार्थ या द्रव्य का ph मान 7 ये अधिक है तो वह पदार्थ क्षारीय होता है। और यदि ph मान 7 से कम है तो पदार्थ का ph मान अम्लीय होता है। जैसे कि अम्लीय वर्षा के नाम में ही अम्लीय है तो इसका मान हमेशा अम्लीय ही यानी 7 से कम ही होगा । इसलिए अम्लीय वर्षा का ph मान 5.6 होता है।अर्थात वह वर्षा जिसके जल का ph मान 5.6 से कम हो वह अम्लीय वर्षा की श्रेणी में आती है।


अम्लीय वर्षा के दुष्परिणाम या दुष्प्रभाव निम्न है

  1. इस वर्षा के कारण जलीय प्राणियों की मृत्यृ हो सकती है। जिसका मानव तथा जलीय जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है
  2. मृदा की उर्वरता शक्ति कम हो जाती है।और कृषि उत्पादकता भी कम हो जाती है 
  3. वर्षा जल में अम्ल की उपस्थिति के कारण क्षरण की क्रिया भवन, लकड़ी, स्टील और सीमेण्ट पत्थर के निर्माणों को क्षति पहुँचाती है।
  4. मनुष्यो के अंदर त्वचीय कैंसर जैसी बीमार का जन्म होना ।
  5. खेंतो के पेड़ पौधों की वृद्धि में पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
  6. पश्चिम यूरोप और जर्मनी में कई जंगलों का नष्ट होने का मुख्य कारण अम्लवर्षा ही है।
  7. अम्लीय वर्ष से स्टाइल जिंक ऑईल बेस्ट पेंट्स और ऑटोमोबाइल कोटिंग्स आदि क्षरण होने लगता है।
  8. इस वर्षा के पानी में तांबा और सीसा जैसे घातक तत्व पानी में घुल जाते है।
  9. मार्बल लाइमस्टोन सैंडस्टोन आदि से निर्मित बिल्डिंग का नष्ट या क्षरण होना।

अम्लीय वर्षा की समस्या का नियंत्रण व समाधान 

इस समस्या का समाधान एक ही प्रकार से संभव है। इसके लिये घातक वायु और पदार्थ के स्त्रोत जहाँ से ये प्रदूषक उत्पन्न हो रहे है, उनकों वहीं पर नियंत्रित करना। 

अम्लीय वर्षा से निपटने के उपाय नियंत्रण

  1. कृषि भूमि एवं जलासयो को पिरिओड़िकली लाइम्ड करना चाहिए, जिसके कारण अम्लीय वर्षा के दौरान अम्लीयता उदासीन हो सके।
  2. अम्लीय वर्षा तथा अन्य पर्यावरणीय प्रदूषण के प्रति आम जनता हो को जागरूक रहना बहुत जरूरी है।
  3. वायु मंडल में सल्फर डाईऑक्साइड गैस की मात्रा को कम करने के लिए ऐसे ईंधनों का उपयोग करना चाहिए जिनमें सल्फर की मात्रा कम हो या अनुपस्थित रहे। 
  4.  कोल बर्निंग के दौरान उत्सर्जित, SO₂ को कम करने के लिए स्करबर्स का उपयोग करना बेहतर होगा।

हा तो दोस्तो आज का यह लेख अम्लीय वर्षा (Acid Rain) किसे कहते हैं इसका pH मान  अम्लीय वर्षा का दुष्परिणाम, प्रभाव, नियंत्रण और समाधान के बारे में ,यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करें और हम बताए साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।


Google Drive Login ♥️ https://drive.google.com

Google Drive


 Google Drive♥️ is a file storage and synchronization service developed by Google.  Launched on April 24, 2012, Google Drive allows users to store files on their servers, synchronize files across devices, and share files.  In addition to a website,  G Drive provides applications with offline capabilities for Windows and MacOS computers and Android and iOS smartphones and tablets. 


 Google Drive includes Google Docs, Google Sheets, and Google Slides, which are a part of an office suite that allows collaborative editing of documents, spreadsheets, presentations, pictures, forms, and more.  Files created and edited through Office Suite are saved in Google Drive.

google drive login drive.google.com
Google drive login drive.google.com




 Google Drive
  Google Drive web version

 Type of site
 File Hosting ServicesPopular Google LLCWebSiteGoogle .com / DriveRegistrationRequiredUser 1 billion (July 2018) [citation needed] Starting April 24, 2012;  7 years ago



 Google Drive offers users 15 gigabytes of free storage through Google One.  Google One offers 100 gigabytes, 200 gigabytes, 2 terabytes, 10 terabytes, 20 terabytes, and 30 terabytes through alternative payment plans.  Uploaded files can be up to 5  t in size.  Users can change the privacy settings for individual files and folders, including sharing with other users or making content public.  On the website, users can search for an image by describing its visuals, and use natural language to find specific files, such as "Find my budget spreadsheet from last December".

Read It - About♦ GOOGLE Drive

login to Google Drive

 The website and Android app offer a back-up section to see what services the data backup is in an Android device, and a completely overhauled computer app released in July 2017 to back up specific folders on a user's computer  Allows  A quick access feature can intelligently predict files that users need.

 Google Drive is a core component of G Suite, offering Google's monthly subscription to businesses and organizations.  As part of the selection of G Suite plans, Drive provides unlimited storage, advanced file audit reporting, increased administration control, and more and more collaboration tools for teams.

Login To Google Drive All About Help.

 After the launch of the service, the Google Drive privacy policy was heavily criticized by some members of the media.  Google has a set of Terms of Service and Privacy Policy Agreements covering all of its services, which means that the language in the agreements gives the company broad rights to reuse, use, and derivative works. On Google Drive  From stored material.  While the policies also confirm that users retain intellectual property rights, privacy advocates raised concerns that licenses grant Google the rights to use information and data to optimize advertising and other services.  In contrast, other members of the media noted that the agreements were no worse than competing cloud storage services, but that the agreements used "more artistic language", adding that Google had to "move"  Requires rights to "files around its servers, cache your data, or create image thumbnails".
Google drive
Google drive

 As of March 2017, Google Drive has 800 million active users, and as of September 2015, it has over one million organizational paying users.  As of May 2017, more than two trillion files are stored on the service.
 Platform

 Google drive


  Google Drive android app


 Stable release

 Android 2.19.492.02 / 9 December, 2019;  12 days ago [1] iOS 4.2019.42202 / October 22, 2019;  60 days ago

 Written in Python (back-end), Objective-C (Mac client), wxPython (Windows client) Operating System, Chrome OS, Android, iOS LicenseFreewareWebSite www .google .com / drive /

 Google Drivewas introduced on April 24, 2012, with apps available for Windows, MacOS and Android, as well as website interfaces.  The iOS app was later released in June 2012.

 Computer application

 Google Drive is available for Windows 7 or later PCs and Macs running OS X Lion or later.  Google indicated in April 2012 that Linux software was in the works, but as of November 2013 there was no news on it.  [2013] In April 2012, Google's then senior vice president Sundar Pichai stated that Google Drive would be tightly integrated with Chrome OS version 20.  In October 2016, Google announced that going forward, it would drop support for versions of computer software older than 1 year.  In June 2017, Google announced that a new app called Backup & Sync would replace the existing separate Google Drive and Google Photos desktop app, creating a unified app on the desktop platform. Originally intended for release on June 28  , Its release was delayed until 12 July September 2017, Google announced that it would discontinue the Google Drive desktop application in March 2018 and final support in December 2017.


 Backup and sync

 In July 2017, Google announced its new downloadable software, Backup and Sync.  It was created primarily to replace the Google Drive desktop app, which was discontinued.  Its main function is for the user to be able to continuously sync certain folders to the drive of their Google account.  Synced folders and files are counted against the shared quota allocated between Gmail, Google Photos, and Google Drive.


 mobile app Google Drive login


 Google Drive is available for Android smartphones and tablets running Android 4.1 "Jelly Bean" or later, and iPhones and iPads running iOS 8 or later.

 In August 2016, Google Drive ended support for Android devices running Android 4.0 "Ice Cream Sandwich" or earlier versions, citing Google's mobile app update policy, which states: "For Android devices,  We provide updates for the current and 2 previous Android versions. "As per the policy, the app will continue to work for devices running older Android versions, but any  Mr. app is provided on the basis of best efforts to update.  The policy also states that a notice will be given for any planned end of service.

 Website interface

 Google Drivehas a website that allows users to view their files from any Internet-connected computer, without downloading an app.

 The website received a visual overhaul in 2014 that gave it an entirely new look and improved performance.  It also simplified some of the most common tasks, such as clicking only once on a file to view recent activity or file sharing, and added drag-and-drop functionality, where the user corrected folders only to selected files  Can, for better organization.
 A new update in August 2016 changed many of the visual elements of the website;  The logo was updated, the search box design was refreshed, and the primary color was changed from red to blue.  This improved the functionality for downloading files locally from the website;  Users can now download larger drive items in Sec and 2 GB.  .Zip files with improved naming structure, better Google Form handling and empty folders are now included in .zip, preserving the user's folder hierarchy.

 Storage
Login Google Drive
Login Google Drive

 Individual user account storage

 Google offers 15 GB of free storage to each user, although Google One, Google Docs, Google Sheets and Google Slide files are not on the storage limit.  This cloud storage has also been shared with Gmail and Google Photos.  Unlimited number of photos at a maximum of 16 megapixels at maximum and video 1080p resolution "high quality" are stored for free using the installation of Google Photos.  Google Drive quota is used using the "Basic Quality" setting.

 Users can purchase additional space through monthly or annual payments.  The annual payment option was introduced in December 2016, and is limited to 100 GB, 200 GB or 2 TB storage plans. In addition, annual payments are exempt. In May 20120, Google announced that the storage plan  (Including the free 15 gigabyte plan) will be transferred to Google One.

 As of 2017, these are the storage plans offered by Google:

 Storage Price (US $) 15 GBNi Fee 100 GB $ 1.99 / month ($ 20.99 / year) 200 GB $ 2.99 / month ($ 29.99 / year) 2 TB $ 9.99 / month ($ 99.99 / year) 10 t.  B. $ 99.99 / month 20 TB $ 199.99 / month 30 TB $ 299.99 / month

 All About Help This Login To Google Drive

 View file

 Google Drive Viewer on the web allows viewing of the following file formats:


 Basic format (document, sheet, slide, form, picture)

 Image files (. JPEG, PNG, GIF., TIFF, BMP, WEBP)

 Video files (. WEBM, MPEG4, 3GPP, MOV, AVI, MPEG, MPEG, MPEGPS, WMV, WMV. FLV, OGG)

 Audio Format (MP3, M. 4A, WAV, OGG)

 Text files (TXT)

 Markup / code (; css; html, php, c., Cpp, h., Hpp, js.)

 Microsoft Word (.DOC and .DOCX)

 Microsoft Excel (.XLS and .XLSX)

 Microsoft PowerPoint (.PPT and .PPTX)

 Adobe Portable Document Format (.PDF)

 Apple Page (.PAGES)

 Adobe Illustrator (.AI)

 Adobe Photoshop (.PSD)

 Autodesk AutoCAD (.DXF)

 Scalable Vector Graphics (.SVG)

 Postscript (.EPS, .PS)

 Python (. Py)

 Fonts (.TTF)

 XML Paper Specification (.XPS)

 Archive file types (.ZIP, .RAR, TAR, gzip)

 .  Mts files


 Raw image format
 Files of other formats can also be handled through third-party applications that work with Google Drive, available from the Chrome Web Store.