तरल यांत्रिकी के प्रकार

तरल यांत्रिकी के प्रकार

तरल यांत्रिकी के प्रकार

तरल पदार्थों की प्रकृति के अनुसार तरल यांत्रिकी को प्रमुख रूप से निम्नलिखित दो भागों में बाँटा जा सकता है।

(i) द्रव यांत्रिकी,
(ii) गैसिकी,
यह जरूर पढ़े: तरल यांत्रिकी किसे कहते हैं द्रव यांत्रिकी को पुनः निम्नलिखित तीन भागों में बाँटा जा सकता है -

(अ) द्रव-स्थैतिकी,
(ब) द्रव-शुद्ध गतिकी,
(स) द्रव-गतिकी।

(अ) द्रव-स्थैतिकी (Hydro-statics) - इसके अन्तर्गत द्रवों की विरामावस्था का गाने से उनके अध्ययन किया जाता है । जैसे द्रव के द्वारा सतह पर लगाया गया दाब द्रव में तैरती वस्तु के सिद्धान्त आदि का अध्ययन द्रव-स्थैतिकी के अन्तर्गत होता है ।

(ब) द्रव-शुद्ध गतिकी (Hydro-kinematics) - इसके अन्तर्गत द्रवों की गतिमान अवस्था का अध्ययन किया जाता है। वेग तथा त्वरण उत्पन्न करने वाले बलों या ऊर्जा का अध्ययन इसके अन्तर्गत नहीं आता है । इसके अन्तर्गत वेग, त्वरण तथा प्रवाह के प्रतिरूप शामिल हैं।

(स) द्रव-गतिकी (Hydro-dynamics)- द्रव-गतिकी के अन्तर्गत द्रवों के वेग व त्वरण
के साथ-साथ उत्पन्न होने वाले बलों या ऊर्जा का अध्ययन किया जाता है । वैंचुरी मीटर, पिटॉट ट्यूब, द्रव चालिकी कूद, वाटर हैमर आदि का अध्ययन इसके अन्तर्गत आता है ।
यह जरूर पढ़े: तरल यांत्रिकी किसे कहते हैं
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट करके बताएं कि आप को और किस तरह की पोस्ट चाहिए। हम उस पोस्ट को लिखने की आवश्यक कोशीश करेंगे और आपके सुझावों से हमें बहुत ही अच्छा लगता है कृपया अपने सुझाव कमेंट करके जरूर बताएं और दोस्तों को शेयर करें।