सम्पीड्यता क्या हैं । सम्पीड्यता किसे कहते हैं

सम्पीड्यता क्या हैं 

दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको सम्पीड्यता क्या हैं के बारे में बताने जा रहा हूं सम्पीड्यता क्या हैं। इसके बारे में बहुत सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में देने जा रहा हूं इसकी परिभाषा भी इसमें बताई गई है।
सम्पीड्यता क्या हैं सम्पीड्यता किसे कहते हैं

सम्पीड्यता की परिभाषा 

सम्पीड्यता किसी भी पदार्थ का वह गुण होता है जिसमें उस पर बाहरी बल लगाने पर उसके आयतन में परिवर्तन हो जाता है यह संपूर्णता का गुण कहलाता है।

तरल का वह गुण जिसके कारण बाहरी दबाव लगाने से उसके आयतन में परिवर्तन होता है, सम्पीड्यता कहलाता हैं। अनेक तरलों की सम्पीड्यता उनके आयतन प्रत्यास्थता गुणांक के विलोमानुपाती होती है । जैसे-जैसे दाब बढ़ाया जाता है, वैसे-वैसे आयतन गुणांक के बढ़ने से सम्पीड्यता घटती जाती है।

टैग्स
सम्पीड्यता क्या है,सम्पीड्यता किसे कहते हैं,सम्पीड्यता को समझाइए,सम्पीड्यता के बारे में जानकारी,

सम्पीड्यता की परिभाषा मैंने इसमें बताई है यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों को शेयर करें और अब आप यहां भी नीचे कमेंट करें ताकि ताकि हमें आपका मार्गदर्शन प्राप्त हो और हम ऐसी अनेक पोस्ट बना सकें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.