श्यानता किसे कहते हैं? What is viscosity in hindi
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको श्यानता के बारे में बताने जा रहा हूं। उसकी परिभाषा श्यानता किसे कहते हैं। यह गुण क्या होता है. इसके बारे में जानकारी देने जा रहा हूं। श्यानता किसे कहते हैं What is viscosity in hindiश्यानता की परिभाषा
श्यानता (Viscosity) - श्यानता शब्द श्यान से बना है । जिसका तात्पर्य चिपकना होता है। अतः श्यानताको निम्नानुसार परिभाषित किया जा सकता है श्यांनता तरल का वह गुण है जिसके द्वारा यह अपरूपण अथवा कोणीय विरूपण का प्रतिरोध करता है। जिन द्रवों की श्यानता कम होती सरलता से बहते हैं।
इस आधार पर पानी की श्यानता पारे से कम होती है । द्रवों के बहाव का नियंत्रण उनके कणों के बीच के आणविक आकर्षण पर निर्भर करता है।
- धातु किसे कहते हैं धातु के रासायनिक और भौतिक गुण
- प्रोटीन क्या है इसकी परिभाषा
- वसा किसे कहते हैं इसके प्रमुख प्रकार
- कार्बोहाइड्रेट क्या है इसके प्रकार
श्यानता के बारे में जानकारी दी गई है
1)ससंजक, बल (Cohesive force) का अर्थहै हैएक पदार्थ के अणुओं के मध्य लगनेवाला आकर्षण बल
2) आसंजक (Adhesive) बल का अर्थ है- दो
भिन्न पदार्थों के अणुओं के मध्य लगने वाले
आकर्षण बल।
3 )ठोसोंमें श्यानता- नहीं होती है।
4)श्यानता होती है- द्रवों तथा गैसों में।
5)ताप का मान बढ़ाने पर द्रवों की श्यानता पर
क्या प्रभाव पड़ता है?- श्यानता घट जाती है।
6)ताप का मान बढ़ाने पर गैसों की श्यानता पर
क्या प्रभाव पड़ता है?- बढ़ जाती है।
7)द्रवों में श्यानता किसके कारण होती है?- अणओं
8)के मध्य लगने वाले ससंजक बल के कारण
जल और वायु में से किसकी श्यानता अधिक
होती है?- जल की
8 )शहदऔर जल में से किसकी श्यानता अधिक
होती है?-शहद की।
9)गाढ़े एवं पतले द्रव में से किसकी श्यानता अधिक
होती है? - गाढ़े द्रव की
10)सामान्यता श्यानता का अर्थ होता है- गाढ़ापन से
शिकत्व
- धातु किसे कहते हैं धातु के रासायनिक और भौतिक गुण
- प्रोटीन क्या है इसकी परिभाषा
- वसा किसे कहते हैं इसके प्रमुख प्रकार
- कार्बोहाइड्रेट क्या है इसके प्रकार
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों को शेयर करें और अब आप यहां भी नीचे कमेंट करें। ताकि ताकि हमें आपका मार्गदर्शन प्राप्त हो और हम ऐसी अनेक पोस्ट बना सकें।