ससंजन और आसंजन क्या हैं
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको ससंजन और आसंजन क्या हैं के बारे में बताने जा रहा हूं ससंजन और आसंजन क्या हैं इसके बारे में बहुत सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में देने जा रहा हूं इसकी परिभाषा भी इसमें बताई गई है। (ससंजन और आसंजन क्या हैं What is Cohesion and adhesion in hindi)(1) ससंजन (Cohesion)
द्रव का वह गुण जिससे द्रवों के कणों मेंआ आणविकआकर्षण (molecular attraction) बना रहता है, ससंजन कहलाता है । द्रव में कर्तन बल (shear force) का प्रतिरोध (resistance) इसी गुण के कारण होता है सरेस, पेन्ट गॉंद,पारा आदि में ससंजन का गुण अधिक होता है ।
(ii) आसंजन (Adhesion)- आसंजन द्रवों का वह गुण है जिसके कारण वह जिस सतह के सम्पर्क में आते हैं उस पर चिपक जाते हैं। पानी में आसंजन अधिक होता है ।
ससंजन और आसंजन किसे कहते हैं,ससंजन और आसंजन क्या है,ससंजन और आसंजन के बारे में बताया गया है।
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट करके बताएं कि आप को और किस तरह की पोस्ट चाहिए हम उस पोस्ट को लिखने की आवश्यक कोशिश करेंगे और आपके सुझावों से हमें बहुत ही अच्छा लगता है कृपया अपने सुझाव कमेंट करके जरूर बताएं और दोस्तों को शेयर करें।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.