दूरी और विस्थापन (Distance and Displacement in Hindi)
दूरी और विस्थापन (Distance and Displacement) के बारे में आपको लेख के माध्यम से संबंधित जानकारी और परिभाषा के साथ साथ ये क्या है किसे कहते हैं। इनको क्रमशः बताया गया है।दूरी और विस्थापन (in Hindi) |
दूरी (Distance)
प्रथ्वी पर या किसी सतह के किन्ही दो बिन्दुओं के बीच की को जगह होती है उसके सांख्यिक मापन को हम दूरी या Distance कहते हैं।यानिकी यह उन दोनों बिन्दुओं के बीच का पथ की लम्बाई का माप है ।
किसी गतिमान वस्तु द्वारा किसी समय में तय किए पथ की लंबाई को भी गतिमान वस्तु द्वारा चली गई दूरी या Distance कहते हैं।
{** यह भी पढ़ें **}
- कार्य ऊर्जा और शक्ति
- गुरुतवाकर्षण बल
- सदिश राशि और अदिश राशि
- त्वरण, वेग और चाल
- दूरी और विस्थापन
- चालक, कुचालक और अर्द्धचालक
- ससंजन और आसंजन क्या है
विस्थापन (Displacement)
आपको बता दे की विस्थापन सदिश राशि है।अब विस्थापन को समझते है जब कोई वस्तु एक बिन्दु A से दूसरे बिन्दु B तक किसी भी रास्ते से होते हुए गति करती है तो इस विस्थापन का परिमाण उन दो बिन्दुओं के मध्य की निम्नतम दूरी होगी तथा विस्थापन की दिशा, रेखा AB की दिशा में (A से B की तरफ) होगी । विस्थापन को s से दर्शाते हैं।
विस्थापन का परिमाण काल्पनिक सीधे रास्ते की लम्बाई होती हैं, इसलिए यह कण द्वारा तय की गई कुल दूरी से अलग हो सकता है । जब कोई वस्तु a बिन्दु से b बिन्दु तक जाती है और वापस पुनः a बिन्दु आ जाती हैं, तब विस्थापन शून्य होगा , जबकि चली गयी दूरी शून्य नहीं होगी ।
तो अब आपको दूरी और विस्थापन दोनों ही अच्छी तरह से समझ आ गए होंगे । और आपको इनके विषय में कोई डाउट नहीं होगा फिर भी आप कोई सवाल या कोई जानकारी चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके अवश्य बताए । हमारे अन्य लेख को मुख्य पृष्ठ पर जाकर पड़े या फिर नीचे के लेख पढ़े।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.