भारतीय संविधान(Indian Constitution) Top GK Part 1 प्रश्न In Hindi 5000+ Questions
आज के इस लेख में मैंने संविधान से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों को इस लेख में शामिल किया है भारत के संविधान भारतीय संविधान Indian Constitution के प्रश्नों को in हिंदी के द्वारा मैंने इस लेख में संपूर्ण प्रकार के 5000 प्लस प्रश्नों को वन लाइन प्रश्नों को स्लाइस लेख में क्रमबद्ध तरीके से सुव्यवस्थित किया हुआ है। Questions
यदि आप mppsc UPSC, police, mp police, patwari, ssc या कोई और अन्य एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या कोई कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा।
संविधान से संबंधित अन्य पार्ट देखे
भारतीय संविधान (Indian Constitution) Top GK प्रश्न In Hindi 5000+ Questions Start
1) देश का बटवारा हो जाने पर संविधान सभा की कुल सदस्य संख्या 324 नियत की गई ।
2) प्रारूप समिति ने अपना प्रारूप 21 फरवरी 1948 ई. को प्रस्तुत किया ।
3) संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 ई.को संविधान को पारित किया ।
4) मूल संविधान में कुल 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसुचियां थीं ।
5) कैबिनेट मिशन योजना के आधार पर जुलाई, 1946 ई.में संविधान सभा का गठन किया गया ।
6) संविधान सभा मे महात्मा गांधी व जिन्ना को छोड़ कर सभी प्रमुख नेता शामिल थे ।
7) संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 निश्चित हुई ।
8) संविधान सभा मे ब्रिटिश प्रान्तो के 292 एवं देशी रियासतों के 93 तथा कमीशनरी से 4 प्रतिनिधि थे ।
9) हैदराबाद एक ऐसी देशी रियासत थी जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा मे सम्मिलित नही हुए ।
10) बी.एन.राव द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप पर विचार करने के लिए 29 अगस्त 1947 को प्रारूप समिति का गठन किया गया ।
11) प्रारूप समिति का अध्यक्ष डा.भीम राव अम्बेडकर को चुना गया । प्रारूप समिति के सदस्यों की कुल संख्या 7 थी ।
12) डी.पी.खेतान की मृत्यु के बाद टी.टी. कृष्णामाचारी प्रारूप समिति के सदस्य बने ।
13) संविधान सभा मे डा.भीम राव अम्बेडकर का निर्वाचन प.बंगाल से हुआ था ।
14) वर्तमान संविधान में अनुच्छेदों की संख्या 445 एवं 12 अनुसुचियां हैं ।
15) संविधान निर्माण में कुल 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन समय लगा । संविधान के प्रारूप पर कुल 114 दिन बहस हुई ।
16) संविधान सभा मे अनुसुचित जन जाति के सदस्यों की संख्या 33 एवं महिलाओं की संख्या 12 थी ।
17) संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 ई.को अस्थायी अध्यक्ष डा.सच्चिदा नंद सिन्हा की अध्यक्षता मे हुई ।
18) संविधान सभा की प्रथम बैठक मे मुस्लिम लीग के सदस्यों (79 सदस्य) ने भाग नहीं लिया ।
19) 11 दिसम्बर 1946 को डा.राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
20) संविधान सभा की कार्यवाही 13 दिसम्बर 1946 ई. को जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किए गए उद्देश्य प्रस्ताव के साथ शुरू हुई ।
21) संविधान निर्माण में 6396729 रूपये व्यय किये गये ।
22) संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी 1950 को हुई । इसी दिन डा.राजेंद्र प्रसाद को प्रथम राष्ट्रपति चुना गया ।
23) 26 जनवरी 1950 को संविधान पूरे देश में लागू कर दिया गया ।
24) रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित ‘जन-गण-मन’ को भारत के राष्ट्र गान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया ।
25) बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित ‘वंदेमातरम’ को भारत के राष्ट्र गीत के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया ।
26) सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ के शीष की आकृति को राष्ट्रीय चिन्ह के रूप में 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया ।
27) संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित कौंसिल चेम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई ।
28) संविधान के प्रस्तावना को संविधान की कुंजी कहते हैं । प्रस्तावना के अनुसार संविधान के अधिन समस्त शक्तियों का स्रोत भारत के लोग ही हैं ।
28) प्रस्तावना को न्यायालय में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है ।
29) डा.भीम राव अम्बेडकर ने संवैधानिक उपचारों को संविधान की आत्मा कहा है ।
30) कार्य संचालन समिति के अध्यक्ष डा.राजेंद्र प्रसाद थे ।
31) झण्डा समिति के अध्यक्ष जे.बी.कृपलानी थे ।
32) प्रथम संविधान संशोधन सन 1951 में हुआ था ।
33) भारत से लगातार 7 वर्षों तक बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है एवं 10 वर्षों तक लगातार भारत में रहने पर नागरिकता प्राप्त हो जाती है ।
34) संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया
35) भारत सरकार ने 22 मार्च 1957 ई. को शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप मे अपनाया ।
36) संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार श्री बी.एन.राव (श्री बेनेगल नरसिंह राव) थे ।
37) भारत का संविधान विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान है ।
38) अनुच्छेद - 1 मे भारत को राज्यों का संघ कहा गया है ।
39) डा.भीम राव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहते हैं ।
40) 42 वे संविधान संशोधन को लघु संविधान कहते हैं
41) संघ संविधान समिति के अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू थे ।
42) प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष बल्लभभाई पटेल थे ।
43) ब्रिटिश संविधान : यहां से संसदीय शासन प्रणाली, विधि निर्माण प्रक्रिया, एकल नागरिकता को लिया गया है ।
44) दक्षिण अफ्रीका : यहां से संविधान संशोधन प्रणाली को लिया गया है ।
2) प्रारूप समिति ने अपना प्रारूप 21 फरवरी 1948 ई. को प्रस्तुत किया ।
3) संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 ई.को संविधान को पारित किया ।
4) मूल संविधान में कुल 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसुचियां थीं ।
5) कैबिनेट मिशन योजना के आधार पर जुलाई, 1946 ई.में संविधान सभा का गठन किया गया ।
6) संविधान सभा मे महात्मा गांधी व जिन्ना को छोड़ कर सभी प्रमुख नेता शामिल थे ।
7) संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 निश्चित हुई ।
8) संविधान सभा मे ब्रिटिश प्रान्तो के 292 एवं देशी रियासतों के 93 तथा कमीशनरी से 4 प्रतिनिधि थे ।
9) हैदराबाद एक ऐसी देशी रियासत थी जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा मे सम्मिलित नही हुए ।
10) बी.एन.राव द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप पर विचार करने के लिए 29 अगस्त 1947 को प्रारूप समिति का गठन किया गया ।
11) प्रारूप समिति का अध्यक्ष डा.भीम राव अम्बेडकर को चुना गया । प्रारूप समिति के सदस्यों की कुल संख्या 7 थी ।
12) डी.पी.खेतान की मृत्यु के बाद टी.टी. कृष्णामाचारी प्रारूप समिति के सदस्य बने ।
13) संविधान सभा मे डा.भीम राव अम्बेडकर का निर्वाचन प.बंगाल से हुआ था ।
14) वर्तमान संविधान में अनुच्छेदों की संख्या 445 एवं 12 अनुसुचियां हैं ।
15) संविधान निर्माण में कुल 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन समय लगा । संविधान के प्रारूप पर कुल 114 दिन बहस हुई ।
16) संविधान सभा मे अनुसुचित जन जाति के सदस्यों की संख्या 33 एवं महिलाओं की संख्या 12 थी ।
17) संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 ई.को अस्थायी अध्यक्ष डा.सच्चिदा नंद सिन्हा की अध्यक्षता मे हुई ।
18) संविधान सभा की प्रथम बैठक मे मुस्लिम लीग के सदस्यों (79 सदस्य) ने भाग नहीं लिया ।
19) 11 दिसम्बर 1946 को डा.राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
20) संविधान सभा की कार्यवाही 13 दिसम्बर 1946 ई. को जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किए गए उद्देश्य प्रस्ताव के साथ शुरू हुई ।
21) संविधान निर्माण में 6396729 रूपये व्यय किये गये ।
22) संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी 1950 को हुई । इसी दिन डा.राजेंद्र प्रसाद को प्रथम राष्ट्रपति चुना गया ।
23) 26 जनवरी 1950 को संविधान पूरे देश में लागू कर दिया गया ।
24) रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित ‘जन-गण-मन’ को भारत के राष्ट्र गान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया ।
25) बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित ‘वंदेमातरम’ को भारत के राष्ट्र गीत के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया ।
26) सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ के शीष की आकृति को राष्ट्रीय चिन्ह के रूप में 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया ।
27) संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित कौंसिल चेम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई ।
28) संविधान के प्रस्तावना को संविधान की कुंजी कहते हैं । प्रस्तावना के अनुसार संविधान के अधिन समस्त शक्तियों का स्रोत भारत के लोग ही हैं ।
28) प्रस्तावना को न्यायालय में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है ।
29) डा.भीम राव अम्बेडकर ने संवैधानिक उपचारों को संविधान की आत्मा कहा है ।
30) कार्य संचालन समिति के अध्यक्ष डा.राजेंद्र प्रसाद थे ।
31) झण्डा समिति के अध्यक्ष जे.बी.कृपलानी थे ।
32) प्रथम संविधान संशोधन सन 1951 में हुआ था ।
33) भारत से लगातार 7 वर्षों तक बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है एवं 10 वर्षों तक लगातार भारत में रहने पर नागरिकता प्राप्त हो जाती है ।
34) संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया
35) भारत सरकार ने 22 मार्च 1957 ई. को शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप मे अपनाया ।
36) संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार श्री बी.एन.राव (श्री बेनेगल नरसिंह राव) थे ।
37) भारत का संविधान विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान है ।
38) अनुच्छेद - 1 मे भारत को राज्यों का संघ कहा गया है ।
39) डा.भीम राव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहते हैं ।
40) 42 वे संविधान संशोधन को लघु संविधान कहते हैं
41) संघ संविधान समिति के अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू थे ।
42) प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष बल्लभभाई पटेल थे ।
43) ब्रिटिश संविधान : यहां से संसदीय शासन प्रणाली, विधि निर्माण प्रक्रिया, एकल नागरिकता को लिया गया है ।
44) दक्षिण अफ्रीका : यहां से संविधान संशोधन प्रणाली को लिया गया है ।
45) रूसी संविधान : यहां से मौलिक कर्त्तव्य लिया गया है ।
46) आयरलैंड का संविधान : यहां से राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल की व्यवस्था, राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में साहित्य, कला, विज्ञान तथा समाज सेवा इत्यादि के व्यक्तियों के मनोनय को लिया गया है ।
47) अमेरिकी संविधान : यहां से प्रस्तावना, मूल अधिकार, सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति के अधिकार, उपराष्ट्रपति की स्थिति एवं संशोधन प्रणाली को लिया गया है ।
48) आस्ट्रेलियायी संविधान : यहां से केंद्र एवं राज्य सम्बंध लिया गया है ।
49) जर्मनी संविधान : यहां से राष्ट्रपति के आपातकालीन अधिकार को लिया गया है ।
50) 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ 26 वां राज्य, 9 नवम्बर 2000 को उत्तरांचल 27 वां राज्य, 15 नवम्बर 2000 को उत्तराखण्ड 28 वां राज्य एवं 2014 को तेलंगाना 29 वां राज्य बना ।
51) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद एवं आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती है ।
52) क्षेत्रीय परिषद : भारत मे 5 क्षेत्रीय परिषद हैं । इनका गठन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है । केंद्रीय गृह मंत्री या राष्ट्रपति के द्वारा मनोनित केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय परिषद का अध्यक्ष होता है । भाग 3 - मौलिक अधिकार - अनुच्छेद 12 से 35 भाग 4क - मूल कर्त्तव्य - अनुच्छेद 15 क भाग 18 - आपात उपबंध - अनुच्छेद 352 से 360 भाग 20 - संविधान संशोधन - अनुच्छेद 368
53) भारत में एकल नागरिकता का प्रावधान है, जो ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है ।
54) माता की नागरिकता के आधार पर विदेश में जन्मे व्यक्ति को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान नागरिक संशोधन अधिनियम 1992 के द्वारा किया गया ।
55) आठवीं अनुसूची : आठवीं अनुसूची में भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है । मूल रूप से आठवीं अनुसूची में 14 भाषाएं थी । 2004 मे मैथिली, संभाली, डोगरी एवं वोडो को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया ।
56) भारत राज्यों का संघ है, इसमे 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश है ।
57) आंध्र प्रदेश राज्य स्वतंत्र भारत मे भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य था ।
58) मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है । इसका वर्णन भाग - 3 मे अनुच्छेद 12 से 35 तक है ।
59) संविधान के भाग - 3 को भारत का अधिकार पत्र एवं मूल अधिकारों का जन्म दाता भी कहा जाता है ।
60) मौलिक अधिकारों को संसद नें संशोधित किया जा सकता है एवं राष्ट्रीय आपात के समय जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोड़ कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है ।
61) मौलिक अधिकार व्यक्ति के अधिकार के लिए बना है । इसे लागू कराने के लिए संविधान की शरण मे जाया जा सकता है ।
62) मौलिक कर्त्तव्यों की संख्या 11 है । 42 वें संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्त्तव्य को संविधान से जोड़ा गया है । इसे रूस के संविधान से लिया गया है ।
63) राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है ।
64) राष्ट्रपति चुनाव के लिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय प्रणाली को अपनाया जाता है ।
65) मूल संविधान मे 7 मौलिक अधिकार थे लेकिन अब केवल 6 मौलिक अधिकार हैं ।
66) 44 वें संविधान संशोधन द्वारा (1979) सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार से हटाकर कानूनी अधिकार के रूप में रखा गया है ।
67) कोई व्यक्ति भारत का नागरिक माना जायेगा, यदि उसका जन्म 26 जनवरी 1950 के बाद भारत में हुआ है ।
68) भारतीय संघ की कार्य पालिका शक्ति राष्ट्रपति मे निहित है ।
69) भारत में संसदीय व्यवस्था को अपनाया गया है ।
70) राष्ट्रपति नाम मात्र की कार्यपालिका है, प्रधानमंत्री तथा उसका मंत्रीमण्डल वास्तविक कार्यपालिका है ।
71) राष्ट्रपति देश का संवैधानिक प्रधान होता है
72) राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक होता है
73) राष्ट्रपति चुने जाने के लिए न्यूनतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए, वह लोक सभा का सदस्य निर्वाचित किया जाने योग्य होना चाहिए ।
74) राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है ।
75) मूल अधिकारों की मांग सरदार बल्लभ भाई पटेल ने की ।
76) मूल अधिकारों का प्रारूप जवाहर लाल नेहरू ने बनाया था ।
77) नीति निदेशक सिद्धांत आयरलैंड के संविधान से लिया गया है । इसे लागू कराने के लिए न्यायालय नहीं जाया जा सकता है । यह समाज की भलाई के लिए है ।
78) राष्ट्रपति के निर्वाचन मे राज्य सभा, लोक सभा, राज्य विधान सभाओं तथा संघ शासित विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं ।
79) राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल मे संसद के मनोनीत सदस्य, राज्य विधान सभाओं के मनोनीत सदस्य तथा राज्य विधान परिषदों के सदस्य शामिल नहीं किये जाते हैं ।
80) राष्ट्रपति द्वारा संविधान का उलंघन करने पर उसके विरूद्ध महाभियोग चलाकर उसे पद से हटाया जा सकता है । महाभियोग प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन मे लाया जा सकता है
81) महाभियोग से 14 दिन पूर्व राष्ट्रपति को इसकी सूचना दी जाती है जिस पर उस सदन के 14 सदस्यों का हस्ताक्षर होता है ।
82) संसद के उस सदन में, जिस मे महाभियोग का प्रस्ताव पेश है, के दो तिहाई सदस्यों द्वारा पारित कर देने पर प्रस्ताव दूसरे सदन मे जायेगा, तब दूसरा सदन राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोपो की जाच करेगा, जांच मे राष्ट्रपति के ऊपर लगाये गये आरोपों को सिद्ध करने वाला प्रस्ताव 2 तिहाई से पारित हो जाता है तब राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया पूरी समझी जायेगी ।
83) राष्ट्रपति के रिक्त पद को 6 माह के अंदर भरना होता है । राष्ट्रपति के निर्वाचन मे अगर विलम्ब हो, तो राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी अपने उत्तराधिकारी के चुनाव तक पद पर बना रहता है । ऐसी दशा मे उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप मे कार्य नही कर सकता है ।
84) राष्ट्रपति की मृत्यु, त्याग पत्र अथवा पदच्युत के फलस्वरूप स्थान रिक्त होने पर उप राष्ट्रपति, राष्ट्रपति की हैसियत से कार्य करता है । इस अवधि मे उसे राष्ट्रपति का वेतन एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होती हैं ।
85) राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बंधित विवादों की छानबीन तथा निर्णय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जाता है ।
86) राष्ट्रपति राज्य सभा के लिए 12 एवं लोक सभा के लिए 2 सदस्यों की नियुक्ति करता है ।
87) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक मण्डल के 50 सदस्य प्रस्तावक एवं 50 सदस्य अनुमोदक होते हैं ।
88) राष्ट्रपति का निर्वाचन अवैध घोषित किये जाने पर उसके द्वारा किया गया कार्य अवैध नहीं होता ।
89) पद धारण करने से पूर्व राष्ट्रपति को भारत के मुख्य न्यायाधीश या उसकी अनुपस्थिति में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश के सम्मुख शपथ लेनी होती है ।
90) संसद मे निम्न विधेयक को पेश करने के लिए राष्ट्रपति की पूर्व सहमती आवश्यक है - 1.नये राज्यों का निर्माण, राज्य सीमा क्षेत्र मे परिवर्तन, 2.धन विधेयक, 3.संसद निधि से व्यय करने सम्बंधित विधेयक ।
91) राष्ट्रपति की आपतकालीन शक्तियां : 1.युद्ध, बाह्य आक्रमण, एवं सशस्त्र विद्रोह के कारण आपात । 2.राज्यों मे संवैधानिक तंत्र से उत्पन्न आपात । 3.वितीय आपात जिसकी न्यूनतम अवधि दो माह होती है ।
92) किसी राज्य के राज्यपाल के प्रतिवेदन के आधार पर या किसी अन्य प्रकार से राष्ट्रपति को विश्वास हो जाये कि राज्य शासन संविधान के नियम अनुसार नहीं चलाया जा रहा है तो वह राज्य का शासन अपने हाथ में ले लेता है ।
93) राज्य मे राष्ट्रपति शासन एक बार मे 6 माह और अधिक से अधिक एक वर्ष के लिए लागू किया जा सकता है । एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए राष्ट्रपति शासन तभी हो सकता है जब निर्वाचन आयोग यह प्रमाणित कर दे कि राज्य की वर्तमान स्थिति में चुनाव सम्भव नहीं है
94) 5 वर्ष से पूर्व राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति को सम्बोधित कर अपना त्याग पत्र दे सकता है ।
95) किसी भी कारण से अगर राष्ट्रपति का पद 5 वर्ष से पूर्व रिक्त होता है तो नये राष्ट्रपति का चुनाव 5 वर्ष के लिए होता है न कि शेष अवधि के लिए ।
96) राष्ट्रपति तीनो सेनाओं का प्रधान होता है ।
97) राष्ट्रपति का वेतन आयकर से मुक्त होता है
98) राष्ट्रपति का नियुक्ति सम्बंधित अधिकार : भारत का राष्ट्रपति निम्न की नियुक्ति करता है - 1.भारत के प्रधान मंत्री की नियुक्ति, 2.प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रीपरिषद के सदस्यों की नियुक्ति, 3.सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, 4.भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति, 5.मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य आयुक्त की नियुक्ति, 6.राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति, 7.अन्तर्राज्यीय परिषद के सदस्यों की नियुक्ति, 8.संसदीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति, 9.वित्त आयोग के सदस्य की नियुक्ति, 10.भारत के राजदूतों एवं अन्य राजनयिकों की नियुक्ति ।
99) विधायी शक्तियां : 1.संसद के सत्र को आहुत, सत्रावसान करने एवं लोक सभा भंग करने सम्बंधित अधिकार, 2.संसद द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति के अनुमोदन के भाद ही कानून बनता है ।
46) आयरलैंड का संविधान : यहां से राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल की व्यवस्था, राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में साहित्य, कला, विज्ञान तथा समाज सेवा इत्यादि के व्यक्तियों के मनोनय को लिया गया है ।
47) अमेरिकी संविधान : यहां से प्रस्तावना, मूल अधिकार, सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति के अधिकार, उपराष्ट्रपति की स्थिति एवं संशोधन प्रणाली को लिया गया है ।
48) आस्ट्रेलियायी संविधान : यहां से केंद्र एवं राज्य सम्बंध लिया गया है ।
49) जर्मनी संविधान : यहां से राष्ट्रपति के आपातकालीन अधिकार को लिया गया है ।
50) 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ 26 वां राज्य, 9 नवम्बर 2000 को उत्तरांचल 27 वां राज्य, 15 नवम्बर 2000 को उत्तराखण्ड 28 वां राज्य एवं 2014 को तेलंगाना 29 वां राज्य बना ।
51) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद एवं आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती है ।
52) क्षेत्रीय परिषद : भारत मे 5 क्षेत्रीय परिषद हैं । इनका गठन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है । केंद्रीय गृह मंत्री या राष्ट्रपति के द्वारा मनोनित केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय परिषद का अध्यक्ष होता है । भाग 3 - मौलिक अधिकार - अनुच्छेद 12 से 35 भाग 4क - मूल कर्त्तव्य - अनुच्छेद 15 क भाग 18 - आपात उपबंध - अनुच्छेद 352 से 360 भाग 20 - संविधान संशोधन - अनुच्छेद 368
53) भारत में एकल नागरिकता का प्रावधान है, जो ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है ।
54) माता की नागरिकता के आधार पर विदेश में जन्मे व्यक्ति को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान नागरिक संशोधन अधिनियम 1992 के द्वारा किया गया ।
55) आठवीं अनुसूची : आठवीं अनुसूची में भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है । मूल रूप से आठवीं अनुसूची में 14 भाषाएं थी । 2004 मे मैथिली, संभाली, डोगरी एवं वोडो को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया ।
56) भारत राज्यों का संघ है, इसमे 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश है ।
57) आंध्र प्रदेश राज्य स्वतंत्र भारत मे भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य था ।
58) मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है । इसका वर्णन भाग - 3 मे अनुच्छेद 12 से 35 तक है ।
59) संविधान के भाग - 3 को भारत का अधिकार पत्र एवं मूल अधिकारों का जन्म दाता भी कहा जाता है ।
60) मौलिक अधिकारों को संसद नें संशोधित किया जा सकता है एवं राष्ट्रीय आपात के समय जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोड़ कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है ।
61) मौलिक अधिकार व्यक्ति के अधिकार के लिए बना है । इसे लागू कराने के लिए संविधान की शरण मे जाया जा सकता है ।
62) मौलिक कर्त्तव्यों की संख्या 11 है । 42 वें संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्त्तव्य को संविधान से जोड़ा गया है । इसे रूस के संविधान से लिया गया है ।
63) राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है ।
64) राष्ट्रपति चुनाव के लिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय प्रणाली को अपनाया जाता है ।
65) मूल संविधान मे 7 मौलिक अधिकार थे लेकिन अब केवल 6 मौलिक अधिकार हैं ।
66) 44 वें संविधान संशोधन द्वारा (1979) सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार से हटाकर कानूनी अधिकार के रूप में रखा गया है ।
67) कोई व्यक्ति भारत का नागरिक माना जायेगा, यदि उसका जन्म 26 जनवरी 1950 के बाद भारत में हुआ है ।
68) भारतीय संघ की कार्य पालिका शक्ति राष्ट्रपति मे निहित है ।
69) भारत में संसदीय व्यवस्था को अपनाया गया है ।
70) राष्ट्रपति नाम मात्र की कार्यपालिका है, प्रधानमंत्री तथा उसका मंत्रीमण्डल वास्तविक कार्यपालिका है ।
71) राष्ट्रपति देश का संवैधानिक प्रधान होता है
72) राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक होता है
73) राष्ट्रपति चुने जाने के लिए न्यूनतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए, वह लोक सभा का सदस्य निर्वाचित किया जाने योग्य होना चाहिए ।
74) राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है ।
75) मूल अधिकारों की मांग सरदार बल्लभ भाई पटेल ने की ।
76) मूल अधिकारों का प्रारूप जवाहर लाल नेहरू ने बनाया था ।
77) नीति निदेशक सिद्धांत आयरलैंड के संविधान से लिया गया है । इसे लागू कराने के लिए न्यायालय नहीं जाया जा सकता है । यह समाज की भलाई के लिए है ।
78) राष्ट्रपति के निर्वाचन मे राज्य सभा, लोक सभा, राज्य विधान सभाओं तथा संघ शासित विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं ।
79) राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल मे संसद के मनोनीत सदस्य, राज्य विधान सभाओं के मनोनीत सदस्य तथा राज्य विधान परिषदों के सदस्य शामिल नहीं किये जाते हैं ।
80) राष्ट्रपति द्वारा संविधान का उलंघन करने पर उसके विरूद्ध महाभियोग चलाकर उसे पद से हटाया जा सकता है । महाभियोग प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन मे लाया जा सकता है
81) महाभियोग से 14 दिन पूर्व राष्ट्रपति को इसकी सूचना दी जाती है जिस पर उस सदन के 14 सदस्यों का हस्ताक्षर होता है ।
82) संसद के उस सदन में, जिस मे महाभियोग का प्रस्ताव पेश है, के दो तिहाई सदस्यों द्वारा पारित कर देने पर प्रस्ताव दूसरे सदन मे जायेगा, तब दूसरा सदन राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोपो की जाच करेगा, जांच मे राष्ट्रपति के ऊपर लगाये गये आरोपों को सिद्ध करने वाला प्रस्ताव 2 तिहाई से पारित हो जाता है तब राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया पूरी समझी जायेगी ।
83) राष्ट्रपति के रिक्त पद को 6 माह के अंदर भरना होता है । राष्ट्रपति के निर्वाचन मे अगर विलम्ब हो, तो राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी अपने उत्तराधिकारी के चुनाव तक पद पर बना रहता है । ऐसी दशा मे उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप मे कार्य नही कर सकता है ।
84) राष्ट्रपति की मृत्यु, त्याग पत्र अथवा पदच्युत के फलस्वरूप स्थान रिक्त होने पर उप राष्ट्रपति, राष्ट्रपति की हैसियत से कार्य करता है । इस अवधि मे उसे राष्ट्रपति का वेतन एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होती हैं ।
85) राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बंधित विवादों की छानबीन तथा निर्णय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जाता है ।
86) राष्ट्रपति राज्य सभा के लिए 12 एवं लोक सभा के लिए 2 सदस्यों की नियुक्ति करता है ।
87) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक मण्डल के 50 सदस्य प्रस्तावक एवं 50 सदस्य अनुमोदक होते हैं ।
88) राष्ट्रपति का निर्वाचन अवैध घोषित किये जाने पर उसके द्वारा किया गया कार्य अवैध नहीं होता ।
89) पद धारण करने से पूर्व राष्ट्रपति को भारत के मुख्य न्यायाधीश या उसकी अनुपस्थिति में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश के सम्मुख शपथ लेनी होती है ।
90) संसद मे निम्न विधेयक को पेश करने के लिए राष्ट्रपति की पूर्व सहमती आवश्यक है - 1.नये राज्यों का निर्माण, राज्य सीमा क्षेत्र मे परिवर्तन, 2.धन विधेयक, 3.संसद निधि से व्यय करने सम्बंधित विधेयक ।
91) राष्ट्रपति की आपतकालीन शक्तियां : 1.युद्ध, बाह्य आक्रमण, एवं सशस्त्र विद्रोह के कारण आपात । 2.राज्यों मे संवैधानिक तंत्र से उत्पन्न आपात । 3.वितीय आपात जिसकी न्यूनतम अवधि दो माह होती है ।
92) किसी राज्य के राज्यपाल के प्रतिवेदन के आधार पर या किसी अन्य प्रकार से राष्ट्रपति को विश्वास हो जाये कि राज्य शासन संविधान के नियम अनुसार नहीं चलाया जा रहा है तो वह राज्य का शासन अपने हाथ में ले लेता है ।
93) राज्य मे राष्ट्रपति शासन एक बार मे 6 माह और अधिक से अधिक एक वर्ष के लिए लागू किया जा सकता है । एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए राष्ट्रपति शासन तभी हो सकता है जब निर्वाचन आयोग यह प्रमाणित कर दे कि राज्य की वर्तमान स्थिति में चुनाव सम्भव नहीं है
94) 5 वर्ष से पूर्व राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति को सम्बोधित कर अपना त्याग पत्र दे सकता है ।
95) किसी भी कारण से अगर राष्ट्रपति का पद 5 वर्ष से पूर्व रिक्त होता है तो नये राष्ट्रपति का चुनाव 5 वर्ष के लिए होता है न कि शेष अवधि के लिए ।
96) राष्ट्रपति तीनो सेनाओं का प्रधान होता है ।
97) राष्ट्रपति का वेतन आयकर से मुक्त होता है
98) राष्ट्रपति का नियुक्ति सम्बंधित अधिकार : भारत का राष्ट्रपति निम्न की नियुक्ति करता है - 1.भारत के प्रधान मंत्री की नियुक्ति, 2.प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रीपरिषद के सदस्यों की नियुक्ति, 3.सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, 4.भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति, 5.मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य आयुक्त की नियुक्ति, 6.राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति, 7.अन्तर्राज्यीय परिषद के सदस्यों की नियुक्ति, 8.संसदीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति, 9.वित्त आयोग के सदस्य की नियुक्ति, 10.भारत के राजदूतों एवं अन्य राजनयिकों की नियुक्ति ।
99) विधायी शक्तियां : 1.संसद के सत्र को आहुत, सत्रावसान करने एवं लोक सभा भंग करने सम्बंधित अधिकार, 2.संसद द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति के अनुमोदन के भाद ही कानून बनता है ।
संविधान से संबंधित अन्य पार्ट देखे
इस लेख में बताए गए प्रश्नों संविधान संबंधित प्रश्नों से यदि भारतीय संविधान के प्रश्न के बारे में यदि आपके पास और भी कोई जानकारी है जो कि हमारे द्वारा छूट गई है तो कृपया आप नीचे कमेंट अवश्य करें।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.