भारतीय संविधान(Indian Constitution) Top GK Part 3 प्रश्न In Hindi 5000+ Questions

भारतीय संविधान(Indian Constitution)  Top GK Part 3 प्रश्न In Hindi 5000+ Questions


आज के इस लेख में मैंने संविधान से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों को इस लेख में शामिल किया है भारत के संविधान भारतीय संविधान Indian Constitution के प्रश्नों को in हिंदी के द्वारा मैंने इस लेख में संपूर्ण प्रकार के 5000 प्लस प्रश्नों को वन लाइन प्रश्नों को स्लाइस लेख में क्रमबद्ध तरीके से सुव्यवस्थित किया हुआ है। Questions
भारतीय संविधान(Indian Constitution)  Top GK Part 3 प्रश्न In Hindi 5000+ Questions
यदि आप mppsc UPSC, police, mp police, patwari, ssc या कोई और अन्य एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या कोई कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा।
संविधान से संबंधित अन्य पार्ट देखे

 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17

भारतीय संविधान (Indian Constitution)  Top GK प्रश्न In Hindi 5000+ Questions Start

201) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश अवकाश प्राप्त करने के बाद भारत मे किसी भी न्यायालय मे या किसी भी अधिकारी के सामने वकालत नहीं कर सकता है
202)  उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति दिलाता है ।
203) सर्वोच्च न्यायालय को संविधान का व्याख्या करने वाला एवं संविधान का संरक्षक कहा जाता है ।
204)  सर्वोच्च न्यायालय भारत संघ तथा एक या एक से अधिक राज्यों के मध्य उत्पन्न विवादों को देखता है ।
205) सर्वोच्च न्यायालय देश का सबसे बड़ा अपीली न्यायालय है ।
206)  सर्वोच्च न्यायालय को देश के सभी उच्च न्यायालयों के निर्णय के विरूद्ध अपील सुनने का अधिकार है ।
207) भारत की न्यायिक व्यवस्था इकहरी और एकीकृत है । सर्वोच्च शिखर पर उच्चतम न्यायालय है जो दिल्ली मे है ।
208) उच्चतम न्यायालय मे एक मुख्य न्यायाधीश तथा 30 अन्य न्यायाधीश होते हैं ।
209)  मूल संविधान मे उच्चतम न्यायालय मे मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 8 न्यायाधीशों की व्यवस्था थी ।
210)  उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है
211) न्यायाधीशों की न्यूनतम आयु की कोई सीमा नहीं होती है परंतु सेवा निवृत्ति की अधिकतम आयु 65 वर्ष होती है ।
212)  उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के लिए उच्चतम न्यायालय अथवा दो या दो से अधिक न्यायालय मे 5 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए अथवा किसी उच्च न्यायालय मे लगातार 10 वर्षों तक अधिवक्ता होना चाहिए एवं राष्ट्रपति की दृष्टि से कानून का ज्ञाता होना चाहिए ।
213) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए न्यूनतम आयु की कोई सीमा नहीं होती है लेकिन सेवा निवृत्ति की आयु 65 साल होती है
214)  उच्च न्यायालय का न्यायाधीश राष्ट्रपति को सम्बोधित कर त्याग पत्र दे सकता है ।
215) जिसने उच्च न्यायालय मे स्थायी न्यायाधीश के रूप मे कार्य किया है वह उस न्यायालय मे वकालत नहीं कर सकता है ।
216) भारत के मुख्य न्यायाधीश एवं राज्यपाल के परामर्श पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति एवं स्थानांतरण राष्ट्रपति करता है ।
217)  उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उस राज्य के राज्यपाल के सम्मुख शपथ लेनी होती है ।
218)  केरल उच्च न्यायालय ने सबसे पहले बंद को असंवैधानिक घोषित किया ।
219) लोक अदालत कानूनी विवादों के मैत्रीपूर्ण समझौते के लिए वैधानिक मंच है । यह पांच लाख रूपये तक के दावों पर विचार कर सकता है ।
220)  सर्वोच्च न्यायालय को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक कहा जाता है ।
221)  प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होता है ।
222)  दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक उच्च न्यायालय हो सकता है ।
223)  वर्तमान मे भारत मे 24 उच्च न्यायालय हैं ।
224)  मणिपुर, मेघालय एवं त्रिपुरा उच्च न्यायालय का गठन 2013 मे किया गया ।
225)  केंद्र शासित प्रदेशों मे केवल दिल्ली मे उच्च न्यायालय है ।
226)  इलाहाबाद उच्च न्यायालय मे न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है ।
227) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए योग्यता के रूप में कम से कम 10 वर्ष तक न्यायिक पद धारण कर चुका हो या किसी एक या एक से अधिक उच्च न्यायालयों मे लगातार 10 वर्षों तक अधिवक्ता रहा होना होता है ।
228)  राज्यपाल मुख्यमंत्री को तथा मुख्यमंत्री की सलाह पर उसकी मंत्रीपरिषद के सदस्यों को नियुक्त करता है, तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाता है ।
229) राज्यपाल महाधिवक्ता, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के नियुक्ति करता है ।
230)  राज्यपाल राज्य के उच्च न्यायालय मे न्यायाधीशों की नियुक्ति के सम्बंध मे राष्ट्रपति को परामर्श देता है ।
231) राज्यपाल राष्ट्रपति से राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग कर सकता है ।
232)  राज्यपाल राज्य एवं केंद्र के बीच की कड़ी होता है ।
233)  राज्यपाल राज्य के विश्व विद्यालयों का कुलाधिपति होता है । यह उपकुलाधिपतियों की नियुक्ति करता है ।
234)  पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के लिए एक उच्च न्यायालय चंडीगढ़ है ।
235)  तमिलनाडू और पुडुचेरी के लिए एक उच्च न्यायालय मद्रास उच्च न्यायालय है ।
236) केरल, लक्षद्वीप के लिए एक उच्च न्यायालय केरल उच्च न्यायालय है ।
237)  अरूणांचल प्रदेश, आसाम, नागालैंड, मिजोरम के  लिए एक उच्च न्यायालय गुवाहाटी है ।
238)  पश्चिमी बंगाल, अण्डमान निकोबार के लिए एक उच्च न्यायालय कलकत्ता उच्च न्यायालय है ।
239)  राज्यपाल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश / वरिष्ठतम न्यायाधीश के सम्मुख शपथ लेता है ।
240)  राज्य कार्यपालिका के समस्त कार्य राज्यपाल के नाम से किये जाते हैं ।
241)  राज्यपाल विधान मण्डल का सत्राव्हान एवं सत्रावसान करता है ।
242)  राज्यपाल विधान सभा के या दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित करता है ।
243) राज्यपाल राज्य विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या का 1/6 भाग सदस्यों की नियुक्ति करता है ।
244)  महाराष्ट्र, गोवा, दादर नगर हवेली के लिए एक उच्च न्यायालय मुम्बई है ।
245) ज.कश्मीर राज्य को छोड़कर सभी राज्यों की कार्यपालिका का प्रमुख राज्यपाल होता है ।
246)  प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होता है, परंतु एक राज्यपाल एक से अधिक राज्यों के लिए भी हो सकता है ।
247)  राज्यपाल के लिए न्यूनतम उम्र 35 साल होनी चाहिए एवं वह राज्य विधान सभा का सदस्य चुना जाने योग्य होना चाहिए ।
248)  राज्यपाल का कार्यकाल 5 वर्ष होता है ।
249) विधान परिषद राज्य विधान मण्डल का उच्च सदन होता है ।
250) विधान परिषद के सदस्यों की संख्या विधान सभा का 1/3 या न्यूनतम 40 होती है ।
251) विधान परिषद सदस्य के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष तथा कार्यकाल 6 वर्ष का होता है 
252) विधान परिषद से प्रत्येक दूसरे वर्ष एक तिहाई सदस्य अवकाश ग्रहण करते हैं
253) विधान परिषद की बैठक में कम से कम 10 या 1/10 इनमे से जो भी अधिक हो गणपूर्ति होता है ।
254) विधान परिषद के 1/6 सदस्यों का मनोनय राज्यपाल करता है ।
255) विधान परिषद के सदस्य अपने मे से एक सभापति एवं एक उपसभापति का चुनाव करते हैं ।
256) राज्य विधान मण्डल द्वारा पारित विधेयक राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाता है ।
257) ज.कश्मीर राज्य विधान सभा मे दो महिलाओं को प्रदेश का राज्यपाल नामजद करता है ।
258)  विधान सभा मे धन विधेयक राज्य पाल की पूर्व अनुमति से ही पेश किया जाता है ।
259) मंत्रीपरिषद विधान मण्डल के प्रति उत्तरदायी होती है । अत: वास्तविक शक्ति मंत्रीपरिषद को होती है न कि राज्यपाल को ।
260)  राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद तीनो को सम्मिलित रूप से विधान मण्डल कहते हैं ।
261)  विहार, उ.प्र., ज.कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र व आ.प्र. कुल 6 राज्यों मे द्विसदनीय व्यवस्थापिका  है तथा शेष राज्यों मे केवल एक सदन अर्थात विधान सभा है ।
262)  पंजाब का राज्यपाल चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है ।
263) धन विधेयक विधान सभा मे ही प्रस्तुत किया जा सकता है । कोई विधेयक धन विधेयक है या नही इसका निर्णय विधान सभा अध्यक्ष करता है ।
264) प्रत्येक वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में विधान मण्डल के सम्मुख वित्तीय बजट प्रस्तुत किया जाता है ।
265) विधान सभा के सदस्य अपने मे से एक अध्यक्ष एवं एक उपाध्यक्ष का चुनाव करते हैं । अध्यक्ष अपना त्याग पत्र उपाध्यक्ष को तथा उपाध्यक्ष अपना त्याग पत्र अध्यक्ष को देता है ।
266)  विधान सभा भंग होने पर अध्यक्ष नयी विधान सभा की पहली बैठक तक अपने पद पर बना रहता है ।
267)  विधान मण्डल की संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष करता है ।
268) उ.प्र. विधान सभा सदस्यों की संख्या सबसे अधिक 403 तथा सिक्किम की सबसे कम 32 है ।
269)  धन विधेयक को छोड़कर साधारण विधेयक विधान परिषद मे प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।
270)  साधारण विधेयकों का दोनो सदनों मे पारित होना आवश्यक होता है ।
271)  विधान सभा द्वारा पारित विधेयक को विधान परिषद अपने पास 4 माह तक रोक सकती है ।
272) विधान परिषद सदस्यों की सबसे अधिक संख्या उ.प्र. की 100 एवं सबसे कम ज.कश्मीर की 36 है ।
273) विधान सभा राज्य व्यवस्थापिका का सबसे लोक प्रिय सदन है । इसे विधान मण्डल का निम्न सदन अथवा प्रथम सदन भी कहते हैं
274)  विधान सभा सदस्य बनने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष तथा कार्यकाल 5 वर्ष होता है ।
275)  किसी भी राज्य की विधान सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 500 और न्यूनतम संख्या 60 होती है ।
276)  विधान सभा मे राज्यपाल आंग्ल भारतीय समुदाय से एक सदस्य को मनोनीत करता है ।
277) राज्य के प्रमुख राजस्व स्रोत : व्यक्ति कर, भूमि कर, सम्पदा शुल्क, भूमि एवं भवनों पर कर, पशुओं तथा नौकायन पर कर, विक्रय कर, वाहनों पर चुंगी
278)  प्रधान मंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है ।
279) वित्त आयोग का गठन राष्ट्रपति करता है ।
280) संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है । इनकी नियुक्ति 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक के लिए होती है । 
281)  निर्वाचन आयोग एवं इसके सदस्यों का गठन राष्ट्रपति करता है । पहले चुनाव आयोग एक सदस्यी था अब तीन सदस्य होते हैं ।
282) चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था होती है ।
283)  मुख्य चुनाव आयुक्त को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है । मुख्य चुनाव आयुक्त का दर्जा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ले समान होता है ।
284) राज्यपाल द्वारा विधान सभा के बहुमत दल के नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाता है । इसके लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष होती है ।
285) मुख्यमंत्री की नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 163 के अन्तर्गत की जाती है ।
286) मुख्यमंत्री सामूहिक रूप से विधान सभा के प्रति उत्तरदायी होता है ।
287) दिल्ली मे मुख्यमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है तथा मुख्यमंत्री राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है ।
288) मुख्यमंत्री राज्य शासन का प्रमुख प्रवक्ता है और मंत्रीपरिषदों की बैठकों की अध्यक्षता करता है ।
289) राज्यपाल के सारे अधिकारों का प्रयोग मुख्यमंत्री करता है ।
290)  संसद की प्रत्येक बैठक के आरम्भ मे एक घण्टे (11 से 12 बजे)  का समय ‘प्रश्न काल’ कहलाता है । प्रश्न काल के तुरंत बाद का समय (12 से 1 बजे)  शून्य काल कहलाता है ।
291)  वैसे राष्ट्रपति जिनकी मृत्यु कार्यकाल के दौरान हुई वे है फखरूद्दीन अली एवं जाकिर हुसैन ।
292)  संविधान सभा के 11 अधिवेशन एवं 165 बैठकें हुई ।
293)  राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति को वेतन संचित निधि द्वारा दिया जाता है ।
294) प्रथम लोक सभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मालवंकर थे ।
295) शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा 86 वां संविधान संशोधन द्वारा 2002 मे दिया गया 
296) संविधान की आत्मा अनुच्छेद 32 को कहते हैं ।
297) केंद्रीय बजट वित्त मंत्री द्वारा फरवरी के अंतिम सप्ताह में पेश किया जाता है ।
298) ज.कश्मीर एक ऐसा राज्य है जिसका अलग संविधान है ।
299) निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ।
300) संघ के प्रमुख राजस्व स्रोत : नगर निगम कर, सीमा शुल्क, निर्यात शुल्क, कृषि भूमि को छोड़ कर अन्य सम्पत्ति पर सम्पदा शुल्क, विदेशी ऋण, रेल, रिजर्व बैंक तथा शेयर बाजार 
संविधान से संबंधित अन्य पार्ट देखे
 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17
इस लेख में बताए गए प्रश्नों संविधान संबंधित प्रश्नों से यदि भारतीय संविधान के प्रश्न के बारे में यदि आपके पास और भी कोई जानकारी है जो कि हमारे द्वारा छूट गई है तो कृपया आप नीचे कमेंट अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.