भारतीय संविधान(Indian Constitution) Top GK Part 2 प्रश्न In Hindi 5000+ Questions


भारतीय संविधान(Indian Constitution)  Top GK Part 2 प्रश्न In Hindi 5000+ Questions

आज के इस लेख में मैंने संविधान से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों को इस लेख में शामिल किया है भारत के संविधान भारतीय संविधान Indian Constitution के प्रश्नों को in हिंदी के द्वारा मैंने इस लेख में संपूर्ण प्रकार के 5000 प्लस प्रश्नों को वन लाइन प्रश्नों को स्लाइस लेख में क्रमबद्ध तरीके से सुव्यवस्थित किया हुआ है। Questions
भारतीय संविधान(Indian Constitution)  Top GK Part 2 प्रश्न In Hindi 5000+ Questions
यदि आप mppsc UPSC, police, mp police, patwari, ssc या कोई और अन्य एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या कोई कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा।
संविधान से संबंधित अन्य पार्ट देखे

 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17

भारतीय संविधान (Indian Constitution)  Top GK प्रश्न In Hindi 5000+ Questions Start


101) राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को बुलाता है एवं लोक सभा अध्यक्ष इसकी अध्यक्षता करता है ।
102) राष्ट्रपति शासन पंजाब मे सबसे पहले 1951 मे लागू हुआ था ।
103)  सर्वाधिक समय तक राष्ट्रपति शासन पंजाब मे लागू रहा ।
104)  राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि 3 वर्ष होती है ।
105) डा.राजेंद्र प्रसाद दो कार्यकाल रखने वाले एक मात्र राष्ट्रपति थे ।
106)  नीलम संजीव रेड्डी निर्विरोध निर्वाचित होने वाले एक मात्र राष्ट्रपति थे ।
107)  वी.वी.गिरि प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति थे  ।
108)  राष्ट्रपति आंग्ल भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को लोक सभा सदस्य के रूप मे नियुक्त करता है ।
109)  राष्ट्रपति कला, साहित्य, पत्रकारिता, विज्ञान तथा सामाजिक कार्यों से सम्बंधित 12 लोगों को राज्य सभा के लिए नियुक्त करता है ।
110) राष्ट्रपति का अध्यादेश संसद के अधिनियम के समान होता है ।
111)  राष्ट्रपति का अध्यादेश का प्रभाव संसद सत्र शुरू होने के 6 सप्ताह तक होता है ।
112)  राष्ट्रपति किसी अपराध के लिए दोषी ठहराये गये व्यक्ति के दण्ड को क्षमा या कम कर सकता है ।
113) लोक सभा को भंग करने तथा मृत्यु दण्ड को माफ करने का अधिकार राष्ट्रपति को है ।
114)  उप राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है ।
115)  उप राष्ट्रपति राज्य सभा का सदस्य नहीं होता है, अत: इसे मतदान का अधिकार नहीं है । किंतु सभापति के रूप में निर्णायक मत देने का अधिकार होता है ।
116) उप राष्ट्रपति को अपना पद ग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष शपथ लेनी होती है ।
117)  डा.कृष्णकांत एक मात्र उप राष्ट्रपति थे जिनका निधन कार्यकाल के दौरान हुआ ।
118) डा.एस. राधाकृष्णन लगातार दो बार उप राष्ट्रपति रहे ।
119)  राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले सर्वोच्च न्यायालय के एक मात्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.हिदायतुल्ला थे ।
120) डा.जाकिर हुसैन देश के पहले अल्प संख्यक राष्ट्रपति थे ।
121)  के.आर.नारायणनन देश के पहले दलित राष्ट्रपति थे ।
122)  श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल पहली महिला राष्ट्रपति थीं ।
123)  उप राष्ट्रपति का प्रावधान अमेरिका के संविधान से लिया गया है ।
124) उप राष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है ।
125) उप राष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय प्रणाली द्वारा होता है ।
126) उप राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष होती है । उप राष्ट्रपति राज्य सभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखने वाला होना चाहिए ।
127) प्रथम उप राष्ट्रपति डा.एस.राधाकृष्णन एवं द्वितीय उप राष्ट्रपति डा.जाकिर हुसैन थे ।
128)  उप राष्ट्रपति को वेतन भत्ते राज्य सभा का सभापति होने के लिए दिया जाता है न कि उप राष्ट्रपति ।
129) संसदीय प्रणाली मे राष्ट्रपति नव विर्वाचित लोकसभा के बहुमत दल के नेता को प्रधान मंत्री पद पर नियुक्त करता है ।
130) प्रधान मंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष तथा कार्यकाल 5 वर्ष का होता है । प्रधान मंत्री किसी सदन का सदस्य होना चाहिए या 6 माह के अंदर बनना पड़ता है ।
131)  प्रधान मंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति मंत्री परिषद का निर्माण करता है ।
132) केंद्र और राज्य मंत्री परिषद की सदस्य संख्या लोकसभा (केंद्र के लिए)  और विधान सभा (राज्यों के लिए)  की कुल सदस्य संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए । परंतु न्युनतम 12 निर्धारित है ।
133)  पद ग्रहण करने से पूर्व प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों को राष्ट्रपति के सम्मुख शपथ लेनी होती है ।
134) प्रधान मन्त्री की सलाह पर राष्ट्रपति लोक सभा भंग करता है ।
135)  प्रधान मंत्री योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है ।
136)  प्रधान मंत्रियों मे सबसे लम्बा कार्यकाल प.जवाहर लाल नेहरू का रहा है ।
137)  देश की प्रथम महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी बनीं ।
138) पहली बार जब इंदिरा गांधी प्रधान मंत्री बनीं तो वह राज्य सभा की सदस्य थीं ।
139)  चौ.चरण सिंह ऐसे प्रधान मंत्री रहे जो कभी लोक सभा नहीं गये ।
140)  विश्वास मत मे असफल होने वाले पहले प्रधान मंत्री विश्वनाथ प्रताप थे ।
141)  एक कार्यकाल मे सबसे कम समय तक प्रधान मंत्री अटल जी रहे (13 दिन)  ।
142) मंत्री परिषद मे तीनो श्रेणियों; कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और उप मंत्री के मंत्री शामिल होते हैं ।
143)  मंत्री मण्डल मे प्रधानमंत्री और कैबिनेट स्तर के मंत्री शामिल होते हैं ।
144) प्रधानमंत्री को वहीं वेतन और भत्ते दिये जाते हैं जो संसद के सदस्यों को दिये जाते हैं ।
145)  मंत्री परिषद सामूहिक रूप से लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होती है ।
146)  यदि लोक सभा किसी एक मंत्री के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करे या सम्बंधित विधेयक को रद्द कर दे तो समस्त मंत्रीमण्डल को स्तीफा देना पड़ता है ।
147)  कैबिनेट मंत्रीयों मे सबसे लम्बा कार्यकाल जगजीवन राम का रहा ।
148)   प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल जी थे ।
149)  दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी थे ।
150)  राज्य सभा में 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं ।
151)  राज्य सभा सदस्य के लिये न्यूनतम आयु 30 वर्ष होती है ।
152) राज्य सभा के प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है ।
153) राज्य सभा कभी भंग नहीं होती है बल्कि एक तिहाई सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष पर अवकाश ग्रहण करते हैं ।
154)  भारत का उप राष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है ।
155) राज्य सभा अपने सदस्यों मे से किसी एक को 6 वर्ष के लिए उप सभापति निर्वाचित करती है ।
156)  प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा जी थे ।
157)  भारत की संसद राष्ट्रपति, राज्य सभा तथा लोक सभा से मिलकर बनी है ।
158) संसद के निम्न सदन को लोक सभा एवं उच्च सदन को राज्य सभा कहते हैं
159) राज्य सभा संसद का उच्च सदन होता है । राज्य सभा एक स्थायी सदन है ।
160)  राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है । वर्तमान मे यह संख्या 245 है ।
161)  राष्ट्रपति वर्ष मे कम से कम दो बार राज्य सभा का अधिवेशन बुलाता है । दो अधिवेशनों के बीच अधिकतम 6 माह का अंतर होता है
162)  राज्य सभा का पहली बार गठन 3 अप्रैल 1952 ई. को किया गया । पहली बैठक 13 मई 1952 ई. को हुई ।
163) राज्य सभा में अण्डमान - निकोबार, दादर - नगर हवेली, दमन - द्वीव एवं लक्षद्वीप का प्रतिनिधित्व नहीं है ।
164) राज्य सभा के प्रथम उप सभापति एस.बी.कृष्णमूर्ति राव थे ।
165)  राज्य सभा में सबसे अधिक सदस्य उ.प्र. के (31 सदस्य)  हैं ।
166)  लोक सभा संसद का प्रथम या निम्न सदन होता है ।
167)  लोक सभा एवं राज्य सभा के अधिवेशन राष्ट्रपति के द्वारा बुलाये एवं स्थगित किये जाते हैं ।
168) संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा की जाती है । इसकी अनुपस्थिति मे सदन का उपाध्यक्ष करता है ।
169)  धन विधेयक के सम्बंध मे लोक सभा का निर्णय अंतिम होता है । अत: इस सम्बंध मे संयुक्त अधिवेशन नहीं होता है ।
170) संविधान संशोधन विधेयक पर भी संयुक्त अधिवेशन की व्यवस्था नही है । यह विधेयक दोनो सदनों मे अलग अलग पारित होना चाहिए
171) लोक सभा स्वयं ही अपने सदस्यों मे से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष का निर्वाचन करती है ।
172)  मूल संविधान मे लोक सभा की सदस्य संख्या 500 थी । बाद मे इसे 552 (530+20+2)  कर दी गई ।
173)  वर्तमान मे लोक सभा की सदस्य संख्या 545 है ।
174(लोक सभा के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं कार्यकाल 5 वर्ष का होता है ।
175)  लोक सभा एवं विधान सभा की सीटें 2026 तक यथावत रहेंगी ।
176)  लोक सभा का चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा होता है ।
177) आपात काल की स्थिति में संसद लोक सभा के कार्यकाल में एक बार में अधिकतम 1 वर्ष के लिए वृद्धि कर सकता है ।
178) 1976 मे लोक सभा का कार्यकाल एक - एक वर्ष के लिए दो बार बढ़ाया गया
179) अध्यक्ष उपाध्यक्ष को तथा उपाध्यक्ष अध्यक्ष को सम्बोधित कर अपना त्याग पत्र दे सकता है ।
180)  लोक सभा अध्यक्ष, अध्यक्ष के रूप मे नही बल्कि सामान्य सदस्य के रूप मे शपथ लेता है ।
181)  लोक सभा भंग होने पर अध्यक्ष अगली बैठक तक अपने पद पर बना रहता है
182)  प्रथम लोक सभा का कार्यकाल 17 अप्रैल 1952 से 1957 तक रहा ।
183)  प्रथम लोक सभा अध्यक्ष जी.वी.मावलंकर एवं उपाध्यक्ष अनंत शयनम थे ।
184)  क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा लोक सभा क्षेत्र लद्दाख (ज.कश्मीर)  एवं सबसे छोटा लक्षद्वीप है ।
185)  किसी संसद सदस्य की योग्यता से सम्बंधित प्रश्न का अंतिम निश्चय चुनाव आयोग की सलाह से राष्ट्रपति करता है ।
186) एक समय एक व्यक्ति केवल एक ही सदन का सदस्य रह सकता है ।
187) यदि कोई सदस्य सदन की अनुमति के बिना 60 दिनों की अवधि से अधिक समय के लिए सदन के सभी अधिवेशनों से अनुपस्थित रहता है तो सदन उसकी सदस्यता समाप्त कर सकता है ।
188)  धन विधेयक को लोक सभा मे प्रस्तुत करने से पूर्व राष्ट्रपति से अनुमति लेना आवश्यक होता है ।
189) धन विधेयक को राज्य सभा विचारार्थ अपने पास केवल 14 दिनों तक रख सकती है ।
190) धन विधेयक को छोड़ कर अन्य सभी विधेयक राज्य सभा मे भी प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।
191) लोक सभा द्वारा पारित विधेयकों को राज्य सभा अपने पास 6 माह तक रोक सकती है, किंतु इसे समाप्त नहीं कर सकती है ।
192)  लोक सभा या राज्य सभा की कोरम या गणपूर्ति के लिए 1/10 सदस्यों का होना आवश्यक होता है ।
193) मंत्री परिषद का निर्माण कर्ता एवं संहार कर्ता प्रधान मंत्री होता है ।
194) संसद सदस्यों को संसद की बैठक के पूर्व या बाद में 40 दिन की अवधि के दौरान गिरफ्तारी से मुक्ती प्रदान की गई है, लेकिन यह केवल सिविल मामलों मे है ।
195) भारत सरकार का सबसे बड़ा कानूनी अधिकारी महान्यायवादी होता है ।
196) नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियुक्ति  राष्ट्रपति करता है । परंतु पद से दोनो सदनों के समावेदन पर ही हटाया जा सकता है । इसका कार्यकाल 6 वर्ष का होता है तथा अधिकतम आयु 65 साल होती है ।
197)  नियंत्रण महालेखा परीक्षक सार्वजनिक जन संरक्षक होता है ।
198) संसद से साधारण बहुमत द्वारा पारित विधेयक  राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने पर कानून बन जाता है ।
199) कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय लोक सभा अध्यक्ष करता है ।
200)  धन विधेयक केवल लोक सभा मे प्रस्तुत किया जा सकता है ।


संविधान से संबंधित अन्य पार्ट देखे

 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17
इस लेख में बताए गए प्रश्नों संविधान संबंधित प्रश्नों से यदि भारतीय संविधान के प्रश्न के बारे में यदि आपके पास और भी कोई जानकारी है जो कि हमारे द्वारा छूट गई है तो कृपया आप नीचे कमेंट अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.