पृष्ठ तनाव क्या हैं? What is Surface tension in hindi
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको पृष्ठ तनाव किसे कहते हैं के बारे में बताने जा रहा हूं। उसकी परिभाषा श्यानता किसे कहते हैं। यह गुण क्या होता है इसके बारे में जानकारी देने जा रहा हूं। पृष्ठ तनाव क्या हैं What is Surface tension in hindiपृष्ठ तनाव क्या हैं What is Surface tension in hindi |
पृष्ठ तनाव की परिभाषा
पृष्ठ तनाव द्रव का ऐसा गुण है जिसके कारण द्रव की निश्चित सतह पर एक फैली हुई अदृश्य त्वचा या झिल्ली बन जाती है जिसमें तनाव बलों को सहन करने की कुछ क्षमता होती है । तनाव बलों को सहन करने की इस प्रक्रिया को पृष्ठ तनाव कहते हैं। यापृष्ठ तनाव द्रव का वह गुण होता है जिसके कारण वह अपने आपको एक केंद्र की ओर से जोड़ने की कोशिश करता है या एक बिंदु की आकृति में बनाने की कोशिश करता है या गोली होने की कोशिश करता है यह गुण पृष्ठ तनाव का गुण होता है।
बरसा के पानी की बूंद गोलाकार इसी पृष्ठ तनाव के कारण होती है।
पृष्ठ तनाव की इकाई उस तल द्वारा व्यक्त की जाती है जिसे द्रव की सतह सहन कर सकती है। इस प्रकार किग्रा/मी या किग्रा/सेमी पृष्ठ तनाव. की इकाई होगी । पानी का पृष्ठ तनाव 20°C पर 0-0075 किग्रा/मी होता है और तापमान बढ़ने से घटता है।
- धातु किसे कहते हैं धातु के रासायनिक और भौतिक गुण
- प्रोटीन क्या है इसकी परिभाषा
- वसा किसे कहते हैं इसके प्रमुख प्रकार
- कार्बोहाइड्रेट क्या है इसके प्रकार
पृष्ठ तनाव किसे कहते हैं,पृष्ठ तनाव क्या हैं,पृष्ठ तनाव की जानकारी ,पृष्ठ तनाव को समझाइए पृष्ठ तनाव क्या हैं What is Surface tension in hindi
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों को शेयर करें। अब आप यहां भी नीचे कमेंट करें ताकि ताकि हमें आपका मार्गदर्शन प्राप्त हो और हम ऐसी अनेक पोस्ट बना सकें।