क्वथनांक, गलनांक और हिमांक

क्वथनांक, गलनांक और हिमांक 
क्वथनांक, गलनांक और हिमांक
kvathanaank, galanaank aur himaank

क्वथनांक, गलनांक और हिमांक तीनों को मैंने इस लेख में बताया है ये किसे कहते हैं क्या है से संबंधित रिलेटेड आर्टिकल्स में तीनों को Boiling point, melting point and freezing point हो हिंदी में क्रमशः बताया गया है जो की आपको अच्छा लगेगा।

क्वथनांक (Boiling point) किसे कहते हैं

वह ताप जिस पर द्रव के भीतर वाष्प दाब, द्रव की सतह पर आरोपित वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है, उसे द्रव का क्वथनांक कहते हैं। 
यह वायुदाब के साथ बदलता रहता है और वायुदाब के बढ़ने पर द्रव के क्वथन के लिए अधिक उच्च ताप की जरूरत होती है।
{** यह भी पढ़ें **}
  1. कार्य ऊर्जा और शक्ति 
  2. गुरुतवाकर्षण बल
  3. सदिश राशि और अदिश राशि
  4. त्वरण, वेग और चाल
  5. दूरी और विस्थापन
  6. क्वथनांक, गलनांक और हिमांक 
  7. चालक, कुचालक और अर्द्धचालक
  8. ससंजन और आसंजन क्या है
गलनांक (Melting point) किसे कहते हैं
जिस तापमान पर कोई ठोस पदार्थ अपनी ठोस अवस्था से पिघलकर द्रव अवस्था में पहुँच जाता है, उसे उस ठोस के का गलनांक (या द्रवणांक) कहते हैं।

गलनांक पर ठोस और द्रव प्रावस्था साम्यावथा में होती हैं । 

हिमांक (Freezing point) किसे कहते हैं

जब किसी पदार्थ की अवस्था द्रव से ठोस अवस्था में बदल होती है, तो जिस तापमान पर यह होता है उस तापमान को हिमांक कहते हैं ।

     कई पदार्थों में परमशीतल होने की क्षमता होती है , इसलिए हिमांक को किसी पदार्थ की एक विशेष गुण के रूप में नहीं माना जाता है। 

      इसके विपरीत जब कोई ठोस एक निश्चित तापमान पर ठोस से द्रव अवस्था ग्रहण करता है वह तापमान उस ठोस का गलनांक कहलाता है।

तो अब आपको तीनों ही प्वाइंट जो कि क्वथनांक, गलनांक और हिमांक हैं समझ आ गए होंगे।

आज का यह लेख क्वथनांक, गलनांक और हिमांक तीनों से संबंधित था जो की आपको कैसा लगा आप हमारे अन्य लेख को भी अवश्य देखे। 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.