भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 7 प्रश्न In Hindi


भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 7 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi

Physics questions Top gk 5000 part 7 In Hindi भौतिकी विज्ञान प्रश्न टॉप भौतिक शास्त्र प्रश्न के सभी प्रकार से इस लेख में सामिल किया है। जो आपको अवश्य ही पसंद आयेंगे। भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Physics questions Top gk In Hindi में जो कि भौतिकी विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी। भौतिक शास्त्र के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए है।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 7 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
यदि आप किसी भी COMPITION एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, RAILWAY, PATWARI, UPSC का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

भौतिक विज्ञान संबंधित प्रश्न ।  Physics questions Top gk In Hindi

601)  विद्युत परिपथों को ताप-वैद्युत युग्म द्वारा अतितापन से बचाया जा सकता है ।
602)  फ्यूज विद्युत के उष्मीय सिद्धांत पर आधारित होता है ।
603)  एक ट्रांसफॉर्मर वोल्टता (विभवांतर) बदलने का कार्य करता है ।
604) किसी तार का विशिष्ट प्रतिरोध तार के पदार्थ पर निर्भर करता है ।
605) चार्ज की मात्रा की इकाई एम्पियर घण्टा होती है
606) धारा वाहक कुण्डली में ऊर्जा चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में संग्रहीत होती है ।
607) एक-दूसरे के समांतर एक ही दिशा में गतिमान दो इलेक्ट्रॉन धाराएँ एक-दूसरे को आकर्षित करती हैं ।
608) एक वोल्ट एक जूल प्रति कूलॉम के बराबर होता है ।
609)  एक चालक में Y सेकेंड के लिए X ऐम्पियर धारा प्रवाहित होती है, उस चालक में xy कूलॉम आवेश प्रवाहित होगा ।
610) भवर धारा हानियों को कम करने हेतु ट्रांसफॉर्मर क्रोड को परतदार बनाया जाता है ।
611) दो भिन्न धातु प्लेटों को एक विद्युत अपघट्य में निमज्जित किया जाता है, प्लेटों के बीच कार्यकारी विद्युत वाहक बल प्लेटों के क्षेत्रफल पर निर्भर करेगा ।
612) एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल - अपरिवर्तित रहेगा
613) हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है - अनुनाद के कारण
614) ‘वेन्चुरीमीटर’ से क्या ज्ञात करते हैं? - जल के प्रवाह की दर
615) चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि - पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
616) यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा - 12 घण्टे का
617) उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? — स्प्रिंग घड़ी
619) यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण - 2% घट जायेगा
620) मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्वति सन् 1971 मे लागू की गई थी।
621) घरों में विद्युत की पूर्ति 220 वोल्ट पर की जाती है, इसमें 220 वोल्ट शीर्ष वोल्टेज को प्रदर्शित करता है
622) मैगर द्वारा अति निम्न प्रतिरोध को मापा जाता है
623) घरों मे पंखे और लैम्प तथा सड़क किनारे लैम्प समांतर क्रम में लगाये जाते हैं
624) वैद्युत ऊर्जा = शक्ति  समय ।
625) ओम का नियम अर्द्ध चालकों पर लागू नहीं होता है ।
626) एक स्टोरेज बैटरी का विद्युत वाहक बल इलेक्ट्रोड की प्रकृति पर निर्भर करता है ।
627) D.C.का उपयोग विच्छेदन, विद्युत अपघटन तथा विद्युत चुम्बक इत्यादि बनाने में होता है ।
628) 1000 वॉट 200 वोल्ट वाली विद्युत इश्तरी की तापन कुण्डली का प्रतिरोध 40Ω होता है ।
629) एक 55 वाट् के लैम्प को 220 वोल्ट के मुख्य तार से संयोजित किया जाता है, लैम्प में धारा 0.25 ऐम्पियर होगी ।
630) अगर प्रतिरोध श्रेणी क्रम में लगे हों, तो समतुल्य प्रतिरोध R = R1 + R2 + R3 +…….. होगा ।
631)  अगर प्रतिरोध समांतर क्रम में लगे हों, तो समतुल्यप्रतिरोध 1/R = 1/R1 + 1/R2 + 1/R3 +……… होगा ।
632) 2 - 2 ओम के दो प्रतिरोधों का तुल्य प्रतिरोध 2Ω + 2Ω = 4Ω होगा ।
633) 15Ω, 20Ω तथा 30Ω के प्रतिरोध समांतर क्रम में लगे हैं, तो इनका तुल्य प्रतिरोध 60/9Ω होगा ।
634) दो प्रतिरोध 3Ω और 6Ω समानांतर में जुड़े हों, तो समतुल्य प्रतिरोध 2Ω होगा ।
635) R प्रतिरोध के तार को n बराबर भागों में काटा जाता है, फिर इन को समांतर क्रम में जोड़ा जाता है, इसका तुल्य प्रतिरोध R/n2 होगा ।
636) 100 वॉट 220 वोल्ट वाली एक विद्युत बत्ती में विद्युत धारा 5/11 ऐम्पियर होगी ।
637) 15 वोल्ट वि.वा.बल की बैटरी से जुड़े एक प्रतिरोध में 2 ऐम्पियर धारा प्रवाहित हो रही है, इस परिपथ से 5 सेकेंड के बाद 75 जूल ऊर्जा विसरित होगी ।
638) तीन प्रतिरोधक, प्रत्येक 2 Ω, एक त्रिभुज की भाँति जोड़े जाते हैं, किन्ही दो कोणों के बीच का प्रतिरोध 4/3 Ω होगा ।
639) तीन प्रतिरोधक R1 , R2 , R3 श्रेणी क्रम में इस प्रकार जुड़े हैं कि R1  R2  R3 तो R1 में शक्ति व्यय अधिकतम होगा ।
640) 100 वाट् 250 वोल्ट चिन्हित बल्ब से 0.4 A धारा प्रवाहित होती है ।
641) चुम्बक में आकर्षण, विकर्षण एवं निर्देशन का गुण होता है ।
642) प्राकृतिक चुम्बक कोहे का आक्साइड, मैग्नेटाइट (Fe3O4) होता है ।
643) चुम्बक के सिरों के समीप चुम्बकत्व सबसे अधिक होता है । ये चुम्बक के ध्रुव कहलाते हैं । चुम्बक के ठीक मध्य में चुम्बकत्व नहीं होता है ।
644) अकेले चुम्बकीय ध्रुव का कोई अस्तित्व नहीं होता है ।
645) चुम्बक के विजातीय ध्रुव के बीच आकर्षण तथा सजातीय ध्रुव के बीच विकर्षण होता है ।
646) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है, इसका मात्रक गॉस या न्यूटन/ऐम्पियर-मीटर अथवा वेबर/मी2 या टेसला होता है ।
647) चुम्बक वाहक बल की इकाई ऐम्पीयर फेरो होती है ।
648) चुम्बकीय बल रेखाएं उत्तरी ध्रुव से निकलती है और दक्षिणी ध्रुव पर समाप्त होती है ।
649) प्रति चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकशीलता बहुत कम होती है ।
यदि आपको ये भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान के प्रश्न Physics questions (भौतिक विज्ञान) संबंधित प्रश्न Top gk In Hindi आपको कैसा लगा रहा है नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 7 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
650) सबसे शक्तिशाली नाल चुम्बक होता है ।
651) अस्थाई चुम्बक बनाने के लिए नर्म लोहे का प्रयोग किया जाता है ।
652) स्थाई चुम्बक बनाने के लिए स्पात (steel) का प्रयोग किया जाता है ।
653) पृथ्वी एक प्राकृतिक चुम्बक का कार्य करता है ।
654) एक हल्के चुम्बक को उत्तरी ध्रुव पर लाया जाए एवं एक रस्सी द्वारा इसके मध्य बिंदु से लटकाया जाए, तो इसका उत्तरी ध्रुव ऊपर की ओर इंगित करेगा
655) एक चुम्बक में चुम्बकत्व इलेक्ट्रॉनों की प्रचक्रण गति के कारण होता है ।
656) दो चुम्बकों के बीच की दूरी आधा कर दी जाये, तो दोनों चुम्बकों के बीच आकर्षण या विकर्षण उनके मूल मान का 2 गुना हो जायेगा
657)  अत्यधिक ऊँचे ताप की माप किससे की जाती है? - पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
658) सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है? - पाइरोमीटर तापमापी द्वार
659) न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है? - 273°C
660) ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? - ताप संरक्षण
661) कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है? - सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
662) चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखते हैं? - उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।
663) भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? - 24 घण्टे
664) एक किलो चीनी का भार - समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
665) चुम्बक को स्वतंत्रता पूर्वक लटकाने पर वह सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा में रूकता है ।
666) हथौडे से पीटने एवं गर्म कर लाल करने से चुम्बकत्व समाप्त हो जाता है ।
667) यदि चुम्बक को इस प्रकार से रखा जाए कि उसका उत्तरी ध्रुव दक्षिण दिशा में रहे और दक्षिणी ध्रुव उत्तर दिशा में रहे, तो कुछ दिनों में चुम्बक का चुम्बकत्व समाप्त हो जायेगा ।
668) यंत्रों को बाहरी मैग्नेटिक फिल्ड से बचाने के लिए काँच के आवरण का प्रयोग किया जाता है ।
669) मुक्त रूप से लटकती चुम्बकीय सुई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ 18  का कोण बनाता है ।
670) एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार - अपरिवर्तित रहेगा
671) लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? - पृष्ठ तनाव के कारण
672) गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा - 10 मिनट से अधिक
673) दो वेक्टर जिनका मान अलग है? - उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
674) ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है - प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
675) द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है - श्यानता
676) गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर - बढ़ती है
677) यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि - अधिक होती
678) विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है - फ़ैराडे के नियम
679) निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है? - न्यूट्रॉन बम
680) प्रकाश विद्युत सेल - प्रकाश को विद्युत में बदलता है
681) जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी? - न्यूट्रॉन
682) घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? - कम हो जाएगा
683) कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? - इंजन को ठण्डा रखना
684) निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है - बैंगनी
685) स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी? - 4 मीटर
686) रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है - रेडियों तरंगों का परावर्तन
687) लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है - विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
688) मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है? - केवल संवहन
689)  एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है? - हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें
690) परमाणु घड़ी निम्न प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है - पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
691) क्वार्टज घड़िया निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती हैं - दाब विद्युत प्रभाव
692) धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है? - क्रुक्स
693)  सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है? - आर्गन के साथ मरकरी वेपर
694)  खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए - उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का
695)  केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है - 0° K
696) भारतीय विज्ञान संस्थान’ कहाँ स्थित है? -बैंगलोर में
697) पराध्वनिक विमानों की चाल होती है - ध्वनि की चाल से अधिक
698)  किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं? - डाप्लर प्रभाव
699) वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए, तो ध्वनि की चाल क्या होगी? - 332 मी./से
700) एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो - हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी

अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
यदि आप के इस लेख से Physics questions Top gk In Hindi के भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान विज्ञान प्रश्न (भौतिक विज्ञान) समान्य प्रश्न  से संबंधित कोई प्रश्न या सवाल ही तो नीचे लिखकर हमें बताएं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.