Biology questions । Top gk 2020 प्रश्न । part 13 । In Hindi । जीव विज्ञान समान्य ज्ञान प्रश्न । जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न । संबंधित प्रश्न
इस लेख में मैंने आपके लिए जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Biology GK questions Top gk 2020 प्रश्न part 13 In Hindi में जो कि जीव विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी, जीव विज्ञान के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए हैं।
यदि आप किसी भी compition एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, Railway, Patwari, Upsc का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
हमारे अन्य पार्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें
जीव विज्ञान के प्रश्न - जीव विज्ञान संबंधित प्रश्न । Biology questions Top gk 2020 part 13 In Hindi
1201)कैल्सियम : यह विटामिन के साथ मिलकर हड्डियों एवं दांतों को मजबूती प्रदान करता हैं ।
1203)खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए सोडियम बेंजोएट का प्रयोग किया जाता हैं ।
1204)लार मे मुख्य रूप से पाया जाने वाला एंजाइम टायलिन हैं ।
1205)लार का PH मान 6.5 होता हैं तथा प्रकृति अम्लीय होती हैं ।
1206)दूध को फाड़ने या थक्का बनाने का कार्य रेनिन करता हैं ।
1207)बैक्टिरिया की खोज ल्यूवेन हाक ने की
1208)शरीर का सबसे कठोर तत्व एनामिल (दातों के ऊपर) होता हैं ।
1209)आखों मे बाहर से पड़ने वाले प्रकाश को आइरिस नियंत्रित करता हैं ।
1210)शरीर मे कोलोस्ट्राल की अधिकता के कारण हृदयाघात होता हैं ।
1211)इंसुलिन की कमी से डायबिटिज रोग होता हैं ।
1212)हल्का कार्य करने वाले पुरूष को 2000 कैलोरी, 8 घण्टा कार्य करने वाले पुरूष को 3000 कैलोरी एवं कठिन परिश्रम करने वाले पुरूष को 3600 कैलोरी भोजन की आवश्यकता होती हैं ।
1213)रूधिर मे शर्करा की मात्रा को इंसुलिन नियंत्रित करता हैं ।
1214)मानव शरीर मे सामान्य रक्त दाब 120/80 होता हैं ।
1215)WBC का मुख्य कार्य शरीर को रोगों के संक्रमण से बचाना होता हैं ।
1216)RBC का मुख्य कार्य शरीर की हर कोशिका मे आक्सीजन को पहुंचाना होता हैं ।
1217)WBC का निर्माण तथा RBC का विनाश प्लीहा मे होता हैं ।
1218)लाल रक्त कणिकाओं का कब्रगाह प्लीहा को कहते हैंं ।
1218)रक्त के शुद्धिकरण का कार्य फेफड़ा करता हैं ।
1219)शुद्ध जल का PH मान 7.0 तथा समुद्री जल का PH मान 8.4 और दूध का PH मान 6.4 होता हैं ।
1220)विषाणु (Virus) अथवा परजीवि (Protozoa) को सजीव एवं निर्जिव के बीच की कडी कहते हैं । विषाणु को महीन चूर्ण के रूप मे शीशी मे बंद करके असीमित समय तक रखा जा सकता हैं ।
1221)विषाणु निर्जीव होते हैंं । विषाणु कोशिकाओं मे द्विगुणन करते हैंं ।
1222)विषाणु का संघटन RNA अथवा DNA तथा प्रोटीन से होता हैं ।
1223)स्वतंत्र विषाणु पोषण, श्वसन, वृद्धि एवं विखण्डन नही करते हैंं ।
1224)विषाणुओं द्वारा उत्पन्न होने वाले कुछ रोग हैंं:- जुकाम, इंफ्लुएंजा, खसरा, पोलियो, चेचक, पीलिया, एड्स, रेबीज, मलेरिया, पायरिया, पेचिश, काला:-जार आदि ।
1225)तम्बाकू का मोजैक रोग विषाणु द्वारा होता हैं ।
1226)अब तक ज्ञात एक:-कोशकीय जीवधारीयों मे जीवाणु (Bacteria) सरलतम जीवधारी हैं ।
1227)जैव पदार्थों का सड़ना तथा क्षय होना,प्रकृति मे जीवाणुओं का महत्वपूर्ण कार्य हैं ।
1228)कुछ विशेष प्रकार के जीवाणु दलहनी पौधों की जड़ों मे स्थित छोटी:-छोटी गाठों मे पाये जाते हैंं , ये जीवाणु वायु से नाइट्रोजन ले कर उसे जल मे विलेय नाइट्रेट लवणों मे परिवर्तित कर देते हैंं ।
1229)दमा एक संक्रामक रोग हैं ।
1230)एड्स HIV नामक वाइरस से फैलता हैं । AIDS:- Acquired Immuno Deficienoy Syndrome .
1231)डेंगू ज्वर मादा मच्छर के काटने से होता हैं ।
1232)चिकन गुनिया दुर्बल बनाने वाली गैर घातक बीमारी हैं । यह मच्छर के काटने से फैलता हैं । मनुष्य ही इसके वाइरस का मुख्य स्रोत हैं । मच्छर संक्रमित व्यक्ति को काटकर अन्य व्यक्ति को काटता हैं जिससे यह बीमारी फैलती हैं ।
1233)वर्णांधता तथा हीमोफिलिया से मुख्यत: पुरूष प्रभावित होते हैंं । इन रोगों की वाहक स्त्रियां होती हैंं ।
1234)घरों मे दूध मे उपस्थित शर्करा को कैक्टिन एसिड मे बदल कर दही बनाने के लिए भी जीवाणुओं का उपयोग किया जाता हैं ।
1235)दूध का फटना, मक्खन से दुर्गंध आना, डिबा मे बंद या खुली सामाग्री का सड़ना, अचार, मुरब्बा आदि का खराब होना आदि जीवाणु जनित क्रियायें होती हैंं
1236)नीबू का कैंकर रोग, आलू का स्कैब, सेब एवं नाशपाती की अंगमारी, तम्बाकू का विल्ट आदि जीवाणु जनित रोग हैंं ।
1237)मनुष्यों मे होने वाले कुछ जीवाणु जनित रोग:- क्षय, हैंजा, डिप्थीरिया, टायफाइड, न्यूमोनिया, टिटनेस (धनु रोग), काली खांसी, सिफलिस आदि हैंं ।
1238)फाइलेरिया रोग के कृमि का संचरण क्यूलेक्स मच्छरों के दंस से होता हैं । इस रोग मे पैरों, वृषण कोषों तथा शरीर के अन्य भागों मे सूजन हो जाती हैं । इसे हाथी पांव भी कहते हैंं
1239)पटाऊ सिंट्रोम के रोगी का ऊपर का होठ बीच से फट जाता हैं तथा तालु मे दरार हो जाती हैं ।
1240) बायोलॉजी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लैमार्क और ट्रेविरेनस द्वारा सन् 1801 में किया गया था।
1241) अरस्तू को जीव विज्ञान का जनक अथवा ‘ फादर ऑफ बायोलॉजी‘ कहा जाता हैं।
1241) अरस्तू को जंतु विज्ञान का जनक ‘फादर ऑफ जूलॉजी‘ भी कहा जाता हैं।
1242)अरस्तू ने अपनी पुस्तक ‘हिस्टोरिका एनीमेलिया‘ में लगभग 500 जंतुओं का वर्णन किया हैं।
1243) थियोफ्रास्टस को वनस्पति विज्ञान का जनक ‘फाद ऑफ बॉटनी‘ कहा जाता हैं।
1244) जीवों के आधुनिक वर्गीकर की शुरूआत कैरोलस लिनियस द्वारा की गई।
1245) कैरोलस लिनियस ने जीवों को जंतु जगत और पादप जगत में बॉटा हैं।
1246)कैरोलस लिनियस को ‘वर्गिकी का पिता‘ भी कहा जाता हैं।
1247) पांच जगत वर्गीकरण का सिद्धांत आर.एच. व्हीटेंकर द्वारा दिया गया ।
1248) ब्रायोफाइटा को पादप वर्ग का ‘उभयचर‘ कहा जाता हैं।
1249) जिम्नोस्पर्म के पौधे नग्नबीजी होते हैंं, इनके बीज फलों के अंदर नहीं होते हैंं।
1250)पोरीफेरा संघ के सदस्य सामान्यतः ‘स्पंज‘ के नाम से जाने जाते हैंं।
यदि आपको ये जीव विज्ञान के प्रश्न Biology questions जीव विज्ञान संबंधित प्रश्न Top gk 2020 part 13 In Hindi आपको कैसा लगा रहा हैं नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।
1251) टीनोफेरा के सदस्यों को सामान्यतः ‘कॉब जैली‘ कहा जाता हैं।
1252) प्लेटीहेल्मिन्थीज संघ के प्राणी चपटे होते हैंं, इस कारण इन्हें ‘ चपटे कृमि‘ कहा जाता हैं।
1253)निमेटोड़ा प्राणियों का शरीर अनुप्रस्थ काट म गोलाकार होता हैं, इस कारण इन्हें ‘गोलाकृमि‘ कहा जाता हैं।
1254) आर्थोपोड़ा प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ हैं।
1255) माइटोकांड्रिया में गोलाकार डीएनए तथा 70 एस राइबोसोम पाया जाता हैंं
1256)टमाटर का लाल रंग लाइकोपेन के कारण होता हैंं
1257)राइबोसोम आर.एन.ए. तथा प्रोटीन से बना होता हैं, जि पर कोई आवरण नहीं पाया जाता हैं।
1258) राइबोसोम को पैलेड कण भी कहा जाता हैंं
1259) लाइसोसोम को ‘आत्महत्या की थैली‘ या पाचन थैली भी कहा जाता हैं।
1260)गाल्जीकॉय को पौधों में डिक्टियोसोम कहा जाता हैंं
1261)केंद्रिका को आर.एन.ए. का भंडारगृह कहा जाता हैं।
1262)मोलस्का जंतु जगत का दूसरा सबसे बड़ा संघ हैं।
1263)मगरमच्छ का हृदय चार प्रकोष्ठों से बना होता हैं।
1264)डायफ्रांम की उपस्थिति स्तनधारियों का मूलभूत लक्षण होता हैं।
1265) ब्लू व्हेल विशालतम स्तनधारी हैं।
1266) कोशिका की खोज सर्वप्रथम राबर्ट हुक द्वारा सन् 1665 में की गई।
1267) सर्वप्रथम जीवित कोशिका की खोज ल्यवेनहांक द्वारा की गयी थी।
1268)संसार की सबसे छोटी कोशिका ‘माइकोप्लाज्मा गैलिसेप्टिकम‘ हैं।
1269)मानव शरीर में पाई जाने वाली सबसे कोशिका अंडाणु तथा सबसे लंबी कोशिका, तंत्रिका तंत्र की न्यूरान हैं।
1270)ग्रेगर जॉन मेंडल को अनुवांशिकी का जनक कहा जाता हैं।
1271)मनुष्य में 23 जोड़े अर्थात् 46 गुणसूत्र पाए जाते हैंं।
1272)जेम्स वाट्सन एवं फ्रांसिस क्रिक द्वारा सन् 1953 में डीएनए (DNA) की द्विकुंडलित संरचना प्रस्तुत की गयी।
1273) जंतु कोशिका में लवक नहीं पाया जाता हैं।
1274) समसूत्री विभाजन में गुणसूत्रों की संख्या आधी रह जाती हैं, इस प्रकार का विभाजन प्रजनन अंगों की कोशिकाओं में पाया जाता हैं।
1275) ऊतक शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग ‘ विचट‘ द्वारा किया गया था।
1276)लिगामेंट के माध्यम से अस्थियों को अस्थियां जुड़ी होती हैंं।
1277) टेंडन के माध्यम से मासपेशियां अस्थियों से जुड़ी होती हैंं।
1278) पेशीय ऊतकों की गतिशीलता एवं संकुचनशीलता में एक्टिन तथा मायोसीन नामक प्रोटीन्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं।
1279) ग्रासनली (इसोफेगस) में क्रमाकुंचन के द्वारा भोजन नीचे की ओर खिसकता हैं।
1280)रूधिर परिसंचरण की खोज विलियम हार्वे द्वारा की गयी थी।
1281)हृदय की दोहरी झिल्ली ‘ पेरीकार्डियम‘ से घिरा होता हैं।
1282)एक वयस्क का सामान्य रक्तचाप लगभग 120/80 होता हैं।
1283) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम हृदय की गतिविध को दर्शाता हैं।
1284)आरबीसी(RBC) का जीवन काल लगभग 120 दिनों का होता हैं।
1285)डब्ल्यू बी सी (WBC) का जीवन काल लगभग 10:-13 दिन का होता हैं।
1286)श्वेत रूधिर कणिकाएं (WBC) संक्रमण से शरीर की रक्षा करती हैंं।
1287) रूधिर वर्ग या ब्लड ग्रुप की खोज कार्ल लैंडस्टीनर द्वारा की गयी थी।
1288)O रूधिर वर्ग को सार्वत्रिक रक्त दाता कहा जाता हैं।
1289) आंत्र रस:- माल्टेज, सुक्रेज, लेक्टेज एंजाइम उपस्थित होते हैंं।
1290) पित्त रस यकृत द्वारा स्त्रावित किया जाता हैं जोकि पित्ताशय में संचित रहता हैं।
1291)अग्नाशय रस, अग्नाशयी कोशिकाओं द्वारा स्त्रावित किया जाता हैं।
1292) लार में टायलिन तथा लाइसोजाइम पाए जाते हैंं।
1293) यकृत ग्लूकोज को ग्लाइकोजन के रूप में संचित रखता हैं।
1294)मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत हैं।
1295)ऑक्सीजन की रक्त में कमी को हायपोक्सिया कहा जाता हैं।
1297) AB रूधिर वर्ग को सार्वात्रिक ग्राही कहा जाता हैं।
1298)नेफॉन, किडनी की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई होती हैं।
1299)वयस्क मनुष्य में 206 हड्डियां होती हैंं।
1300)विटामिन डी की कमी से रिकेट्स रोग होता हैं।
हमारे अन्य पार्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.