Biology questions । Top gk 2020 प्रश्न । part 11 । In Hindi । जीव विज्ञान समान्य ज्ञान प्रश्न । जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न । संबंधित प्रश्न

Biology questions । Top gk 2020 प्रश्न । part 11 । In Hindi । जीव विज्ञान समान्य ज्ञान प्रश्न । जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न । संबंधित प्रश्न


इस लेख में मैंने आपके लिए जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Biology GK questions Top gk 2020 प्रश्न part 11 In Hindi में जो कि जीव विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी, जीव विज्ञान के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए हैं।
Biology questions । Top gk 2020 प्रश्न । part 11 । In Hindi । जीव विज्ञान समान्य ज्ञान प्रश्न । जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न । संबंधित प्रश्न

यदि आप किसी भी compition एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, Railway, Patwari, Upsc का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
हमारे अन्य पार्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15

जीव विज्ञान के प्रश्न - जीव विज्ञान संबंधित प्रश्न ।  Biology questions Top gk 2020 part 11 In Hindi


1001) कोका कोला क्या हैं ?  उत्तर :- एक उत्तेजक पेय
1002) तम्बाकू का सेवन सर्व प्रथम किसने किया ?  उत्तर :- रेड इन्डियन
1003) पतझड किस कारण होता हैं ?  उत्तर :- एक्सिसिक एसिड
1004) पिट्यूटरी ग्रन्थि कहाँ होती हैं?  उत्तर :-मस्तिष्क  में
1005) आधुनिक जीवाणु विग्यान के पिता कोन  हैंं?  उत्तर :-कोच
1006) सबसे बड़ा स्तनधारी :-नीली व्हेल
1007) सबसे विशाल स्थलीय स्तनी :-हाथी
1008) सबसे बड़ी अस्थि:- फीमर
1009) सबसे बड़ा सर्प :-अजगर
1010) सबसे बड़ी मछली :-रिनोडोन टाइप्स
1011) सबसे बड़ा मोलस्क :-जाइंट स्कीवड
1012) सबसे बड़ा सिलेंट्रेट साईनिया,:- जैलिफिश
1013) सबसे बड़ा अंडा :-शुतुरमुर्ग का
1014) सबसे बड़ी शिरा इन्फीरियर :-वेना केवा
1015) सबसे बड़ा स्थलीय पक्षी:- शुतुरमुर्ग
1016) विशालतम जीवित सरीसृप टर:-टिल
1017) विश्व में सबसे विषैला सर्प :-आस्ट्रेलिया का पेनिन्सुलर टाइगर सर्प
1018) रक्त में प्लाज्मा की मात्रा कितनी होती हैं ?  उत्तर :- 60%
1019) यकृत किसका संश्लेषण करता हैं?  उत्तर:- यूरिया का
1020) मनुष्य की सांस लेने की दर कितनी होती हैं ?  उत्तर :- 18 बार प्रति मिनट
1021) सूक्ष्म जीव विग्यान के जनक कौन हैंं ?  उत्तर :-:-लुई पाश्चर
1022) जीवाणु विग्यान के जनक किसे कहा जाता हैं ?  उत्तर :- एण्टोनी वान ल्यूवेनहॉक
1023) सबसे लम्बा स्तनी :-जिराफ
1024) सबसे छोटी चिड़िया:- हमिंग बर्ड
1025) दाँत रहित स्तनी :-चींटीखोर
1026) प्रकाश संश्लेषण की दर लाल रंग के प्रकाश मे सबसे अधिक एवं बैगनी रंग के प्रकाश में सबसे कम होता हैं ।
1027)प्रकाश संश्लेषण की क्रिया एक उपचयन एवं अपचयन की अभिक्रिया हैं । इसमें जल का उपचयन आक्सीजन के बनने में तथा कार्बन डाई आक्साइड का अपचयन ग्लूकोज के निर्माण में होता हैं ।
1028)आक्सिंस नामक पादप हार्मोन पौधों की वृद्धि को नियंत्रित करने वाला हार्मोन हैं । यह फसलों को गिरने से बचाता हैं ।
1029)सबसे छोटे गुणसूत्र शैवाल में एवं सबसे लम्बे ट्राइलियम में होते हैंं ।
1030)काफी मे कैफीन नामक तत्व पाया जाता हैं ।
1031)चाय में कैफीन तथा टेनीन नामक तत्व पाया जाता हैं ।
1032)अफीम पोपी के पौधे से प्राप्त की जाती हैं, इसमें मोपीन होती हैं ।
1033)हिरोइन अफीम पोस्ता से प्राप्त की जाती हैं ।
1034)लौंग फूल की कली से प्राप्त की जाती हैं ।
1035)धान में खैरा रोग जस्ता की कमी से होता हैं ।
1036)जिबरेलिंस नामक हार्मोन के छिड़काव द्वारा वृहद आकार के फल एवं फूलों का उत्पादन किया जाता हैं ।
1037)एथिलीन एक ऐसा हार्मोन हैं, जो गैसीय रूप में पाया जाता हैं । यह फलों को पकाने में सहायता करता हैं ।
1038) वह कौनसा पक्षी जो बच्चे पैदा कर दूध पिलाता हैं ?  उत्तर: चमगादड़
1039) सबसे तेज रफ़्तार  किस मछली की हैं? उत्तर: सेल फिश जो 90 कि मी प्रति घंटा हैं
1040) सबसे जहरीली मछली कौनसी होती हैं ?  उत्तर : स्टोनफिश
1041) विश्व का सबसे छोटा पक्षी का नाम क्या हैं'?   उत्तर: हमीग वर्ड
1042) सबसे बड़ा सर्प कौनसा हैं?   उत्तर : पईचान लम्बाई 33 फुट'
1043) विश्व का प्रथम परखनली बच्चा कहाँ और कब पेदा हुआ ?   उत्तर : लुई ब्राउन (ब्रिटेन ) 26 जुलाई, 1978
1044)फ्लोरिजेंस नामक हार्मोन पत्ती में बनते हैंं, लेकिन फूलों के खिलने मे मदद करता हैं। इसलिए इसे फूल खिलाने वाला हार्मोन कहते हैंं ।
1045)संसार मे सबसे लम्बा वृक्ष सिकोया हैं, यह एक नग्न बिजीय हैं । इसे कोस्ट रेड वुड आफ कैलिफोर्निया भी कहते हैंं ।
1046)सबसे बडा फल लोडोसिन हैं, इसे डबल कोकोनट भी कहते हैंं । यह केरल मे पाया जाता हैं ।
1047)अफीम से हिरोइन, मारफीन एवं स्मैक प्राप्त किये जाते हैंं ।
1048)तम्बाकू में पाया जाने वाला उत्तेजक पदार्थ निकोटीन हैं ।
1049)निषेचन के समय यदि अण्डाणु X गुण सूत्र वाले शुक्राणु से मिलता हैं तो युग्मनज में 23 वीं जोड़ी XX होगी और इससे बनने वाली संतान लड़की होगी।
1050)इसके विपरीत किसी अण्डाणु से Y गुण सूत्र वाला शुक्राणु निषेचित होगा तो, 23 वीं जोड़ी XY गुण सूत्र वाला युग्मनज बनेगा तथा संतान लड़का होगा ।

यदि आपको ये जीव विज्ञान के प्रश्न Biology questions जीव विज्ञान संबंधित प्रश्न Top gk 2020 part 11 In Hindi आपको कैसा लगा रहा हैं नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।

1051)नर में X एवं Y लिंग गुणसूत्र तथा मादा में दो X लिंग गुणसूत्र पाये जाते हैंं । अत: पुरूष का गुणसूत्र संतान में लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी होता हैं ।ki
1052)निद्राकारक दवा बार्बीट्यूरेट्स हैं ।
1053)आस्ट्रिया के वैज्ञानिक ‘ग्रेगर जोहन मेंडल’ को आनुवंशिकी का पिता कहा जाता हैं ।
1054)आनुवंशिकी सम्बंधी प्रयोग के लिए मेंडल ने मटर के पौधे का चुनाव किया था
1055)जीन आनुवांशिकता की इकाई हैं तथा इन्ही के द्वारा मातृ:-कोशिका से युग्मकों के द्वारा संतानों में आनुवंशिक लक्षणों का स्थानांतरण होता हैं ।
1056)मनुष्य में गुण सूत्रों की संख्या 46 होती हैं ।
1057)गुणसूत्र का निर्माण डी.एन.ए. तथा प्रोटीन से होता हैं ।
1058)उत्परिवर्तन का कारण जीन परिवर्तन होता हैं ।
1059)जाति एवं गुणसूत्रों की संख्या : मटर :- 14, मेंढक :- 26, चूहा :- 40, मनुष्य :- 46, चिम्पाजी :- 48 ।
1060)वर्णांध पुरूष व सामान्य स्त्री की सभी संतानें सामान्य होती हैंं । किंतु लड़कियां इसका वाहक होती हैंं ।
1061)वाहक स्त्री व सामान्य पुरूष की संतानों मे सभी लड़कियां सामान्य दृष्टि वाली होती हैंं किंतु इनके पुत्रों में से आधे सामान्य और आधे वर्णांध होते हैंं ।
1062)वाहक स्त्री व वर्णांध पुरूष के 50% लड़के व लड़कियां सामान्य होते हैंं और बाकी 50% वर्णांध होते हैंं ।
1063)वर्णांध स्त्री तथा सामान्य पुरूष की सभी लड़कियां वाहक तथा लड़के सभी वर्णांध होते हैंं ।
1064)जैव विकास के सिद्धांतों में लैमार्क का सिद्धांत, डार्विन का सिद्धांत तथा उत्परिवर्तन का सिद्धांत प्रमुख हैंं ।
1065)हीमोफीलिया : यह एक वंशानुगत रोग हैं, इस रोग से पीड़ित व्यक्ति में रक्त के जमने या थक्का बनने की क्षमता समाप्त हो जाती हैं ।
1066)वर्णांधता : यह एक आनुवांशिक रोग हैं । इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति लाल एवं हरे रंग में भेद नहीं कर सकता हैं । यह लिंग सहलग्न रोग हैं । इसका जीन X गुणसूत्र पर होता हैं ।
1067)वर्णांध पुरूष के X गुणसूत्र पर वर्णांधता का जीन होता हैं । यह जीन पिता से पुत्री में और पुत्री से बेटे में वंशागत होता हैं ।
1068)सामान्य स्त्री एवं वर्णांध पुरूष की पुत्रियां वाहक होती हैंं ।
1069)लैमार्क का सिद्धांत, जे.बी.डी.लैमार्क ने अपनी पुस्तक Philosophic Zoologique में प्रस्तुत कर बताया कि किसी भी जीव के विकास में वातावरण का प्रभाव, अंगों का उपयोग और अनुप्रयोग तथा उपार्जित लक्षणों की वंशागति का प्रभाव पड़ता हैं । इसे उपार्जित लक्षणों की वंशागति का सिद्धांत भी कहते हैंं ।
1070)त्वचा मानव शरीर का सबसे बडा अंग हैं ।
1071)त्वचा संवेदांग का भी काम करता हैं ।
1072)त्वचा शरीर का बाह्यतम आवरण हैं ।
1073)मेलेनिन नामक काले रंग का पदार्थ त्वचा को उसका रंग देता हैं तथा सूर्य के पराबैगनी किरणों को अवशोशित करके शरीर की रक्षा करता हैं
1074)मनुष्य मे दुग्ध ग्रंथि ‘स्वेद ग्रंथि’ की रूपांतरित रचना हैं ।
1075)डार्विन वाद को चार्ल्स डार्विन ने प्रस्तुत किया । अपनी पुस्तक Origin of Species by Natural Selection में निम्न बिंदु प्रस्तुत किया:- अत्यधिक संतान उत्पत्ति, जीवन संघर्ष, विभिन्नताएं तथा आनुवंशिकता, योग्यतम की उत्तरजीविता, वातावरण के प्रति अनुकुलन तथा नई जातियों की उत्पत्ति ।
1076)डार्विन वाद को प्रकृति:-वरण का सिद्धांत भी कहते हैंं ।
1077)ह्यूगो डी ब्रीज ने उत्परिवर्तन के सिद्धांत को प्रस्तुत किया । जीव जंतुओं में अचानक उत्पन्न होने वाले लक्षण उत्परिवर्तन कहलाते हैंं ।
1078)पुरानी जातियों से जीन परिवर्तन के कारण नयी जातियों की उत्पत्ति को नव डार्विन वाद कहते हैंं ।
1079)जीव कोशिका मे खाद्य (ग्लूकोस) का आक्सीजन की सहायता से आक्सीकरण होता हैं, इससे कार्बन डाई आक्साइड उत्पन्न होती हैं तथा ग्लूकोस से ऊर्जा मुक्त होती हैं ।
1080)वायुमण्डल के वायु के फेफड़े में पहुंचने तथा अशुद्ध वायु के फेफडे से बाहर निकलने की क्रिया को श्वासोच्छवास क्रिया कहते हैंं ।
1081)पीयूष या पिट्यूटरी ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहते हैंं । पिट्यूटरी ग्रंथि मस्तिष्क मे होती हैं ।
1082)केचुआ, हाइड्रा, तथा जोक मे एक ही जीव नर तथा मादा दोनों युग्मकों को उत्पन्न करता हैं । ऐसे जीवों को उभयलिंगी या द्विलिंगी कहते हैंं ।
1083)जंतुओं मे युग्लीना स्वपोषी हैं । इसकी कोशिका में पर्णहरिम पाया जाता हैं । यह भी पौधों की भांति प्रकाश संश्लेषण द्वारा अपना भोजन स्वयं बनाता हैं ।
1084)श्वसन मे बाहर निकली वायु मे आक्सीजन की मात्रा 17% तथा कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा 4% होती हैं ।
1085)प्रकाश संश्लेषण में उत्पन्न होने वाली आक्सीजन जल से निकलती हैं ।
1086)पौधों मे श्वसन की क्रिया दिन व रात दोनों मे होती हैं ।
1087)श्वासोच्छवास मे वायु का मार्ग नासाद्वार :- ग्रसनी – कण्ठ – श्वास नली – श्वसनिकाएं – कूपिकाएं होती हैंं ।
1088)मनुष्य मे श्वसन लेने की दर 18 बार प्रति मिनट होती हैं ।
1089)वृषण मे टेस्टो:-स्टीरोन तथा एण्ड्रो:-स्टीरोन हार्मोन की उत्पत्ति के कारण ही नर में दाढी:-मूछ का विकास, स्वभाव मे अंतर, नर जननांगों का विकास आदि लक्षण होते हैंं
1090)अण्डाशयों द्वारा स्रावित एस्ट्रोजन हार्मोन के कारण स्त्री मे मासिक चक्र तथा स्तन ग्रंथियों के विकास मे सहायता मिलती हैं ।
1091)अण्डाशयों मे ही प्रोजैस्टीरोन नामक हार्मोन की उत्पत्ति के कारण स्तनों की वृद्धि, गर्भाशय की रचना आदि का विकास होता हैं ।
1092)प्रकाश संश्लेषण के द्वारा पौधे जो प्रथम खाद्य पदार्थ बनाते हैंं वह शर्करा होता हैं ।
1093)रसारोहण द्वारा अवशोषित जल तथा खनिज लवण जाइलम ऊतक के द्वारा पत्तियों तक पहुंचते हैंं ।
1094)निषेचन के बाद अण्डाशय फल मे बदल जाता हैं ।
1095)मानव शरीर मे मांसपेशियों की संख्या 639 होती हैं ।
1096)मानव शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी कुल्हा की मांसपेशी हैं ।
1097)मानव शरीर की सबसे छोटी मांसपेशी स्टैपिडियस हैं ।
1098)मानव शरीर की सबसे बडी ग्रंथि यकृत (Liver) हैं ।
1099)मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी ग्रंथि (मास्टर ग्रंथि) हैं ।
1100)शरीर के ताप को हाइपो:-थैलम ग्रंथि नियंत्रित करती हैं ।
हमारे अन्य पार्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15
यदि आप के इस लेख से Biology questions Top gk In Hindi के जीव विज्ञान प्रश्न जीव विज्ञान समान्य प्रश्न  से संबंधित कोई प्रश्न या सवाल ही तो नीचे लिखकर हमें बताएं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.