Biology questions । Top gk 2020 प्रश्न । part 12 । In Hindi । जीव विज्ञान समान्य ज्ञान प्रश्न । जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न । संबंधित प्रश्न

Biology questions । Top gk 2020 प्रश्न । part 12 । In Hindi । जीव विज्ञान समान्य ज्ञान प्रश्न । जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न । संबंधित प्रश्न


इस लेख में मैंने आपके लिए जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Biology GK questions Top gk 2020 प्रश्न part 12 In Hindi में जो कि जीव विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी, जीव विज्ञान के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए हैं।
Biology questions । Top gk 2020 प्रश्न । part 12 । In Hindi । जीव विज्ञान समान्य ज्ञान प्रश्न । जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न । संबंधित प्रश्न

यदि आप किसी भी compition एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, Railway, Patwari, Upsc का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
हमारे अन्य पार्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15

जीव विज्ञान के प्रश्न - जीव विज्ञान संबंधित प्रश्न ।  Biology questions Top gk 2020 part 12 In Hindi


1101)फाइब्रिनोजेन नामक प्रोटीन का उत्पादन यकृत से ही होता हैं; जो रक्त का थक्का बनने मे मदद करता हैं ।
1102)शरीर मे भोजन का पाचन मुख से प्रारम्भ होता हैं ।
1103)पचे हुए भोजन का अवशोषण छोटी आंत मे होता हैं ।
1104)भोजन के पाकाशय मे पहुंचते ही सबसे पहले इसमे यकृत से निकलने वाला पित्त रस आकर मिलता हैं ।
1105)पित्त रस क्षारीय होता हैं, यह रस हरा:-पीला होता हैं । यह भोजन को अम्लीय से क्षारीय बना देता हैं ।
1106)यकृत की कोशिकाओं से पित्त रस का स्रावण होता हैं तथा पित्ताशय में एकत्रित होता हैं ।
1107)हिपैरीन नामक प्रोटीन का उत्पादन यकृत के द्वारा होता हैं, जो शरीर के अंदर रक्त को जमने से रोकता हैं ।
1108)मृत RBC को नष्ट करने का कार्य यकृत द्वारा किया जाता हैं ।
1109)भोजन मे जहर दे कर मारे गये व्यक्ति की मृत्यु के कारणों की जांच मे यकृत एक महत्वपूर्ण सुराख होता हैं ।
1110)मनुष्य के अग्नयाशय मे इंसुलिन का निर्माण होता हैं ।
1111)शरीर की सबसे बड़ी पाचक ग्रंथि यकृत हैं ।
1112)जठर रस आमाशय से निकलता हैं ।
1113)अमोनिया का यूरिया मे परिवर्तन यकृत मे होता हैं ।
1114)मनुष्य मे लार ग्रंथियों की संख्या तीन जोड़ी होती हैं ।
1115)मनुष्य मे 12 जोड़ी कपाल तंत्रिकाएं और 31 जोड़ी मेरूरज्जु तंत्रिकाएं पायी जाती हैंं ।
1116)पित्त भोजन के साथ आये हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता हैं ।
1117)यकृत यूरिया निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । यकृत एक उत्सर्जी अंग हैं ।
1118)यकृत मे विटामिन ए का संग्रह होता हैं ।
1119)पैरोटिड ग्रंथि में संक्रमण होने (फूलने) से मनुष्य में गलसुआ रोग हो जाता हैं । 
1120)वृहद आंत्र मे अपचा भोजन मल के रूप मे बदलता हैं ।
1121)मल मे बदबू इंडोल तथा स्कैटोल नामक रसायन के कारण होती हैं ।
1122)मनुष्य के शरीर मे हड्डियों की संख्या 206 तथा पसलियों की संख्या 24 होती हैं ।
1123)मनुष्य की खोपडी मे 8 हड्डियां पायी जाती हैंं ।
1124)शरीर की सबसे मजबूत हड्डी जबड़ा की हड्डी होती हैं ।
1125)शरीर की सबसे बड़ी हड्डी फीमर (जांघ की हड्डी) होती हैं ।
1126)शरीर के सबसे छोटी हड्डी स्टेप्स (कान की हड्डी) होती हैं ।
1127)STH हार्मोन (Somoto Tropic Hormone) शरीर की वृद्धि, विशेषतया हड्डियों की वृद्धि को नियंत्रित करता हैं ।
1128) STH की अधिकता से भीमकायत्व विकार उत्पन्न हो जाते हैंं । STH की कमी से मनुष्य में बौनापन हो जाता हैं ।
1129)मूत्र का रंग पीला यूरोक्रोम के कारण होता हैं ।
1130)थाइराइड ग्रंथि गले में पायी जाती हैं ।
1131)सभी मानसिक क्रियाओं का नियंत्रण प्रमस्तिष्क (मस्तिष्क के अगले भाग) में होता हैं 
1132)सामान्य ऐच्छिक क्रियाओं जैसे:- चलना:-फिरना, बोलना का नियंत्रण अनुमस्तिष्क (मस्तिष्क के पिछले भाग) मे होता हैं ।
1133)LHT हार्मोन (Lactogenic Hormone) को दुग्ध जनक हार्मोन कहते हैंं । इसका मुख्य कार्य शिशु के लिए स्तनों मे दुग्ध स्राव उत्पन्न करना होता हैं ।
1134)मल्टोज शर्करा को ग्लूकोज में बदलता हैं ।
1135)कार्बोहाइड्रेट शरीर को ऊर्जा प्रदान करती हैं ।
1136)एक ग्राम बसा से 9.3 किलो कैलोरी ऊर्जा उत्पन्न होती हैं ।
1137)शरीर मे जल का भार 65 – 80% होता हैं ।
1138)हड्डियों एवं दातों को स्वस्थ रखने में सहायक अकार्बनिक पदार्थ फ्लुओरीन होता हैं 
1139)मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग प्रमस्तिष्क होता हैं ।
1140 )शरीर मे रक्त परिभ्रमण मे 23 सेकेण्ड का समय लगता हैं ।
1141)तत्काल ऊर्जा प्राप्त करने के लिए कार्बोहाइड्रेट लिया जाता हैं ।
1142)केचुए में 4 जोडी हृदय होते हैंं । इसके जीव द्रव्य मे हीमोग्लोबिन का विलय होता हैं ।
1143)रक्त एक सरल संयोजी ऊतक हैं ।
1144)रूधिर का कार्य आक्सीजन को फेफड़ों से शरीर के सभी भागों में पहुंचाना तथा कार्बन डाई आक्साइड को शरीर के भागों से फेफड़े तक लाना हैं ।
1145)हीमोग्लोबिन मे पाया जाने वाला लौह यौगिक हीमैटिन हैं ।
1146)RBC का मुख्य कार्य शरीर की हर कोशिका मे आक्सीजन पहुंचाना तथा कार्बन डाई आक्साइड बाहर लाना हैं ।
1147)हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने पर रक्त क्षीणता (एनीमिया) नामक रोग हो जाता हैं 
1148)रक्त शरीर के ताप का नियंत्रण तथा शरीर को रोगों से रक्षा करने का कार्य करता हैं 
1149)रक्त का थक्का बनने के लिए अनिवार्य प्रोटीन फाइब्रिनोजन हैं ।
1150)श्वेत रूधिर कणिकाएं हानिकारक जीवाणुओं एवं विषाणुओं का भक्षण करती हैंं

यदि आपको ये जीव विज्ञान के प्रश्न Biology questions जीव विज्ञान संबंधित प्रश्न Top gk 2020 part 12 In Hindi आपको कैसा लगा रहा हैं नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।


1151)रूधिर की प्लेट्लेट्स कणिकाएं स्थान या घाव पर रूधिर का थक्का बनाकर उसकी रक्षा करती हैंं ।
1152)रक्त एक क्षारीय विलयन हैं, इसका PH मान 7.4 होता हैं ।
1153)मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार का लगभग 7 से 8% तक होती हैं।
1154)महिलाओं मे पुरूषों की तुलना मे आधा लीटर कम रक्त होता हैं ।
1155)पचे हुए भोजन एवं हार्मोन का शरीर में संवहन प्लाज्मा के द्वारा होता हैं ।
1156)लाल रक्त कण (RBC) का जीवन काल 100 से 120 दिन का होता हैं । इसमें हीमोग्लोविन होता हैं जिसके कारण रक्त का रंग लाल होता हैं
1157)रूधिर शरीर मे जल संतुलन को बनाये रखता हैं ।
1158)रक्त समूह की खोज कार्ल लैंड स्टीनर ने किया था । इसके लिए 1930 ई. में उन्हे नोवेल पुरस्कार मिला ।
1159)मनुष्य के रक्तों की भिन्नता का मुख्य कारण लाल रक्त कण (RBC) मे पायी जाने वाली ग्लाइको प्रोटीन हैं, जिसे एण्टीजन कहते हैंं
1160)जिसमे दोनों (A तथा B) मे से कोई एण्टीजन नहीं होता हैं, वह रूधिर वर्ग O कहलाता हैं
1161)रक्त समूह O को सर्वदाता रक्त समूह कहते हैंं ।
1162)रक्त वर्ग A B को सर्वग्रहता रक्त समूह कहते हैंं, क्योंकि इसमे कोई एण्टीबाडी नही होता हैं ।
1163)हृदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिनी को धमनी कहते हैंं, धमनी मे शुद्ध रक्त अर्थात आक्सीजन युक्त रक्त होता हैं । इसका अपवाद पल्मोनरी धमनी हैं, पल्मोनरी धमनी दाहिने निलय से फेफड़े मे रक्त पहुंचाती हैं , इसमे अशुद्ध रक्त होता हैं ।
1164)हृदय के दायें भाग मे अशुद्ध रक्त तथा बायें भाग मे शुद्ध रक्त होता हैं ।
1165)शरीर से अशुद्ध रक्त दाया अलिंद से दाया निलय फिर फेफडे मे जाता हैं ।
1166)शुद्ध रक्त फेफडे से बायां अलिंद,बायां अलिंद से बायां निलय फिर शरीर मे प्रवेश करता हैं ।
1167)हृदय की मांसपेशियों को रक्त पहुंचाने वाली वाहिनी को कोरोनरी धमनी कहते हैंं । इसी मे किसी प्रकार की रूकावट होने पर हृदयाघात होता हैं ।
1168)सामान्य अवस्था मे मनुष्य का हृदय एक मिनट मे 72 बार (भ्रूण अवस्था मे 150 बार) धड़कता हैं तथा एक धड़कन मे लगभग 70 मि.ली. रक्त पम्प करता हैं ।
1169)रूधिर मे उपस्थित कार्बन डाई आक्साइड रूधिर के PH को कम करके हृदय की गति को बढाता हैं, अर्थात अम्लीयता हृदय की गति को बढाती हैं तथा क्षारीयता हृदय की गति को कम करती हैं ।
1170)वृक्कों को रूधिर की आपूर्ति अन्य अंगों की तुलना मे बहुत अधिक होती हैं ।
1171)वृक्क का मुख्य कार्य उत्सर्जन करना होता हैं ।
1172)परजीवी जंतुओं को आहार पचाने की आवश्यकता नही होती क्योंकि वे पचा:-पचाया भोजन अपने पोषक की आतों या अन्य स्थानों मे रहकर शोषित करते हैंं । इस प्रकार के परजीवी का उदाहरण फीताकृमि हैं ।
1173)विटामिन की खोज फंक ने किया ।
1174)विटामिन : विटामिंस जटिल कार्बनिक पदार्थ होते हैंं । इनकी थोडी सी मात्रा शरीर की उपापचयी क्रियाओं को नियंत्रित करती हैं ।
1175)जल मे घुलनशील विटामिंस : B तथा C
1176)वसा मे घुलनशील विटामिंस : A, D, E, K
1177)विटामिनों का संश्लेषण हमारे शरीर की कोशिकाओं द्वारा नहीं हो सकता, इसकी पूर्ति विटामिंस युक्त भोजन से होती हैं । विटामिन D तथा K का संश्लेषण हमारे शरीर द्वारा होता हैं 
1178)इंसुलिन ग्लुकोज से ग्लाइकोजिन बनाने की क्रिया को नियंत्रित करता हैं ।
1179)इंसुलिन के अल्प स्रवण से मधुमेह नामक रोग होता हैं ।
1180)रूधिर मे ग्लूकोज की मात्रा बढ़ना मधुमेह कहलाता हैं ।
1181)शरीर से हृदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिनी को ‘शिरा’ कहते हैंं ।
1182)शिरा मे अशुद्ध रक्त अर्थात कार्बन डाई आक्साइड युक्त रक्त होता हैं । इसका अपवाद पल्मोरीन शिरा हैं ।
1183)पल्मोरीन शिरा फेफडे से बायें अलिंद मे रक्त को ले जाती हैं , इसमे शुद्ध रक्त होता हैंं ।
1184)फोलिक एसिड की कमी से एनीमिया रोग हो जाता हैं ।
1185)घेंघा रोग भोजन मे आयोडीन की कमी से होता हैं । इस रोग मे थाइरायड ग्रंथि के आकार मे वृद्धि हो जाती हैं ।
1186)कार्टेक्स के विकृत हो जाने पर उपापचयी प्रक्रमों में गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती हैं । इस रोग को एडीसन रोग कहते हैंं ।
1187)कार्बोहाइड्रेट : कार्बन, हाइड्रोजन एवं आक्सीजन के 1:2:1 के अनुपात से मिलकर बने कार्बनिक पदार्थ कार्बोहाइड्रेट कहलाते हैंं । शरीर की ऊर्जा की आवश्यकता की 50 से 75% मात्रा की पूर्ति इन्ही पदार्थों द्वारा की जाती हैं ।
1188)एक ग्राम ग्लूकोज के पूर्ण आक्सीकरण से 4.2 किलो कैलोरी ऊर्जा उत्पन्न होती हैं ।
1189)प्रोटीन : प्रोटीन शारीरिक वृद्धि के लिए आवश्यक हैं । इसकी कमी से शारीरिक विकास रूक जाता हैं । बच्चों में इसकी कमी से क्वाशियोर्कर एवं मरस्मस रोग हो जाता हैं ।
1190)क्वाशियोर्कर रोग में बच्चों का हाथ:-पांव दुबला:-पतला हो जाता हैं एवं पेट बाहर की ओर निकल जाता हैं ।
1191)मरस्मस रोग मे बच्चों की मांसपेशियां ढीली हो जाती हैंं ।
1192)वसा : वसा सामान्यतया 20’C पर ठोस अवस्था मे होते हैंं, परंतु यदि वे इस ताप पर द्रव अवस्था में हो तो उन्हे तेल कहते हैंं ।
1193)फास्फोरस : यह कैल्सियम से सम्बद्ध होकर दातों तथा हड्डियों को मजबूती प्रदान करता हैं ।
1194)लौह : लोहा लाल रूधिर कणिकाओं में हीमोग्लोविन के बनने के लिए तथा ऊतक मे आक्सीकरण के लिए आवश्यक हैं ।
1195)आयोडीन : यह थाइराइड ग्रंथि द्वारा स्रावित हार्मोन के संश्लेषण के लिए आवश्यक हैं ।
1196)गर्भवती स्त्रीयों के लिए प्राय: कैल्शियम और आयरन की आवश्यकता होती हैं
1197)दूध को संतुलित आहार नही माना जाता क्योंकि इसमे आयरन एवं विटामिन सी की कमी होती हैं ।
1198)शरीर मे वसा का संश्लेषण माइटोकांड्रिया मे होता हैं ।
1199)वसा शरीर को ऊर्जा प्रदान करती हैं तथा शरीर के विभिन्न अंगों को चोटों से बचाती हैं । वसा की कमी से त्वचा रूखी हो जाती हैं, वजन मे कमी आती हैं एवं शरीर का विकास रूक जाता हैं ।
1200)वसा की अधिकता से शरीर स्थूल हो जाता हैं, हृदय की बीमारी हो जाता हैं एवं रक्त चाप बढ़ जाता हैं ।
हमारे अन्य पार्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15
यदि आप के इस लेख से Biology questions Top gk In Hindi के जीव विज्ञान प्रश्न जीव विज्ञान समान्य प्रश्न  से संबंधित कोई प्रश्न या सवाल ही तो नीचे लिखकर हमें बताएं।



No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.