भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 10 प्रश्न In Hindi

भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 10 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi

Physics questions Top gk 5000 part 10 In Hindi भौतिकी विज्ञान प्रश्न टॉप भौतिक शास्त्र प्रश्न के सभी प्रकार से इस लेख में सामिल किया है। जो आपको अवश्य ही पसंद आयेंगे। भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Physics questions Top gk In Hindi में जो कि भौतिकी विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी। भौतिक शास्त्र के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए है।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 10 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
यदि आप किसी भी COMPITION एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, RAILWAY, PATWARI, UPSC का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

भौतिक विज्ञान संबंधित प्रश्न ।  Physics questions Top gk In Hindi

901) निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है - सीसा
902) निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है - ग्रेफाइट, आयोडिन
903) एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो - हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी
904) सार्वत्रिक गुरूत्वाकर्षण का नियम न्यूटन के द्वारा दिया गया ।
905) किसी दो वस्तुओं के बीच कार्य करने वाला आकर्षण बल वस्तुओं के द्रव्यमानों के गुणनफल के समानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्यत्क्रमानुपाती होता है।
906) पृथ्वी के केन्द्र में g का मान शून्य होता है।
907) उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं - बेरी-बेरी से
908) माँसपेशियाँ में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है - लैक्टिक अम्ल
909) समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है - फ़ैदोमीटर
910) कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं - सिलिकन की
911) वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है - मुख्य अक्ष
912) अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी - अनन्त
913)  वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है - जिंक
914)  किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं - डाप्लर प्रभाव
915) कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस संख्या को कहते हैं - आवृति
916) विषुवत रेखा पर g का मान न्यूनतम होता है।
917) ध्रुव पर g का मान महत्तम होता है।
918) ऊंचाई पर जी का मान घटता है। पृथ्वी के अंदर जाने पर जी का मान घटता है। पृथ्वी की सतह पर जी का मान महत्तम होता है।
919)  ग्रहीय गति के नियमों की खोज केप्लर के द्वारा किया गया।
920) ग्रहीय गति की खोज कॉपरनिकस के द्वारा किया गया।
921) गैलीलीयो द्वारा दूरबीन की खोज किया गया।
922) पृथ्वी की घूर्णन गति बढ़ने पर जी का मान कम हो जाता है और गति घटने पर जी का मान बढ़ जाता है।
923) पृथ्वी पर सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल सूर्य पर पृथ्वी द्वारा गुरूत्वाकर्षण बल के बराबर होता है।
924) पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी यदि वर्तमान दूरी की अपेक्षा दो गुनी हो जाए तो पृथ्वी पर सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल न्यूटन के गुरूत्वाकर्षण के नियम के अनुसार पहले की अपेक्षा एक चौथाई होगा।
925) किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है क्योंकि पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किंतु भार एक बल है।
926) कोणीय वेग का मात्रक रेडियन/से. होता है।
927) एक गोल पीपे (बैरल) को खींच कर ले जाने की अपेक्षा लुढ़काना सुगम होता है क्योंकि स्लाइडिंग घर्षण की तुलना में लोटनिक (रोलिंग) घर्षण कम होता है।
928) जब दो वस्तु एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं तो उनके बीच एक बल लगता है जिसके कारण वस्तु के गति में विरोध होता है इस बल को घर्षण बल कहते हैं। घर्षण बल वस्तु की दिशा के विपरीत लगता है।
929) जब कोई वस्तु किसी धरातल पर सरकती है तो वैसी स्थिति पर लगे घर्षण बल को सर्पी घर्षण (स्लाइडिंग) कहते हैं।
930) जब कोई वस्तु किसी धरातल पर लुढ़कती है तो उसमें लगे घर्षण को लोटनिक घर्षण कहते हैं। सबसे कम घर्षण बल लोटनिक घर्षण बल होता है।
931) किसी पिंड का भार ध्रुवों पर अधिकतम होता है। यह न्यूटन के गुरूत्वाकर्षण के नियम के कारण होता है।
932) विषुवत रेखा की अपेक्षा ध्रुवों पर पिंड का भारत अधिक होता है। क्योंकि धु्रवों पर पुथ्वी की त्रिज्या कम होने से सार्वात्रिक गुरूत्वाकर्षण के नियमानुसार भार कम हो जाता है।
933) लिफ्ट में व्यक्ति का भार तब अधिका हो जाता है जब लिफ्ट ऊपर की ओर एक समान त्वरण से गमन करे।
934) किसी पिंड को पृथ्वी से चंद्रमा पर ले जाने पर उसका द्रव्यमान वही रहेगा किंतु भार भिन्न हो जाएगा। भार भिन्न होने का कारण पृथ्वी की अपेक्षा चंद्रमा पर जी का मान 1/6 हो जाना है।
935) एक समान गति से घूर्णित शाफ्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रूकने पर धागा शाफ्ट पर लिपटने लगता है और गेंद का कोणीय वेग बढ़ जाएगा।
936) किसी वस्तु का वह गुण जिसके कारण कोई वस्तु अपनी स्थिति को बनाए रखना चाहती है जड़त्व कहलाता है।
937) किसी पिंड के वेग को दुगना करने पर उसका संवेग भी दुगना हो जाता है।
938) किसी वस्तु के द्रव्यमान और उसके वेग के गुणनफल को संवेग कहते हैं।
939) संवेग सदिश राशि है इसका एस आई मात्रक किलोग्राम मी/से. है।
940) इकाई समय में निश्चित दिशा में तय की गई दूरी को वग कहते हैं। यह एक सदिश राशि है इसका मात्रक मी/से है।
941) एक भारी एवं एक हल्के पिंड पर एक समान बल एक ही अवधि के लिए लगे हों तो ये पिंड एक समान संवेग से गतिमान होंगे। ये पिंड संवेग संरक्षण के सिद्धांत के अनुसार गतिमान होते हैं।
942) 20 किलोग्राम के एक पिंड को भूमि के ऊपर 1 मीटर की ऊंचाई पर बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्य शून्य होगा।
943)  जब बल लगाकर किसी वस्तु को बल की दिशा में विस्थापित कर दिया जाए तो बल का कार्य होना समझा जाता है।
944) कार्य अदिश राशि है। इसका मात्रक जूल है।
945) किसी पिंड का वेग दुना होने पर उसकी गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाएगी।
946) किसी वस्तु में उसके गति के कारण जो कार्य करने की क्षमता आ जाती है उसे उस वस्तु की गतिज ऊर्जा कहते है।
947) परिक्रमारत अंतरिक्ष यान ( उपग्रह) से एक पिंड बाहर छोड़ा जाये तो वह यान के साथ उसी वेग से गमन करेगा।
948) समुद्र के पानी का घनत्व बढ़ता जाता है जैसे-जैसे गहराई एवं खारापन दोनों में वृद्धि होती है।
949) नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है। क्योंकि नदी के पानी के घनत्व की अपेक्षा समुद्र के पानी का घनत्व अधिक होता है।
950) इस्पात की गेंद पारे पर तैरती है क्योंकि इस्पात की अपेक्षा पारे का घनत्व अधिक होता है।
951)  अत्याधिक ऊंचाई पर पड़ रहे वायुयान के अंदर वायु पंपो की सहायता से सामान्य दाब बनाए रखा जाता है।
952) वायुमंडलीय दाब को बैरोमापी द्वारा मापा जाता है। आर्द्रतामापी द्वारा वायुमंडलीय आर्दता को मापा जाता है।
953) शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब के कुछ अधिक होने के कारण हमारे शरीर पर वायुमंडल का दाब बहुत होते हुए भी हम उसे महसूस नहीं कर सकते हैं।
954) किसी पिंड का अधिकतम भार निर्वात में होता है।
955) द्रव्यमान दुगना होने पर गतिज ऊर्जा भी दुगनी हो जाती है।
956) संवेग दुगना होने पर गतिज ऊर्जा चार गुना हो जाती है।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 10 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
यदि आपको ये भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान के प्रश्न Physics questions (भौतिक विज्ञान) संबंधित प्रश्न Top gk In Hindi आपको कैसा लगा रहा है नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।

957) घड़ी में चाबी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में स्थितिज ऊर्जा संग्रहित होती है।
958) किसी वस्तु की स्थिति या आकार में परिवर्तन के कारण जो कार्य करने की क्षमता आ जाती है। इसे वस्तु की स्थिति ऊर्जा कहते हैं।
959) स्थिर आलम्ब से लटके एक लंबे धागे से बंधा एक छोटा पदार्थ इधर उधर झूल (दोलन) रहा हो तो पदार्थ की गतिज ऊर्जा दोलन के बीच अधिकतम होगी।
960) पहाड़ पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे झुकता है जिससे स्थायित्व (स्थिरता) में वृद्धि होती है।
961) किसी वस्तु का गुरूत्व केन्द्र वह बिन्दु है जहां वस्तु का समस्त भार कार्य करता है। चाहे वस्तु जिस स्थिति में रखा जाए।
962) भू-स्थिर या तुल्यकाली उपग्रह का घूर्णन का आवर्त काल 24 घण्टे का होता है।
963) ताँबा मुख्य रूप से विद्युत चालन के लिए प्रयोग किया जाता है, क्योंकि -इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न होती है।
964) ट्रांसफ़ॉर्मर प्रयुक्त होते हैं ? - AC वॉल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
965)  किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? - विद्युत
966) विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? - हेनरी शीले ने
967) प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? - प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है।
968) 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का - तीसरा नियम है।
969) चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है - पलायन वेग
970) यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल - 2% बढ़ जायेगा
971) एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल - अपरिवर्तित रहेगा
972) हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है - अनुनाद के कारण
973) 'वेन्चुरीमीटर' से क्या ज्ञात करते हैं? - जल के प्रवाह की दर
974) चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि - पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
975) यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा - 12 घण्टे का
976) दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी? - पाँच
977) पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? - एक अवतल लेंस
978) इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है? - विशिष्ट गुरुत्व
979) यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा? - 8 मीटर/सेकेण्ड
980) कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है? - उत्तल दर्पण
981) किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी? - इस्पात में
982) एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग - बढ़ जायेगा
983) चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर - सुनाई नहीं देगी
984) यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड - पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा
985) उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? - स्प्रिंग घड़ी
986) यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण - 2% घट जायेगा
987) किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है? - बैगनी
988) कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप - बढ़ जायेगा
989) चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है? - हिप्पोक्रेटस
990) कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? - इंजन को ठण्डा रखना
991) दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को - निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं
992) किताब के ऊपर रखे किसी लेंस को ऊपर उठाने पर यदि मुद्रित अक्षरों का आकार बढ़ता हुआ दिखाई देता है, तो लेंस - उत्तल है
993) यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लेंस - अवतल है
994) तारे टिमटिमाते हैं - अपवर्तन के कारण
995) किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है - बैंगनी
996) इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं? - सात रंग
997) 'सेकेण्ड पेण्डुलम' का आवर्तकाल क्या होता है? - 2 सेकेण्ड
998) 'भारतीय विज्ञान संस्थान' कहाँ स्थित है? - बैंगलोर में
999) पराध्वनिक विमानों की चाल होती है - ध्वनि की चाल से अधिक
1000 भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है - 36,000 किलोमीटर 14.निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है - मिट्टी का तेल

अन्य पार्ट भी देखे
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
यदि आप के इस लेख से Physics questions Top gk In Hindi के भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान विज्ञान प्रश्न (भौतिक विज्ञान) समान्य प्रश्न  से संबंधित कोई प्रश्न या सवाल ही तो नीचे लिखकर हमें बताएं।

भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 9 प्रश्न In Hindi

भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 9 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi

Physics questions Top gk 5000 part 9 In Hindi भौतिकी विज्ञान प्रश्न टॉप भौतिक शास्त्र प्रश्न के सभी प्रकार से इस लेख में सामिल किया है। जो आपको अवश्य ही पसंद आयेंगे। भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Physics questions Top gk In Hindi में जो कि भौतिकी विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी। भौतिक शास्त्र के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए है।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 9 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
यदि आप किसी भी COMPITION एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, RAILWAY, PATWARI, UPSC का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

भौतिक विज्ञान संबंधित प्रश्न । Physics questions Top gk In Hindi

801) किसी वस्तु के त्रिविमीय प्रतिबिम्ब के उत्पन्न करने व रिकार्ड करने की तकनीकि को होलाग्राफी कहते है।
802) प्रकाश तरंगों के वायु से काँच में जाने पर जो चर प्रभावित होती है वे है तरंगदैर्ध्य और वेग।
803) हम प्रतिध्वनि ध्वनि तरंगो के परावर्तन के कारण सुनते है।
804) अप्रगामी तरंगे ऊर्जा वहन नहीं करती है।
805) सितार के तार में अप्रगामी अनुप्रस्थ तरगें उत्पन्न होती है।
806) 0 डिग्री सें॰ पर वायु में ध्वनि की चाल लगभग 332 मीटर प्रति सें॰ होती है।
807) किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग सदैव अनुदैर्ध्य होती है।
808) ध्वनि तरंगे निर्वात में नही चल सकती है।
809) स्त्रियों और बच्चो की आवाज तीखी होती है इसका कारण उच्च आवृति होती है।
810) ध्वनि प्रबलता के आवृति से मापा जाता है।
811) ध्वनि का वेग 20 डिग्री सें॰ की नम वायु में अधिकतम होता है।
812) पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है - फिजियोलॉजी, शारीरिकी
813)  निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है - बैंगनी
814) रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है - रेडियों तरंगों का परावर्तन
815) न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार - द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।
816) किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है - जड़त्व
817) लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है - विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
818) मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है - बृहस्पति
819) प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है - ट्रिप्सिन
820) स्पष्ट प्रतिध्वनि तभी सुनी जा सकती है जब परावर्तक सतह की ध्वनि स्त्रोत से न्यूनतम दूरी 17 मीटर है।
821) चमगादड अधेरी रात में उडती है और अपना शिकार भी करती है। इसका कारण है वह पराध्वनि तरंगे निकालती है और उन्ही के द्वारा निर्देशित होती है।
822) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ वे पदार्थ होते जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर क्षेत्र की विपरीत दिशा में हल्के से हट जाते है जैसे - विस्मथ , लकडी, प्लास्टिक आदि।
823) अनुचुम्बकीय पदार्थ वे पदार्थ होते है जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर चु॰ क्षेत्र की दिशा में हल्के चुम्बकित हो जाते है जैसे - आक्सीजन।
824) विद्युत चुम्बक नर्म लोहे के बनाए जाते है क्योकि नर्म लोहा अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारण क्षमता रखता है।
825) यदि चुम्बक को दो भागो में विभक्त कर दिया जाये तो दोनो भाग पृथक पृथक चुम्बक बन जाते है।
826) घरेलू विद्युत पर स्थापन मूलतः समान्तर सम्बन्धन है।
827) ध्वनि अनुनाद को बढाकर कोई गायक खिडकी के काँचो को भी तोड सकता है।
828) बिजती के एक साधारण बल्ब को अपेक्षाकृत अल्प जीवन होता है क्योकि फिलामेण्ट के सहायक ताप उच्च ताप पर पिघल जाते है तथा दूसरा कारण बल्ब पूर्ण रूप से निर्वातित नही किया जा सकता है।
829) विद्युत परिपथ में अमीटर ष्रेणी क्रम में तथा वोल्ट मीटर समान्तर क्रम में जोडा जाता है।
830) एक धात्वीय तार के सिरों पर नियत वोल्टता आरोपित होने पर इसमें उत्पन्न ऊष्मा को दोगूना करने के लिए तार की लम्बाई दो गुनी करनी होगी।
831) शक्ति का व्यावहारिक मात्रक वाट है और एक वाट 1वोल्ट ओर 1 एम्पीयर के गुणनफल के तुल्य होता है।
832) ब्रम्हाण प्रसारित हो रहा है यह प्रमाण सबसे पहले एडविन हबल ने दिया था।
833) एक अर्द्वचालक वह पदार्थ है जो विद्युतरोधी से अधिक चालकता रखता है और एक चालक कम रखता है।
834) ट्रान्सफार्मर का उपयोग केवल प्रत्यवर्ती धारा के लिए किया जाता है। घरेलू प्रकाश के लिए प्रयुक्त लेम्प समान्तर क्रम में जोडे जाते है।
835) भारत में ए॰सी॰ मुख्य धारा की आवृति 50 चक्र/सेकण्ड होती है।
836) प्रत्यावर्ती धारा के दिष्ट धारा में दिष्टकारी द्वारा परिवर्तित किया जाता है।
837) हर्ट्ज आवृति का मात्रक है।
838) मोटर विद्युत ऊर्जा को यानित्रक ऊर्जा में बदलती है।
839) ट्रांसफार्मर के क्रोड बनाने के लिए नर्म लोहे का अधिक उपयोग होता है।
840) टी॰वी॰ सेट चलाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले रिमोट कण्ट्रोल यूनिट में सूक्ष्म तरंग का प्रयोग किया जाता है।
841) पटाखे में हरे रंग की चिंगारी उत्पन्न करने के लिए बेरियम नाइट्रेट का प्रयोग किया जाता हैं।
842) बेरियम एक उपयुक्त रूप मे रोगियों को पेट के एक्स किरणें परीक्षण से पूर्व खिलाया जाता है क्योकि बेरियम एक्स किरणों का एक अच्छा अवशोषक है और इससे चित्र में पेट की स्पष्टता से देखने में सहायता मिलती है।
843) गाइगर काउण्टर एक युक्ति जिससे एल्फा कणों का संसूचन किया जा सकता हैं।
844) वैज्ञानिक डा॰ राजा शमन्ना नाभिकीय भौतिकी से सम्बधित है।
845) वैज्ञानिक डा॰ एम॰एस॰ स्वामीनाथन वनस्पति रसायन शास्त्र से सम्बधित है।
846) एक शक्तिशाली चुम्बक कुछ पदार्थो के आकर्षित करता है। कुछ को प्रतिकर्षित करता है।
847) जनित्र, धारामापी, विद्युत मीटर विद्युत धारा तथा चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर करती है।
848) सिलिकॉन एंव जर्मेनियम सबसे शुद्व अर्द्व चालक है।
849) ट्रांसफार्मर का सिद्वान्त अन्योन्य प्रेरण के सिद्वान्त र आधारित है।
850) नाइक्रोम का तार हीटिंग एलीमेण्ट के रूप में प्रयुक्त किया जाता है क्योकि इसका विशिष्ट प्रतिरोध उच्च है एवं लाल तप्त होने पर आक्साइड नही बनता है।
851) प्रतिदिप्त नलिका में चोक लगाई जाती है चोक कुण्डली परिपथ में विद्युत धारा के कम करती है।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 9 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
यदि आपको ये भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान के प्रश्न Physics questions (भौतिक विज्ञान) संबंधित प्रश्न Top gk In Hindi आपको कैसा लगा रहा है नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।

852) वैज्ञानिक प्रो॰ यू॰ आर॰ राव अन्तरिक्ष अनुसंधान से सम्बधित है बैज्ञानिक प्रो॰ मेधनाद साध ऊष्मागतिकी एवं खगोल भौतिकी से सम्बधित है।
853) नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में जर्मेनियम अनिवार्य तत्व है।
854) केबाल्ट साधारणतः विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है क्योकि यह गामा किरणें उत्सर्जित करता है।
855) ट्रांजिस्टर मिष्रित अर्द्वचालक के बनाये जाते है।
856) पेय जल में गामा उत्सर्जक समस्थानिक है या नहीं इसकी पुष्टि प्रस्फुरण गणक से की जा सकती है।
857) कैथेड किरणें सरल रेखा मे चलती है।
858) इलैक्ट्रॉन , पॉजिट्रॉन प्रतिकण युग्म है।
859) न्यूट्रॉनों आवेशरहित होता है किन्तु इसका द्रव्यमान होता है।
860) थोरियम को विविकरण द्वारा प्लूटोनियम में बदला जा सकता है।
861) एक ट्रांजिस्टर का प्रयोग प्रवर्धक के रूप में किया जाता है।
862) गामा किरणें का प्रयोग केंसर के इलाज , कीटाणुओं का नाश करने में तथा खाध पदार्थो को सुरक्षित रखने में किया जाता है।
863) किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है , यह नियम ओम का है।
864) सर्वप्रथम औधोगिक यन्त्र मानव का निर्माण 1960 अमेरिका में हुआ था।
865) सूर्य के चारों चक्कर लगाते ग्रह का वेग अधिकतम होता है जब सूर्य के समीप होता है।
866) जब सेना की टुकडी पूल को पार करती है , तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता है क्योकि पैरों से उत्पन्न ध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है।
867) प्रोटान की खोज रदरफोर्ड ने की थी।
868) इलैक्ट्रॉन की खोज जे॰के॰ थामसन ने की थी।
869) न्यूट्रॉन की खोज चैडविक ने की थी।
870) पॉजिट्रान की खोज एण्डरसन ने की थी।
871) पृथ्वी तल से ऊपर या नीचे जाने पर गुरूत्वीय त्वरण का मान घटता जाता है।
872) डायनेमो यान्त्रिक ऊर्जा के विद्युत ऊर्जा में बदलता है।
873) आइन्सटीन की खेज प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या एवं आपेक्षिकता का सिद्वान्त है।
874) कैथोड किरणे सीधी रेखा में चलती हैं।
875) निकट दृष्टि दोष से पीडित व्यक्ति के चश्में में समतल - अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
876) फोटॉन प्रकाश ऊर्जा का पैकेट होता है।
877) सिलिकॉन चिप्स जिसको कि कम्प्यूटर में प्रयोग किया जा रहा है गेलियम आसैनाइड के बने होते है।
878) पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम इण्डियन सांख्यिकीय संस्थान , केलकता 1955 में लगाया गया था।
879) मोटर विद्युत् ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में बदलती है।
880) बैटरी रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है।
881) माइक्रोफोन ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है।
882) दाब बढने पर वर्फ का गलनांक घटता है।
883) पृथ्वी केन्द्र पर वस्तु का द्रव्यमान अपरिवर्तित रहता है भार शून्य होता है।
884) जल काँच व हीरे में प्रकाश की चाल - जल- काँच - हीरा क्रम में होती है।
885) इस्पात / हाथी दाँत की गोली अधिक प्रत्यास्थ होती है।
886) आइन्सटीन को नोबेल पुरूस्कार प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या पर मिला था।
887) दलदल में फसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है क्योकि क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है।
888) एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व आक्सीजन गैस के अणु बराबर संख्या में हो यदि गुब्बारे में छेद कर दिया जाए तो हाइड्रोजन गैस तेजी से निकलेगी।
889) यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बगैर पृथ्वी सिकुडकर अपनी वर्तमान त्रिज्या की आधी रह जाये तो दिन 6 घण्टे का होगा।
890) अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की अपेक्षा अधिक गर्मी महसूस करते हैं।
891) झरने से जब जल ऊचाई से गिरता है तो उसका ताप बढ जाता है।
892) ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात् भी जलीय जन्तु जीवित रह सकते है क्येकि नाभिकियों रिएक्टरों मे नियन्त्रक छडें कैडियम की होती है।
893) र्क्वाटज घडिया दाव विद्युत प्रभाव सिद्वान्त के अनुसार कार्य करती है।
894) सन् 1945 में नागासाकी पर गिराये गये बमों में प्लूटोनियम का उपयोग किया गया था।
895) उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत हाता है क्योकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है।
896) एक अश्व शक्ति में 746 वाट होते है।
897) कोई कण एक सें॰ में जितने कम्पन करता है उस संख्या को उसकी आवृति कहते है।
898) एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर वाहे फैलाए खडा हो एकांएक वह बाहे सिकोड लेता है स्टूल का कोणीय वेग बढ जायेगा।
899) 25 डिग्री सें॰ पर जल से भरी एक बन्द बोतल चन्द्रमा पर ले जाई जाती है यदि चन्द्रमा की सतह पर बोतल की डाट खेल दी जाए तो जल उबलने लगेगा।
900) चन्द्रमा पर एक बम विस्फोट होता है तो पृथ्वी पर उसकी आवाज सुनाई नही देती है क्योकि चन्द्रमा व पृथ्वी के बीच माध्यम नहीं है।
अन्य पार्ट भी देखे
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
यदि आप के इस लेख से Physics questions Top gk In Hindi के भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान विज्ञान प्रश्न (भौतिक विज्ञान) समान्य प्रश्न  से संबंधित कोई प्रश्न या सवाल ही तो नीचे लिखकर हमें बताएं।

भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 8 प्रश्न In Hindi


भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 8 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi

Physics questions Top gk 5000 part 8 In Hindi भौतिकी विज्ञान प्रश्न टॉप भौतिक शास्त्र प्रश्न के सभी प्रकार से इस लेख में सामिल किया है। जो आपको अवश्य ही पसंद आयेंगे। भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Physics questions Top gk In Hindi में जो कि भौतिकी विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी। भौतिक शास्त्र के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए है।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 8 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
यदि आप किसी भी COMPITION एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, RAILWAY, PATWARI, UPSC का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

भौतिक विज्ञान संबंधित प्रश्न ।  Physics questions Top gk In Hindi


701) कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं - पृष्ठ तनाव के कारण
702)  यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है - न्यूटन/मी.2
703) विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? - हेनरी शीले ने
704) दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? - बढ़ता है
705) उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? - लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
706) इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है? - विशिष्ट गुरुत्व
707) एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग बढ़ जायेगा
708)  चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है - पलायन वेग
709) टेलिस्कोप को अविष्कार गैलीलियो ने किया था।
710) हवाई जहाज का अविष्कार राइट ब्रदर्स ने किया था।
711)  हैलीकॉप्टर का अविष्कार ब्रेक्वेट ने किया था।
712) भारी हल्की वस्तुओं को निर्वात् में गिराया जाता है तो दोने साथ साथ गिरती है।
713) दिन के समय पृथ्वी समुद्र के पानी की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म हो जाती है क्योकि जल की विशिष्ट उष्माधारिता बहुत अधिक हाती है।
714) निर्वात् में प्रकाश की चाल होती है - 3x108 मीटर/सेकेण्ड
715) वे राशियाँ जिनमें दिशा व परिमाण दोनो की आवश्यकता होती है वह सदिश राशियाँ होती है जैसे वेग, बल, त्वरण, विस्थापन आदि।
716) वे राशियाँ जिनमे परिमाण की आवश्यकता होती है अदिश राशियाँ होती है जैस चाल, किलोग्राम, मीटर आदि।
717) एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी पृथ्वी और सूर्य के बीच की है।
718) पटाखों व बारूद में लाल रंग स्ट्राँशियम के कारण होता है।
719) दही को बिलोकर मक्खन निकाला जाता है।तो उसमें अपकेन्द्रण बल लगता है (इलैक्ट्रान नाभिक की परिक्रमा अभिकेन्द्रिय के सिद्वान्त पर करते है)।
720) बैरोमीटर को अविष्कार टौरिसली ने किया था।
721) सरल यन्त्र , किसी व्यक्ति की सहायता कम बल का प्रयोग करके भी अधिक मात्रा में काम करने में करता है।
722) आर्यभटट् ने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएं पृथ्वी की ओर गुरूत्वाकर्षित होती हैं।
723) जेट इन्जन रेखिक संवेग संरक्षण के सिद्वान्त पर कार्य करता है।
724) चन्द्रमा की सतह से पलायन वेग का मान पृथ्वी की सतह की अपेक्षा कम होता है क्योकि चन्द्रमा की त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से कम है।
725) साइकिल चालक मोड पर साइकिल मोडते समय अन्तर की ओर झुकता है क्योकि उसे उपयुक्त अभिकेन्द्रीय बल मिल जाता है।
726) एक समान वृत्तीय गति में त्वरण एंव वेग दोने ही परिवर्ती होते है।
727) टेनिस की गेंद मैदान की अपेक्षा किसी पहाडी पर अधिक ऊची लछलती है क्योकि पर्वतो पर पृथ्वी का गुरूत्वीय त्वरण कम हो जाता हैं।
728) साईकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल लगाना पडता है क्योकि चालक जडत्व पर विजय पाने के लिए अधिक बल लगाता है।
729) पर्वतारोही पर्वतारोहण के समय आगे की ओर झुक जाता है क्योकि उसके गुरूत्व केन्द्र से होकर गुजरने वाली उर्घ्व रेखा उसके आगे झुकने में सन्तुलन की स्थिति में आ जाती हैं।
730) नदी से निकलकर समुद्र में प्रवेश करते ही जहाज कुछ ऊपर उठ जाता है क्योकि समुद्र के जल का घनत्व अधिक होता हैं।
731) यदि पृथ्वी का गुरूत्वीय बल अचानक लुप्त हो जाए , तो वस्तु का भार शून्य हो जायेगा तथा द्रव्यमान वही रहेगा।
732) पृथ्वी के चारो ओर एक विशेष वृत्तीय कक्षा में विभिन्न द्रव्यमान के दो कृत्रिम उपग्रह नियत चाल से घूम सकते है।
733) जव घोडा तागें की खीचता है , तो टांगा पृथ्वी पर घोडे के पैरो द्वारा लगाए गए प्रतिक्रिया बल के कारण आगे बढता है यह न्यूटन के तृतीय नियम पर आधारित है।
734) डबल डेकर बस में ऊपरी डिब्बे में यात्रियो के खडे रहने की अनुमति नहीं दी जाती क्योकि बस का गुरूत्व केन्द्र ऊचा न हो जाए जिससे बस लुढकने की सम्भावना रहती है।
735) ग्रहों की गति के नियम कैपलर ने प्रतिपादित किए थे।
736) घडी में चाबी देने का उद्देश्य उसमें ऊर्जा का भण्डारण करना होता हैं यह ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा कहलाती है।
737) एक वस्तु का भार निर्वात में अधिकतम होगा।
738) सरल लोलक का आवर्तकाल दो गुना हो जाएगा, यदि इसकी लम्बाई चार गुना कर दी जाए।
739) एक पिण्ड विराम अवस्था में अचानक समान द्रव्यमान के दो खण्डो में विभक्त हो जाता है।जो गतिशील हो जाते है दोना खण्ड एक दूसरे को विपरीत दिशा में समान वेग से गति करेगें।
740) दोलन करते सरल लोलक की स्थितिज ऊर्जा किनारो की स्थितियों पर अधिकतम होती है।
741) स्याही का सोखना , भूमिगत जल का ऊपर चढना , सूती कपडे पर जल की बूॅद का फेलना केशिकत्व के उदाहरण है।
742) जल की सतह पर सुई तैरती है , इसका कारण पृष्ठ तनाव है।
743) गैस के अणुओ की गतिज ऊर्जा 0 कैल्विन ताप पर शून्य होती है।
744) प्रायः तेज ऑधी आने पर फूस की या टीन की हल्की छते उड जाती है क्योकि छत के ऊपर बहने वाली उच्च वेग की वायु छत की सतह पर दाव उत्पन्न कर देती है तथा छत के नीचे दाब सामान्य रहता है।
745)  नलकूप का पानी सर्दियों में गरम और गर्मियों में ठण्डा होता है क्योकि सर्दियों में भूगर्भ से निकलने वाले पानी के तापमान की तुलना में बाहर का तापमान अधिक निम्न होता हैं, गर्मियों में इसके विपरीत होता है।
746) यदि किसी बन्द बर्तन में भरी हुई गैस के गर्म किया जाए तो गैस दाब बढ जाता है क्योकि गैस के अणुओ की गतिज ऊर्जा बढ जाती है और वे बर्तन की दीवारो से जल्दी जल्दी टकराते है।
747) पहाडो पर कभी कभी नाक व मुॅह से खून गिरने लगता है क्योकि ऊचाई बढने के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है।
748) उडान भरने से पहले हवाई जहाज कार्यकारी वायुदाब बढाने के लिए दौडाया जाता हैं।
749)  गहराई बढने के साथ द्रव का दाब वढता है इसलिए बाघ की नीचे की दीबार मौटी बनाई जाती है।
750) उडते हवाई जहाज में फाउण्टेन पेन की स्याही बाहर बहने लगती है क्योकि कम वायुमण्डल दाब के कारण पेन में स्थित वायु फेलने लगती है।
751)  द्रव में अधिक त्रिज्या वाली केशनली में द्रव कम चढता है।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 8 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
यदि आपको ये भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान के प्रश्न Physics questions (भौतिक विज्ञान) संबंधित प्रश्न Top gk In Hindi आपको कैसा लगा रहा है नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।
752) सामान्य वायुमण्डलीय दाब 760 मिलीमीटर पारा स्तम्भ होता हैं।
753) प्रेट्रोल में लगी आग को हम पानी से नही बुझा सकते क्योकि पानी भारी होने की वजह से नीचे चला जाता है और पेंट्रोल ऊपरी सतह पर आकर जलता रहता हैं।
754) रेलगाडी के प्लेटफार्म पर बनी लाइन के अन्दर (पीछे)खडा होना चाहिए क्योकि जब ट्रेन आती है तो व्यक्ति आगे निम्न वायुदाब तथा व्यक्ति के पीछे उच्चवायु दाब का क्षेत्र बन जाता है तथा मनुंष्य आगे गिरने का खतरा रहता है।
755) वायुमण्डल में बादलों के तैरने का कारण उनका कम घनत्व है।
756) वायु पम्प हवा भरने के बाद गर्म हो जाता है क्योकि वायु के सम्पीडन के कारण ऊष्मा उत्पन्न होती है।
757) क्र्रान्तिक ताप पर द्रव का पृष्ठ तनाव शून्य हेता है।
758)  ताप बढने पर गैस की श्यानता बढती है तथा द्रव की घटती हैं।
759) मानव शरीर का सामान्य ताप 310 केल्विन होता है।
760) पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाते है यह सबसे पहले कांपरनिकस ने सिद्व किया था।
761) किसी पदार्थ का क्रान्तिक ताप वह ताप है जिससे अधिक ताप पर गैसीय अवस्था मे उस पदार्थ को कभी भी द्रवित नहीं किया जा सकता है।
762) साइकिल के ट्यूब अधिकतर गर्मियों में फटते है क्याकि गर्मी के कारण ट्यूब में उपस्थित वायु फेलती है और इस फेलाव के कारण ट्यूब फट जाती है।
763) प्रेशर कुकर में खाना कम समय में तैयार हो जाती हैं क्योकि जल का क्वथनांक बढ जाता है।
764) ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक पारा है।
765) ब्राहाण्ड में न्यूनतम सम्भव ताप -273 डिग्री सें॰ है।
766) द्रव पातमापी की अपेक्षा गेस तापमापी अधिक सुग्राहक होते है, क्योकि गैसो में द्रव की अपेक्षा अधिक ऊष्मीय प्रसार होता हैं।
767) भारी मशीनो में ग्रेफाइट स्नेहक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।
768) आटो माबाइल्स में जलीय ब्रेक पास्कल के सिद्धान्त पर कार्य करता है।
769) मैनोमीटर का प्रयोग गैस का दाब मापने में किया जाता है।
770) फेदोमीटर का प्रयोग समुद्र की गहराई मापने में किया जाता हैं।
771) क्रायोमीटर का प्रयोग निम्न ताप मापने में किया जाता है।
772) डेजीमीटर का प्रयोग गैस का घनत्व मापने में किया जाता है।
773)  ब्राहाणड में हाइड्रोजन सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता हैं।
774) चावल को पकाने में ऊचे स्थान पर अधिक समय लगता है क्योकि वहाँ निम्न वायुदाव रहता है।
775) ठण्डे स्थानों पर जल के पाइप अधिक ठण्ड में फट सकते है क्योकि जब जल जमता है तो इसका आयतन बढ जाता है।
776) ऊष्मा विकिरण प्रक्रिया से सर्वाधिक तीब्र गति से स्थानान्तरित होती है।
777) पारा तापमापी 212 डिग्री सें॰ ताप तक मापन में प्रयुक्त होते है।
778)  एक रेडियो दूरदर्शी में उच्च केणीय विभेदन क्षमता होती है परवलयाकार डिश एयिरल होता है , ग्रहों तथा तारें की जानकारी अधिक विस्तार से देता हैं।
779) रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है।
780) प्रिज्म द्वारा बैगनी रंग का विचलन अधिकतम होती है।
781) अवरक्त विद्युत चुम्बकीय तरंग की तरंगदैर्ध्य अधिकतम होती है।
782) प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश अपने घटक रंगों में विक्षेपित हो जाता है , क्योकि विभिन्न रंगों की किरण विभि न्न कोणों पर विचलित हो जाती है।
783) लाल किरणें नीले प्रकाश से तरंग दैर्ध्य में भिन्न होता है।
784) कमरे में रखे हुए एक चालू र्रेंफ्रजरेटर के दरवाजे खुले छोड दिए जाए तो कमरे का ताप बढता है।
785)  जल का क्वथंनाक जल की खुली सतह के ऊपर के दाब पर निर्थर करता है।
786) यदि जल को 10 डिग्री से॰ से 0 डिग्री से॰ तक ठण्डा किया जाए तो जल का आयतन 4 डिग्री से॰ तक तो कम होगा फिर बढेगा।
787)  यदि वस्तु का ताप धीरे धीरे कम किया जाए , तो उस वस्तु के पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा धारिता अपरिवर्तित रहती है।
788) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन तब होता है , जब प्रकाश हीरे से काँच में जाता है।
789) यदि लेन्स द्वारा देखने पर अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता है तो वह लेन्स अवतल लेन्स है।
790) संध्या के समय , जब सूर्य क्षितिज से नीचे चला जाता है तो वह कुछ समय तक दिखाई देता रहता है। क्योकि पृथ्वी के समीप की वायु ऊपरी वायु से अधिक सघन होती है।
791) सूक्ष्मीदर्शी के अभिदृश्यक की फोकस नेत्रिका की फोकस दूरी से अधिक दूरी है।
792) यदि संडक पर खडे हुए व्यक्ति को अपने सामने लगी हुई शीशे की खिडकी में अपना प्रतिबिम्ब बडा दिखाई देता है तो वह उस शीशे के अन्दर की ओर उत्तल होता है।
793) प्रोफेसर रमन को प्रकाश के प्रकीर्णन के लिए नोवेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
794) लेसर, कलासम्बद्ध प्रकाश का उच्च तीव्रता का पुंज उत्पन्न करने की युक्ति है।
795) सितार तथा वाणी के बजाए गए समान स्वर गुणता में भिन्न होते है तथा मनुष्य की आवाज पिच में भिन्न होती है।
796)  20000 हर्ज से अधिक आवृति की अनुदैर्ध्य तरंगों से उत्पन्न ध्वनि पराष्रव्य ध्वनि कहते है।
797) जब हम कमरे के अन्दर बैठे होते है तब हमें दूसरे कमरे का शोर विवर्तन के कारण सुनाई देता है।
798) किसी प्रतिध्वनि को सुनने के लिए मूल आवाज और प्रतिध्वनि की बीच का समय अन्तराल 1/10 सेंकण्ड से अधिक होता है।
799) ध्वनि स्वर की पिच आवृति पर निर्भर करती है।
800) दाँत के डाक्टर का दर्पण अवतल होता हैं।

अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
यदि आप के इस लेख से Physics questions Top gk In Hindi के भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान विज्ञान प्रश्न (भौतिक विज्ञान) समान्य प्रश्न  से संबंधित कोई प्रश्न या सवाल ही तो नीचे लिखकर हमें बताएं।

भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 7 प्रश्न In Hindi


भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 7 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi

Physics questions Top gk 5000 part 7 In Hindi भौतिकी विज्ञान प्रश्न टॉप भौतिक शास्त्र प्रश्न के सभी प्रकार से इस लेख में सामिल किया है। जो आपको अवश्य ही पसंद आयेंगे। भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Physics questions Top gk In Hindi में जो कि भौतिकी विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी। भौतिक शास्त्र के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए है।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 7 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
यदि आप किसी भी COMPITION एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, RAILWAY, PATWARI, UPSC का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

भौतिक विज्ञान संबंधित प्रश्न ।  Physics questions Top gk In Hindi

601)  विद्युत परिपथों को ताप-वैद्युत युग्म द्वारा अतितापन से बचाया जा सकता है ।
602)  फ्यूज विद्युत के उष्मीय सिद्धांत पर आधारित होता है ।
603)  एक ट्रांसफॉर्मर वोल्टता (विभवांतर) बदलने का कार्य करता है ।
604) किसी तार का विशिष्ट प्रतिरोध तार के पदार्थ पर निर्भर करता है ।
605) चार्ज की मात्रा की इकाई एम्पियर घण्टा होती है
606) धारा वाहक कुण्डली में ऊर्जा चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में संग्रहीत होती है ।
607) एक-दूसरे के समांतर एक ही दिशा में गतिमान दो इलेक्ट्रॉन धाराएँ एक-दूसरे को आकर्षित करती हैं ।
608) एक वोल्ट एक जूल प्रति कूलॉम के बराबर होता है ।
609)  एक चालक में Y सेकेंड के लिए X ऐम्पियर धारा प्रवाहित होती है, उस चालक में xy कूलॉम आवेश प्रवाहित होगा ।
610) भवर धारा हानियों को कम करने हेतु ट्रांसफॉर्मर क्रोड को परतदार बनाया जाता है ।
611) दो भिन्न धातु प्लेटों को एक विद्युत अपघट्य में निमज्जित किया जाता है, प्लेटों के बीच कार्यकारी विद्युत वाहक बल प्लेटों के क्षेत्रफल पर निर्भर करेगा ।
612) एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल - अपरिवर्तित रहेगा
613) हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है - अनुनाद के कारण
614) ‘वेन्चुरीमीटर’ से क्या ज्ञात करते हैं? - जल के प्रवाह की दर
615) चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि - पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
616) यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा - 12 घण्टे का
617) उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? — स्प्रिंग घड़ी
619) यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण - 2% घट जायेगा
620) मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्वति सन् 1971 मे लागू की गई थी।
621) घरों में विद्युत की पूर्ति 220 वोल्ट पर की जाती है, इसमें 220 वोल्ट शीर्ष वोल्टेज को प्रदर्शित करता है
622) मैगर द्वारा अति निम्न प्रतिरोध को मापा जाता है
623) घरों मे पंखे और लैम्प तथा सड़क किनारे लैम्प समांतर क्रम में लगाये जाते हैं
624) वैद्युत ऊर्जा = शक्ति  समय ।
625) ओम का नियम अर्द्ध चालकों पर लागू नहीं होता है ।
626) एक स्टोरेज बैटरी का विद्युत वाहक बल इलेक्ट्रोड की प्रकृति पर निर्भर करता है ।
627) D.C.का उपयोग विच्छेदन, विद्युत अपघटन तथा विद्युत चुम्बक इत्यादि बनाने में होता है ।
628) 1000 वॉट 200 वोल्ट वाली विद्युत इश्तरी की तापन कुण्डली का प्रतिरोध 40Ω होता है ।
629) एक 55 वाट् के लैम्प को 220 वोल्ट के मुख्य तार से संयोजित किया जाता है, लैम्प में धारा 0.25 ऐम्पियर होगी ।
630) अगर प्रतिरोध श्रेणी क्रम में लगे हों, तो समतुल्य प्रतिरोध R = R1 + R2 + R3 +…….. होगा ।
631)  अगर प्रतिरोध समांतर क्रम में लगे हों, तो समतुल्यप्रतिरोध 1/R = 1/R1 + 1/R2 + 1/R3 +……… होगा ।
632) 2 - 2 ओम के दो प्रतिरोधों का तुल्य प्रतिरोध 2Ω + 2Ω = 4Ω होगा ।
633) 15Ω, 20Ω तथा 30Ω के प्रतिरोध समांतर क्रम में लगे हैं, तो इनका तुल्य प्रतिरोध 60/9Ω होगा ।
634) दो प्रतिरोध 3Ω और 6Ω समानांतर में जुड़े हों, तो समतुल्य प्रतिरोध 2Ω होगा ।
635) R प्रतिरोध के तार को n बराबर भागों में काटा जाता है, फिर इन को समांतर क्रम में जोड़ा जाता है, इसका तुल्य प्रतिरोध R/n2 होगा ।
636) 100 वॉट 220 वोल्ट वाली एक विद्युत बत्ती में विद्युत धारा 5/11 ऐम्पियर होगी ।
637) 15 वोल्ट वि.वा.बल की बैटरी से जुड़े एक प्रतिरोध में 2 ऐम्पियर धारा प्रवाहित हो रही है, इस परिपथ से 5 सेकेंड के बाद 75 जूल ऊर्जा विसरित होगी ।
638) तीन प्रतिरोधक, प्रत्येक 2 Ω, एक त्रिभुज की भाँति जोड़े जाते हैं, किन्ही दो कोणों के बीच का प्रतिरोध 4/3 Ω होगा ।
639) तीन प्रतिरोधक R1 , R2 , R3 श्रेणी क्रम में इस प्रकार जुड़े हैं कि R1  R2  R3 तो R1 में शक्ति व्यय अधिकतम होगा ।
640) 100 वाट् 250 वोल्ट चिन्हित बल्ब से 0.4 A धारा प्रवाहित होती है ।
641) चुम्बक में आकर्षण, विकर्षण एवं निर्देशन का गुण होता है ।
642) प्राकृतिक चुम्बक कोहे का आक्साइड, मैग्नेटाइट (Fe3O4) होता है ।
643) चुम्बक के सिरों के समीप चुम्बकत्व सबसे अधिक होता है । ये चुम्बक के ध्रुव कहलाते हैं । चुम्बक के ठीक मध्य में चुम्बकत्व नहीं होता है ।
644) अकेले चुम्बकीय ध्रुव का कोई अस्तित्व नहीं होता है ।
645) चुम्बक के विजातीय ध्रुव के बीच आकर्षण तथा सजातीय ध्रुव के बीच विकर्षण होता है ।
646) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है, इसका मात्रक गॉस या न्यूटन/ऐम्पियर-मीटर अथवा वेबर/मी2 या टेसला होता है ।
647) चुम्बक वाहक बल की इकाई ऐम्पीयर फेरो होती है ।
648) चुम्बकीय बल रेखाएं उत्तरी ध्रुव से निकलती है और दक्षिणी ध्रुव पर समाप्त होती है ।
649) प्रति चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकशीलता बहुत कम होती है ।
यदि आपको ये भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान के प्रश्न Physics questions (भौतिक विज्ञान) संबंधित प्रश्न Top gk In Hindi आपको कैसा लगा रहा है नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 7 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
650) सबसे शक्तिशाली नाल चुम्बक होता है ।
651) अस्थाई चुम्बक बनाने के लिए नर्म लोहे का प्रयोग किया जाता है ।
652) स्थाई चुम्बक बनाने के लिए स्पात (steel) का प्रयोग किया जाता है ।
653) पृथ्वी एक प्राकृतिक चुम्बक का कार्य करता है ।
654) एक हल्के चुम्बक को उत्तरी ध्रुव पर लाया जाए एवं एक रस्सी द्वारा इसके मध्य बिंदु से लटकाया जाए, तो इसका उत्तरी ध्रुव ऊपर की ओर इंगित करेगा
655) एक चुम्बक में चुम्बकत्व इलेक्ट्रॉनों की प्रचक्रण गति के कारण होता है ।
656) दो चुम्बकों के बीच की दूरी आधा कर दी जाये, तो दोनों चुम्बकों के बीच आकर्षण या विकर्षण उनके मूल मान का 2 गुना हो जायेगा
657)  अत्यधिक ऊँचे ताप की माप किससे की जाती है? - पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
658) सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है? - पाइरोमीटर तापमापी द्वार
659) न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है? - 273°C
660) ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? - ताप संरक्षण
661) कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है? - सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
662) चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखते हैं? - उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।
663) भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? - 24 घण्टे
664) एक किलो चीनी का भार - समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
665) चुम्बक को स्वतंत्रता पूर्वक लटकाने पर वह सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा में रूकता है ।
666) हथौडे से पीटने एवं गर्म कर लाल करने से चुम्बकत्व समाप्त हो जाता है ।
667) यदि चुम्बक को इस प्रकार से रखा जाए कि उसका उत्तरी ध्रुव दक्षिण दिशा में रहे और दक्षिणी ध्रुव उत्तर दिशा में रहे, तो कुछ दिनों में चुम्बक का चुम्बकत्व समाप्त हो जायेगा ।
668) यंत्रों को बाहरी मैग्नेटिक फिल्ड से बचाने के लिए काँच के आवरण का प्रयोग किया जाता है ।
669) मुक्त रूप से लटकती चुम्बकीय सुई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ 18  का कोण बनाता है ।
670) एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार - अपरिवर्तित रहेगा
671) लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? - पृष्ठ तनाव के कारण
672) गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा - 10 मिनट से अधिक
673) दो वेक्टर जिनका मान अलग है? - उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
674) ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है - प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
675) द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है - श्यानता
676) गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर - बढ़ती है
677) यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि - अधिक होती
678) विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है - फ़ैराडे के नियम
679) निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है? - न्यूट्रॉन बम
680) प्रकाश विद्युत सेल - प्रकाश को विद्युत में बदलता है
681) जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी? - न्यूट्रॉन
682) घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? - कम हो जाएगा
683) कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? - इंजन को ठण्डा रखना
684) निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है - बैंगनी
685) स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी? - 4 मीटर
686) रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है - रेडियों तरंगों का परावर्तन
687) लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है - विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
688) मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है? - केवल संवहन
689)  एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है? - हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें
690) परमाणु घड़ी निम्न प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है - पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
691) क्वार्टज घड़िया निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती हैं - दाब विद्युत प्रभाव
692) धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है? - क्रुक्स
693)  सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है? - आर्गन के साथ मरकरी वेपर
694)  खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए - उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का
695)  केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है - 0° K
696) भारतीय विज्ञान संस्थान’ कहाँ स्थित है? -बैंगलोर में
697) पराध्वनिक विमानों की चाल होती है - ध्वनि की चाल से अधिक
698)  किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं? - डाप्लर प्रभाव
699) वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए, तो ध्वनि की चाल क्या होगी? - 332 मी./से
700) एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो - हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी

अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
यदि आप के इस लेख से Physics questions Top gk In Hindi के भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान विज्ञान प्रश्न (भौतिक विज्ञान) समान्य प्रश्न  से संबंधित कोई प्रश्न या सवाल ही तो नीचे लिखकर हमें बताएं।

भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 6 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi

भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 6 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi

Physics questions Top gk 5000 part 6 In Hindi भौतिकी विज्ञान प्रश्न टॉप भौतिक शास्त्र प्रश्न के सभी प्रकार से इस लेख में सामिल किया है। जो आपको अवश्य ही पसंद आयेंगे। भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Physics questions Top gk In Hindi में जो कि भौतिकी विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी। भौतिक शास्त्र के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए है।

यदि आप किसी भी COMPITION एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, RAILWAY, PATWARI, UPSC का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

भौतिक विज्ञान संबंधित प्रश्न ।  Physics questions Top gk In Hindi



501) दूरदर्शी में दो उत्तल लेंस होते हैं ।
502) दर्शन कोण जितना छोटा होता है, वस्तु उतनी ही छोटी दिखाई पड़ती होती है ।
503) हीरा का चमकना तथा मृग मरीचिका का बनना पूर्ण आंतरिक परिवर्तन के कारण होता है ।
504) पानी के अंदर हवा का बुलबुला अवतल लेंस की भांति कार्य करता है ।
505) अवतल दर्पण में वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों प्रतिबिम्ब बनते हैं ।
506) उत्तल दर्पण में केवल काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनते हैं ।
507) काल्पनिक प्रतिबिम्ब हमेशा सीधा बनता है ।
508) वास्तविक प्रतिबिम्ब हमेशा उल्टा बनता है ।
509) अवतल दर्पण का काल्पनिक प्रतिबिम्ब हमेशा वस्तु से बड़ा एवं उत्तल दर्पण का काल्पनिक प्रतिबिम्ब हमेशा वस्तु से छोटा बनता है ।
510) चलचित्र में प्रति सेकेंड 24 चित्र दिखाये जाते हैं ।
511)आकाश तथा समुद्र का रंग प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण नीला प्रतीत होता है
512) प्रकाश किरणों की प्रकृति तरंग एवं कण दोनों के समान होती है ।
513) प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है, क्योंकि इसकी तरंग दैर्ध्य बहुत छोटी होती है
514) जब प्रिज्म से प्रकाश किरण गुजरती है तथा रंगों का जो समूह उत्पन्न होता है उसे वर्णक्रम कहते हैं ।
515) जल के अंदर वायु का बुलबुला अपसारी (अवतल लेंस) लेंस की भाँति कार्य करता है ।
516)  समतल दर्पण 120  कोण पर झुके हैं,तो उनके बीच रखी वस्तु के प्रतिबिम्बों की संख्या तीन होगी ।
517) दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है वह वस्तु से छोटा व उल्टा होता है ।
518) जब किसी दर्पण को  कोण से घूर्णित किया जाये,तो परावर्तित किरण का घूर्णन 2  होगा ।
519) प्रकाश तंतु पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है ।
520) एक चश्मे के लेंस की फोकस दूरी -50 सेमी.है, इसकी क्षमता -2D होगी ।
521) विद्युत चुम्बकीय तरंग एवं प्रकाश तरंग का वेग समान होता है ।
522) होलोग्राम किसी वस्तु का त्रिविमीय चित्र होता है ।
523) हीरे रात में चमकते हैं, क्योंकि उच्च अपवर्तनांक के कारण प्रकाशिकी किरणें आंतरिक रूप से परावर्तित होती हैं ।
524) ज्योति फ्लक्स का मात्रक ल्यूमेन होता है
525) इद्रधनुष में लाल रंग का विक्षेपण अधिक होता है ।
526) दो समांतर दर्पणों के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता है, इसमें बने प्रतिबिम्बों की संख्या असंख्य होगी ।
527) तारों के टिमटिमाने का कारण वातावरणीय अपवर्तन होता है ।
528) टी.वी.रिमोट में एक छोटा ट्रांसमीटर होता है जिससे अवरक्त सिग्नल निकलता है ।
529) आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण परितारिका के द्वारा होता है ।
530) मानव आँख हरा प्रकाश के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील होती है ।
531) एक तरंग की आवृत्ति 120Hz है, यदि तरंग की चाल 480 मी./से. हो, तो उसकी तरंग दैर्ध्य 4 मी. होगी
532) एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में अभिदृश्यक एवं नेत्रिका की आवर्धन क्षमताएं क्रमश- m1 एवं  m2 हैं, सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता m1   m2  होगी ।
533) किसी भी खोखले चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र शून्य होता है । यदि ऐसे चालक को आवेशित किया जाए तो सम्पूर्ण आवेश उसके बाहरी पृष्ठ पर ही रहता है । अत- खोखला गोला एक विद्युत परिक्षक का कार्य करता है । यहीं कारण है कि यदि किसी कार पर तड़ित विद्युत गिर जाये तो कार के अंदर बैठे व्यक्ति पूर्ण सुरक्षित- होते हैं । तड़ित से प्राप्त आवेश कार की बाहरी सतह पर ही रहता है ।
534) विद्युत विभव एवं विभवांतर दोनों ही अदिश राशियां हैं, दोनो का एस.आई.मात्रक वोल्ट होता है ।
535) विद्युत धारा - किसी चालक में विद्युत आवेश के प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं । विद्युत धारा की दिशा धन आवेश की गति की दिशा की ओर मानी जाती है । इसका एस.आई. मात्रक एम्पियर है । यह एक अदिश राशि है ।
536) विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा प्रोटॉन के प्रवाह की दिशा एवं इलेक्ट्रॉन के प्रवाह के विपरीत दिशा की ओर होती है ।
537) अमीटर विद्युत धारा मापता है ।
538) ए.सी.डायनेमों या जनरेटर विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है ।
539) प्रत्यावर्ती जनित्र से दिष्ट धारा प्राप्त करने के लिए उसमें कम्यूटेटर लगाया जाता है ।
540) विद्युत मोटर विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य नहीं करता है ।
541) माइक्रोफोन विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर आधारित होता है ।
542) दो आवेशों के बीच की दूरी दुगुनी करने में उनके बीच का बल चौथाई हो जाता है ।
543) प्रतिरोध का एस.आइ.मात्रक ओम (Ω) होता है ।
544) ताप बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध बढ़ता है ।
545) ताप बढ़ने पर अर्द्धचालक का प्रतिरोध घटता है ।
546) चालक का प्रतिरोध चालक की लम्बाई के समानुपाती होता है ।
547) चालक का प्रतिरोध अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है ।
548) विद्युत धारिता का एस.आइ.मात्रक फैराड होता है ।
549) एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध शून्य होना चाहिए । इसे श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है
550) एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध अनंत होना चाहिए । इसे समानांतर क्रम में जोड़ा जाता है ।
551)  गैल्वेनोमीटर विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति बताने वाला यंत्र है
यदि आपको ये भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान के प्रश्न Physics questions (भौतिक विज्ञान) संबंधित प्रश्न Top gk In Hindi आपको कैसा लगा रहा है नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 6 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi


552) ट्रांसफार्मर विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करने वाला यंत्र है । यह केवल प्रत्यावर्ती धारा (ए.सी.) के लिए प्रयुक्त किया जाता है ।
553) चाँदी सबसे अच्छा चालक होता है, इसमें मुक्त इलेक्ट्रॉन की अधिकता होती है ।
554) सेरामिक्स सबसे अच्छा अचालक है, अचालक मे मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं
555) घरों मे आने वाली प्रत्यावर्ती धारा का विभव प्रत्येक चक्र में +311 वोल्ट से ‌-311 वोल्ट तक बदल जाता है ।
556) सूखे मानव शरीर का प्रतिरोध लगभग 50,000Ω एवं भींगे शरीर का प्रतिरोध लगभग 10,000Ω होता है ।
557) मानव शरीर को झटका पैदा करने के लिए  A विद्युत धारा काफी है । अर्थात् 50V विभवांतर से कम विभवांतर की धारा झटका उत्पन्न नहीं करेगी
558) विद्युत विभवान्तर का मात्रक जूल/कूलाम होता है, इसे वोल्ट भी कहते हैं ।
559) बल्ब से वायु निकाल दी जाती है क्योंकि तंतु के गर्म होने पर वह वायु की आक्सीजन से संयोग करके जल जायेगा ।
560) नाइट्रोजन तथा आर्गन निष्क्रिय गैस होने के कारण इनकी उपस्थिति में तंतु नहीं जलता है ।
561) ट्यूब लाइट की दीवारों पर जिंक फास्फाइड का लेप चढ़ा होता है । ट्यूब के अंदर अक्रिय गैस जैसे आर्गन को कुछ पारे के साथ भरा जाता है ।
562) हीटर में विद्युतरोधी पदार्थ जैसे प्लास्टर ऑफ पेरिस की एक खॉचेदार प्लेट होती है, जिसमें मिश्र धातु नाइक्रोम की कुण्डली का प्रयोग होता है ।
563) विजली की इस्तरी में नाइक्रोम का तार अभ्रक की चादर पर लिपटा रहता है ।
564) नाइक्रोम का विशिष्ट प्रतिरोध बहुत अधिक होता है तथा वायु की आक्सीजन के साथ शीघ्र आक्साइड नहीं बनाता है ।
565) नाइक्रोम, निकेल और क्रोमियम का मिश्र धातु है ।
566) जूल ऊर्जा का बहुत छोटा मात्रक है, विद्युत ऊर्जा की माप के लिए एक बडे मात्रक ‘किलोवाट-घण्टा’ का उपयोग किया जाता है । इसे ‘यूनिट’ भी कहते हैं
566) 1किलो वाट घंटा = 3.6 106  जूल ।
567) 1 कूलम्ब आवेश = 6.25 1018 इलेक्ट्रान
568) संघारित्र वह युक्ति है, जिसमें विद्युत् ऊर्जा एकत्र की जाती है ।
569) बल्ब के भीतर टंगस्टन धातु का बना सूक्ष्म तंतु होता है । टंगस्टन का गलनांक 3500  होता है ।
570) साधारण बल्ब दी गई ऊर्जा का केवल 5 से 10% भाग ही प्रकाश ऊर्जा मे परिवर्तित करता है ।
571) साधारण कोटि के तथा कम सामार्थ्य के बल्बों के भीतर निर्वात होता है । उच्च सामर्थ्य के बल्बों में नाइट्रोजन तथा आर्गन गैसों का मिश्रण भरा होता है
572) मुक्त विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो धनायन कैथोड की ओर एवं ऋणायन एनोड की ओर चलने लगते हैं ।
573) फ्यूज के रूप में मुख्य लाइन के साथ श्रेणी क्रम में कम गलनांक तथा अधिक प्रतिरोध का एक पतला तार लगाते हैं ।
574) फ्यूज तार प्राय- टिन (रांगा) और तांबे का बना होता है ।
575) घरेलू परिपथ में सामान्यत- 5A एवं 10A का फ्यूज उपयोग में लाया जाता है
575) दिष्ट धारा (डी.सी.) जनित्र से किसी परिपथ में प्रवाहित धारा का मान बदलता रहता है परंतु दिशा नहीं बदलती है ।
576) प्रत्यावर्ती धारा (ए.सी.) का मान एवं दिशा दोनों परिवर्तनीय होते हैं ।
577) ट्रांसफार्मर का क्रोड नर्म लोहे का बना होता है ।
578) किरचॉफ का नियम A.C. और D.C. दोनों मे लागू हो सकता है ।
579) 100 वाट का विजली बल्ब 10 घण्टे में, 1 इकाई विजली खर्च करेगा ।
580) एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य सल्फ्यूरिक अम्ल होता है ।
581) शुष्क सेल में कार्बन की छड़ एनोड का कार्य करती है ।
582) परिशोधक का प्रयोग उष्मा-ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए किया जाता है ।
583)  आर्क वेल्डिंग के लिए 200 से 250v D.C. वोल्टता की आवश्यकता होती है
583) एक हीटर का नियतांक 2.2 किलोवाट और 220 वोल्ट है, तो इसका प्रतिरोध 22Ω होगा ।
584) जब किसी छड़ को चमड़े से रगड़ा जाता है, तो छड़ पर धन आवेश आता है ।
585) लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण का परिणाम है ।
586) घरों में आने वाली विद्युत की आवृत्ति 50Hz होती है ।
587) ट्रांसफॉर्मर में अधिकतम दक्षता के लिए, आर्मेचर ताम्र हानियाँ = स्थिर हानि होनी चाहिए ।
588) D.C.जनरेटर मे प्रवर्तक, आर्मेचर में सामांतर क्रम में लगाये जाते हैं ।
589) दिष्ट धारा जनित्र फैराडे के सिद्धांत पर कार्य करता है ।
590) 132 Kv की संचरण लाइनों के लिए जालीनुमा खंभे प्रयुक्त किये जाते हैं ।
591)सौर सेल फोटो वोल्टाइक सेल के सिद्धांत पर कार्य करता है ।
592)  इंडक्शन वाटमीटर ए.सी. में प्रयोग किया जाता है ।
593)  परम शून्य तापमान पर अर्द्धचालकों में विद्युत प्रतिरोध अनंत हो जाता है ।
594) रमन प्रभाव का प्रकाश की उन किरणों से सम्बंध है, जो केवल प्रिज्मों के आर-पार जाती हैं ।
595) सामान्य ट्यूबलाइट में आर्गन के साथ मरकरी वेपर गैस भरी होती है ।
596) फ्लोरेसेंट ट्यूब (प्रतिदीप्ति बल्ब) में मरक्यूरिक ऑक्साइड और निऑन गैस भरी होती है ।
597)प्रतिदीप्ति नलिकाओं के साथ चोक आसंजित होता है, क्योंकि चोक कुण्डली लाइन वोल्टता बढ़ाती है ।
598) फ्लेमिंग का बाम-हस्त नियम जनित्र पर लागू होता है ।
599)  डायनेमों का आर्मेचर लौह-चुम्बकीय पदार्थ से बना होता है ।
600) शार्ट सर्किट की स्थिति में ट्रांसफॉर्मर की दक्षता शून्य होगी ।
601)  विद्युत परिपथों को ताप-वैद्युत युग्म द्वारा अतितापन से बचाया जा सकता है ।
602)  फ्यूज विद्युत के उष्मीय सिद्धांत पर आधारित होता है ।
603)  एक ट्रांसफॉर्मर वोल्टता (विभवांतर) बदलने का कार्य करता है ।
604) किसी तार का विशिष्ट प्रतिरोध तार के पदार्थ पर निर्भर करता है ।
605) चार्ज की मात्रा की इकाई एम्पियर घण्टा होती है ।
606) धारा वाहक कुण्डली में ऊर्जा चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में संग्रहीत होती है ।
607) एक-दूसरे के समांतर एक ही दिशा में गतिमान दो इलेक्ट्रॉन धाराएँ एक-दूसरे को आकर्षित करती हैं ।
अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
यदि आप के इस लेख से Physics questions Top gk In Hindi के भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान विज्ञान प्रश्न (भौतिक विज्ञान) समान्य प्रश्न  से संबंधित कोई प्रश्न या सवाल ही तो नीचे लिखकर हमें बताएं।

भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 5 प्रश्न In Hindi

भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 5 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi


Physics questions Top gk 5000 part 5 In Hindi भौतिकी विज्ञान प्रश्न टॉप भौतिक शास्त्र प्रश्न के सभी प्रकार से इस लेख में सामिल किया है। जो आपको अवश्य ही पसंद आयेंगे। भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Physics questions Top gk In Hindi में जो कि भौतिकी विज्ञान प्रश्न के सभी जानकारी। भौतिक शास्त्र के प्रमुख प्रश्न इसमें लिए गए है।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 5 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi
यदि आप किसी भी COMPITION एग्जाम की तैयारी जैसे PSC, MPPSC, SSC, MP POLICE, VYAPAM, RAILWAY, PATWARI, UPSC का अध्ययन कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे ।
अन्य पार्ट भी देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

भौतिक विज्ञान संबंधित प्रश्न ।  Physics questions Top gk In Hindi

401)  संघनन एवं क्वथनांक ताप समान होते हैं ।
402)  डी.सी. मोटर का चालन टार्क उच्च होता है ।
403) अनुदैर्ध्य तरंग  - जब तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों के कम्पन करने की दिशा के अनुदिश (समांतर) होती है, तो ऐसी तरंग को अनुदैर्ध्य तरंग कहते हैं । अनुदैर्ध्य तरंग में संपीडन एवं विरल बनता है । अनुदैर्ध्य तरंग ठोस, द्रव एवं गैस तीनों माध्यम में उत्पन्न होती हैं । ध्वनि अनुदैर्ध्य तरंग का उदाहरण है ।
404) अनुप्रस्थ तरंग  - जब तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों के कम्पन करने की दिशा के लम्बवत् होती है, तो इस प्रकार की तरंगों को अनुप्रस्थ तरंग कहते हैं। अनुप्रस्थ तरंग ठोस एवं द्रव माध्यम में उत्पन्न होता है । प्रकाश अनुप्रस्थ तरंग का उदाहरण है ।
405) विद्युत चुम्बकीय तरंग  - वैसी तरंग, जिसके गमन के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है, विद्युत चुम्बकीय तरंग कहलाती है । इसकी चाल प्रकाश के चाल के बराबर होती है, आवेश शून्य होता है । यह उदासीन होती है, यह अनुप्रस्थ होती है । इसके पास ऊर्जा एवं संवेग होते हैं ।
406) गामा, एक्स, पराबैगनी तथा अवरक्त इत्यादि विद्युत चुम्बकीय तरंग हैं ।
407)  कैथोड, कैनाल, α, β, ध्वनि तथा पराश्रव्य इत्यादि विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं हैं 
408) गामा किरण की खोज बैक्वेरल ने की इसका उपयोग नाभिकीय अभिक्रिया एवं कृत्रिम रेडियोधर्मिता में होता है ।
409) एक्स किरण की खोज रॉन्टजन ने की इसका उपयोग चिकित्सा एवं औद्योगिक क्षेत्र में होता है ।
410)  पराबैगनी किरण की खोज रिटर ने की इसका उपयोग प्रकाश वैद्युत के प्रभाव को उत्पन्न करने एवं वैक्टीरिया को नष्ट करने में किया जाता है ।
411) दाब बढ़ाने तथा अशुद्धि मिलाने से द्रव का क्वथनांक बढ़ता है ।
412) गुप्त उष्मा - नियत ताप पर पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन के लिए आवश्यक उष्मा को पदार्थ की गुप्त उष्मा कहते हैं ।
413) गलन की गुप्त उष्मा - नियत ताप पर ठोस के एकांक द्रव्यमान को द्रव में बदलने के लिए आवश्यक उष्मा की मात्रा को गलन की गुप्त उष्मा कहते हैं ।
414) बर्फ के लिए गलन की गुप्त उष्मा का मान 80 कैलोरी प्रति ग्राम होता है ।
415) वाष्पन की गुप्त उष्मा - नियत ताप पर द्रव के एकांक द्रव्यमान को वाष्प में बदलने के लिए आवाश्यक उष्मा की मात्रा को वाष्पन की गुप्त उष्मा कहते हैं । जल के लिए वाष्पन की गुप्त उष्मा का मान 540 कैलोरी प्रति ग्राम होता है ।
416) तेज हवा वाली रात में ओस नहीं बनती, क्योंकि वाष्पीकरण की दर तेज होती है ।
417)  ठंडक के दिन में सुबह लकड़ी की तुलना में लोहे का टुकड़ा अधिक ठंडा होता है, क्योंकि लकड़ी की तुलना में लोहा उष्मा का अच्छा चालक होता है ।
418) पहाड़ी स्थानों में जल का क्वथनांक कम होता है, क्योंकि वहाँ वायुमंडल का दाब कम होता है ।
419) पानी की विशिष्ट ऊष्मा सबसे अधिक 4200 जूल, तथा बर्फ की 2100 जूल होती है ।
420) ठंडे देशों मे कार रेडिएटरों में पानी के साथ एथलीन ग्लोकाइन मिलाया जाता है, यह पानी को जमने से रोकता है ।
421) स्टीम इंजन की क्षमता काफी कम होती है ।
422) उबलते जल की अपेक्षा भाप से जलने पर कष्ट अधिक होता है, क्योकि जल की अपेक्षा भाप की गुप्त उष्मा अधिक होती है ।
423) 0 C पर पिघलती बर्फ में कुछ नमक, शोरा मिलाने से बर्फ का गलनांक 0 C से घट कर -22 C  तक कम हो जाता है ।
424) कैलोरीमिति के सिद्धांत के अनुसार, दी गई उष्मा = ली गई उष्मा ।
425) आपेक्षिक आर्द्रता को प्रतिशत में व्यक्त करते हैं । इसे मापने के लिए हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है । ताप बढ़ने पर आपेक्षिक आर्द्रता बढ़ती है ।
426) वातानुकुलित कमरे का ताप 23 C – 25 C के मध्य होना चाहिए । वायु की आपेक्षिक आर्द्रता 60% से 65% के बीच होनी चाहिए । वायु की गति 0.75 मी./मिनट से 2.5 मी./मिनट तक होनी चाहिए ।
427) जब वाष्प संघनित होती है, तो वह उष्मा उत्सर्जित करती है ।
428) लालटेन की लपट का पीला रंग केरोसीन के पूर्ण दहन का सूचक होता है ।
429) जलती हुई मोमबत्ती की लौ के उर्ध्वाधर सीधी होने का कारण वायु का गर्म होकर ऊपर उठना होता है ।
430) यदि हवा का तापमान बढ़ता है, तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता बढ़ जाती है ।
431) धूप से बचने के लिए छाते में ऊपर सफेद तथा नीचे काले रंग का प्रयोग करना चाहिए ।
432) शीशे की छड़ जब भाप मे रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है, परंतु इसकी चौड़ाई अव्यवस्थित होती है ।
433) प्रेशर कुकर के अंदर का उच्चतम ताप ऊपर के छेद के क्षेत्रफल व उसपर रखे गये वजन पर निर्भर करता है ।
434) तापमापी में पारे का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह गर्म होने पर अधिक फैलता है ।
435) परम शून्य ताप पर अवस्था परिवर्तन नहीं होता है ।
436) द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापामापी अधिक संवेदी होती है, क्योंकि गैस, द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है ।
437) भारी हिमखण्ड शीर्ष की अपेक्षा नीचले तल से अधिक पिघलता है, क्योंकि निचले तल का दाब अधिक होने से गलनांक घट जाता है ।
438) वायु तथा निर्वात में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होती है । निर्वात में प्रकाश की चाल 3 108 मी./से. होती है ।
439) प्रकाश तरंग अनुप्रस्थ होती है । प्रकाश सरल रेखा में गति करता है ।
440) प्रकाश की चाल माध्यमों के अपवर्तनांक पर निर्भर करती है, माध्यम का अपवर्तनांक अधिक होने पर प्रकाश की चाल कम हो जाती है ।
441) यदि प्रकाश एक पारदर्शक माध्यम से दूसरे पारदर्शक माध्यम में जाता है तो उसका अपवर्तन हो जाता है ।
442) प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक आने में औसतन 499 सेकेंड यानी 8 मिनट 19 सेकेंड का समय लगता है ।
443) न्यूनतम सम्भव तापमान -273 अंश होता है ।
444) कमरे मे पंखा चला दिया जाये, तो कमरे की वायु का तपमान बढ़ जायेगा ।
445) झरने का जल ऊपर से नीचे गिरता है, तो उसका ताप बढ़ जाता है ।
446)पायरोमीटर से 800  से ऊपर का ताप मापा जाता है ।
447) किसी ठोस का ताप बढ़ाने पर उसका आयतन बढ़ जाता है, क्योंकि अणुओं के बीच की दूरी बढ़ जाती है ।
448) वाष्प इंजन एक बाह्य दहन इंजन होता है ।
449) प्रकाश एक प्रकार की ऊर्जा है जो विद्युत तरंगों के रूप में संचरित होती है । इसका तरंग दैर्ध्य 3900Á से 7800Á के बीच होता है ।
450) चंद्रमा से परावर्तित प्रकाश को पृथ्वी तक आने में 1.28 सेकेंड का समय लगता है ।
451)  प्रकाश का प्रकीर्णन - जब प्रकाश ऐसे माध्यम से गुजरता है, जिसमें धूल तथा अन्य पदार्थों के  अत्यंत सूक्ष्म कण होते हैं, तो इनके द्वारा प्रकाश सभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है, इसे प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं ।
452) बैगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक एवं लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है ।
यदि आपको ये भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान के प्रश्न Physics questions (भौतिक विज्ञान) संबंधित प्रश्न Top gk In Hindi आपको कैसा लगा रहा है नीचे कमेंट अवश्य करके जाना।
भौतिकी विज्ञान(Physics questions) Part 5 टॉप 5000+ gk प्रश्न In Hindi

453) आकाश का रंग नीला प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण ही होता है ।
454)अपवर्तन के समय आपतित किरण, अभिलम्ब तथा अपवर्तित किरण तीनों एक ही समतल में स्थित होते हैं ।
455) किसी माध्यम का अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न रंग के प्रकाश के लिए भिन्न-भिन्न होता है ।
456) सामान्य आंख के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 सेमी. तथा अधिकतम दूरी अनंत होती है ।
457) सूर्य का प्रकाश जिसे श्वेत प्रकाश कहते हैं, सात वर्णों के प्रकाश का मिश्रण होता है ।
458) सूर्य के प्रकाश में प्रकीर्णन सबसे अधिक बैगनी रंग का होता है ।
459) प्रकाश के परावर्तन से घटने वाली घटनाएं - 1.द्रव में अंशत- डूबी हुई सीधी छड़ टेढी दिखाई पड़ती है । 2. तारे टिमटिमाते हुए दिखाई पड़ते हैं । 3. सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के बाद भी सूर्य दिखाई देता है । 4. पानी से भरे बर्तन की तली में पडा सिक्का उठा हुआ दिखाई पड़ता है । 5. जल के अंदर मछली वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर प्रतीत होती है
460) तरंग दैर्ध्य बढ़ने के साथ-साथ अपवर्तनांक का मान कम हो जाता है ।
461) लाल रंग का तरंग दैर्ध्य सबसे अधिक एवं नीले रंग का सबसे कम होता है ।
462) लाल रंग का अपवर्तनांक सबसे कम एवं नीले रंग का सबसे अधिक होता है ।
463) यदि प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो वह अभिलम्ब की तरफ झुक जाती है ।
464) यदि प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती है तो वह अभिलम्ब से दूर हट जाती है ।
465)  सामान्यत- मानव के नेत्रों की क्षमता पांच रंगों बैगनी, नीला, हरा, पीला तथा लाल को अलग-अलग पहचानने तक सीमित होती है
466) किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी, उसकी वक्रता त्रिज्या की आधी होती है, फोकस-दूरी = वक्रता त्रिज्या या f =
467) समतल, अवतल एवं उत्तल दर्पणों की पहचान - 1. स्पर्श करके - जिस दर्पण का परावर्तक तल उभरा हुआ होता है, वह उत्तल दर्पण होता है । यदि परावर्तक तल समतल हो, तो वह समतल दर्पण होता है । यदि परावर्तक तल अंदर की ओर दबा मालूम हो, तो वह अवतल दर्पण होता है । 2. प्रतिबिम्ब देखकर - दर्पण के पास किसी वस्तु को लाकर उसे धीरे-धीरे दर्पण से दूर हटाते हैं तथा दर्पण में वस्तु के बने प्रतिबिम्ब को देखते हैं । यदि सीधें प्रतिबिम्ब का आकार घटता है, तो वह दर्पण उत्तल होगा, यदि सीधे प्रतिबिम्ब का आकार बढ़ता है तो वह दर्पण अवतल दर्पण होगा । यदि सीधे प्रतिबिम्ब का आकार स्थिर रहता है, तो दर्पण समतल होगा ।
468)  गोलीय दर्पणों के उपयोग - 1. समतल दर्पण का उपयोग - आइना के रूप में, पेरिस्कोप, कैलीडोस्कोप आदि के रूप में । 2. उत्तल दर्पण का उपयोग - मोटर कार के पीछे के दृश्य देखने के लिए, सड़क पर लगे सोडियम परावर्तक लैम्पो में, सूक्ष्म दर्शी एवं दूरदर्शी में उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है । 3. अवतल दर्पण का उपयोग - बडी फोकस दूरी का अवतल दर्पण दाढी बनाने के काम में आता है, आँख, नाक, कान एवं गले के जांच के काम में आता है । गाडी के हेडलाइट, सर्च लाइट, एवं सोलर कुकर तथा टार्च में इसका उपयोग किया जाता है ।
469) प्राथमिक इंद्रधनुष - जब वर्षा की बूंदों पर आपतित होने वाली सूर्य की किरणों का दो बार अपवर्तन एवं एक बार परावर्तन होता है तो प्राथमिक इंद्र धनुष का निर्माण होता है । इसमें लाल रंग बाहर की ओर एवं बैगनी रंग अंदर की ओर होता है ।
470) द्वितीयक इंद्रधनुष - जब वर्षा की बूंदों पर आपतित होने वाली सूर्य-किरणों का दो बार अपवर्तन एवं दो बार परावर्तन होता है, तो द्वितीयक इंद्रधनुष का निर्माण होता है । इसमें बाहर की ओर बैगनी रंग एवं अंदर की ओर लाल रंग होता है ।
471) वस्तुओं का रंग - वस्तु जिस रंग का दिखाई देती है, वह वास्तव में उसी रंग को परावर्तित करती है, तथा शेष सभी रंग को अवशोषित कर लेती है । जो वस्तु सभी रंग को परावर्तित कर देती है वह सफेद दिखाई देती है, क्योकि सभी रंगों का मिश्रण प्रभाव सफेद होता है । जो वस्तु सभी रंगों को अवशोषित कर लेती है, वह काली दिखाई पड़ती है ।
472) लाल, हरा एवं नीला रंग को प्राथमिक रंग कहते हैं, इन्ही रंगों का प्रयोग कलर टेलीविजन में किया जाता है ।
473) समतल दर्पण में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे उतनी ही दूरी पर बनता है, जितनी दूरी पर वस्तु दर्पण के सामने रखी होती है । यह प्रतिबिम्ब काल्पनिक, वस्तु के बराबर एवं पार्श्व उल्टा होता है । समतल दर्पण में वस्तु का पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए दर्पण की लम्बाई वस्तु की लम्बाई से कम से कम आधी होनी चाहिए ।
474) उत्तल दर्पण में प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे, उस के ध्रुव एवं फोकस के बीच वस्तु से छोटा, सीधा एवं आभासी बनता है ।
475) अवतल दर्पण के फोकस और ध्रुव के बीच स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा, आभासी एवं बडा बनता है । अवतल दर्पण सदा अपसारी होता है । यदि किसी वस्तु को दर्पण के निकट रखने पर सीधा प्रतिबिम्ब बने तथा दूर रखने पर वास्तविक प्रतिबिम्ब बने तो वह दर्पण अवतल होगा ।
476) कांच में बैगनी रंग के प्रकाश का वेग सबसे कम तथा अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है, तथा लाल रंग का वेग सबसे अधिक एवं अपवर्तनांक सबसे कम होता है ।
477)  लेंस - लेंस का मुख्य कार्य प्रकाश किरणों को मोड़ना है । कोई लेंस प्रकाश किरणों को जितना अधिक मोड़ता है उतनी ही अधिक क्षमता वाला कहा जाता है । कम फोकस-दूरी वाले लेंस अधिक फोकस-दूरी वाले लेंस की तुलना में प्रकाश किरणों को अधिक मोड़ता है, अर्थात लेंस की क्षमता उसकी फोकस दूरी के व्युत्क्रमानुपाती होती है । अत- P =  या , P =  डायोप्टर ।
478) लेंस की क्षमता का मात्रक डायोप्टर होता है ।
479)  उत्तल लेंस की क्षमता धनात्मक तथा अवतल लेंस की क्षमता ऋणात्मक होती है ।
480)  यदि दो लेंसों को परस्पर सटा कर रख दें, तो उनकी क्षमताएं जुड़ जाती हैं तथा संयुक्त लेंस की क्षमता दोनों लेंस के बराबर होती है । संयुक्त लेंस की फोकस दूरी का सूत्र – 1/f = 1/f1 + 1/f2 होता है ।
481)  लेंस का सूत्र -  होता है ।
482) उत्तल एवं अवतल लेंस की पहचान - 1. स्पर्श द्वारा - उत्तल लेंस किनारे की अपेक्षा बीच में मोटा तथा अवतल लेंस किनारे की अपेक्षा बीच में पतला होता है । 2. प्रतिबिम्ब के द्वारा - दूर की वस्तु को देखने पर उत्तल लेंस में प्रतिबिम्ब उल्टा तथा छोटा दिखाई देता है, जबकि अवतल लेंस में प्रतिबिम्ब सीधा तथा छोटा दिखाई देता है ।
483) निकट की वस्तु जैसे-कागज पर मुद्रित अथवा लिखित अक्षर उत्तल लेंस से बड़े आकार में दिखाई देते हैं, जबकि अवतल लेंस द्वारा ये अक्षर छोटे दिखाई देते हैं ।
484) आइरिस मे एक छिद्र होता है, जिसे पुतली कहते हैं । पुतली प्रकाश में स्वत- छोटी एवं अंधकार में बड़ी हो जाती है ।
485) दृष्टि दोष के प्रकार - 1. निकट दृष्टि दोष या मायोपिया, 2. दूर दृष्टि दोष अथवा हाइपर मेट्रोपिया, 3. जरा दृष्टि दोष ।
486) निकट दृष्टि दोष या मायोपिया - इस रोग से ग्रसित व्यक्ति को नजदीक की वस्तु दिखाई पड़ती है, परंतु दूर स्थित वस्तु को नहीं देख पाता है । कारण - 1. लेंस की गोलाई बढ़ जाती है । 2. लेंस की फोकस दूरी घट जाती है । 3. लेंस की क्षमता बढ़ जाती है । इसी कारण वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना पर न बनकर रेटिना के आगे बनता है । निवारण - निकट दृष्टि दोष के निवारण हेतु अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है ।
487) दूर दृष्टि दोष - इस रोग से ग्रसित व्यक्ति को दूर की वस्तु दिखाई पड़ती है, परंतु निकट की वस्तु नहीं दिखाई पड़ती है । कारण - 1. लेंस की गोलाई कम हो जाते है । 2. लेंस की फोकस-दूरी बढ़ जाती है । 3. लेंस की क्षमता घट जाती है । इस रोग में निकट की वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है । निवारण - इस दोष के निवारण हेतु उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है ।
488) जरा दृष्टि दोष - वृद्धावस्था के कारण आँख की सामंजस्य क्षमता घट जाती है या समाप्त हो जाती है, जिसके कारण व्यक्ति न तो दूर और न ही निकट की वस्तु देख सकता है, इसे जरा दृष्टि दोष कहते हैं । निवारण - इस रोग के निवारण के लिए द्विफोकसी लेंस (उभयातल लेंस) या बाई फोकल लेंस का उपयोग किया जाता है ।
489) यदि दूर की या निकट की वस्तु जैसी है वैसी ही, न छोटी, न बडी, न उल्टी दिखाई दे तो माध्यम के दोनों पृष्ठ समांतर होंगे, अर्थात यह लेंस न होकर कांच की समांतर पट्टिका होगी ।
490) मानव एवं जन्तुओं के नेत्रों मे बाहरी वस्तुओं का प्रतिबिम्ब, नेत्र के भीतर स्थित उत्तल लेंस द्वारा बनता है ।
491) उत्तल लेंस सदा अभिसारी होता है ।
492) लेंस में प्रकाश का अपवर्तन होता है ।
493) मानव नेत्र - मानव नेत्र द्वारा वस्तुओं से आने वाले प्रकाश के नेत्र में स्थित लेंस द्वारा अपवर्तन के कारण, नेत्र के पीछले भाग में स्थित रेटिना पर वास्तविक, उल्टे तथा छोटे प्रतिबिम्ब बनते हैं ।
494) नेत्र से देखते समय वस्तु नेत्र की लेंस के फोकस-दूरी के दुगुने से अधिक (2f से अधिक) दूरी पर होती है ।
495) आँख का रंग आइरिस के रंग पर निर्भर करता है ।
496) उत्तल लेंस को Reading lens भी कहते हैं ।
497) प्रकाश के व्यक्तिकरण के कारण साबुन के बुलबुलों का रंग रंगीन दिखाई देता है ।
498)  प्रकाश तरंगों का प्रकाशीय प्रभाव केवल विद्युत – क्षेत्र के कारण होता है ।
499) सरल-सूक्ष्मदर्शी कम फोकस-दूरी का उत्तल लेंस होता है ।
500) संयुक्त-सूक्ष्मदर्शी में एक ही अक्ष पर दो उत्तल लेंस लगे होते हैं ।

अन्य पार्ट भी देखे
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
यदि आप के इस लेख से Physics questions Top gk In Hindi के भौतिक विज्ञान समान्य ज्ञान विज्ञान प्रश्न (भौतिक विज्ञान) समान्य प्रश्न  से संबंधित कोई प्रश्न या सवाल ही तो नीचे लिखकर हमें बताएं।