कार्य, ऊर्जा और शक्ति क्या है। किसे कहते हैं [परिभाषा]

Karya,Urja Our Shakti Kya Hai./कार्य,ऊर्जा और शक्ति क्या है. What Is Work Energy And Power

आज हम कार्य के बारे में पूरी जानकारी तथा शक्ति के बारे में पूरी जानकारी और उर्जा क्या होती है। इसके बारे में इसमें जानेंगे। कार्य क्या होता है
What Is Work Energy And Power
What Is Work Energy And Power


कार्य (work) क्या होता है What is the work:-

किसी वस्तु पर लगाए गए बल तथा बल की दिशा में वस्तु के विस्थापन के गुणनफल के बराबर होता है। इसका si मात्रक जूल है।


कार्य=बल×विस्थापन

ऊर्जा (energy) क्या होती है What is tha Energy:-

किसी वस्तु की कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु की ऊर्जा कहते हैं।
उर्जा एक अदिश राशि है। इसका si मात्रक जूल है

गतिज ऊर्जा (Kinetic Energy)

किसी वस्तु में उसकी गति के कारण कार्य करने में जो क्षमता आती है। उसे वस्तु की गतिज ऊर्जा कहते हैं यदि m द्रव्यमान की वस्तु v बेग से चल रही है। तो गतिज ऊर्जा (KE)
 
    KE= ½mv ²
Karya,Urja Our Shakti Kya Hai

स्थितिज ऊर्जा(Potential energy)

जब किसी वस्तु में विशेष स्थिति या विशेष अवस्था के कारण उसमें छमता आ जाती है। तो उसे स्थितिज ऊर्जा कहते हैं। उदाहरण बांध बनाकर इकट्ठा किया गया पानी की ऊर्जा, घड़ी की चाभी में संचित ऊर्जा
    PE=mgh
m द्रव्यमान, g गुरुत्वीय त्वरण ,h ऊंचाई
है
ऊर्जा संरक्षण का नियम (Law of conservation of Energy):-
उर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है और न हीं नष्ट की जा सकती है। और जो केवल एक रुप से दूसरे रूप में परिवर्तित की जा सकती है। जब भी उर्जा किसी रूप में लुप्त होती है तब ठीक उतनी ही ऊर्जा अन्य रूपों में प्रकट होती है। अत: विश्व की संपूर्ण उर्जा का  परिणाम स्थिर है। यह ऊर्जा संरक्षण का नियम कहलाता है।

उर्जा रुपांतरित करने वाले कुछ उपकरण नीचे दिए गए हैं
1 डाइनेमो  -यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
2 मोमबत्ती- रासायनिक उर्जा को प्रकाश एवं उष्मा ऊर्जा में
3 माइक्रोफोन -ध्वनि उर्जा को विद्युत ऊर्जा में
4 लाउडस्पीकर -विद्युत ऊर्जा को ध्वनि उर्जा में
5 सोलर सेल -सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
6 ट्यूब लाइट- विद्युत ऊर्जा को प्रकाश उर्जा में
7 विद्युत सेल- रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
8 विद्युत मोटर -विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
9 सितार यांत्रिक -ऊर्जा को ध्वनि उर्जा में

यह भी पढ़े: प्राचीन भारत का इतिहास
संवेग एवं गतिज ऊर्जा में संबंध
K E =P ²/2m
P संवेग= mv
संवेग को दुगना करने पर गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाएगी।

शक्ति (Power)क्या है What is the Power.:-

कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं। यदि किसी व्यक्ति द्वारा W कार्य t समय में किया जाता है। तो उसकी शक्ति W/t होगी
शक्ति का si मात्रक बात है। जिसे वैज्ञानिक जेम्स वाट के सम्मान में रखा गया है
शक्ति=कार्य/समय
शक्ति की एक और मात्रक अश्व शक्ति है। अश्व शक्ति इकाई गेम्स वाट के द्वारा दिया गया
1अश्व शक्ति H .P.= 746W

यह भी पढ़े
इसमें हमने कार्य उर्जा और शक्ति की पूरी जानकारी बताइए यही आपको जानकारी अच्छी लगी तो पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें, और कमेंट जरुर करें