दाब(pressure) का मात्रक क्या है/What is the unit of pressure in hindi

दाब किसे कहते हैं इसका मात्रक

किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगाए जाने वाले बल को दाब कहते हैं। या
किसी सतह के इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले अभिलम्ब बल को दाब कहते हैं।
दाब किसे कहते हैं इसका मात्रक
दाब का मात्रक

इसकी इकाई 'न्यूटन प्रति वर्ग मीटर' होती है। दाब की और भी कई प्रचलित इकाइयाँ हैं।
dab ka matrak kya hai
अर्थात
दाब(P) = F/A = पृष्ठ के लंबवत बल/पृष्ठ का क्षेत्रफल


दाब का SI मात्रक क्या है


दाब का S.I. मात्रक N / m² होता है, इसको पास्कल (Pa) भी कहते हैं।
दाब एक प्रकार की अदिश राशि है।
दाब का SI मात्रक पास्कल है।

आपको यह भी पड़ना चाहिए



मात्रक क्या होता है

किसी भी वस्तु के मान को ज्ञात करने के लिए हमें किसी ना किसी मात्रा की आवश्यकता होती है। जैसे कि अगर हमें दूध को मापना है तो इसके लिए हमें लीटर का इस्तेमाल करना पड़ेगा क्योंकि दूध एक तरल पदार्थ होता है। जिसे हम लीटर में माप सकते हैं।

इसी प्रकार दुनिया में अनेकों वस्तुएं हैं जिन्हें अलग अलग मात्रक के द्वारा मापा जाता है। और इन मात्रक के बारे में परीक्षाओं में भी बहुत सारे प्रश्न पूछे जाता है जैसे कि आयतन का मात्रक ध्रुव प्रबलता का S.i. मात्रक क्या है, घनत्व का S.I.मात्रक, इत्यादि ।

तो इसमें मैंने बहुत सारी महत्वपूर्ण मात्रक नीचे दिया ही।
परीक्षा की दृष्टि से संबंधित मात्रक
1. समय का SI मात्रक कौन सा होता है-सेकंड
2. चुंबकीय क्षेत्र का SI मात्रक- एंपियर/मीटर
3. विद्युत वाहक बल का SI मात्रक-वोल्ट
4. परम ताप का SI मात्रक क्या है-केल्विन
5.आयतन का SI मात्रक क्या है-घन मीटर

6. ऊर्जा का SI मात्रक क्या है-न्यूटन मीटर या जुल
7. ध्वनि तीव्रता का SI मात्रक -डेसीबल
8.शक्ति का SI मात्रक क्या है-जूल/सेकंड
9. प्रतिरोध का SI मात्रक- ओम
10.तरंगदैर्ध्य का SI मात्रक-मीटर या ऐंग्स्ट्रॉम

11. क्षेत्रफल का SI मात्रक -वर्ग मीटर
12. द्रव्यमान का SI मात्रक- किलोग्राम
13. विद्युत आवेश का SI मात्रक कौन सा है-कुलॉम
14. आवृत्ति का SI मात्रक क्या है-हर्ट्ज
15.कार्य का SI मात्रक-न्यूटन मीटर या जुल


16. धारा का SI मात्रक क्या है-एंपियर
17. त्वरण का SI मात्रक -मीटर/सेकंड²
18. ऊष्मा का SI मात्रक कौन सा है-जुल
19.ताप का SI मात्रक-केल्विन
20. अणुभार SI मात्रक कौन सा है-मोल

21. बल का सी मात्रक कौन सा होता है-न्यूटन (मीटर किलोग्राम/सेकंड2)
22.आवेश का SI मात्रक -मीटर/सेकंड
23. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है-डायोप्टर
24. विशिष्ट चालकता का SI मात्रक क्या है-म्हो
25.ऊष्मा का परिणाम का SI -जूल

26.समुद्र की गहराई का SI मात्रक क्या है-फैदम
27. आघूर्ण का SI मात्रक क्या है-न्यूटन मीटर
28. घनत्व का SI मात्रक क्या है-किलोग्राम/घन मीटर
29.लंबाई का SI मात्रक कौन सा है-मीटर
30. दाब का SI मात्रक कौन सा है-न्यूटन/मीटर या बार

31.सवेंग का SI मात्रक क्या है-किलोग्राम मीटर/सेकंड
32.विद्युत विभव या विभवांतर का SI मात्रक क्या है-वोल्ट
33.विद्युत शक्ति का SI मात्रक कौन सा है-वाट



इस पोस्ट में दाब और दाब का SI मात्रक क्या है कि पूरी विस्तार से जानकारी दी है यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट करें।