विद्युत क्षेत्र क्या है किसे कहते हैं what is electric field in hindi

विद्युत क्षेत्र क्या है किसे कहते हैं - what is electric field in hindi
विद्युत क्षेत्र क्या है किसे कहते हैं what is electric field in hindi

आज के इस लेख में विद्युत क्षेत्र क्या है? किसे कहते हैं यानी what is electric field in hindi से संबंधित जानकारी लेकर आया हूं, बताएगा इसकी परिभाषा व किस्से प्रदर्शित करते है।

विद्युत क्षेत्र क्या है (what is electric field in hindi)

विद्युत् क्षेत्र (electric field), यदि किसी स्थान पर स्थित किसी स्थिर आवेशित कण पर बल लगता है उस स्थान पर यह है। विद्युत क्षेत्र (electric field) आवेशित कणों के द्वारा उत्पन्न होता है।अथवा समय के साथ परिवर्तित हो रहे चुम्बकीय क्षेत्र के कारण होता हैं। 

विद्युत क्षेत्र का कांसेप्ट सबसे पहले माइकल फैराडे ने दिया था।
विद्युत क्षेत्र (electric field) एक सदिश (vector) राशि है।

इसकी S.I. इकाई वोल्ट प्रति मीटर है।
यह भी पढ़ें
  1. विज्ञान किसे कहते हैं
  2. भौतिक विज्ञान किसे कहते हैं
  3. रसायन विज्ञान किसे कहते हैं
  4. जीव विज्ञान किसे कहते हैं
आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके अवश्य जाएं और अन्य जानकारी के लिए और भी लेख देख या मुख्य पृष्ठ पर जाएं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.