मात्रक व व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते हैं क्या है Unit and Derived unit in hindi

मात्रक व व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते हैं क्या है Unit and Derived unit in hindi
मात्रक व व्युत्पन्न मात्रक से रिलेटेड यह आर्टिकल आपके लिए लेख आए गई आपको बताया जाएगा कि ये क्या है? किसे कहते हैं? एवं अन्य प्रकार भी सूचना प्रदान की जाएगी एवं इनकी की परिभाषा भी सम्मिलित हैं।
मात्रक व व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते हैं क्या है Unit and Derived unit in hindi

मात्रक किसे कहते हैं क्या है (what is unit in hindi)
किसी वस्तु या पिण्ड के मानक मापन की इकाई को मात्रक कहते हैं।

मापन के सन्दर्भ में मात्रक किसी भौतिक राशि की एक निश्चित मात्रा को कहते हैं, जो कि नियम द्वारा परिभाषित एवं स्वीकृत की गई हो एवं जो उस भौतिक-राशि के मापन के लिए मानक के रूप में उपयोग होती हो। उस भौतिक राशि की कोई भी अन्य मात्रा इस इकाई के एक गुणक के रूप में व्यक्त की जाती है। 
उदाहरण के लिए लम्बाई एक भौतिक राशि है। मीटर लम्बाई का मात्रक है। जो एक निश्चित पूर्व-निर्धारित दूरी के बराबर होता है। 

प्राचीन काल से ही मात्रकों की परिभाषा करना, उन पर सहमति करना, उनका व्यावहारिक उपयोग करना इत्यादि की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विभिन्न स्थानों एवं कालों में मात्रकों की विभिन्न प्रणालियाँ होना एक सामान्य बात थी। लेकिन अब एक वैश्विक मानक प्रणाली अस्तित्व में है, जिसे अन्तरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली (International System of Units [S.I.]) कहते हैं।

विभिन्‍न सत मूल राशियां और दो पूरक राशियां कुछ नीचे दी गई है उनके मात्रक भी दिए गए हैं।

मूल राशियाँ     = मात्रक = संकेत
लंबाई              =मीटर         =m
द्रव्‍यमान          =किलोग्राम =kg
समय              =सेकण्‍ड     =s
ताप                =केल्विन     =k
विद्युत धारा      =ऐम्पीयर    =A
ज्‍योति तीव्रता   =कैण्‍डेला   =cd
पदार्थ की मात्रा  =मोल    =mol

पूरक राशियाँ
समतल कोण   =रेडियन   =rad
घन कोण         =स्‍टेरेडियन =sr

व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते हैं क्या है (what is derived unit in hindi)
एक या एक से अधिक मूल मात्रकों पर उपयुक्त घातें लगाकर प्राप्त किए गए मात्रकों को हम व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं। यानी व्युत्पन्न मात्रक मूल मात्रकों पर निर्भर करते हैं। 
अन्य परिभाषा:
वे मात्रक, जो मूल मात्रकों की सहायता से ज्ञात लिए जाते हैं व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं।
कुछ व्युत्पन्न मात्रक निम्नलिखित हैं—
उदाहरण: आयतन, क्षेत्रफल, चाल
यह भी पढ़ें
विद्युत चुम्बकीय विकिरण किसे कहते है
प्रकाश विद्युत प्रभाव किसे कहते है
विद्युत फलक्स क्या है
आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके अवश्य जाएं और अन्य जानकारी के लिए और भी लेख देख या मुख्य पृष्ठ पर जाएं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.