विद्युत धारा क्या है What is electricity and electric current in hindi.

विद्युत धारा क्या है What Is Electricity And Electric Current In Hindi.
विद्युत आवेश के प्रवाह या विद्युत आवेशित कणों के किसी निश्चित दिशा मे गति करने को विद्युत धारा कहते हैं। दोस्तो इसकी डायरेक्ट परिभाषा पड़ लेने से विद्युत धारा का पूर्ण महत्व समझ नहीं आता हैं। इसलिए हमे पहले विद्युत के बारे में भी पूरी जानकारी व सूचना होना आवश्यक है। 
विद्युत धारा क्या है What is electricity and electric current in hindi.

तो दोस्तो आज का लेख मैंने विद्युत व विद्युत धारा से पूर्णतः संबंधित है जिसमें बताया जाएगा कि ये क्या है? आखिर यह किसे कहते हैं? व परिभाषा के साथ साथ प्रकार को भी लेख में समाहित कर रहे है। तो चलिए देख लेते है कि विद्युत क्या हैं।


विद्युत क्या है? What is electricity in hindi.
विद्युत आवेशों के उपस्तिथि में अथवा बहाव से जुड़े भौतिक परिघटनाओं के समुच्चय को विद्युत कहते हैं। यानी Electricity in hindi कहा जाता हैं। अर्थात् इसे न तो देखा जा सकता है ओर न ही छुआ जा सकता है केवल इसके प्रभाव के माध्यम से इसे हमारे द्वारा महसुस ही किया जाता हैं। 
विद्युत से साधारण जीवन की आम सी घटनाएं एवं क्रियाएं जुड़ी है जैसे तडित, स्थैतिक विद्युत, विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण व विद्युत धारा है। इसके अलावा, विद्युत के द्वारा ही वैद्युत-चुम्बकीय तरंगो जैसे रेडियो तरंग का सृजन और प्राप्ति सम्भव होता है।
विद्युत धारा क्या है? किसे कहते हैं? What is electric current in hindi.
विद्युत आवेश के प्रवाह या विद्युत आवेशित कणों के किसी निश्चित दिशा मे गति करने को विद्युत धारा कहते हैं विद्युत आवेश के गति अथवा प्रवाह में होने पर उसे विद्युत धारा कहते हैं।

विद्युत धारा की S.I. इकाई एम्पीयर है। 

एक कूलांम प्रति सेकेण्ड की दर से प्रवाहित विद्युत आवेश को एक एम्पीयर धारा कहते हैं। 
यह भी पढ़ें
  1. विज्ञान किसे कहते हैं
  2. भौतिक विज्ञान किसे कहते हैं
  3. रसायन विज्ञान किसे कहते हैं
  4. जीव विज्ञान किसे कहते हैं


विद्युत व विद्युत धारा से संबंधित अन्य तथ्य:
विद्युत धारा क्या है What is electricity and electric current in hindi. विद्युत व विद्युत धारा से संबंधित अन्य तथ्य:

1] विद्युत के साथ चुम्बकत्व जुड़ी हुई घटना है।
2] विद्युत आवेश वैद्युतचुम्बकीय क्षेत्र पैदा करते हैं।
3] विद्युत क्षेत्र में रखे विद्युत आवेशों पर बल लगता है।
4] समस्त विद्युत का आधार इलेक्ट्रॉन हैं। क्योंकि इलेक्ट्रॉन हल्के होने के कारण ही सरलता से स्थानांतरित हो पाते हैं।
5] इलेक्ट्रानों के हस्तानान्तरण के कारण ही कोई वस्तु आवेशित होती है। 
6] आवेश की गति की दर विद्युत धारा है। 
7] विद्युत के अनेक प्रभाव हैं, जैसे चुम्बकीय क्षेत्र, ऊष्मा,  रासायनिक प्रभाव आदि।
8] जब विद्युत व चुम्बकत्व का एक साथ अध्ययन किया जाता है, तो इसे विद्युत चुम्बकत्व कहते हैं। What is electricity and electric current in hindi.
9] मात्र जिसके अनुप्रयोगों पर दुनिया की इकोनामी टिकी हुई है।
10] विद्युत को अनेकों प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है लेकिन आसान शब्दों में कहा जाये तो विद्युत आवेश की उपस्थिति और बहाव के परिणामस्वरूप उत्पन्न उस सामान्य अवस्था को विद्युत कहते हैं, जिसमें अनेकों कार्यों को सम्पन्न करने की क्षमता होती है।
11] विद्युत चल या अचल इलेक्ट्रान अथवा प्रोटान से सम्बद्ध एक भौतिक घटना है। 
12] किसी चालक में विद्युत आवेशों के बहाव से उत्पन्न उर्जा को विद्युत कहते हैं।
विद्युत धारा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी से संतुष्ट हैं तो कृपया कमेंट करके अवश्य जाएं और अपने दोस्तों को शेयर करें। जिससे उन्हें भी विद्युत धारा का ज्ञान प्राप्त ही सकें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.