साइंस जीके हिंदी - science gk in hindi - part 29

साइंस जीके हिंदी - science gk in hindi - part 29
साइंस जीके हिंदी - science gk in hindi
G.k.
Q. झील में फेंके हुए पत्‍थर के डूबने पर उत्‍क्षेप (Upthrust) बल का क्‍या होता है? Ans:-नियत रहता है।
Q. बिजली के बल्‍ब में फिलामेंट से काँच तक ऊष्‍मा किस विधि से संचारित होती है? Ans:- विकिरण से
Q. अगर वायुमण्‍डल न होता, तो दिन की लम्‍बाई पर क्‍या प्रभाव पड़ता है? Ans:- कम हो जाती।
Q. किसके कारण खुले में रखा दूध कुछ देर बाद खट्टा हो जाता है? Ans:- लेक्टिक अम्‍ल बन जाने के कारण
Q. परमाणु रियेक्‍टर तथा परमाणु बम में मूल अन्‍तर क्‍या है? Ans:- परमाणु रियेक्‍टर में श्रृंखला अभिक्रिया (Chain reaction) नियंत्रित होती है, जबकि परमाणु बम में अनियंत्रित
Q. रासायनिक दृष्टि से ‘भारी जल" (Heavy Water) क्‍या है? Ans:- ड्यूटेरियम ऑक्‍साइड
Q. अभ्रक (Mica) ऊष्‍मा और विद्युत के लिए क्रमश: होता है? Ans:- सुचालक, कुचालक (अचालक)
Q. जब दो हल्‍के नाभिक मिलकर भारी नाभिक की रचना करते हैं, तो उनमें कौनसी प्रक्रिया होती है? Ans:- नाभिकीय संलयन
Q. लौंग के तेल का प्रमुख घटक, जो दाँत का दर्द दूर करने में प्रयुक्‍त होता है? Ans:- यूरेनाल 
Q. ‘आईकोनोग्राफी'(Iconography) के अन्‍तर्गत किस चीज का अध्‍ययन किया जाता है? Ans:- इस शाखा के अन्‍तर्गत मूर्तियों एवं प्रतिमाओं का अध्‍ययन किया जाता है।
Q. जल में प्रकाश (Light) का वेग कितना होता है? Ans:- 225000 मि‍मी/से.
Q. एक ‘पारसेक'(Parsec) कितने मीटर के बराबर होता है? Ans:- एक पारसेक (Parsec) = 3.09 x 1016मीटर (Parsec दूरी का मात्रक है, जो कि Parailactic second का संक्षिप्‍त रूप है।)
Q. किसी वस्‍तु का वेग दोगुना करने से उसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है? Ans:- चार गुनी
Q. किस की कमी के कारण बर्फ पर चलना कठिन होता है? Ans:- घर्षणकी
Q. पृथ्‍वी से पलायन वेग (escape velocity) का मान कितना है? उत्‍तर–11.2 किमी/सेकेण्‍ड
Q. अत्‍यन्‍त निम्‍न ताप पर भौतिकी के अध्‍ययन को क्‍या कहते हैं? Ans:- क्रोयोजेनिक्‍स (Cryogenics)
Q. किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता है? Ans:- तारे के ताप से
Q. हीलियम को छोड़कर सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्‍ट्रान होते हैं? Ans:- 8
Q. हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं? Ans:- कार्बन के
Q. किस गैस में सड़े अण्‍डों की गंध आती है? Ans:- हाइड्रोजन सल्‍फाइड गैस में
Q. ‘न्‍यूरान" किसकी इकाई का नाम है? Ans:- तंत्रिका तंत्र की इकाई का
Q. शरीर में रक्‍त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? Ans:- तिल्‍ली (Spleen)
Q. हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है? Ans:- क्‍वाण्‍टोसोम (Quanta some)
Q. शरीर में रक्‍त की सफेद कोशिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या होता है? Ans:- शरीर को बीमारियों से बचाना।
Q. प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? Ans:- सेल्‍यूलोज
Q. समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्‍यों नहीं होते? Ans:- क्‍योंकि यहाँ की जलवायु में स्‍पष्‍ट भिन्‍नता नहीं होती है।
Q. मछली के हृदय में कितने प्रकोष्‍ठ होते हैं? Ans:- दो (Two-Chambered)
Q. मानव शरीर में रक्‍त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है? Ans:- वृक्‍क (Kedney)
Q. चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्‍सरा" क्‍या हे? Ans:- न्‍यूक्‍लीयर रियेक्‍टर
Q. डायनमो का क्‍या कार्य है? Ans:- यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्‍पादन
Q. कोशिका का ऊर्जागृह (Power House of cell) कहे जाने वाले माइटोकॉण्ड्रिया नाम सर्वप्रथम किसने दिया? Ans:- सी. बेन्‍डा (C. Benda) ने
Q. कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है? Ans:- जीवाश्‍मों की
Q. अत्‍यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? Ans:- यकृत (Liver)
Q. पिचब्‍लेण्‍डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्‍व प्राप्‍त किया गया था? Ans:- रेडियम
Q. गिरगिट की त्‍वचा में रंग बदलने का कारण क्‍या है? Ans:- उसकी त्‍वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्‍य रंगद्रव्‍य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण
Q. ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है? Ans:- ऑडियोमीटर
Q. दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? Ans:- जीवाणु द्वारा
Q. श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? Ans:- बैंगनी
Q. रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है? Ans:- फ्रीयोन
Q. दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है? Ans:- लैक्‍टोबैसिलस (Lacto-bacillus)
Q. किस एक कोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae) का उपयोग अन्‍तरिक्ष में खाद्य की समुचित पूर्ति के लिए किया जाता है? Ans:- क्‍लोरेला (Chlorela)
Q. किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? Ans:- वृक्‍क (Kidney)
Q. मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है? Ans:- प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)
Q. राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? Ans:- रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का
Q. प्रकाश तरंगों के किस गुण से उनके अनुप्रस्‍थ होने का प्रमाण मिलता है? Ans:- ध्रुवण (Polarisation) से
Q. एक वृत्‍ताकार वलय (Circular Ring) का गुरूत्‍व केन्‍द्र कहाँ होता है? Ans:- वलय वृत्‍त के केन्‍द्र पर
Q. वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है? Ans:- जिरेन्‍टोलॉजी
Q. डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है? Ans:- कैल्सियम का
Q. खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है? Ans:- विटामिन C
Q. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्‍लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? Ans:- हरगोविन्‍द खुराना

इस लेख के अन्य पार्ट नीचे से देख 


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.