किचन मसालों के नाम लिस्ट/Name of Spices
हेलो दोस्तों आज के इस लेख के अंदर मैंने किचन(kitchen) के अंदर जो भी मसाले होते हैं। उनके नाम की लिस्ट और इन्हें हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में नीचे अच्छे से एक लिस्ट के रूप में समेटा हुआ हैं। Name of Spices in Hindi and Englishकिचन मसालों के नाम लिस्ट/Name of Spices in Hindi and English |
किचन मसालों के नाम लिस्ट—Name of Spices in Hindi and English
किचन(Kitchen) मसालों के नाम लिस्ट
रसोई यानी किचन के अंदर बहुत सारे मसाले रखे जाते है और उन्हें समय समय पर उन्ही आपूर्ति एवं उनके क्रय करना समय के साथ करना पड़ता है उन्हें बाजार से लेकर आना पड़ता है तो आज ऐसे ही मसालों के नाम कि लिस्ट की हिंदी में आपके लिए इसलिए बता रहे क्योंकि आपको यह सभी में से कोई भी छूट ना जाए तो अब लिस्ट की देखते है इं मसालों की Name of Spices in Hindi
2) Aniseed(एनीसीड)— सौंफ
3) Alum(एलम)— फिटकरी
4) Camphor(कैम्फर)— कपूर
5) Chilli(चिल्ली)— लाला मिर्च
6) Cardamum(कार्डमम)— इलाइची
7) Cinnabar(सिनेबार)— सिन्दूर
8) Cloves(क्लोब्ज)— लौंग
9) Corvay seed(कौरवेसीड)— सोंआ
10) Crotonut(क्रोटोनट)— जमाल गोटा
12) Benjoin(बेनजोइन)— लोबान
13) Cassia(कैसिया)— तेजपत्ता
14)Catechu(केटैचू)— कथ्था
15)Lack(लैक)— लाख
16)Musk(मस्क)— कस्तूरी
17)Mudstard(मस्टर्ड)— सरसों, राई
19)Quince seed(क्वीन्ससीड)— विही दाना
20)Red pepper(रेड पीपर)— लाल मिर्च
21) Rock salt(रॉक साल्ट)— सेंधा नमक
22)Salt(साल्ट) नमक
23)Cumin seed(क्यूमिनसीड)— जीरा
24)Cinnamon(सिनेमन)— दाल चीनी
25)Dry ginger(ड्राई जिंजर)— सोंठ
26)Dry Fenugreek(ड्राई फेनुग्रीक)— कसूरी मेथी
28)Ginger(जिंजर)— अदरक
29)Hong plums(हॉगप्लम्स)— ऑवला
30)Spice Blend(स्पाइस ब्लैंडगरम)— मसाला
31)Tamarind(टामारिन्ड) इमली
32)Turmeric(टरमैरिक)— हल्दी
33)Vinegar(विनेगर) सिरका
34)Yeast(यीस्ट) खमीर
35)Zedoary Turmeric(जिडोअरी टरमेरिक)— ऑवला हल्दी
36)Sandle(सैंडल)— चन्दन
37)Salt petre(साल्ट पीटर)— शोरा
38)Salamoniac(सालमोनियम)— नौसादर
39Sago(सैगो)— साबुदाना
40)Soapnut (सोपनट)—
रीस पोस्ट के अंदर मैंने किचन(kitchen) की जो ये मसालों कि लिस्ट को English to Hindi Names of Spices, Spices Names in Hindi & English, List of Indian spices के रूप में दी है ।आप नीचे कमेंट अवश्य करे।