लाभ, हानी तथा बट्टा (Profit, Loss and Discount) मैथ्स फॉर्मूला हिंदी Maths Formula Hindi
इस लेख में लाभ, हानी तथा बट्टा (Profit, Loss and Discount) मैथ्स फॉर्मूला हिंदी में आपको सारी जानकारियां नीचे दी गई है।जब कोई व्यक्ति किसी वस्तु की खरीद या बिक्री से संबन्धित होता है, तो उसे कुछ धनराशि का फायदा या नुकसान होता है। यह फाइदा या नुकसान ही लाभ या हानी कहलाता है| लाभ तथा हानी के प्रश्नों को हल करने के लिए निम्न विधियों का प्रयोग करेंगे।
क्रय मूल्य (Cost price)
किसी वस्तु का क्रय मूल्य वह मूल्य है जिस पर उस वस्तु को खरीदा जाता है इसे cp से निरूपित करते है।
विक्रय मूल्य (selling price)
किसी वस्तु का विक्रय मूल्य वह मूल्य है जिस पर उस वस्तु को बेचा जाता है इसे sp से निरूपित करते है।
लाभ (Profit)
जब किसी वस्तु को उसके क्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचा जाता है, तो इस स्थिति में वस्तु पर लाभ होना कहा जाता है।
हानि (Loss)
जब किसी वस्तु को उसके क्रय मूल्य से कम मूल्य पर बेचा जाता है, तो इस स्थिति में वस्तु पर हानि होना कहा जाता है।
बट्टा(Discount)
किसी वस्तु को बेचते समय जो छूट दी जाती है, उसे बट्टा कहते है। बट्टा सदेव अंकित मूल्य पर दिया जाता है।
लाभ, हानी तथा बट्टा महत्वपूर्ण सूत्र:-
1)बट्टा= अंकित मूल्य - विक्रय मूल्य
2)बट्टा%= (वास्तविक बट्टा)/(अंकित मूल्य)×100
महत्वपूर्ण सूत्र:
3)लाभ= विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य
(P= SP-CP)
4)हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
(L=CP-SP )
5)लाभ प्रतिशत= लाभX100/क्रय मूल्य ( p%=P/cpX100)
6)हानि प्रतिशत=हानिX100/क्रय मूल्य ( L%=L/cpX100)
लाभ व हानि तथा लाभ प्रतिशत व हानि प्रतिशत की गणना सदैव क्रय मूल्य पर की जाती है। न की विक्रय मूल्य पर
उदाहरण:
अपडेट हो रहा......
लाभ, हानी तथा बट्टा (Profit, Loss and Discount) मैथ्स फॉर्मूला हिंदी का यह लेख आपको कैसा लगा आप चाहें तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करें। और दोस्तो को शेयर करें।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.