साधारण ब्याज (Simple Interest) मैथ्स फार्मूला हिंदी । Maths Formula Hindi

साधारण ब्याज (Simple Interest) मैथ्स फार्मूला हिंदी/ Maths Formula Hindi
साधारण ब्याज (Simple Interest) मैथ्स फार्मूला हिंदी । Maths Formula Hindi
इस लेख में साधारण ब्याज (Simple Interest) मैथ्स फार्मूला हिंदी में दी गई जानकारी है ।

मूलधन (Principle):-

किसी व्यक्ति द्वारा किसी स्त्रोत से उधार लिया गया धन मूलधन कहलाता है। इसे हमेशा (p) से प्रदर्शित करते है।

मिश्रधन (Amount):-

मूलधन में ब्याज जोड़कर जो धनराशि प्राप्त होती है, उसे मिश्रधन कहते है। इसे हमेशा (A) से प्रदर्शित करते है।
ब्याज की दर (Rate of Interest):-

प्रति रु 100 मूलधन पर प्रतिवर्ष जाने वाली ब्याज की राशि को ब्याज की दर कहा जाता है। इसे हमेशा (R) से प्रदर्शित करते है।

समय (Time):-

जितने वर्ष, महीने या दिनों के लिए धन उधार लिया जाता है वह समय कहलाता है। समान्यतया: इसे ( t ) से प्रदर्शित करते है।
साधारण ब्याज का सूत्र:-

साधारण ब्याज (S.I.) =
(मूलधन X दर X समय)/ 100

या
S.I. = [ ( P X R X T )/ 100]

मिश्रधन  =  मूलधन + साधारण ब्याज 
or 

A = P + SI 

or 

A = p (1+rt)/100

उदाहरण

लोड किए जा रहे हैं....

आपको यह जानकारी साधारण ब्याज (Simple Interest) मैथ्स फार्मूला हिंदी कैसी लगी हमें बताए कमेंट भी करे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.