पृष्ठ तनाव किसे कहते है . What is surface tension. Full define surface tension in hindi

पृष्ठ तनाव किसे कहते है

पृष्ठ तनाव किसे कहते है . What is surface tension. Full define surface tension in hindi
:- द्रव के स्वतंत्र मे कम सतह क्षेत्रफल घेरने का गुण होता है जिसके कारण द्रव का पृष्ठ हमेशा तनाव मे रहता है इसे ही पृष्ठ तनाव कहते है. surface tension in hindi
अर्थात
द्रव अपने आप को अंदर की ओर सिकुड़ने की कोशिश करता गई यह गुण पृष्ठ तनाव कहलाता है
पृष्ठ तनाव T=F/l
यह भी जाने:-पृष्ठ तनाव
इसका s i मात्रक न्यूटन /मिटर

*द्रव का ताप बढ़ाने से पृष्ठ तनाव कम हो जाता है
*घुलनशील नमक मिलने से पृष्ठ तनाव बाद जाता है
* पृष्ठ तनाव के कारण की वर्षा की बूंदे गोलाकर होती है


पृष्ठ तनाव का S.I. मात्रक है।- न्यूटन/मीटर

पृष्ठ तनाव किसे कहते है

पृष्ठ तनाव के बारे में कुछ मुख्य जानकारी


1)वर्षा की बूँदे गोलाकार होती है- जल के पृष्ठ तनाव के कारण

2)लोहे की सुई जल की सतह पर तैरती है- पृष्ठतनाव के कारण. surface tension in hindi
3)जल के पृष्ठ तनाव को कम किया जा सकता है-
गर्म करके, तेल या साबुन या डिटर्जेन्ट डालकर
4)जब द्रव में विद्युत धारा प्रदाहित की जाती है।
इसका द्रव के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता
है? -घटता है।
5)जल में नमक मिलाने पर पृष्ठ तनाव- बढ़ जाता है।
6)द्रव का ताप बढ़ने पर पृष्ठ तनाव हो जात है - कम
7)द्रव का पृष्ठ तनाव किस ताप एर शुन्य होगा?-क्रान्तिक ताप

8)जल का पृष्ठ तनाव अपमार्जक (Detergents)

मिलाने पर हो जाता है- कम।

9)जल के पृष्ठ पर मिट्टी का तेल छिड़कने पर जल

का पृष्ठ तनाव हो जायेगा- कम।
10)जल में मिट्टी का तेल छड़क देने पर पृष्ठ
तनाव कम हो जाता है- जिससे मन्रों के लार्वा  जलमें डूब कर मर जाते हैं।


यह भी पढे:-पलायन वेग क्या है
समाप्त
पृष्ठ तनाव क्या है
पृष्ठ तनाव की जानकारी in hindi
पृष्ठ तनाव किसे कहते है
पृष्ठ तनाव