फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं व बनाकर लाखों रुपए कमाए?

दोस्तो आपको में बता दी कि फ्री ब्लॉग हर कोई बना सकता है। और उससे लाखो रुपए कमाई कर सकता है। पर फिर भी सभी को यह सवाल रहते है कि फ्री के ब्लॉग ब्लॉगर से पैसे मिलते है या नहीं तो आपका यह डाउट भी में इस लेख के अंदर खत्म कर दूंगा। 
आप भी मेरी तरह फ्री ब्लॉग बनाकर लाखों रुपए कमाए
तो पहले में आपको बता दू की बहुत से को इंटरनेट पर गूगल में सर्च करते है कि ब्लॉग कैसे बनाए? ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाएं? ब्लॉग शुरू कैसे करे? ब्लॉग पोस्ट कैसे बनाए? तो आपके यह सभी प्रकार के प्रश्नों कर जवाब आपको इस पोस्ट में मेरे द्वारा बड़ी ही आसानी और सरलता के साथ देने की पूरी कोशिश करूंगा। 


तो पहले में आपको फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में बता दू। वैसे ब्लॉग बनाने के बारे में एक लेख मैंने पहले भी लिख चुका है। जो कि यहां क्लिक करके देख सकते है। ब्लॉग कैसे बनाए। फिर भी इस लेख में कुछ स्टेप बताता हूं कि ब्लॉग कैसे बनाए।


फ्री ब्लॉग बनाए और लाखों रुपए कमाए

1) सबसे पहले आपको इंटरनेट पर blogger.com पर जाना होगा।
2) और अपनी जीमेल आईडी को एड करके ब्लॉग बनाना होगा। 


3) फिर इस ब्लॉग में आपको कम से कम 100+ पोस्ट लिखने होंगे । अच्छी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे।
4) इतनी पोस्ट कंप्लीट होने के बाद आपको गूगल एडसेंस का appruble लेना होगा। Adsence appruble कैसे ले।
5) इसके बाद आपके ब्लॉग पर गूगल के एड्स आने लगेंगे। फिर इन एड्स के द्वारा आप लाखो रुपए कमा सकते हैं।



तो फ्री ब्लॉग से सबंधित और कैसे बनाए से रिलेटेड आर्टिकल्स आपको कैसा लगा। आप हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताए साथ ही साथ आप अन्य लेख देखना ना भूले। 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.