उपसर्ग किसे कहते हैं के भेद प्रकार की परिभाषा in हिंदी

उपसर्ग किसे कहते हैं। उपसर्ग की परिभाषा/Upsarg Kise Kahate Hain

इस लेख में मैं आपके लिए व्याकरण उपसर्ग के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं। इसमें मैंने उपसर्ग किसे कहते हैं के सभी उपसर्ग प्रकार भेद को अच्छी तरह से बताया है। इसमें उपसर्ग उपसर्ग की परिभाषा हिंदी में और उपसर्ग कितने होते हैं। सबको भी अच्छी तरीके से बताया गया है।
उपसर्ग किसे कहते हैं? की परिभाषा
उपसर्ग किसे कहते हैं?
उपसर्ग 
"ऐसे शब्दांश को कहते हैं जो किसी शब्द के पूर्व जुड़ कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं या उसके अर्थ में विशेषता लाते हैं उन्हें उपसर्ग क-हते हैं।
या शब्द के पूर्व लगने वाले शब्दांश जो कि शब्द के अर्थ को बदल दे उपसर्ग होते हैं।"

जैसे कि  अन+पढ़=अनपढ़

ऊपर के उदाहरण में "अन" उपसर्ग हैं।
हिन्दी भाषा में होने वाला उपसर्ग नीचे
  • अप
  • अन
  • अव
  • नि
  • निर्
  • निस्
  • दुर्
  • दुस्
  • उप
  • परि
  • परा
  • प्र
  • वि
  • सु
  • कु
  • पर
  • प्रति
  • सम्
  • भर

उपसर्ग के लिए कुछ उदाहरण देखे 
अ - अभाव, अछूता, अथाह, अटल
अप - अपमान अपसारी अपकेंद्रीय
अन -अनमोल, अनबन, अनपढ़
अध अधपका, अधकच्चा, अधमरा, अधकचरा
अव - अवसर
आ - आगमन upsarg kise kahate hain
नि निगोड़ा, निडर, निहत्था, निकम्मा
निर्  - नराकत
ना - नासमझ, नाराज़, नालायक
दुर् - दुबला, दुलारा, दुधारू
दुस् - दुश्मन
उप - उपकार, उपभोग
परि - परिक्रमा
परा -पराजय
प्र - प्रताप
वि - विनाश
बिन - बिनब्याहा, बिनबादल, बिनपाए, बिनजाने
सु - सुडौल, सुजान, सुघड़, सुफल
कु - कुचाल, कुचैला, कुचक्र
कम - कमज़ोर, कमबख़्त, कमअक्ल
पर - परलोक, परोपकार, परसर्ग, परहित
ला -लापरवाह, लाचार, लावारिस, लाजवाब
प्रति - प्रतिदिन
खुश - खुशनसीब, खुशखबरी, खुशहाल, खुशबू
हर - हरसाल, हरएक, हरबार
सर - सरताज, सरदार, सरपंच, सरकार
भर - भरपूराभरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार
गैर - गैरहाज़िर, गैरक़ानूनी, गैरमुल्क, गैर-ज़िम्मेदार
ब - बनाम, बदौलत, बदस्तूर, बगैर
बे - बेईमान, बेइज्ज़त, बेचारा, बेवकूफ़

दोस्तों इसमें मैंने उपसर्ग upsarg kise kahate hain बारे में बताया और उपसर्ग के संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी इसमें मैंने उपसर्ग के प्रकार और भेद का भी जिक्र किया है। और इसमें बहुत सारी उपसर्ग से संबंधित जानकारी बताई गई है। जो कि आपको अवश्य पसंद आई होगी तो आप नीचे कमेंट अवश्य करें ,    और साथ ही साथ राइट साइड जो रेड कलर का बैल आइकन दिख रहा है।   उसे   भी दवा दे ताकि आपको नए पोस्ट आपके मोबाइल तक पोस्ट पहुंच सके।हमारी अन्य लेख पढ़े।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.