तापांतर किसे कहते हैं । इस के प्रकार । दैनिक तापान्तर । वार्षिक तापान्तर । क्या है
तापांतर-
जो अधिक और कम ताप के बीच को जो अंतर होता है उसे तापांतर कहते हैं या
अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के अंतर को तापान्तर कहते हैं ।
तापांतर के प्रमुख प्रकार
यह दो प्रकार का होता है:-1)दैनिक तापान्तर
2)वार्षिक तापान्तर
दैनिक तापान्तर : किसी स्थान पर किसी एक दिन के अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के अन्तर को वहाँ का दैनिक तापान्तर कहते हैं। ताप में आये इस अंतर को ताप परिसर कहते हैं।
वार्षिक तापान्तर : जिस प्रकार दिन तथा रात के तापमान में अन्तर होता है, उसी प्रकार ग्रीष्म तथा शीत ऋतु के तापमान में भी अन्तर होता है । अतः किसी स्थान के सबसे गर्म तथा सबसे ठंडे महीने के मध्यमान तापमान के अन्तर को वार्षिक तापान्तर कहते हैं। विश्व में सबसे अधिक वार्षिक तापान्तर 65.5°C साइबेरिया
में स्थित बइखोयांस्क नामक स्थान का है।
किसी भी स्थान विशेष के औसत तापक्रम तथा उसके अक्षांश के औसत तापक्रम के अन्तर को तापीय विसंगति कहते हैं।
तापांतर किसे कहते हैं इस के प्रकार दैनिक, वार्षिक तापान्तर यादी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करें और अपने दोस्तों को शेयर करें।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.