भौतिकी (Physics) के टॉप प्रश्न । परीक्षा में पूछे जाने वाले भौतिकी विज्ञान के प्रश्न
हेलो दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में भौतिकी(Physics) के टॉप प्रश्न के बारे में बताने जा रहा हूं।इसमे जो भौतिकी(Physics) के टॉप प्रश्न पर है उनकी पूरी लिस्ट देने जा रहा हूं। जो नीचे एक लिस्ट में जानकारी दी गई है।
इस भौतिकी(Physics) के टॉप प्रश्न के संबंधित बहुत सभी प्रश्न जो एग्जाम में पूछे जाते है यहां उन्हें शामिल किए गया है।
- आवृति की इकाई क्या है।- हर्ट्ज
- साबूदाना किससे प्राप्त होता है।साइकस से
- जडें किस भाग से विकसित होती है।मूलांकुर से
- एम्पियर किसका मात्रक है।विद्युत धारा का
- भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहा स्थित है- कोलकता में
- स्तम्भ मूल होती है-अपस्थानिक जड़े
- गाजर एक प्रकार से क्या है।- जड़
- पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है।- 20000 हर्ट्ज से अधिक
- लाइकेन किसके सूचक होते है।- वायु प्रदूषण के
- दूरबीन का आविष्कार किसने किया ।- गैलीलियो ने
- रडार का आविष्कार किसने किया ।- टेलर व यंग ने
- गैस इंजन की खोज किसने की ।- डैमलर ने
- महासागर में डूबी वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।-सोनार
- सापेक्ष आर्द्रता किससे मापी जाती है।- हाइग्रोमीटर से
- रडार का क्या उपयोग है।- रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में ।
- साइक्लोट्रॉन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।- परमाणु को ।
- तारों के मध्य दूरी मापने की इकाई क्या है।- प्रकाश वर्ष ।
- साइक्लोट्रॉन का क्या कार्य है।- आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करता है।
- नैनोमीटर द्वारा क्या मापा जाता है।- गैसों का दाब
भौतिकी (Physics) के टॉप प्रश्न जो परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया हूं यदि आपको अच्छी लगी तो पोस्ट को शेयर करेंइस पोस्ट में मैंने सभी भौतिकी (Physics) के टॉप प्रश्न प्रमुख संबंधित टॉप प्रश्न जो परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है,बताया हूं की पूरी लिस्ट बताया, यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट करें, और अपनी बात हमारे तक पहुंचाए ।