दाब केन्द्र क्या होता है
इस पोस्ट में में आपको यह बताने वाला हूं की दाब केंद्र क्या होता है।
दाब केन्द्र क्या होता है |
किसी द्रव में डूबी हुई सतह पर द्रव द्वारा लगाये गये समस्त दाब का परिणामी दाब जिस बिन्दु पर कार्य करता है उसे दाब केन्द्र (centre of pressure) कहते हैं। क्षैतिज सतहों के पूरे क्षेत्र पर दाब तीव्रता समान होती है अतः इनका दाब केन्द्र, गुरुत्व केन्द्र पर ही होता है । क्षैतिज के अतिरिक्त अन्य सतहों पर दाब तीव्रता द्रव की गहराई की साथ-साथ बढ़ती है । अतः दाब केन्द्र की स्थिति हमेशा गुरुत्व केन्द्र के नीचे होती है। दाब केन्द्र की स्थिति को ज्ञात करने के लिए "घूर्ण सिद्धान्त" का उपयोग करते हैं। दाब केन्द्र को प्रत्येक दशा में द्रव के स्वतन्त्र तल से उसकी गहराई से व्यक्त किया जाता है और उसे द्वारा दर्शाया जाता है।
दाब किसे कहते हैं
घूर्ण सिद्धान्त क्या है
इस सिद्धान्त के अनुसार किसी बल निकाय के परिणामी बल का किसी अक्ष पर घूर्ण, निकाय के विभिन्न बलों के उसी अक्ष पर घूर्णों के योग के बराबर होता है।
टैग
दाब केन्द्र क्या होता है,दाब केंद्र किसे कहते हैं,दाब केंद्र को समझाइए,दाब केंद्र का विवरण
दोस्तो आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करे ताकि आपके दोस्त भी साइज जान सके।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.