{{**सिद्धांत**}} उत्तोलक (lever) क्या है । सिद्धान्त । परिभाषा । श्रेणी

उत्तोलक के बारे में इस पोस्ट में इस बारे में जानकारी एक सही रूप से बताने कि कोशिश की है यह क्या है ।इसके सिद्धान्त और परिभाषा को भी इसमें बताया है इसकी प्रमुख तीन श्रेणी को भी इसमें नीचे दिखाया गया है


What is a lever.  Theory, definition, grade


क्या होता है उत्तोलक इसकी परिभाषा

वह मशीन है जिसकी सहायता से एक बिन्दु पर कम बल लगाकर किसी दूसरे बिन्दु पर अधिक बल प्राप्त किया जा सकता है। सौ किलोग्राम का भार उत्तोलक की सहायता से एक किग्रा भार (बल) से उठाते हुए।उदाहरण सरोता,कैची, चिमटा आदि

सरौता, उत्तोलक के सिद्धान्त पर कार्य करता है।
उत्तोलक (Lever) क्या है सिद्धान्त(Theory), परिभाषा(Definition),श्रेणी(Category)

भौतिकी, यांत्रिकी ,यांत्रिक प्रौद्योगिकी और विज्ञान की भाषा में 
उत्तोलक या लीवर को एक सरल यंत्र कहा जाता है। उत्तोलक कई रूपों में विद्यमान होते हैं। अपने सरलतम रूप में यह एक लम्बी छड़ हो सकती है। 

जिसके एक सिरे के पास एक अवलम्ब (fulcrum) लगाकर किसी भारी वस्तु को उठाने के काम में लिया जा सकता है। उत्तोलक, बलाघूर्ण के सिद्धान्त (theory of moments) पर कार्य करता है। आम जीवन में उत्तोलक का बहुत ही महत्व है और हर जगह इसे देखा जा सकता है। सी-सा झूला, एक उत्तोलक है।
यह भी पढ़ें:



उत्तोलक में मुख्य 3 बिंदु होते है(Important Point Of Lever)



1. आलम्ब(Fulcrum):-जिस निश्चित बिंदु के चारों ओर कुत्तों लकी छेड़ स्वतंत्रता पूर्वक घूम सकती है उसे आलम्ब(Fulcrum) कहते हैं।


2. आयास(effort):-उत्तोलक को उपयोग में लाने के लिए उस पर जो बल लगाया जाता है उसे आयास कहते है।


3. भार (load):-उत्तोलक के द्वारा जो घर या बोझ उठा जाता है अथवा रुकावट हटाया जाता है उसे भार कहते हैं।
उत्तोलक (Lever) क्या है सिद्धान्त(Theory), परिभाषा(Definition),श्रेणी(Category)
उत्तोलक (Lever) क्या है सिद्धान्त(Theory), परिभाषा(Definition),श्रेणी(Category)



उत्तोलक की श्रेणी के बारे में जानेंगे (Category Of Lever)



प्रथम श्रेणी का उत्तोलक :- कैंची , पिलाश , कील उखाड़ने की मशीन , साईकिल का ब्रेक ।


द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक :- सरौता , नींबू निचोड़ने की मशीन ।


इस पोस्ट में हमने उत्तोलक के बारे में जानकारी दी है ये क्या है और ज्यादा जानकारी के लिए कृपया सब्सक्राइब करें