Mp Gk Hindi 2020 Part 20

Mp Gk Hindi 2020 Part 20
Mp Gk Hindi 2020 madhya pradesh
951)क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश मे कौनसा स्थान है ।
:-  दूसरा

952)विभाजन के बाद मध्य प्रदेश राज्य की सीमायें कितने राज्य के साथ मिलती है ।
:-  पांच

953)मध्य प्रदेश मे राष्‍ट्रीय बैंक नोट प्रेस कहाँ है ।
:-  देवास

954)मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय का मुख्य पीठ कहाँ है ।
:-  जबलपुर

956)मलाजखंड तांबा खदाने कहाँ है ।
:-  बालाघाट

957)“बैगा” नामक पुस्तक किसने लिखी ।
:-  वैरियर एल्विन

958)न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या के प्रतिशत का जिला कौनसा है ।
:-  भोपाल

959)मध्य प्रदेश मे प्राथमिक शालाओं,  माध्यमिक शालाओं, उच्च माध्यमिक शालाओं की संख्या लगभग कितनी है ।
:-  82,000

960)मध्य प्रदेश मे जिला सरकार के अधिकार किसको दिए गए ।
:-  जिला योजना समिति

961)चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से होता है ।
:-  महू

962)150 वर्ष पहले मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र कहाँ प्रकाशित हुआ ।
:-  मालवा अखबार


963)1942 मे छत्तीसगढ़ का कौनसा समाचार पत्र अंग्रेजो का कोपभाजन बना था ।
:-  अग्रदूत

964)नेपानगर किस उद्योग के लिये महत्वपूर्ण है ।
:-  अखबारी कागज़

965)मध्य प्रदेश मे तेलशोधन सयंत्र की स्थापना कहाँ हुई ।
:-  आसागोड

966)साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है ।
:-  बिलासपुर

967)उज्‍जैन महाजनपद युग मे किसकी राजधानी थी ।
:-  अवन्ती की

968)मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिये कितने सदस्य निर्वाचित होते है  ।
:-    11

969)मध्य प्रदेश से लोकसभा के लिये कितने सदस्य निर्वाचित होते है  ।
:-    29

970)मध्य प्रदेश मे वर्तमान समय मे कुल कितने जिले है ।
:-   52

971)मध्य प्रदेश मे विधानसभा के लिये कितने सदस्य निर्वाचित होते है  ।
:-    230

972)मध्य प्रदेश राज्य को कितने संभागो मे विभाजित किया गया है  ।
:-   10

973)सास बहु मंदिर कहाँ स्थित है ।
:-  ग्वालियर

974)भरहुत स्तूप की खोज किसने की ।
:-  कनिंघम

975)मंदसोर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है ।
:-  दशपुर

976)मध्य प्रदेश राज्य की स्थापना कब हुई  ।
:-   1 नवंबर,1956

977)छत्तीसगढ़ के गठन के बाद मध्य प्रदेश की जनसंख्या कितनी है  ।
:-    7,25,97,565

978)मध्य प्रदेश मे उच्च न्यायालय की खण्डपीठें कहाँ स्थित है  ।
:-    ग्वालियर एवं इंदौर में

979)क्षेत्रफल की दृष्टि से 28 राज्य में मध्य प्रदेश का स्थान है  ।
:-    द्वितीय

980)राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है  ।
:-   महाधिवक्‍ता (एडवोकेट जनरल)

981)प्रदेश में राज्य वित्त आयोग का गठन ।
:-   दिसंबर 1994

982)राज्य में जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी स्थित है ।
:-   सागर में

983)पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला पहला राज्य  ।
:-    मध्य प्रदेश

984)राज्य का सबसे छोटा अभयारण्य  ।
:-    राला मण्डल

985)राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान  ।
:-   वन बिहार

986)खनिज उत्पादन में मध्य प्रदेश का स्थान  ।
:-    तृतीय

987)अल्कोहल एंड कार्बन डाई  ऑक्साइड प्लांट  ।
:-    रतलाम

988)सिक्योरिटी पेपर मिल  ।
:-    होशंगाबाद

989)रेलवे कोच फैक्ट्री  ।
:-    भोपाल

990)राज्य का प्रथम रत्न परिष्कृत केंद्र ।
:-   जबलपुर

991)राज्य का पहला विशेष आर्थिक जोन  ।
:-    इंदौर

992)राज्य में तेल शोधक कारखाना  ।
:-   बीना (सागर)

993)राज्य का सबसे बड़ा अभयारण्य  ।
:-   नौरोदेही

994)राज्य में सर्वाधिक उद्योग वाला जिला  ।
:-   धार

995)सबसे कम उद्योग वाला जिला ।
:-   पन्ना जिला

996)राज्य में सर्वाधिक पवन चक्की ।
:-   इंदौर

997)राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल  ।
:-   कान्हा किसली,  महेश्वर,  खजुराहो,  ग्वालियर का किला, सांची स्तूप, पचमढ़ी, भीमबेटका, माण्डू, बांधवगढ़, इत्यादि

998)राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थल ।
:-   चित्रकूट, उज्जैन इत्यादि

999)राज्‍य में कुल जिले  ।
:-    52

1000)कुल तहसीलें   ।
:-    372

1001)विकासखण्ड  ।
:-    313

1002)आदिवासी विकासखण्ड  ।
:-     89
MP Gk के अन्य पार्ट यहां से देखे

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.