विराम चिन्ह किसे कहते है। Viram Chinh Kise kahte Hain
दोस्तों इस लेख में मैं आपके लिए विराम चिन्ह के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं। इसमें मैंने विराम चिन्ह को अच्छी तरह से बताया है। इसमें विराम चिन्ह किसे कहते हैं और इस के भेद प्रकार कौन कौन से होते हैं। को भी अच्छी तरीके से बताया गया है। viram chinh kise kahte hainविराम चिन्ह |
जैसे - नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है।
ऊपर के वाक्य को पढ़ने के बाद रुकने के लिए जिस चिह्न का इस्तेमाल किया गया है। उसे ही विराम चिह्न कहते हैं। ये चिह्रन [ । , ? इत्यादि] हो सकते हैं।"
यह भी पढ़े :-हिंदी व्याकरण
कुछ चिन्ह के बारे में मैंने निचे बताया हैं
तुल्यातासुचक चिह्न
(=)
लोप निर्देशक चिह्न
(xxx)
पुनरुक्ति बोधक चिह्न
(„ „ „)
समाप्ति सूचक चिह्न
(-x-x-)
अल्प विराम का चिह्न लिखिए|
,
कोष्ठक का चिह्न लिखिए|
() {} []
निर्देशक चिह्न लिखिए|
_
उद्धरण चिह्न लिखिए|
“ ”
अर्ध विराम का चिह्न लिखिए|
:
पूर्ण विराम का चिह्न लिखिए|
।
विस्मयादिबोधक का चिह्न लिखिए|
!
प्रश्नवाचक का चिह्न लिखिए|
?
विवरण या आदेश का चिह्न लिखिए|
:-
योजक या विभाजक का चिह्न लिखिए|
-
यह भी पढ़े:-हिंदी व्याकरण
इस लेख में मैंने जो हिंदी व्याकरण के विराम चिन्ह के बारे में और विराम चिन्ह की परिभाषा पूरी तरह बताई हैं जो कि विराम चिन्ह के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं । और हिंदी व्याकरण विराम चिन्ह के रिलेटेड महत्वपूर्ण बहुत सारे टॉपिक को जो कि मैंने इसमें सभी को कवर किया हैं । उस और उनको आप उनके ऊपर क्लिक करके भी देख सकते हैं। यदि आलेख आपको अच्छा लगा हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करके जाए। और साथ ही साथ अपने दोस्तों को शेयर भी करें और राइट साइड के बैल आइकन को अवश्य दबाएं। ताकि हमारी नहीं पोस्ट की जानकारी आपको तुरंत मिल सके।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.