चक्रवात । प्रतिचक्रवात किसे कहते हैं । टाइफून । हरिकेन । टॉरनेडो । क्या है

चक्रवात । प्रतिचक्रवात किसे कहते हैं । टाइफून । हरिकेन । टॉरनेडो । क्या है

आज के इस लेख में चक्रवात और प्रतिचक्रवात के बारे में सारी जानकारी इस लेख में देने जा रहा हूं। सभी प्रकार की जानकारी दी है 

चक्रवात । प्रतिचक्रवात किसे कहते हैं । टाइफून । हरिकेन । टॉरनेडो । क्या है

चक्रवात, प्रतिचक्रवात इसकी उत्पत्ति विभिन्न प्रकार की वायुराशियों के मिश्रण के परिणाम स्वरूप वायु की तीव्र गति से ऊपर उठकर बवंडर का रूप ग्रहण करने से होती है।

चक्रवात किसे कहते हैं

केन्द्र में कम दाब की स्थापना होने पर बाहर की ओर दाब बढ़ता जाता है। इस अवस्था में हवाएँ बाहर से भीतर की ओर चलती हैं, इसे ही 'चक्रवात' कहा जाता है चक्रवात में वायु चलने की दिशा उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूइयों के विपरीत एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई की दिशा में होती है। टॉरनेडो, हरिकेन व टाइफून चक्रवात के उदाहरण हैं ।

प्रतिचक्रवात किसे कहते हैं

जब केन्द्र में दाब अधिक होता है तो केन्द्र से हवाएँ बाहर की ओर चलती हैं, इसे प्रतिचक्रवात कहा जाता है। इसमें वाताग्र का अभाव होता है ।

प्रतिचक्रवात में वायु की दिशा उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के अनुकूल तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सडयों के विपरीत होती है। चक्रवात में हवा केन्द्र की तरफ आती है और ऊपर उठकर ठंडी होती है और वर्षा कराती है, जबकि प्रतिचक्रवात में मौसम साफ होता है।
टॉरनेडो किसे कहते हैं 
यह भयंकर अल्पकालीन तूफान है। आस्ट्रेलिया एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसीसिपी इलाकों में इस तूफान को 'टॉरनेडो' कहा जाता है। यह जल एवं स्थल दोनों में उत्पन्न होता है। इसमें स्थलीय हवाओं का वेग 325 किमी/घंटा होता है।
हरिकेन किसे कहते हैं
अटलांटिक महासागर में उठने वाली तथा पश्चिमी हवीप समह के चारों ओर चलने वाली भयंकर चक्रवाती तूफान है । इसकी गति 121 किमी/घंटा होती है।

टाइफून किसे कहते हैं
प्रशांत महासागर में उठने वाली तथा चीन सागर मे चलने वाली वक्रगामी कटिबन्धी चक्रवात को टाइफून कहते हैं। इसकी गति 160 किमी/घंटा होती है।

इस लेख में चक्रवात और प्रतिचक्रवात किसे कहते हैं साथ ही साथ टाइफून, हरिकेन, टॉरनेडो क्या है इसके बारे में सभी जानकारी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट करके अवश्य जाएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.