भारत राष्ट्रपति कि लिस्ट सूची । भारत का राष्ट्रपति कौन है । प्रथम राष्ट्रपति कौन थे । योग्यता । उम्र । आयु

भारत राष्ट्रपति कि लिस्ट । भारत का राष्ट्रपति कौन है । प्रथम राष्ट्रपति कौन थे । योग्यता

भारत राष्ट्रपति कि लिस्ट । भारत का राष्ट्रपति कौन है । प्रथम राष्ट्रपति कौन थे । योग्यता । उम्र । आयु

हेलो दोस्तों आज मैं आपको इस लेख में भारत के राष्ट्रपति के बारे में बताने जा रहा हूं । इसमें में सभी राष्ट्रपति कि लिस्ट ,उनकी योग्यता उम्र सभी प्रकार की जानकारी नीचे दूंगा । भारत  प्रथम राष्ट्रपति कौन है यह भी नीचे लिस्ट के रूप में सभी कुछ दिया गया है।

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित आम बाते

भारत का प्रथम नागरिक है। और भारत के राष्ट्रपति देश का राष्ट्राध्यक्ष भी होता है। राष्ट्रपति के पास भारतीय सशस्त्र सेना की भी सर्वोच्च शक्ति होती है। भारत का राष्ट्रपति लोक सभा, राज्यसभा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुने जाते है। भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ 5 वर्षों का होता है।

भारत की स्वतंत्रता से अबतक 13 राष्ट्रपति हो बन चुके है। भारत के राष्ट्रपति पद की स्थापना भारतीय संविधान के द्वारा की गयी है। इन 13 राष्ट्रपतियों के अलावा 3 कार्यवाहक राष्ट्रपति भी हुए हैं जो पदस्थ राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद बनाये गए है। राष्ट्रपति के लिए न्यूनतम आयु उम्र 35 वर्ष की होनी चाहिए।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद थे।

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद है।


अभी राष्ट्रपति और उनके कार्यकाल की लिस्ट नीचे दी गई है

 राष्ट्रपति का नाम        -  कार्यकाल कब से कब तक
  1. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद - 26.01.1950 13.05.1962
  2. डॉ. एस. राधाकृष्णन - 13.05.1962 - 13.05.1967
  3. डॉ. जाकिर हुसैन - 13.05.1967 -03.05.1969
  4. वी. वी. गिरि - 24.08.1969 - 24.08.1974
  5. फखरूद्दीन अली अहमद -24.08.1974- 11.02.1977
  6. नीलम संजीव रेड्डी - 25.07.1977 - 25.07.1982
  7. ज्ञानी जैल सिंह - 25.07.1982- 25.07.1987
  8. आर. वेंकटरमण - 25.07.1987- 25.07.1992
  9. डॉ. शंकर दयाल शर्मा - 25.07.1992 - 25.07.1997
  10. के. आर. नारायण - 25.07.1997- 25.07.2002
  11. डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम - 25.07.2002- 25.07.2007
  12. प्रतिभा पाटिल - 25.07.2007 25.07.2012
  13. प्रणव मुखर्जी - 25.07.2012- 25.07.2017
  14. राम नाथ कोविंद - 25.07.2017 -..........

.वी.वी गिरि 3 मई, 1969 से 20 जुलाई, 1969 ई. तक, न्यायमूर्ति

मुहम्मद हिदायतुल्ला 20 जुलाई, 1969 से 24 अगस्त, 1969 ई.

तक एवं बी. डी. जत्ती 11 फरवरी, 1977 से 25 जुलाई, 1977 ई.
तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के पद पर रहे ।

भारत के राष्ट्रपति के बारे में कुछ तथ्य

1)7 राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पूर्व राजनीतिक पार्टी के सदस्य रह चुके है। इनमें से 6 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और 1 जनता पार्टी के सदस्य शामिल हैं, जो बाद में राष्ट्रपति बने।

2) दो राष्ट्रपति, ज़ाकिर हुसैन और फ़ख़रुद्दीन अली अहमद, जिनकी पदस्थ रहते हुए मृत्यु हुई।
3) भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी है जो भारत के 13 वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित हुए।

4) पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति है। 

5)वर्तमान में 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति का पद पर श्री रामनाथ कोविंद जी है।

तो दोस्तो दोस्तो भारत के राष्ट्रपति से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें अवश्य कमेंट करके बताएं । और इस लिस्ट को दोस्तो को शेयर भी करें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.